आपकी लाइफ स्टाइल की कुछ खराब आदतों की वजह से जैसे, देर तक बैठे रहना या स्मोकिंग आदि की वजह से DVT होने (नसों का ब्लॉक होना) का खतरा होता है। कारण जो भी हो, हम आपके लक्षणों को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं हम आज जो नुस्खा ले कर आए हैं, वो शरीर की नसों को खोलने में मदद करेंगा। यह ऐसा चूर्ण है जिससे शरीर की सारी ब्लॉक नसें खुल जाएंगी, जो कि प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है।
डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep vein thrombosis (DVT) ) की समस्या होने पर दिल को रक्त वापिस ले जाने वाली गहरी नाड़ियों में रूकावट हो जाती है। डीवीटी दरअसल तब होता है जब एक गहरी शिरा में खून का थक्का जम जाता है और सामान्य रक्त प्रवाह में रुकावट पैदा करता है। आसान भाषा में समझा जाए तो दिल को वापस रक्त दो तरह की नाड़ियां ले जाती हैं। एक तो वे जो चमड़ी की उपरी सतह पर होती हैं और कभी-कभी दिखाई भी देती हैं और दूसरी वे जो गहरी होती हैं और ऊपर से दिखाई नहीं देती।
दिल को रक्त वापिस ले जाने वाली इन गहरी नाड़ियों में (विशेषतौर पर पैरों की नाड़ियों में) होने वाली किसी रूकावट को ही चिकित्सकीय भाषा में डीप वैन थ्रोंबोसिस कहा जाता है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इससे होने वाली सालाना मौतों की संख्या छाती के कैंसर, सड़क दुर्घटनाओं और एड्स से होने वाली मौतों से अधिक हैं। यह ज्यादातर जांघ या पैरों में ही होती हैं, पर हां, यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है। इन्हें ठीक होने में थोड़ा समय जरुर लगता है पर इसे घरेलू उपचारों से ठीक की जा सकता है।
(और पढ़े – हार्ट अटेक कारण और बचाव)
अगर लगातार कुछ घण्टों के लिये टांग/पिण्डलियों में हरकत न हो और इनमें खून का दौरा कम हो जाए तो इस समस्या की शुरुआत हो सकती है। हालांकि कई बार तुरंत तो इस समस्या का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता लेकिन गम्भीर होने पर निम्न लक्षण हो सकते हैं।
हालांकि परीक्षणों के लिए कई वर्षों से मूल्यांकन किया जाता है, केवल तीन DVT परीक्षण रोगियों में निदान के लिए विशेष रूप से उपयोग किये जाते है:
हम जो नुस्खा ले कर आए हैं, वो शरीर की नसों को खोलने में मदद करेंगा। यह ऐसा चूर्ण है जो कि प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है।
इसे छोटे छोटे हिस्सों में ले कर आप शरीर की ब्लॉक नसों को खोल सकते हैं।
ये नुस्खा उस समय भी काफी फायदा पहुंचाता है जब किसी व्यक्ति की एंजिओयोप्लास्टिक या फिर बाई पास सर्जरी की गई हो। इस चूर्ण को बनाने के लिये जो जो सामग्रियां चाहिये होंगी वह आपको या तो आपके घर में मिल जाएगी या फिर आप किसी पंसारी की दुकान से इन्हें ले सकते हैं।
दोस्तों यह एक नेचुरल चूर्ण है, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। तो इसे लेने से पहले आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। अब आइये जानते हैं कि यह चूर्ण कैसे बनाया जाता है और इसे कैसे लेना चाहिये।
(और पढ़े – हाथ और पैरों के तलवों में जलन से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु उपाय)
इन सभी सामग्रियों को किसी मिक्सर जार में डाल कर महीन पीस लें। जब यह पाउडर बन जाए तब इसकी दस पेकेट बना लें। लीजिये आपकी देसी दवाई तैयार है।
आपको एक पेकेट हर रोज़ खाली पेट सादे पानी के साथ लेनी होगी। दवाई खाने के एक घंटे तक कुछ भी ना खाएं।
इस दवाई को लेने से आपके शरीर की सारी बंद नसें खुल जाएंगी। यही नहीं हार्ट पेशंट भी इसे खा सकते हैं। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा। ये नुस्खा इतना कारगार व फायदेमंद है की आपके शरीर की हर ब्लॉकनसों को खोल देगा। आपको हार्ट अटैक व लकवे जैसी बीमारियों का समाना नहीं करना पड़ेगा।
इस समस्या से बचने के लिये घंटो तक बिना हिले एक ही जगह बैठे रहने से बचें। अगर सिटिंग जॉब है तो बीच-बीच में उठकर कुछ मिनट के लिये चहलकदमी करें, टांगों को बहुत देर तक एक दूसरे के ऊपर चढ़ा कर न बैठें, कभी-कभी टांगों की मालिश भी किया करें, महिलाएं शिशु के जन्म के बाद थोड़ी देर के लिये रोज़ चहल कदमी शुरू करें। इसके अलावा स्वस्थ जीवन शैली अपनायें और अपने वजन को नियंत्रिण में रखें। इसके लिये नियमित एक्सरसाइज करें और पौष्टिक और ताजा भोजन करें। एक खास बात का ख्याल रखें कि आप पानी प्रयाप्त मात्रा में पियें।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…