बीमारी

कैसे होता है ब्लड कैंसर कारण लक्षण और इलाज के उपाय – What Is Blood Cancer In Hindi

Blood cancer in hindi बोन मेरो या ब्लड के कैंसर को ल्यूकेमिया ( leukemia ) भी कहा जाता है। बोन मेरो रक्त कोशिकाओं को बनाता है और जब इन रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में समस्या पैदा हो जाती है तो ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाता है। यह सफेद रक्त कोशिकाओं को भी प्रभावित करता है। ल्यूकेमिया 55 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को होता है। ब्लड कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसका अगर समय पर इलाज ना किया जाए तो ये बेहद तेजी से फैलता है। ब्लड कैंसर छोटे बच्चों को भी हो सकता है। हेयर डाई, धूम्रपान, संक्रमण आदि ब्लड कैंसर के कारण हो सकते हैं। ब्लड कैंसर के लक्षण (blood cancer Symptoms in Hindi) पर अगर समय रहते ध्यान दिया जाए तो ब्लड कैंसर के इलाज संभव है।

इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं कि ब्लड कैंसर क्या होता है, यह कैसे होता है, ब्लड कैंसर के लक्षण क्या होते है और इसका इलाज कैसे किया जाता है के बारे में।

ब्लड कैंसर क्या होता है – What Is Blood Cancer in Hindi

जब रक्त कोशिकाओं का डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाता है तो इससे ल्यूकेमिया हो जाता है। ब्लड कैंसर के दौरान सफेद ब्लड सेल्स का डीएनए अधिक क्षतिग्रस्त होता है। इसका कारण है रक्त कोशिकाएं लगातार बढ़ती है और बंटती जाती है। स्वस्थ रक्त कोशिकाएं थोड़ी ही देर में खत्म हो जाती है और उनके स्थान पर नई रक्त कोशिका आ जाती है जो कि बोन मेरो पैदा करता है। लेकिन कैंसर पीड़ित रक्त कोशिकाएं मरती नहीं है बल्कि बड़ी होती रहती है और ज्यादा स्थान घेर लेती हैं। ये कोशिकाएं स्वस्थ रुधिर कोशिकाओं को पैदा होने और कार्य करने से रोकती है। साथ ही खून में बीमार कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाती है और स्वस्थ कोशिकाओं की संख्या कम होती जाती है। यहीं कारण है कि ब्लड कैंसर जानलेवा हो जाता है।

(और पढ़ें – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

ब्लड कैंसर होने के कारण – Cause Of Blood Cancer in Hindi

ब्लड कैंसर होने के कुछ आम कारण निम्न हैं।

अनुवांशिकता भी होता है ब्लड कैंसर का कारणGenetic Cause Of Blood Cancer in Hindi

बहुत से लोगों में ब्लड कैंसर अनुवांशिक होता है। यह माता-पिता से बच्चों को होता है क्योंकि बच्चों में कैंसर के जीन्स चले जाते हैं। इसलिए अनुवांशिकता ब्लड कैंसर का एक बड़ा कारण होता है।

डाउन सिड्रोंम भी हो सकता है ब्लड कैंसर का कारणDown Syndrome Cause Of Blood Cancer in Hindi

जिन लोगों को डाउन सिंड्रोम होता है उनके गुणसूत्र बदल जाते हैं इसलिए डाउन सिंड्रोम होने के कारण ब्लड कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

इसके आलावा ब्लड कैंसर के कुछ और कारण हो सकते है

आदि भी ब्लड कैंसर के कुछ कारण हो सकते हैं।

ब्लड कैंसर के लक्षण – Blood Cancer Symptoms in Hindi

ल्यूकेमिया के दौरान आपके शरीर में कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता रक्त का थक्का ना जमना – Poor Blood Clotting May Cause Blood Cancer Symptoms in Hindi

रक्त का थक्का जमना बहते खून को रोकने के लिए जरूरी होता है। लेकिन बीमार रक्त कोशिकाएं थक्का नहीं बना पाती ।

ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता एनीमियाAnemia May Cause Blood Cancer Symptoms in Hindi

स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की कमी के कारण एनीमिया भी हो जाता है। जो कि ब्लड कैंसर का सामान्य लक्षण है।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

ब्लड कैंसर के लक्षण में लगातार संक्रमण होनाFrequent Infections Blood Cancer Symptoms in Hindi

सफेद रुधिर कणिकाएं संक्रमण से लड़ती है और रोगों से रक्षा करती है। लेकिन इनके कार्य ना करने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है जिससे बार-बार बीमार होने जैसी परेशानियां हो जाती है।  इसके अलावा

आदि ब्लड कैंसर के संकेत होते हैं।

ब्लड कैंसर की जांच Diagnosis Of (Leukemia) Blood Cancer in Hindi

ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के संकेत दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। इसके लिए डॉक्टर आपके परिवार की मेडिकल हिस्ट्री भी पूछ सकता है। क्योंकि ब्लड कैंसर एक अनुवांशिक रोग होता है। वे एनीमिया के शुरुआती लक्षणों की जांच करते हैं और खून की जांच भी करते हैं। साथ ही वे बोन मेरो की भी जांच भी की जाती है।

(और पढ़ें – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए थैरेपी – Blood Cancer Treatment in Hindi

रक्‍त कैंसर का उपचार करने के लिए निम्‍न थैरेपी का उपयोग किया जाता है।

ब्लड कैंसर के इलाज इंडक्शन थैरेपीInduction Therapy For Blood Cancer Treatment in Hindi

इस थैरेपी में कीमोथैरीपी और कोर्टिकोस्टेरोइड की मदद से ल्यूकेमिया की कोशिकाओं को खून में ही खत्म कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया लगभग 4 सप्ताह तक चलती है।

(और पढ़ें – कीमोथेरेपी क्या है फायदे और नुकसान)

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए कंसोलिडेशन थैरेपीConsolidation Therapy For Blood Cancer in Hindi

इसमें कीमोथैरेपी के साथ-साथ स्टैंप सेल ट्रांसप्लांट भी शामिल होता है ताकि सारी बीमार कोशिकाओं को खत्म किया जा सके। इससे दिमाग और स्पाइन कोर्ड का भी उपचार किया जाता है ताकि कोई भी बीमार कोशिका वापस से ब्लड कैंसर ना पैदा कर दे।

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए मेंनटेनेंस थैरेपी – Maintenance Therapy For Blood Cancer in Hindi

इसमें ल्यूकेमिया सेल्स को बढ़ने से रोका जाता है। इसलिए थोड़ा कम कीमोथैरेी का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 3 साल तक का समय लग सका है।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago