Body Lotion In Hindi: ड्राई स्किन किसी को पसंद नहीं होती है इसलिए त्वचा के रूखेपन से बचना के लिए हम अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते है। बॉडी लोशन आपकी त्वचा की नमी को रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ये आपकी त्वचा को नरम, चिकनी और हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी को अवशोषित करते। आप बॉडी लोशन को घर पर भी बना सकते है जो बहुत प्रभावी और केमिकल फ्री रहते है।
बॉडी लोशन को ज्यादातर पानी और थोड़े से तेल के साथ तैयार किया जाता है, जिससे यह लगभग किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोग किया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉडी लोशन क्या है, घर पर बॉडी लोशन कैसे बनाएं और इसे लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।
विषय सूची
बॉडी लोशन क्या है – Body lotion kya hai
बॉडी लोशन एक प्रकार का मॉइस्चराइजर क्रीम है जो आपकी स्किन में नमी को बनाएं रखता है। रूखी और पपड़ीदार त्वचा को ठीक करके स्किन में होने वाली खुजली जैसे डायपर रैश, स्किन बर्न आदि को दूर करने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा बॉडी लोशन में एमोलिएंट्स (Emollients) घटक होते हैं जो आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करते है। अपनी स्किन पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में कर सकते है।
घर पर बॉडी लोशन बनाने का तरीका – Ghar Par Body Lotion Banane Ka Tarika
यहाँ पर सभी प्रकार की स्किन के लिए अलग-अलग मौसम में लगाने के लिए घर पर बॉडी लोशन बनाने के तरीके दिए गए है। आइये इसे विस्तार से जानते है।
ड्राई स्किन के लिए बॉडी लोशन – Body lotion for dry skin in Hindi
ड्राई स्किन के लिए आप निम्न होममेड बॉडी लोशन को बना सकते है।
एवोकाडो बॉडी लोशन ड्राई स्किन के लिए – Avocado body lotion for dry skin in Hindi
रूखी त्वचा के लिए आप एवोकैडो से घर पर बॉडी लोशन बना सकते है।
सामग्री
उपयोग का तरीका
- सबसे पहले एवोकाडो को एक मिक्सार में डालकर उसका पेस्ट बना लें
- अब एवोकाडो के पेस्ट में दूध को को मिला लें।
- अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे अपनी स्किन पर लगाएं।
- 15 मिनट के बाद स्किन को गुनगुने पानी से धो लें।
शिया बटर बॉडी लोशन ड्राई स्किन के लिए – Shia Butter body lotion for dry skin in Hindi
शिया बटर आपकी त्वचा में नमी को रोक कर स्किन को मॉइस्चराइज करता है।
सामग्री
- 1 कप शिया बटर
- 4 चम्मच बादाम का तेल
- 25-30 बूँद लैवेंडर का तेल
उपयोग का तरीका
- सबसे पहले आप शिया बटर में बादाम का तेल मिला लें।
- अब इस मिश्रण को धीमी आंच में गर्म करके अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
- ठंडा होने के बाद मिश्रण लैवेंडर का तेल मिलाकर बॉडी लोशन तैयार करें।
- इस शिया बटर बॉडी लोशन को अपनी ड्राई स्किन पर लगाएं।
सर्दियों के लिए बॉडी लोशन – Body lotion for winter in Hindi
ठंड के मौसम में आप निम्न घरेलू बॉडी लोशन को लगाएं।
कोको बटर और जोजोबा तेल से बना बॉडी लोशन – Cocoa butter and jojoba oil Body lotion for winter in Hindi
सामग्री
- 1 कप कोकोआ बटर
- 1 कप जोजोबा तेल
- 1/4 कप नारियल तेल
उपयोग का तरीका
- सबसे पहले कोकोआ बटर और नारियल के तेल को मिलकर अच्छे से गर्म कर लें।
- अब मिश्रण में जोजोबा तेल को मिलाकर इसे फ्रिज में ठंडा कर लें।
- ठंडा होने के बाद अपनी स्किन पर लगाएं।
- इसे डब्बे में बंद करके रख दें और रोजाना इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
ग्लिसरीन और शहद का बना बॉडी लोशन – Glycerin and honey Body lotion for winter in Hindi
सामग्री
- 2 चम्मच ग्लिसरीन
- 1 चम्मच शहद
- 3-4- बूंद नींबू का तेल
- 1/4 आसुत जल (distilled water)
उपयोग का तरीका
- ऊपर दी गई सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इस मिश्रण को आप विंटर बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल करें।
गर्मियों के लिए बॉडी लोशन – Body lotion for summer in Hindi
गर्मी के मौसम में आप निम्न घरेलू बॉडी लोशन को लगाएं।
एलोवेरा और शहद का बॉडी लोशन – Aloe vera and honey Body lotion for summer in Hindi
सामग्री
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच कच्चा शहद
- 2 चम्मच गेंदे के फूल का तेल
- 8 बूँद कैमोमाइल तेल
उपयोग का तरीका
- ऊपर दी गई सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इस मिश्रण को आप समर बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल करें।
- इसे डब्बे में बंद करके रख दें और रोजाना इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
बादाम के तेल और बीसवैक्स का बॉडी लोशन – Almond oil and Beeswax Body lotion for summer in Hindi
सामग्री
- 1 कप बादाम का तेल
- 1 कप बीसवैक्स
- 1/2 चम्मच विटामिन ई तेल
- 1/2 कप नारियल तेल
उपयोग का तरीका
- सबसे पहले आप ऊपर दी गई सभी सामग्री को मिलकर इसमें आधा कप पानी भी मिला लें।
- फिर इस मिश्रण को अच्छे से गर्म कर लें।
- ठंडा होने में बाद इसे समर बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल करें।
- इस मिश्रण को डब्बे में बंद करके रख दें और रोजाना इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
बॉडी लोशन फॉर डेली यूज़ – Body lotion for daily use in Hindi
- नहाने से पहले दो बूंद लैवेंडर के तेल में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें (drops) मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें। आपके चेहरे को पर्याप्त नमी प्राप्त होगी और चेहरा मॉश्चराइज हो जाएगा।
- दो बड़े चम्मच शहद को आठ चम्मच पानी में मिलाकर मिश्रण (paste) बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें, फिर गर्म पानी से धो लें। यह घर का बना मॉइस्चराइजर आपका चेहरा पूरे दिन कोमल और मुलायम रहेगा।
- नारियल के तेल को हथेली पर लेकर थोड़ी देर रगड़कर (rubbing) गर्म करें और फिर चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा अच्छी तरह से मॉश्चराइज हो जाएगा।
बॉडी लोशन लगाने के फायदे – Body lotion Lagane ke fayde
स्किन पर बॉडी लोशन लगाने से निम्न लाभ होते है-
बॉडी लोशन के फायदे त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए
स्किन पर बॉडी लोशन का उपयोग करने से यह स्किन को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। जब त्वचा बहुत अधिक शुष्क (dry) होती है, तो त्वचा की कई सामान्य समस्याएं होने लगती हैं। इससे बचने के लिए होममेड बॉडी लोशन लगाएं।
बॉडी लोशन से त्वचा हाइड्रेट होती है
बॉडी लोशन शरीर के लिए एक प्रभावी मॉइस्चराइजर का काम करता है। इसमें मौजूद वसा त्वचा की बहुत सी समस्याओं को दूर करता है। जैसे त्वचा को हाइड्रेट रखना और त्वचा में प्राकृतिक नमी को बनाए रखना। त्वचा में नमी की कमी से त्वचा शुष्क और परतदार हो जाती है। होममेड बॉडी लोशन का उपयोग करने से त्वचा को अतिरिक्त पोषण प्राप्त होता है। जिसके कारण यह आपके हाथ, पैर और चेहरे की त्वचा को कोमल बनाता है।
बॉडी लोशन त्वचा की जलन दूर करता है
बॉडी लोशन त्वचा की जलन दूर करता है। कई बार जलन बहुत ही असहनीय और धब्बों का रूप ले सकती है। आप इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए बॉडी लोशन का उपयोग कर सकते हैं। बॉडी लोशन आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा की जलन को शांत करता है।
बॉडी लोशन के फायदे धूप से बचने में
मौसम चाहे कोई भी हो, धूप की संपर्क में आने के कारण त्वचा प्रभावित होती ही है। बॉडी लोशन स्किन को जलने से बचाता है और सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमें सुरक्षा प्रदान करता है। धूप के कालेपन से हमारी खूबसूरती खत्म हो जाती है। इससे बचने के लिए आप स्किन पर बॉडी लोशन लगाएं।
बॉडी लोशन से त्वचा चमकदार बनती है
होममेड बॉडी लोशन का प्रयोग करने से त्वचा स्वस्थ बनती है और स्किन पर चमक आती है जो किसी सामान्य क्रीम से कभी भी प्राप्त नहीं हो सकती है। चेहरे के लिए उपयुक्त बॉडी लोशन लगाकर हल्के हाथों से मालिश करने से मुंहासे (acne) एवं अन्य कारणों से उत्पन्न चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे पूरी तरह से दूर हो जाते हैं और चेहरा एकदम साफ हो जाता है।
बॉडी लोशन के फायदे और बनाने का तरीका (Body lotion in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment