Boyfriend Ko Kaise Impress Kare बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें गर्ल्स की छोटी-छोटी शरारतें और उनके हर लम्हे को खुलकर जीने की आदत, उनकी मुस्कुराहट,उनकी समझदारी, उनकी गलतियां, ऐसी बहुत सारी चीजे हैं जो सभी लड़को को आकर्षक लगती हैं। और वे इससे इम्प्रेस होतें हैं। सच्चे प्यार को इंप्रेस करने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी हम अपने उन प्यार भरे लम्हों को यादगार बनाने के लिए कुछ खास कर सकते हैं। नहीं तो वक़्त के साथ रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे खुशी, प्यार या लगाव कम होने लगता है। तो आइए अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कुछ टिप्स विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
- बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना हो तो खुशियां बांटे – Share happiness to impress boyfriend in Hindi
- बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए हाथ पकड़ कर चले – Walk hand in hand to impress boyfriend in hindi
- अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा खुश रखने के लिए उनकी तारीफ करें – Praise him to make an impression on boy friend in Hindi
- बॉयफ्रेंड से ज़्यादा प्यार पाने के लिए उनकी प्रॉब्लम समझे – Understand problems of boyfriend to make an impression in Hindi
- अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन्हें प्यार से विश करना ना भूले – Do wish your boy friend to impress him in Hindi
- बॉयफ्रेंड का इंप्रेस करने के लिए उनके साथ समय बताएं – Impress your boyfriend by spending time in Hindi
- अपने बॉयफ्रेंड के नजदीक आने के लिए उनके परिवार के बारे में जाने – Know his family to impress boyfriend in Hindi
- बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन पर दें खास ध्यान – Impress your boyfriend by paying attention in Hindi
- बॉयफ्रेंड को अपनी याद दिलाने के लिए उनसे उनके रूटीन के बारे में पूछें – Asking about routine to impress boyfriend in hindi
- कैसे अपने बॉयफ्रेंड को खुश रखें में बताएं कि आप कितना मिस करते हैं – Tell how much you miss your boyfriend to impress in Hindi
- ब्वॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन्हें सरप्राइज करें – Impress boy friend by surprising him in Hindi
- बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उनकी पसंद के काम करें – Do what he likes to impress boyfriend in Hindi
बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करना हो तो खुशियां बांटे – Share happiness to impress boyfriend in Hindi
अपनी खुशी के पल सबसे पहले उनके साथ शेयर करें इससे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और वह भी अपनी जिंदगी की हर जरूरी बात आपको बताएंगे और यह आप दोनों को एक दूसरे के और करीब ले आएगा।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए हाथ पकड़ कर चले – Walk hand in hand to impress boyfriend in Hindi
जब भी आप उनके करीब बैठे हो तो उनके कंधे पर अपना सिर रखें या उन्हें अपनी बाहों में पकड़ कर बैठे। हो सके तो उनकी गोद में अपना सर रखें या उनको ऐसा करने दे और प्यार से सर पर हाथ फेरें। जब भी आप दोनों घूमने जाएँ- अकेले या पब्लिक प्लेस पर, तब शर्मायें नहीं और उनका हाथ पकड़ कर चले। कहीं मूवी देखने या पार्क में जाएं तो उनके हाथ अपने हाथ में लेकर बैठे इससे उन्हें एहसास होगा कि आप उन्हें कभी खोना नहीं चाहते कि यह आपके रिलेशनशिप को बहुत स्ट्रांग बनाएगा।
(और पढ़े – इन आसान तरीकों से लड़के को करें प्रपोज…)
अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा खुश रखने के लिए उनकी तारीफ करें – Praise him to make an impression on boy friend in Hindi
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जैसे अपनी तारीफ पसंद ना हो। लेकिन वाकई उनकी तारीफ करने से उनको को बहुत अच्छा महसूस होगा। और बॉयफ्रेंड को जब गर्लफ्रेंड से तारीफ मिले इससे ज्यादा अच्छी बात और क्या हो सकती है। मौका मिलने पर या कोई सी भी स्पेशल ओकेजन पर अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करें लेकिन यह तारीफ सच भी होनी चाहिए।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
बॉयफ्रेंड से ज़्यादा प्यार पाने के लिए उनकी प्रॉब्लम समझे – Understand problems of boyfriend to make an impression in Hindi
अगर आपका बॉयफ्रेंड कैसी मुश्किल हालात से गुजर रहा है तो उस पर गुस्सा ना करें इससे वे रिश्तों में दूरियां आ जाती हैं। अगर दो लोग एक दूसरे को प्यार करते हैं तो उन्हें एक दूसरे को समझना चाहिए अगर उन्हें कुछ जरूरत है तो उनकी मदद करें और उनका स्ट्रेस कम करने की कोशिश करें।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन्हें प्यार से विश करना ना भूले – Do wish your boy friend to impress him in Hindi
सुबह उठकर याद से उन्हें गुड मॉर्निंग विश करें, ऐसा करने से बॉयफ्रेंड को बहुत खुशी मिलती है और उन्हें आपके मॉर्निंग विश की आदत पड़ जाती है। फिर अगर आप कभी मॉर्निंग विश करना भूल भी जाती हैं तो वह आपसे जरुर पूछेगा कि आज सुबह मैसेज क्यों नहीं आया। उनके ऐसा पूछने पर आपको भी अच्छा लगेगा की उनको इस बात का ध्यान रहा ।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
बॉयफ्रेंड का इंप्रेस करने के लिए उनके साथ समय बताएं – Impress your boyfriend by spending time in Hindi
हर प्यार करने वाला चाहता है कि उसे अपने चाहने वाले का साथ मिले, उसके साथ वह प्यार भरे पल बिताएं, इसलिए हर लड़की को इस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अच्छा वक्त गुजारे। लेकिन एक चीज का खासतौर से ख्याल रखें कि जब आप उनके साथ हों तब आप पूरी तरह से उन्हीं के साथ हों। समय-समय पर एक दूसरे से मिलते रहे चाहे वह कॉफी पीने के बहाने हो या नई टीशर्ट का चयन करने के बारे में हो। जब भी आप भी आपको वक़्त मिले तब अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ अच्छा वक्त जरूर बिताएं यह आपके मेमोरीज में हमेशा रहेगा।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)
अपने बॉयफ्रेंड के नजदीक आने के लिए उनके परिवार के बारे में जाने – Know his family to impress boyfriend in Hindi
उनकी फैमिली के बारे में कुछ बेसिक सवाल पूछे और उनकी फैमिली की तारीफ करें। आमतौर पर लड़के अपनी मां को बहुत चाहते हैं इसलिए उनकी मां की तारीफ करना ना भूले कि वे उन्हें कितना प्यार करतीं हैं। उनके छोटे भाई बहनों में बड़े भाई बहनों के बारे में पूछे, वे जरूर आपसे बातें शेयर करना पसंद करेंगे। उन चीजों के करीब है आयें जो उनको बहुत ज्यादा पसंद है। उनके शौक या पसंदीदा डिश, नावेल या घूमने की जगह आदि। इनसे आपमें नजदीकियां बढेंगी। और आप एक दुसरे को और अच्छे से समझ पाएंगे।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)
बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन पर दें खास ध्यान – Impress your boyfriend by paying attention in Hindi
हर इंसान के दिल की हसरत होती है कि उनसे प्यार करने वाला उनपर खास ध्यान दें। अगर आप जब अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती हैं और वहां पहुंचकर उनके बारे में पूछने की बजाय अपने दफ्तर की परेशानियां, अपने घर की परेशानियां या आपको शॉपिंग में क्या-क्या चाहिए, यही बात करती रहेंगी तो उन्हें आपसे प्यार कब मिलेगा। आपके बॉयफ्रेंड को भी जरूरत है कि आप उनसे उनके बारे में पूछे की उनका दिन कैसा रहा, उन्हें क्या करना अच्छा लगता है, उनकी प्रॉब्लम सुने, उनकी फीलिंग शेयर करें और उनपर खास ध्यान दें और जब भी वह बात करे तो अगर आप किसी अर्जेंट काम में व्यस्त न हो तो अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा रेस्पोंड करें।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
बॉयफ्रेंड को अपनी याद दिलाने के लिए उनसे उनके रूटीन के बारे में पूछें – Asking about routine to impress boyfriend in Hindi
रोज उनसे पूछे की उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं अगर नहीं खाया है तो प्यार से डांटे तो उन्हें एहसास होगा कि उन्हें जिंदगी में आपको पाकर कितनी अनमोल गिफ्ट मिली है। ऐसा करके उनका ख्याल रखें। ऐसा करने पर हर दिन खाने से पहले उसे आपकी याद जरूर आयेगी।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
कैसे अपने बॉयफ्रेंड को खुश रखें में बताएं कि आप कितना मिस करते हैं – Tell how much you miss your boyfriend to impress in Hindi
अपने बॉयफ्रेंड को यह बताना ना भूले कि आपन उन्हें कितना मिस करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि लड़के ही की लड़कियों को बोलते रहते हैं कि वे उन्हें कितना मिस करते हैं और लड़कियां इसे हल्के अंदाज में ले लेती हैं। लेकिन आपको भी उन्हें एहसास दिलाना चाहिए कि उनकी आपकी लाइफ में कितनी जरूरत है और आप उनके बिना नहीं रह सकती हैं। जब आप उनसे दूर होती हैं तब उन्हें बताएं की आप उन्हें बहुत मिस करती हैं।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
ब्वॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उन्हें सरप्राइज करें – Impress boy friend by surprising him in Hindi
ब्वॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए कुछ ऐसा करें जो आपने पहले कभी नहीं किया हो जैसे कि अगर आपने अपने बॉयफ्रेंड को आज तक किस नहीं किया तो उन्हें एक सरप्राइज किस दें। यकीन मानिए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और उनके चेहरे पर जो खुशी आएगी उसे देखकर आपको भी बहुत अच्छा लगेगा।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उनकी पसंद के काम करें – Do what he likes to impress boyfriend in Hindi
कुछ ऐसा करें जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है जैसे कि उनकी पसंद की ड्रेस पहने। या फिर उनकी पसंद की झुमकी, या काजल लगाएं। यह बहुत पुरानी ट्रिक है लेकिन यकीन मानिए ओल्ड इज गोल्ड यहाँ बिलकुल सही बैठता है। यह ट्रिक वाकई काम करती है आप इसे कभी भी आजमा सकती हैं। वैसे भी रिश्तों में यह बात सबसे ज्यादा जरूरी होती है कि हम सामने वाले की पसंद का ध्यान रखें और कभी-कभार हो सके तो अपनी पसंद को दबा दें खासतौर से अगर वह चीज उन्हें हर्ट करती हो। ऐसा करने से उन्हें एहसास होगा कि आपने उनके लिए कुछ किया है जो की बहुत स्पेशल है।
(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment