Breakup ke baad ladkiya kya karti hai क्या आप जानना चाहते हैं ब्रेकअप के बाद लड़कियां क्या करती हैं। ब्रेकअप होना किसी के लिए भी बहुत तकलीफ देने वाला हो सकता है खासतौर से तब जब यह एक लम्बी रिलेशनशिप का अंत हो। ब्रेकअप लड़के या लड़कियां कोई भी कर सकता है। लेकिन इसका दर्द दोनों को होता है। ब्रेअकप के बाद लड़कियों में भी कई तरह के चंजेस आते हैं और वे इतने सारे परिवर्तन को समझ नहीं पातीं क्योंकि वे एक इमोशनल आउटबर्स्ट से गुजर रहीं होतीं हैं। कई बार वे अकेले ही घंटों सोचतीं रहती या रोया करती हैं। पर यह ज्यादा दिन नहीं चलता और वे भी अपने आप में बदलाव ले आती हैं जिनके बारे में उनके एक्स सोच भी नहीं सकते। ब्रेकअप के बाद कई लड़किओं की पर्सनालिटी पूरी तरह से चेंज हो जाती है।
आइये हम आपको बताते है सबसे पहले ब्रेअकप के बाद लड़कियां किन स्तिथियों से गुजरती हैं –
विषय सूची
1. ब्रेकअप होने के बाद की पांच स्टेजेज – The 5 Stages After a Breakup (Female) in Hindi
2. ब्रेकअप के बाद लड़कियां क्या करती हैं – Breakup ke baad ladkiya kya karti hai in Hindi
एक लड़की अपने ब्रेकअप के होने के बाद कई सारे स्टेजेज से गुजरती है जो की इस प्रकार है –
ब्रेकअप होने के बाद लड़कियां एक शौक (shock) के स्टेट में आ जाती हैं और ब्रेक अप को स्वीकार नहीं करती। वे सोचती हैं कि ऐसा मेरे साथ कैसे हो सकता है या फिर यह सब टेंपरेरी है हम वापस से अपना रिलेशन पैच अप कर लेंगे या फिर वह वापस आकर मुझे सॉरी बोल देगा आदि।
(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)
जब लड़की को एहसास हो जाता है कि उसका ब्रेकअप हो गया है तो वह अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए प्रयास करने लगती है। जिसमें कि वह रो कर, उदास होकर, रिक्वेस्ट करके उसको मनाने की भी कोशिश करती है।
लड़की के दिमाग में पूरे समय यह ख्याल आते रहते हैं कि वह उसे मिस करती है, उसे प्यार करती है और उसके बिना जी नहीं सकती।
(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)
ब्रेकअप के बाद आमतौर पर लड़कियां इस चरण में अपने गुस्से की सीमा पार कर चुकी होती है। उसको सिर्फ बॉय फ्रेंड के बारे में यही ख्याल आते हैं कि वह लूजर मेरे लायक ही नहीं था, मुझे तो कोई अच्छा लड़का मिलना चाहिए था या मैंने अपना वक्त गलत लड़के पर बर्बाद कर दिया। इस समय उनमें कॉन्फिडेंस आता है और वे लड़कों के प्रति नकारात्मक भावना रखने लगती हैं।
(और पढ़े – नकारात्मक विचारों से मुक्ति पाने के उपाय…)
रिलेशन खत्म होने पर लड़की को इस समय यह अहसास होता है कि वह क्या कर रही है। कहीं वे गलत तो नहीं कर रही। वह उस लड़के को कैसे छोड़ सकती हैं, जिससे वो इतना प्यार करती थी। अगर नए लड़के ने उन्हें इतना प्यार नहीं दिया जितना कि एक्स देता था तब क्या होगा आदि।
(और पढ़े – जानें खुश होने के उपाय और तरीके…)
ब्रेकअप के पश्चात् इस चरण में एक लड़की डिसाइड कर लेती है कि उसे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए, तो वह अपने एक्स के प्रति सारी भावनाओं को दबा देती है चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो। लेकिन वह अपने एक्स के प्रति अभी भी संवेदनशील होती है।
(और पढ़े – जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका…)
रिलेशनशिप टूटने पर अब लड़कियां डेटिंग करना स्टार्ट कर देती हैं और अपने ब्रेकअप से काफी हद तक उबर चुकी होती है। भले ही लड़कियां लड़कों की प्रति आकर्षित होती है लेकिन उनके अंदर फिर से रिलेशनशिप में जाने की कोई भी जल्दबाजी नहीं होती। ब्रेकअप के बाद लड़कियां और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगती हैं और कई मर्दों की निगाहें उन पर पड़ती है। इस समय वे एक परी की तरह लगने लगती है।
इन सारे चरणों से गुजरना तो सामान्य है लेकिन लड़कियों को इसमें ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने आप को पूरी तरह बदल डाले। एकदम से किए गए बदलाव, एकदम से कुछ ऐसी आदतें बनाने लगना जो कि उन्होंने लाइफ में कभी नहीं की है, ऐसा करने से वे केवल मायूसी और अकेलापन महसूस करने लगेंगी ।
(और पढ़े – 10 टिप्स जो ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने में मदद करेगें…)
आइये जानते है कि लड़कियों का जब ब्रेकअप हो जाता है तो उसके बाद वह क्या-क्या करती हैं।
ब्रेकअप के बाद लड़कियां अपने एक्स बॉयफ्रेंड की फेसबुक प्रोफाइल बार-बार विजिट करने लगती है। यह बहुत ही डिस्ट्रक्टिव हैबिट है क्योंकि इससे वे ना सिर्फ मानसिक रूप से उदास होती हैं बल्कि अपना समय भी गवांती हैं। एक्स की नयी पिक्चर देखती रहती हैं और किसी भी एक्स के किसी नयी फ्रेंड बनने पर उसकी भी प्रोफाइल चेक करने में लग जाती हैं। अगर उन्हें दिखाई दे जाता है कि उनका एक्स उनकी बेस्ट फ्रेंड से बातचीत कर रहा है तो उनका गुस्सा बढ़ाने के लिए इससे बड़ी बात और कोई हो नहीं सकती।
(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)
रिलेशनशिप के समय तो लड़कियां टिप टॉप रहती हैं लेकिन ब्रेकअप होने के बाद वे एकदम सामान्य हो जाती हैं और उन्हें अपनी स्किन के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने में कोई रुचि नहीं रह जाती। वे थोड़ी आलसी बन जाती हैं और उन्हें लगता है कि अब वैसे भी उन्हें किसी को अपनी स्किन से लुभाना नहीं है तो इसलिए वे कोई भी चीज़ नहीं करवाती।
(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)
कई लड़कियां अपने कॉलेज-हाई स्कूल के समय में ब्रेकअप होने पर प्यार और मोहब्बत की कविताएं लिखने में लग जाती हैं जिससे उनका सारा दर्द निकलता है। कई बार वे इसे पब्लिश कर देती है और इससे उन्हें कई सारे लोग पसंद करने लगते हैं।
(और पढ़े – स्कूल में लड़की को कैसे इम्प्रेस करें…)
भले ही यह व्यवहार बहुत ही क्रेजी दिखाई पड़ता हो लेकिन रिश्ते का अंत होने पर यह वाकई में होता है। लड़कियां ब्रेकअप होने के बाद अपने एक्स को चेक करने के लिए उनके अपार्टमेंट के आस-पास कभी ना कभी राउंड लगाती हैं, यह देखने के लिए उन का बॉयफ्रेंड कहां है या रात भर कहां था। या उसके घर में क्या कोई नई लड़की आ रही है। कभी-कभी भी वे इसलिए भी जाती हैं कि शायद उनका एक्स कभी उन्हें बाहर घर के आस-पास घूमता हुआ दिखाई दे जाए।
(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)
ब्रेकअप के बाद आमतौर पर लड़कियां ऐसी आदतें बनाने लगती हैं जो कि शायद उन्होंने लाइफ में पहले ना की हो या फिर किसी भी चीज को बहुत ज्यादा की हद तक करने लगती है। अब वे लाइफ में रिस्क लेने से डरती नहीं है और इसी कारण वे कई बार गलत निर्णय ले लेती हैं।
वन नाइट स्टैंड, शराब का सेवन, नो स्ट्रिंग्स अटैच जैसे रिलेशन अब उनको बहुत एक्साईटिंग लगने लगता है। वे किसी से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पाती हैं लेकिन अपने भविष्य के बारे में भी चिंतित होती हैं।
उनमे कई साड़ी पुरानी आदतें बदल जाती हैं जैसे की अगर वे चॉकलेट खाती है तो चॉकलेट खाना छोड़ देती है और यदि वे चॉकलेट नहीं खाती हैं तो चॉकलेट और आइसक्रीम खाने का उनका बार-बार मन करने लगता है। इसके अलावा क्लब में जाना नए-नए पुरुष या महिला मित्र बनाना, रात भर पार्टी करना उनके आदतों में शुमार हो जाता है।
(और पढ़े – क्या होता है वन नाईट स्टैंड, जानिए फायदे और नुकसान…)
ब्रेकअप होने के बाद उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से डरने की कोई टेंशन नहीं होता और वह अपने बॉयफ्रेंड की सारी खामियों और गलतियों के बारे में खास तौर से सेक्स रिलेटेड चीजों को अपने दोस्तों से शेयर करना स्टार्ट कर देती है। जैसे कि वर्जिन सेक्स के समय उनके बॉयफ्रेंड का बिहेवियर कैसा था, उनका बॉयफ्रेंड का पोर्न के प्रति क्या नजरिया था, उनके बॉयफ्रेंड की बॉडी अन्दर से कैसी थी, या कभी पीरियड सेक्स के समय दोनों के बीच क्या होता था।
(और पढ़े – रिलेशनशिप कि वह बातें जो आपको अपने दोस्तों से भी नहीं बोलना चाहिए…)
ब्रेकअप के बाद लड़कियों का बिंदास होना वैसे तो हर लड़की पर अलग तरीके से निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर सभी लड़कियां ब्रेकअप के बाद एक अलग ही कॉन्फिडेंस और मैच्योरिटी महसूस करती हैं। हो सकता है कि लड़की ब्रेकअप करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के किसी क्लोज फ्रेंड के साथ इंटीमेट हो जाए, या फिर अलग-अलग अजीब तरह की पार्टी में जाना शुरू कर दे, और इसकी जानकारी अपने बॉयफ्रेंड को एसएमएस के जरिए दे।
(और पढ़े – लव या लस्ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)
लड़कियां ब्रेकअप होने के बाद फिर से स्वतंत्र हो जाती हैं और इस समय में वे बिना अपने एक्स से डरे, कई सारे काम करती हैं जो कि उनका एक्स उनके लिए नहीं करता था। यह खासतौर से तब होता है जब आप की एक लंबी रिलेशनशिप रही हो और अगर आपका बहुत स्ट्रिक्ट या पस्सेसिव बॉयफ्रेंड हो। यह अपने एक्स को जेलस फील कराने और उनको प्रूव करने का भी एक तरीका हो सकता है कि अब वह लड़की कितनी स्मार्ट और सक्सेसफुल बन चुकी है। इस समय लड़कियां अपने रुकी हुई पढ़ाई या डिग्री को कंप्लीट करने में लगा देती हैं। या फिर अपना घर छोड़कर इंडिपेंडेंट बनने का प्रयास करती है। वे सोशल मीडिया और इंटरनेट एक्टिविटी में ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं।
(और पढ़े – ये संकेत बताते हैं कि लड़की केवल आप का इस्तेमाल कर रही है…)
अगर किसी का ब्रेकअप हुआ हो और वह भी बहुत ही दर्दनाक ब्रेकअप हुआ हो तो हो सकता है लड़कियां एक आत्म-खोज की राह पर निकल जायें। इस समय वे कई नोवेल्स और सेल्फ हेल्प बुक्स पढ़ने लगती हैं। योग, जिम, मैडिटेशन, डांस आदि जैसे कई सारी एक्टिविटीज में लड़कियां भाग लेने लगती हैं।
(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)
ब्रेकअप के होने के बाद लड़कियां कई सारी चीजे करने लगती हैं। भले ही यह एक मेकओवर लेने के बारे में हो, एक नए हेयर कट, नए कपड़े लेने के बारे में हो या पेट में यानी नाभि पर पियर्सिंग करवाना, कमर में टैटू बनवाने के बारे में हो या बेफिक्र होकर घूमना। इस समय में वे कई सारे गलत निर्णय ले लेती हैं लेकिन उन सब चन्जेस की फोटो खींच-खींच के अपने आने वाले समय में उन फोटोज को देखकर खुश होती है।
ब्रेकअप चाहे लड़के का हुआ हो या लड़की का, दिल दोनों का टूटता है। ब्रेअकप के बाद ध्यान रखें की आप बॉयफ्रेंड को जलाने के चक्कर में कहीं खुद का ही नुकसान ना करा बैठें। इस समय आपकी भावनाएं बेहद नाजुक होतीं हैं और इसलिए आपको शांत और ठन्डे दिमाग से काम लेना चाहिए। आपको ज्यादा तनाव में जाने से बचना चाहिए और खासतौर से किसी भी प्रकार के एडिक्शन से।
इस समय आपको लगेगा की आप बहुत अकेलीं हैं लेकिन उदास ना हों यह सिर्फ एक फेज है जो की समय के साथ सारे घावों को भर देगा। हो सके तो अपनी सारी नेगेटिव हरकतें जैसे की एक्स के प्रोफाइल स्टॉक करना, उनको टेक्स्ट करना, उनका नंबर न डिलीट करना, या उनके चक्कर में अपना नुक्सान करना बंद कर दें। अपने फ्रेंड्स से मिलें, किसी वेकेशन पर जाएँ, बुक्स पड़ें और राइटिंग करें, फ्लिर्ट करें लेकिन सोशल मीडिया से दूर रहें। इसके अलावा खुद को फोरगिव करें एंड एक्स को फॉरगेट कर अपने भविष्य के बारे में सोचें।
(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…