आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि ऑयल से मसाज करने पर स्तन का आकार नहीं बढ़ता है जबकि यह एक गलत धारणा है। यदि आप चाहतीं हैं की आपके छोटे ब्रेस्ट जल्दी से बड़े और सुंदर हो जाए, तो हम आपको ब्रेस्ट बढ़ाने का आयल (Stan Badhane Ke Liye Tel) के नाम और इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए ऐसे कई प्राकृतिक तेल मौजूद हैं जिनका प्रयोग कर परफेक्ट फिगर पाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्तन का फैट एक चर्बीदार वसा और फैटी एसिड होता है जो कि उत्तेजना (stimulation) के लिए उत्तरदायी होता है। जब आप ऑयल लगाकर स्तन की मालिश करती हैं तो स्तन के उत्तकों में उत्तेजना (provocation) होती है जिसके कारण इसका सकारात्मक प्रभाव ब्रैस्ट के साइज़ पर दिखायी देता है।
हालांकि इसके लिए आपको सही तरीके से स्तनों की मालिश करनी आना चाहिए। जैसा कि हम जानते हैं कि स्तन की मालिश हमेशा सर्कुलर मोशन में ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर दबाव बनाते हुए करना चाहिए। अगर आप सही तरीके से मालिश करती हैं तो आप ब्रेस्ट कैंसर और पीएमएस (PMS) जैसे लक्षणों से बच सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए आयल के नाम और इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. स्तन बड़ा न होने का कारण – Stan bada nhi hone ka karan in hindi
2. स्तन की साइज बढ़ाने के लिए ऑयल – Breast Enlargement Oil in Hindi
- स्तन का आकार बढ़ाने के लिए मेथी का तेल – Fenugreek Oil for breast enlargement in Hindi
- ब्रेस्ट बढ़ाने का तेल ऑलिव ऑयल – Stan badhane ke liye tel Olive Oil in hindi
- स्तन बढ़ाने के लिए मसाज आयल सोयाबीन ऑयल – Stan badhane ka oil Soybean Oil in Hindi
- ब्रैस्ट बढ़ाने का आयल लेमनग्रास इसेंशियल ऑयल – Lemongrass Essential Oil stan badhane ke liye in Hindi
- स्तन साइज बढ़ाने के लिए तेल रोज इसेंशियल ऑयल – Rose Essential Oil for breast enlargement in Hindi
- ब्रेस्ट मसाज के लिए आयल लौंग का तेल – Clove Oil breast ki size badhane ke liye tel in Hindi
- स्तन बड़ा करने का तेल है बादाम का तेल – Almond Oil for breast enlargement in Hindi
- छाती बढ़ाने का आयल नारियल का तेल – Coconut Oil for breast enlargement in Hindi
स्तन बड़ा न होने का कारण – Stan bada nhi hone ka karan in Hindi
- अगर आपके शरीर का वजन कम है या आप दुबली पतली (lean) हैं तो आपके स्तन का आकार छोटा हो सकता है।
- यदि आपकी मां या बहन का स्तन छोटा है तो आनुवांशिक कारणों से आपका स्तन भी छोटा हो सकता है।
- हार्मोन्स के असंतुलन (imbalances) के कारण भी स्तन का आकार नहीं बढ़ पाता है।
- इसके अलावा पर्यावरणीय कारकों से भी स्तन का विकास नहीं होता है।
(और पढ़े – प्राकृतिक तरीकों से ब्रेस्ट को सही शेप में कैसे लाएं…)
स्तन की साइज बढ़ाने के लिए ऑयल – Breast Enlargement Oil in Hindi
आमतौर पर ब्रेस्ट की साइज बढ़ाने के लिए जितने भी ऑयल उपलब्ध हैं ये बहुत महंगे नहीं होते हैं। इनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप स्तन का आकार बढ़ा सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ मुख्य तेलों के बारे में।
स्तन का आकार बढ़ाने के लिए मेथी का तेल – Fenugreek Oil for breast enlargement in Hindi
जल्दी ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाने के लिए येह सबसे अच्छा तेल माना जाता है। दो चम्मचच मेथी के तेल को हथेली पर लेकर इसे दोनों हथेलियों के बीच रगड़ें और फिर अपने स्तन पर दोनों हाथों से पांच मिनट तक मसाज करें। रात में सोने से पहले नियमित रुप से यह क्रिया करें। आपका स्तन पहले से बड़ा हो जाएगा। वास्तव में मेथी के बीज का तेल स्तन की आसपास की त्वचा को फैलाने (expand) में मदद करता है जिसके कारण से आपको अपने स्तन में फर्क दिखायी देता है। लेकिन यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि स्तनों के आकार को बढ़ाने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि नियमित रुप से ऑयल लगाकर ब्रैस्ट की मसाज करना आवश्यक है।
(और पढ़े – स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए ब्रेस्ट मसाज कैसे करें…)
ब्रेस्ट बढ़ाने का तेल ऑलिव ऑयल – Stan badhane ke liye tel Olive Oil in Hindi
ऑलिव ऑयल से अपने स्तनों की मसाज करना ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के आसान तरीके में से एक है शोध में पाया गया है कि जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व (nutrients) पाये जाते हैं जो रक्त परिसंचरण (blood circulation) में सुधार करने में बेहद सहायक होते हैं। इसमें फाइटोएस्ट्रोजेन भी होता है जो आपके शरीर में एस्ट्रोजेनिक गतिविधि में मदद करता है और इस प्रकार यह आपके स्तनों के आकार को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दो चम्मच ऑलिव ऑयल को अपने हथेलियों के बीच लेकर रगड़ें और हल्के हाथों से धीरे धीरे (gently) स्तन की मसाज करें। यह प्रक्रिया दिन में दो बार दोहराएं। जल्दी ही आपके स्तन बड़े हो जाएंगे।
(और पढ़े – जैतून तेल की मालिश के फायदे…)
स्तन बढ़ाने के लिए मसाज आयल सोयाबीन ऑयल – Stan badhane ka oil Soybean Oil in Hindi
ब्रेस्ट बढ़ाने का आयल में सोयाबीन तेल बहुत ही लाभदायक साबित होता है और हर घर में आसानी से मिल जाता है स्तन का आकर बढ़ाने के लिए दो चम्मच सोयाबीन के तेल को लेकर अपने स्तनों के ऊपर सर्कुलर मोशन में 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। रात को सोने से पहले नियमित रुप से ऐसा करने से स्तनों का आकार बढ़ जाता है। माना जाता है कि सोयाबीन तेल सोयाबीन के बीज से निकाला जाता है जो शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर (levels) को बढ़ाने में मदद करता है और जब इस ऑयल से स्तन की अच्छी तरह से मालिश की जाती है तो स्तन का आकार भी बढ़ जाता है।
(और पढ़े – सोयाबीन तेल के फायदे और नुकसान…)
ब्रैस्ट बढ़ाने का आयल लेमनग्रास इसेंशियल ऑयल – Lemongrass Essential Oil stan badhane ke liye in Hindi
लेमनग्रास इसेंशियल ऑयल छाती बढ़ाने का आसान तरीका माना जाता है स्तन बढ़ाने के लिए 10 से 12 ड्रॉप लेमनग्रास इसेंशियल ऑयल में 30 मिलीग्राम ऑलिव ऑयल या फिर नारियल का तेल मिलाकर 5 से 10 मिनट तक दोनों स्तनों की मालिश करें। रोजाना सुबह और रात में सोने से पहले तब तक स्तनों की मसाज करें जब तक कि मनचाहा परिणाम (desired results) नहीं मिल जाता है। लेमनग्रास इसेंशियल ऑयल में मोनोटेरपिन मौजूद होता है जिसे नेरोल (nerol) कहा जाता है। अधिक सांद्रता (concentrations) पर नेरोल की एस्ट्रोजनेनिक गतिविधि बढ़ जाती है जिसके कारण स्तन फुलकर बड़ा हो जाता है।
(और पढ़े – एसेंशियल ऑयल क्या है, नाम, फायदे और उपयोग…)
स्तन साइज बढ़ाने के लिए तेल रोज इसेंशियल ऑयल – Rose Essential Oil for breast enlargement in Hindi
गुलाब का तेल एक मोनोटेरापॉइड में समृद्ध होता है जिसे जेरानियोल (geraniol) कहा जाता है। नेरोल की तरह जेरानियोल की भी उच्च सांद्रता पर एस्ट्रोजेनिक गतिविधि बढ़ जाती है। इसलिए गुलाब के तेल का उपयोग आपके स्तन के ऊतकों के विकास को उत्तेजित (stimulate) करने में मदद करता है। 10 से 12 बूंद गुलाब इसेंशियल ऑयल में 30 मिलीलीटर नारियल या ऑलिव ऑयल मिलाकर पांच से दस मिनट तक स्तनों पर मसाज करें। दिन में दो बार यह प्रक्रिया दोहराने से कुछ ही महीनों में स्तन बड़े हो जाते हैं।
(और पढ़े – स्तन बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
ब्रेस्ट मसाज के लिए आयल लौंग का तेल – Clove Oil breast ki size badhane ke liye tel in Hindi
अदरक के अर्क (ginger extracts ) में लौंग का तेल मिलाकर दोनों स्तनों पर मसाज करने से स्तन की साइज बढ़ जाती है। वास्तव में इन दोनों में आयुर्वेदिक औषधीय गुण पाये जाते हैं इसके अलावा कई तरह के पोषक तत्व भी पाये जाते हैं जो स्तन को गर्म रखते हैं और कोशिकाओं के विकास में मदद करते हैं। लौंग के तेल से दो महीने तक दिन में दो बार सर्कुलर मोशन में मालिश करने से बेहतर परिणाम देखने को मिलता है। बस यह ध्यान रखें कि हथेली पर कम मात्रा में लौंग का तेल लेकर मसाज करें।
(और पढ़े – लौंग के तेल के फायदे और नुकसान…)
स्तन बड़ा करने का तेल है बादाम का तेल – Almond Oil for breast enlargement in Hindi
वर्षों से बादाम के तेल का इस्तेमाल स्तन की कप साइज बढ़ाने में किया जा रहा है। वास्तव में यह स्तन की कोशिकाओं को विकसित करने में मदद करता है और इससे मालिश करने से स्तन में रक्त का प्रवाह भी बेहतर तरीके से होता है जिसके कारण स्तन का आकार तो बढ़ता ही है साथ में उम्र बढ़ने के बाद स्तन लटकता (breasts sagging) नहीं है। बादाम के तेल को स्तन पर लगाकर सात से आठ मिनट तक सर्कुलर मोशन में रगड़ें लेकिन ध्यान रहे कि निप्पल को न रगड़े। नहाने से पहले और रात को सोने से पहले नियमित रुप से मसाज करने से 8 से 10 हफ्तों में स्तन का आकार बढ़ जाता है।
(और पढ़े – बादाम तेल के फायदे उपयोग और नुकसान…)
छाती बढ़ाने का आयल नारियल का तेल – Coconut Oil for breast enlargement in Hindi
स्तन के आकार को बढ़ाने के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा माना जाता है। तेल के रूप में देखा जाता है। इसका कारण यह है कि यह गैर-चिकना (non greasy) और कम चिपचिपा (less viscous) प्रकृति का होता है। इसलिए इसकी हल्की खुशबू और कम चिपचिपी प्रकृति स्तनों के लिए उत्कृष्ट मॉइस्चराइजर का कार्य करती है और त्वचा को कोमल बनाती है। नारियल के तेल का इस्तेमाल माताएं अपने स्तन का दूध बढ़ाने के लिए भी करती हैं। मेथी पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर सर्कुलर मोशन में 10 मिनट तक मसाज करने से भी स्तन का आकार बढ़ जाता है।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment