Casual sex in Hindi कैजुअल सेक्स (आकस्मिक सेक्स) यानी अजनबियों के साथ सेक्स। हालांकि भारतीय समाज और भारतीय युवाओं के बीच यह फिलहाल बहुत ज्यादा कॉमन नहीं है लेकिन इसका ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप कैजुअल सेक्स के बारे में नहीं जानते है तो हम आपको बताते हैं कि कैजुअल सेक्स क्या होता है। कैजुअल सेक्स का मतलब बिना किसी रिलेशनशिप में आए जो लोग सिर्फ सेक्स (sex) का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए आकस्मिक सेक्स अपनी इच्छाओं को पूरा करने का एक रास्ता होता है। कैजुअल सेक्स में आप किसी एक व्यक्ति के साथ रातभर सेक्स करते हैं लेकिन कोई जरुरी नहीं कि आप सुबह याद करें कि आपने क्या किया है। इस रिश्ते का ना कोई भविष्य होता और ना ही आपको सेक्स पार्टनर से किसी तरह का कोई वादा (commitment) करना होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि कैजुअल सेक्स क्या होता है और आकस्मिक सेक्स के फायदे (Casual sex benefits in hindi) और कैजुअल सेक्स के नुकसान (Casual sex side effects in Hindi) क्या कुछ हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैजुअल सेक्स के बारे में कुछ बातें।
विषय सूची
1. कैजुअल सेक्स के फायदे – Benefits of Casual sex in Hindi
- कैजुअल सेक्स के बाद आप अच्छा महसूस करते हैं – Benefits of Casual sex you feel good in hindi
- कैजुअल सेक्स के बाद आपको भावनाएं आहत करने का अफसोस नहीं होता – Benefits of Casual sex don’t feel guilt in hindi
- कैजुअल सेक्स के बाद आप ज्यादा कामुक महसूस करते हैं – Benefits of Casual sex feel much excited in hindi
- कैजुअल सेक्स फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स से बेहतर होता है – Benefits of Casual sex is better than friends with benefits in hindi
- कैजुअल सेक्स के फायदे एक्स को भूलाने का तरीका होता है – Benefits of Casual sex to forgot your ex in hindi
- कैजुअल सेक्स के लाभ आप नई चीजें अजमा सकते हैं – Benefits of Casual sex you can enjoy new things in hindi
- आकस्मिक सेक्स करने से आपका आत्म-विश्वास बढ़ता है – Benefits of Casual sex can increase your self-confidence in hindi
2. कैजुअल सेक्स के नुकसान – Side effects of Casual sex in hindi
- कैजुअल सेक्स का महिलाओं पर पड़ता है बुरा असर – Casual sex side effects on women in Hindi
- कैजुअल सेक्स से व्यवहार पर बुरा असर पड़ता है – Casual sex side effects on behaviour in hindi
- कैजुअल सेक्स का नुकसान यौन संचरित बीमारी हो सकती है – Casual sex side effects can increse STD chances in hindi
- कैजुअल सेक्स होता है भावुक लोगों के लिए हानिकारक – Casual sex side effects for emotional people in hindi
क्या होता है आकस्मिक संभोग – Casual Sex Kya Hota Hai
किशोरों और नौजवानों या किसी भी आयु के लोगों बीच कैजुअल सेक्स उस यौन सम्बंध को कहते हैं जिसमें किसी प्यार के बादे के बिना या लम्बे समय की रिलेशनशिप की आस के बिना लोग आकस्मिक सेक्स का मजा लेते हैं। आधुनिक काल में बहुप्रचलित इंटरनेट से प्राप्त मानव सम्बंधों का अपार ज्ञान, आसानी से सेक्स के लिए विकल्प का मिलना, जिसमें मौका, जगह और दूसरे सहायक कारण शामिल हैं। विभिन्न डेटिंग ऐप, बाज़ार में उपलब्ध आसन कॉन्ट्रसेप्टिव यानी गर्भ निरोधक हर आयु के लोगों को, विशेष रूप से युवा लड़के और लड़कियों को इस दिशा में अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
कैजुअल सेक्स के फायदे – Benefits of Casual sex in Hindi
आइये जानते है कि कैजुअल सेक्स या आकस्मिक सेक्स के क्या क्या फायदे होते हैं।
कैजुअल सेक्स के बाद आप अच्छा महसूस करते हैं – Benefits of Casual sex you feel good in Hindi
जब आप किसी के साथ सेक्स करते हैं तो उसके पीछे एक कारण होना चाहिए। सेक्स करने के पीछे यहीं कारण होता है कि आपको अच्छा महसूस (Feel good) होता है। कैजुअल सेक्स में सेक्स करने के बाद आपको किसी तरह का कोई कमिटमेंट (commitment) भी नहीं करना होता है। अपनी मन मर्जी से पार्टनर बदल सकते हैं। कैजुअल सेक्स से आपका तनाव (stress) खत्म होता है साथ ही आपको बेहद अच्छा महसूस होता है।
(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए…)
कैजुअल सेक्स के बाद आपको भावनाएं आहत करने का अफसोस नहीं होता – Benefits of Casual sex don’t feel guilt in Hindi
आकस्मिक सेक्स से आपके मन में भावनाएं आहत (hurt) होने का अफसोस नहीं होता है। अगर आप कैजुअल सेक्स में सेक्स करते समय कंडोम (condom) का इस्तेमाल करते हैं और खुद को सुरक्षित रखते हैं तो ऐसे में आप सेक्स का पूरा मजा ले पाते हैं। वह व्यक्ति आपके साथ पूरे जीवन भर नहीं रहने वाला है ऐसे में ना उसकी भावनाएं आहत होती और ना ही इसका कोई खतरा रहता है।
(और पढ़े – कंडोम के बिना सेक्स करने के फायदे और नुकसान…)
कैजुअल सेक्स के बाद आप ज्यादा कामुक महसूस करते हैं – Benefits of Casual sex feel much excited in Hindi
कई सारे रिसर्च (research) में पाया गया है कि कैजुअल सेक्स जब पहली बार करते हैं तो लोग पहले नर्वस (nervus) होते हैं। लेकिन उसके बाद सबसे ज्यादा उत्तेजित भी वे महसूस करते हैं । ऐसे में टर्न ऑन (Turn on) होने में परेशानी नहीं होती है और वे सेक्स (sex) के मजे लेते हैं।
(और पढ़े – जानिए सेक्स करने के फायदे और ना करने के नुकसान…)
कैजुअल सेक्स फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स से बेहतर होता है – Benefits of Casual sex is better than friends with benefits in Hindi
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स (friends with benefits) का बहुत कम लोगों के लिए एक अच्छा अनुभव होता है। लोग बिना चाहे भी एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो ही जाते हैं और फिर भावनात्मक रुप से आहत होते हैं। ऐसे में लोग कैजुअल सेक्स ज्यादा पसंद करते हैं।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)
कैजुअल सेक्स के फायदे एक्स को भूलाने का तरीका होता है – Benefits of Casual sex to forgot your ex in Hindi
अपने पार्टनर को भूलाने में आपको बहुत मुश्किल हो रही है और तनाव बढ़ता जा रहा है तो कैजुअल सेक्स एक बेहतर ऑप्शन है। इससे आपका तनाव कम होता है और आप मजे से सेक्स कर सकते हैं । सेक्स (sex) करने के बाद आपको अलग ऊर्जा का एहसास होता है और आप एक्स (EX) पार्टनर को याद भी नहीं करते हैं।
(और पढ़े – लव या लस्ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)
कैजुअल सेक्स के लाभ आप नई चीजें अजमा सकते हैं – Benefits of Casual sex you can enjoy new things in Hindi
कैजुअल सेक्स में आप किसी से पहली बार और आखिरी बार सेक्स करने वाले होते हैं । ऐसे में उनको नहीं पता होता है कि आप क्या करने वाले हैं। इसे एक नए अवसर की तरह लें और सेक्स करने के नए-नए तरीकों को अपना सकते हैं।
(और पढ़े – पहली बार सेक्स करने जा रहे हैं तो अपनाएं ये तरीके…)
आकस्मिक सेक्स करने से आपका आत्म-विश्वास बढ़ता है – Benefits of Casual sex can increase your self-confidence in Hindi
आपका कैजुअल सेक्स पार्टनर आपके साथ सेक्स को एंजोय (Enjoy) करता है तो इससे आपका आत्म-विश्वास बढ़ता है। इससे आप सेक्स के बाद अच्छी यादें लेकर वापस जाते हैं और खुद में अच्छा महसूस करते हैं।
(और पढ़े – फर्स्ट नाईट की सेक्स लाइफ को यादगार बनाने के आसन टिप्स…)
कैजुअल सेक्स के नुकसान – Side effects of Casual sex in hindi
फायदों के अलावा कैजुअल सेक्स के कुछ नुकसान भी होते है आइये इसके नुकसानों को विस्तार से जानते हैं।
कैजुअल सेक्स का महिलाओं पर पड़ता है बुरा असर – Casual sex side effects on women in Hindi
सेक्स और प्यार आपकी भावनाओं को अत्यधिक रुप से प्रभावित करते हैं। महिलाएं भावनात्मक रुप से कमजोर होती है और कैजुअल सेक्स (Casual sex) के बाद वे अक्सर उतनी खुश नहीं होती है जितना की पुरुष होते हैं। एक रिसर्च में पाया गया की 80 प्रतिशत पुरुष कैजुअल सेक्स के बाद खुश रहते हैं जबकि सिर्फ 50 प्रतिशत महिलाओं को ही ऐसा करना अच्छा लगा। महिलाएं कैजुअल सेक्स के बाद खुद को गिरा हुआ, आत्म-ग्लानि भरा और दुखी महसूस करती है साथ ही उन्हें लगता है कि उन्होंने खुद का इस्तेमाल होने दिया जो की सही नहीं है। खासतौर पर लड़कियों के मन में यह भावना आती है कि उन्हें यूज किया गया है।
(और पढ़े – सेक्स के दौरान महिलाओं को संतुष्ट करने के तरीके…)
आकस्मिक सेक्स से व्यवहार पर बुरा असर पड़ता है – Casual sex side effects on behaviour in Hindi
जो लोग मजे के लिए सेक्स करते हैं एक समय बाद वे किसी से भी कमिटमेंट करना नहीं चाहते हैं और सिर्फ सेक्स करना चाहते हैं। कैजुअल सेक्स करने के बाद लोगों के व्यवहार में अक्सर परिवर्तन देखा जाता है। वे सेक्स के लिए पार्टनर खोजते रहते हैं और किसी भी रिश्ते में ईमानदार (faithful) नहीं रह पाते हैं ।
(और पढ़े – लव या लस्ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)
कैजुअल सेक्स का नुकसान यौन संचरित बीमारी हो सकती है – Casual sex side effects can increse STD chances in Hindi
बहुत बार लोग बिना कंडोम (condom) के भी सेक्स कर लेते हैं। ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है क्योंकि ऐसा करने से सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिज़ीज (Sexually Transmitted Diseases) यानि की यौन संचरित बीमारी हो सकती है। एड्स (AIDS) जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी इसमें बना रहता है इसलिए हर बार इसे सुरक्षित मानना ठीक नहीं होता है।
(और पढ़े – यौन संचारित रोग एसटीडी को रोकने के तरीके…)
आकस्मिक संभोग होता है भावुक लोगों के लिए हानिकारक – Casual sex side effects for emotional people in Hindi
बहुत से लोग बहुत अधिक भावुक (emotional) होते हैं लेकिन जरुरी नहीं कि आपका सेक्स पार्टनर भी भावुक हो। ऐसे में अगर आकस्मिक संभोग करने से आप किसी से भावनात्मक संबंध भी स्थापित कर लेते है तो कैजुअल सेक्स से दूर रहना ही सही होता है।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment