Cesarean Delivery in Hindi सिजेरियन डिलीवरी (जिसे सिजेरियन सेक्शन या सी-सेक्शन डिलीवरी भी कहा जाता है) में मां के एब्डोमेन (पेट) और गर्भाशय (गर्भ) के माध्यम से चीरा लगा कर बच्चे की सर्जिकल डिलीवरी करायी जाती है। यह प्रक्रिया तब की जाती है जब यह सुनिशिचित हो जाये की माँ और बच्चे दोनों के लिए योनि प्रसव से अधिक सुरक्षित तरीका सिजेरियन डिलीवरी का है। सिजेरियन डिलीवरी में, माँ के पेट के निचले हिस्से में त्वचा पर और एक चीरा (कट) गर्भाशय में लगाया जाता है। परन्तु सिजेरियन डिलीवरी का तरीका तभी अपनाया जाता है जब माँ को बच्चा पैदा करने में कुछ जटिलताएं हो रही हो या माँ और बच्चे में से किसी की जान को जोखिम हो।
लेकिन आजकल भारत में सिजेरियन डिलीवरी करवाना आम बात हो गयी है कई महिलाएं नार्मल डिलीवरी में होने वाले दर्द से बचने के लिए भी सिजेरियन डिलीवरी का रास्ता अपनाती है, परन्तु ऐसा करना भविष्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। आज इस लेख में हम जानेंगे की सिजेरियन डिलीवरी क्या है, सी-सेक्शन डिलीवरी करने के क्या कारण होते है, इसके जोखिम क्या है, सिजेरियन डिलीवरी कैसे की जाती है और इसकी रिकवरी में कितना समय लगता है।
विषय सूची
- सिजेरियन डिलीवरी क्या है – What is C-Section in Hindi
- सिजेरियन प्रसव के कारण – C-Section delivery reasons in Hindi
- ऑपरेशन से डिलीवरी के जोखिम – C-Section delivery risk in Hindi
- सिजेरियन डिलीवरी कैसे होती है – C-Section delivery procedures in Hindi
- सिजेरियन डिलीवरी के बाद के लक्षण – C-Section delivery after symptoms in Hindi
- ऑपरेशन से डिलीवरी की जटिलताएं – C-Section delivery complications in Hindi
- सिजेरियन डिलीवरी के बाद रिकवरी – C-Section delivery recovery in Hindi
सिजेरियन डिलीवरी क्या है – What is C-Section in Hindi
ऑपरेशन से प्रसव या सिजेरियन डिलीवरी (जिसे सी-सेक्शन या सिजेरियन सेक्शन के रूप में भी जाना जाता है) एक तरह की सर्जिकल डिलीवरी है जिसमे मां के पेट और गर्भाशय में चीरा लगा कर बच्चे को पैदा किया जाता है। सिजेरियन डिलीवरी (सी-सेक्शन) आमतौर पर गर्भावस्था के 39 सप्ताह से पहले होती है ताकि बच्चे को गर्भ में विकसित होने का उचित समय मिल पाए है। हालांकि कभी-कभी, जटिलताएं उत्पन्न हो जाती हैं और 39 सप्ताह से पहले ही सिजेरियन डिलीवरी करवानी पड़ती है।
कुछ महिलाएं ऐच्छिक रूप से भी सी-सेक्शन, या मातृ-अनुरोध (CDMR) सी-सेक्शन का चयन करती है। हालांकि, अधिकांश सी-सेक्शन तब होते हैं जब योनि प्रसव से मां या बच्चे को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचने की संभावना होती है।
(और पढ़ें – सिजेरियन डिलीवरी के बाद जल्दी ठीक होने के बेहतर तरीके)
सिजेरियन प्रसव के कारण – C-Section delivery reasons in Hindi
सिजेरियन डिलीवरी (सी सेक्शन) की आवश्यकता कुछ चिकित्सकीय कारणों की वजह से पड़ती है, जिनमे शामिल है-
- बच्चे के विकास की स्थिति गंभीर है।
- बच्चे का सिर बर्थ कैनाल (birth canal) के लिए बहुत बड़ा है।
- बच्चा पहले पैरों से बाहर आ रहा है (breech birth)।
- गर्भावस्था की कुछ शुरुआती जटिलताओं की वजह से।
- माँ की स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे उच्च रक्तचाप (high blood pressure) या अस्थिर हृदय रोग (unstable heart disease)।
- माँ को एक सक्रिय जननांग दाद (genital herpes) हुआ हो जो बच्चे को संक्रमित कर सकता है।
- पहले भी सिजेरियन डिलीवरी हुई हो।
- प्लेसेंटा के साथ समस्याएं, जैसे प्लेसेंटा एबरप्शन (placental abruption) या प्लेसेंटा प्रीविया (placenta previa)।
- गर्भनाल (umbilical cord) के साथ समस्याएं।
- बच्चे को कम ऑक्सीजन की मिलने की वजह से।
- रुका हुआ लेबर (stalled labor)।
- बच्चा पहले कंधे से बाहर आ रहा हो (transverse labor)।
कई महिलाएं अपनी इच्छा से भी सिजेरियन डिलीवरी का तरीका चुनती है जिसे CDMR कहा जाता है, जिसके मुख्य कारण होते है-
- प्रसव के दौरान दर्द का डर लगना या योनि प्रसव के बारे में चिंता करना।
- पूर्व अनुभव की वजह से।
- मीडिया, दोस्तों और परिवार सहित सामाजिक प्रभावों की वजह से।
- बर्थिंग प्रक्रिया पर नियंत्रण की भावना की वजह से।
सिजेरियन डिलीवरी के जोखिम – C-Section delivery risk in Hindi
सिजेरियन प्रसव (सी सेक्शन) वैसे तो दुनिया भर में एक सामान्य डिलीवरी प्रकार बन गयी है, लेकिन यह एक ऐसी प्रमुख सर्जरी है जिसमे माँ और बच्चे दोनों के लिए जोखिम पैदा हो सकते है। इसलिए प्राकृतिक प्रसव ही सबसे कम जोखिम और जटिलताओं के लिए पसंदीदा तरीका है। सिजेरियन डिलीवरी के जोखिमों में शामिल हैं-
- खून बहना (bleeding)
- खून के थक्के जमना (blood clots)
- बच्चे को साँस लेने में तकलीफ, खासकर अगर बच्चा गर्भावस्था के 39 सप्ताह से पहले पैदा हुआ हो।
- भविष्य में गर्भधारण करने के लिए जोखिम में वृद्धि।
- सर्जरी के दौरान बच्चे को लगी किसी चोट की वजह से।
- योनि प्रसव की तुलना में ठीक होने में अधिक समय लगना।
- अन्य अंगों में किसी प्रकार की सर्जिकल चोट।
- हर्निया और पेट की सर्जरी से होने वाली अन्य जटिलताएं।
- टांके पकने पर संक्रमण होना।
(और पढ़ें – जानबूझकर सिजेरियन डिलीवरी कराने से पहले इन 3 बातों को जान लें)
सिजेरियन डिलीवरी कैसे होती है – C-Section delivery procedures in Hindi
सिजेरियन डिलीवरी (सी सेक्शन) से तीन चार दिन पहले आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।
सर्जरी से पहले, आपका पेट साफ किया जाता है और आपके हाथ में अंतःशिरा (IV) तरल पदार्थ (intravenous (IV) fluids) देने की तैयारी की जाती है। इससे डॉक्टरों को तरल पदार्थ और किसी भी प्रकार की दवाईयां देने में आसानी होती है। सर्जरी के दौरान अपने मूत्राशय को खाली रखने के लिए आपके पास एक कैथेटर रखा जाता है।
गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव कराने के लिए तीन प्रकार के एनेस्थीसिया दिए जाते हैं-
रीढ़ की हड्डी का ब्लॉक (spinal block)- यह एनेस्थीसिया (anesthesia) आपकी रीढ़ की हड्डी को घेरी हुई थैली में सीधे इंजेक्ट किया जाता है, इस प्रकार आपके शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो जाता है।
एपिड्यूरल (epidural)- यह एनेस्थीसिया (anesthesia) योनि प्रसव और सिजेरियन प्रसव दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसको रीढ़ की हड्डी के थैली के बाहर आपकी पीठ के निचले हिस्से में इंजेक्ट किया जाता है।
सामान्य एनेस्थीसिया (general anesthesia)- इस एनेस्थीसिया से आपको दर्द रहित नींद आ जाती है, और आमतौर पर यह एनेस्थीसिया आपातकालीन स्थितियों में इस्तेमाल किया जाता है।
जब आपको ठीक से दवा दे दी जाती है और सुन्न कर दिया जाता है, उसके बाद आपका डॉक्टर जघन हेयरलाइन (pubic hairline) के ठीक ऊपर एक चीरा लगा देता है। उसके बाद जब आपके पेट में चीरा लगाया जाता है और गर्भाशय दिखाई देने लगता है, तब आपका डॉक्टर गर्भाशय में एक चीरा लगा देता है। इस क्षेत्र को प्रक्रिया के दौरान कवर किया जाता है ताकि आप प्रक्रिया को देख न सकें।
दूसरा चीरा लगने के बाद आपका बच्चा आपके गर्भाशय से निकाल दिया जाता है। आपका डॉक्टर पहले आपके बच्चे की नाक साफ करता है और बच्चे के मुंह के अंदर के तरल पदार्थ को बाहर निकालते है उसके बाद क्लीम्पिंग करके गर्भनाल को काट देते है और फिर बच्चे का उपचार करते है। फिर आपके बच्चे को अस्पताल के कर्मचारियों को दिया जाता है और वे सुनिश्चित करते है की आपका बच्चा सामान्य रूप से सांस ले रहा है या नहीं और फिर आपके बच्चे को आपकी बाहों में रखने के लिए तैयार करते है।
और यदि आपने तय कर लिया है की आप और अधिक बच्चे नहीं चाहते हैं, और आपने सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, तो डॉक्टर उसी समय में आपकी ट्यूब (a tubal ligation) को बाँध देते हैं।
आपका डॉक्टर आपके गर्भाशय को घुलने वाले टांकों से बंद कर देगा और आपके पेट के चीरे को भी टांके लगा कर बंद कर देगा।
सिजेरियन डिलीवरी के बाद के लक्षण – C-Section delivery after symptoms in Hindi
यदि सिजेरियन डिलीवरी (सी सेक्शन) के बाद आपको किसी प्रकार के संक्रामण या जटिलताओं के लक्षण दिखाई दे तो अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता (healthcare provider) से संपर्क करें।
सिजेरियन डिलीवरी के बाद के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-
- बुखार आना
- बहुत ज्यादा दर्द होना
- योनि से बहुत ज्यादा खून बहना
- चीरे के स्थान पर लाल निशान हो गया हो
- चीरे में जलन या सूजन आना
- लाल होने पर या बुखार के साथ स्तन में दर्द होना
- योनि स्राव में बहुत ज्यादा बदबू आना
- पेशाब करते समय दर्द महसूस होना
सिजेरियन डिलीवरी की जटिलताएं – C-Section delivery complications in Hindi
ऑपरेशन से डिलीवरी (सी सेक्शन) के बाद आपको भविष्य में कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है जिनमे शामिल है-
सिजेरियन डिलीवरी के बाद विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन
- ब्लीडिंग
- ब्लड क्लॉट
- दवाईयों और एनेस्थीसिया (anesthesia) की वजह से होने वाली जटिलताएं-
- भयानक सरदर्द होना
- धुंधला दिखाई देना
- उल्टी या मतली आना
- दस्त लगना
- पेट, पीठ, या पैर में दर्द होना
- बुखार आना
- गले में सूजन आना
- स्थायी कमजोरी लगना
- पीली त्वचा
- चक्कर आना या बेहोशी लगना
- सांस लेने मे तकलीफ होना
- कमजोर या तेज पल्स होना
सिजेरियन डिलीवरी के बाद रिकवरी – C-Section delivery recovery in Hindi
सी-सेक्शन या ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला और उसके शिशु को 2 से 4 दिनों तक अस्पताल में रहने की जरुरत होती है।
नई माँ को चीरा लगने वाली जगह पर दर्द, ऐंठन, और 4-6 सप्ताह तक थक्के के साथ या बिना थक्के के रक्तस्राव का अनुभव होने की संभावना रहती है। इन लक्षणों की गंभीरता अलग-अलग महिलाओं के लिए अलग-अलग होती है, लेकिन समय बीतने के साथ ही इसमें काफी जल्दी सुधार होने लगता है। अगर ऑपरेशन के बाद के लक्षण उम्मीद से अधिक समय तक जारी रहें, तो डॉक्टर के पास जाएँ, डॉक्टर आपकी रिकवरी की जांच करेंगे।
हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स घर लौटने पर शारीरिक गतिविधि को प्रतिबंधित करने को कहेंगे। जब तक कोई डॉक्टर यह नहीं कहता है कि आप सामान्य गतिविधि फिर से शुरू कर सकती है तब तक ऐसा करना सुरक्षित नहीं होगा, क्योकि आमतौर पर सर्जरी के 4-6 सप्ताह बाद भी डॉक्टर आपको नियमित रूप से सलाह देते हैं कि आप किसी प्रकार का ज़ोरदार व्यायाम करने से बचें, भारी वस्तुओं को ना उठाएं, योनि में कुछ भी डालने या सेक्स करने से भी बचें।
ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद रिकवरी अवधि के दौरान, महिलाएं कुछ निम्न उपाय अपना सकती है, जैसे-
- भरपूर पानी पीकर अपने शरीर का हाइड्रेशन बनाए रखें।
- डॉक्टर के निर्देशानुसार ही कोई भी दवा लें।
- जब भी आवश्यक लगे तब आराम करें।
- चीरे और पेट को सहायता प्रदान करने के लिए गर्भावस्था बेल्ट या तकिया के उपयोग करें।
(और पढ़ें – सी सेक्शन डिलीवरी के बाद जल्दी ठीक होने के बेहतर तरीके)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Reference
- C-section. (n.d.).
marchofdimes.com/pregnancy/csection.html - Martin JA, et al. (2018). Births: Final data for 2016.
cdc.gov/nchs/data/nvsr/nvsr67/nvsr67_01.pdf - Delivery by cesarean section. (2015).
healthychildren.org/English/ages-stages/prenatal/delivery-beyond/pages/Delivery-by-Cesarean-Section.aspx - Menacker F, et al. (2010). Recent trends in cesarean delivery in the United States.
cdc.gov/nchs/data/databriefs/db35.pdf - Betrán AP, et al. (2016). The increasing trend in caesarean section rates: Global, regional and national estimates: 1990-2014.
journals.plos.org/plosone/article?id=10.1371/journal.pone.0148343
Leave a Comment