तेल

चमेली के तेल के फायदे और नुकसान – Chameli Oil Benefits And Side Effects In Hindi

चमेली के तेल के फायदे और नुकसान – Chameli oil Benefits And Side Effects in Hindi

Chameli oil benefits in Hindi आप लोगों में से अधिकांश लोगों ने चमेली के तेल के बारे में सुना होगा और इसे इस्‍तेमाल भी करते होगें। लेकिन वास्‍तव में क्‍या आपको चमेली के तेल के फायदे और नुकसान पता हैं। यह एक सुगंधित फूल से प्राप्‍त किया जाता है। इस फूल से बहुत ही प्रभावी और शक्तिशाली खुशबू मिलती है जिसे विभिन्‍न प्रकार के इत्रों में उपयोग किया जाता है। चमेली का तेल चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसके बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी हैं जिनमें अवसाद को कम करना, अनिद्रा को दूर करना, एकाग्रता को बढ़ाना, मांसपेशीयों के दर्द को ठीक करना, गर्भावस्‍था के दौरान आदि शामिल हैं। आज का यह लेख चमेली का तेल के फायदे और नुकसान पर आधारित है। आइए इन्‍हें विस्तार से जानते है।

विषय सूची

1. चमेली तेल क्‍या है – Chameli Ke Tel Kya Hai in Hindi
2. चमेली की बेल – Chameli Plant in Hindi
3. चमेली के तेल के पोषक तत्‍व – Chameli Oil Nutritional Value in Hindi
4. चमेली का तेल बनाने की विधि – How To Make Chameli Oil in Hindi
5. चमेली तेल के फायदे हिंदी में – Chameli Oil Benefits in Hindi

6. चमेली के तेल के नुकसान – Chameli Tel Ke Nuksan in Hindi

चमेली तेल क्‍या है – Chameli Ke Tel Kya Hai in Hindi

विभिन्‍न प्रकार के औषधीय और लाभकारी गुणों से भरपूर चमेली के फूल से सभी लोग परिचित होगें। अगर आप इस नाम से परिचित न हो तो आप इसे जैस्‍मीन के नाम से जरूर जानते होगें। इस पौधे के फूल से निकाले गए आवश्‍यक तेल को चमेली का तेल कहा जाता है। इस फूल को चमेली नाम पारसी शब्‍द यासमीन से दिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ प्रभु की देन है। चमेली तेल के फायदे महिलाओं के लिए प्रसव दर्द को कम करने के लिए जाने जाते हैं। विभिन्‍न प्रकार की चकित्‍सकीय उपयोग के लिए चमेली के तेल के उपयोग की सलाह दी जाती है। चमेली के तेल का व्‍यापक उपयोग इसमें मौजूद पोषक तत्‍वों की उपस्थिति के कारण होता है। आइए जाने चमेली के पौधे के बारे में।

(और पढ़े – हरसिंगार के फायदे और नुकसान…)

चमेली की बेल – Chameli Plant in Hindi

चमेली की बेल - Chameli Plant in Hindi

यह ओलेसी परिवार (Oleceae family) में अधिकांश जेनेरा (genera) प्रजाति के पौधों से विपरीत होता है जिनके फूलों की 4 पंखुड़ियाँ होती है। लेकिन चमेली के फूलों में अक्‍सर 5 पंखुड़ियाँ होती है। यह एक प्रकार की बेल है जिसे हम साज-सजावट के लिए अपने घरों या बगीचों में लगा सकते हैं। चमेली के फूल गर्मी या बसंत के मौसम में मिलते हैं जिन्‍हें लगभग 6 माह पहले पौधों के रूप में लगाया जाता है। चमेली का फूल सूर्यास्‍त के बाद फूलता है और अपनी खुशबू को वातावरण में फैलाता है। विशेष रूप से यह पूर्णमा के पास आने पर अपनी खुशबू अधिक फैलाता है। लेकिन चमेली की अन्‍य प्रजातियां भी है जो इतनी लोकप्रिय नहीं हैं। चमेली के पौधे की लगभग 200 प्रजातियां है जिनमें से कुछ जहरीली होती हैं।

यह मुख्‍य रूप से एक प्रकार की बेल या झाड़ीदार पौधा है। इसकी पत्तियां अंडाकार और चमकीली होती हैं। इसके फूलों का रंग सफेद होता है जिनमें हल्‍की मोम की परत होती है। आइए जाने चमेली तेल के पोषक तत्व जो हमें स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाते हैं।

चमेली के तेल के पोषक तत्‍व – Chameli Oil Nutritional Value in Hindi

विभिन्‍न प्रकार के परफ्यूमों में उपयोग किये जाने वाले चमेली के तेल के बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। यह अपने उच्‍च पौष्टिक मूल्‍यों के लिए जाना जाता है। चमेली के तेल मे मुख्‍य घटक के रूप में बेंज़ोइक एसिड, बेंजाल्‍हेहाइड, बेंजाइल एसीटेट, बेंजाइल अल्‍कोहल, इंडोल, बंजि़ल बेंजोएट, सीआईएस-3 हेक्सिनिल बेंजोएट, सीआईएस-जैस्‍मोनी, सीओसोल, यूजीनॉल, फार्नेसोल, जेरानोल, लिनलूल, मिथाइल एंथ्रेनिलेट, पी-क्रेसोल, नेरोल गामा टेरपीनॉल, नेरोलिडोल, आइसोफिटोल और फाइटोल आदि शामिल हैं। चमेंली तेल का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। आप इसे अपनी त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्किन पर लगा सकते हैं, इससे स्‍क्रब कर सकते हैं, अपने बालों में तेल की तरह उपयोग भी किया जा सकता है।

चमेली का तेल बनाने की विधि – How To Make Chameli Oil in Hindi

क्‍या आप अपने घर में ही चमेली का तेल बनाना चाहते हैं। यदि ऐसा है तो आइए जाने चमेली के तेल बनाने की सबसे आसान विधी जिसका उपयोग कर आप अपने घर में ही चमेली का तेल बना सकते हैं। चमेली का तेल बनाने के लिए आपको कांच का एक हवा बंद कंटेनर की आवश्‍यकता है।

आप लगभग चमेली के 8 फूलों को लें और इन्‍हें कुचलकर इस कंटेनर में डालें। इस कंटेनर में 300 मिलीलीटर किसी आवश्‍यक तेल को मिलाएं। इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से हवा बंद बोतल या जार में टाइट करके धूप में रख दें। आप इस जार को हर 2 घंटों में अच्‍छी तरह से मिलाएं ताकि चमेली फूल के अवयव तेल में धुल जाएं। 1 या 2 दिन के बाद आप इस तेल को सूती या मलमल के कपड़े से निचोड़ें। इस तेल को फिर से बोतल में ड़ालें और चमेली के और फूलों को कुचलकर मिलाएं। कुछ दिनों तक इसी प्रक्रिया को दोहराते रहें जब तक की आपको तेल में पर्याप्‍त चमेली की खुशबू प्राप्‍त न हो। आप इस तेल को सूखी और ठंड़ी जगह में स्‍टोर करके रखें और कुछ सप्‍ताह के अंदर ही इसका उपयोग कर लें।

चमेली तेल के फायदे हिंदी में – Chameli Oil Benefits in Hindi

चमेली तेल के फायदे हिंदी में - Chameli Oil Benefits in Hindi

  1. चमेली तेल के फायदे अवसाद दूर करे – Chameli Oil Benefits For Depression in Hindi
  2. चमेली के तेल का उपयोग यौन इच्‍छा बढ़ाए – Chameli Oil Uses For Sexual Health in Hindi
  3. चमेली के औषधीय गुण खांसी का इलाज करें – Chameli Oil For Treat Cough in Hindi
  4. चमेली के तेल का प्रयोग बच्‍चे के जन्‍म के समय – Chameli Oil Use During Childbirth in Hindi
  5. चमेली के तेल के लाभ मां का दूध बढ़ाएं – Chameli Oil Benefits For Mother Milk in Hindi
  6. चमेली के गुण अनिद्रा के लिए- Chameli Oil For Treats Insomnia in Hindi
  7. चमेली के तेल फोर स्किन – Chameli Oil For Skin in Hindi
  8. चमेली का तेल का फायदा मस्तिष्‍क के लिए – Chameli Oil Uses For Increases Concentration in Hindi
  9. चमेली तेल के गुण रजोनिवृत्ति के लिए – Chameli Oil For Relieves Menopause Symptoms in Hindi
  10. बालों के लिए चमेली तेल के लाभ – Chameli Oil For Hair in Hindi

त्‍वचा और बालों को लाभ दिलाने के साथ ही चमेली तेल का उपयोग विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। चमेली का फूल बहुत ही प्रसिद्ध फूल है इसमें एक मनमोहक खुशबू होती है जो कि रोमांटिक सुगंध है। यह फूल केवल रात में ही फूलता है। प्राचीन समय से ही यौन उत्‍तेजना के लिए इस फूल का उपयोग किया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि चमेली का फूल प्रेम संबंधों को मजबूत करने में सहायक होता है। आइए विस्‍तार से जाने चमेली तेल के फायदे क्‍या हैं।

1. चमेली तेल के फायदे अवसाद दूर करे – Chameli Oil Benefits For Depression in Hindi

चमेली तेल के फायदे अवसाद दूर करे - Chameli Oil Benefits For Depression in Hindi

यदि आप अवसाद से ग्रस्त हैं तो चमेली का तेल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। चमेली के तेल की सुगंध मन और मस्तिष्‍क को सुखद और शांति का अनुभव कराती है। चमेली का तेल सक्रिय रूप से अवसाद को कम करने में सहायक होता है। इस तेल का उपयोग कर कोई भी उदास व्‍यक्ति अपने मूड को बदल सकता है जिससे उसे खुशी का अनुभव होता है। इस तेल में मौजूद पोषक तत्‍व शरीर में कुछ विशेष हार्मोन को उत्‍तेजित करते हैं जो आपके मन को खुश रखने में सहायक होते हैं। अवसाद से निपटने के लिए आप भी चमेली के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)

2. चमेली के तेल का उपयोग यौन इच्‍छा बढ़ाए – Chameli Oil Uses For Sexual Health in Hindi

चमेली के तेल का उपयोग यौन इच्‍छा बढ़ाए - Chameli Oil Uses For Sexual Health in Hindi

ऐसा माना जाता है कि चमेली का तेल यौन इच्‍छाओं को उत्‍तेजित करता है। वास्‍तव में चमेली के फूल से निकाले गए आवश्‍यक तेल में कामोद्दीपक गुण होते हैं जो आपको रोमांटिक बनाते हैं। यह तेल आपकी कामेच्‍छा की भावनाओं को बढ़ाने में सहायक होता है। अपने औषधीय गुणों और मोहक सुगंध के कारण ही नई दुल्‍हन और छोटे बच्‍चों के कमरे को चमेली के फूलों से सजाया जाता है। चमेली के तेल का उपयोग समय से पहले स्‍खलन, फ्रिगडिटी, नपुंसकता और अन्‍य यौन समस्‍याओं का इलाज करने में भी मदद करता है। आप भी अपने मन को खुश रखने, यौन इच्‍छा को बढ़ाने और यौन कमजोरीयों का इलाज करने के लिए चमेली के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – महिलाओं में कामेच्छा बढ़ाने के घरेलू नुस्खे और उपाय…)

3. चमेली के औषधीय गुण खांसी का इलाज करें – jasmine tel ke fayde For Treat Cough in Hindi

चमेली के औषधीय गुण खांसी का इलाज करें - Chameli Oil For Treat Cough in Hindi

नियमित रूप से चमेली के तेल का उपयोग करने पर यह खांसी का इलाज कर सकता है। विशेष रूप से यह रात में आने वाली खांसी जो आपकी और आपके आस-पास के लोगों की नींद खराब करती है। सामान्‍य खांसी हो या सर्दी की खांसी यह सभी प्रकार की खांसी का इलाज कर सकता है। चमेली तेल की खुशबू लेने पर यह श्वसन तंत्र में जमे हुए कफ को दूर करने में सहायक होता है। इसके अलावा यह आपकी बंद नाक या खर्राटे को भी ठीक कर सकता है। रात में सोते समय इस तेल की खुशबू लेने से यह आपके मस्तिष्‍क को शांत करने के साथ ही खांसी और खर्राटे को दूर करता है।

(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)

4. चमेली के तेल का प्रयोग बच्‍चे के जन्‍म के समय – Chameli Oil Use During Childbirth in Hindi

चमेली के तेल का प्रयोग बच्‍चे के जन्‍म के समय - Chameli Oil Use During Childbirth in Hindi

कुछ जानकारों का मानना है कि चमेली का तेल प्रसव को आसान बनाता है। चमेली तेल पर किये गए विभिन्‍न अध्‍ययनों में से एक अध्‍ययन यह भी है जो बताता है कि इसका उपयोग बच्‍चे के जन्‍म के दौरान किया जा सकता है। चमेली का तेल प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है। आज के समय में अधिकतर महिलाएं सीजे़रियन विधि को अपनाती हैं। लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो आज भी प्राकृतिक प्रसव को पसंद करती हैं। उनके लिए चमेली का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। इस प्रभावकारी तेल का उपयोग करने पर यह संकुचन को मजबूत करता है जिससे प्रसव की अवधि को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह इस स्थिति में महिलाओं को अवसाद और तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो उनके लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकते हैं।

(और पढ़े – सी सेक्शन डिलीवरी (सिजेरियन डिलीवरी) के बाद जल्दी ठीक होने के बेहतर तरीके…)

5. चमेली के तेल के लाभ मां का दूध बढ़ाएं – Chameli Oil Benefits For Mother Milk in Hindi

चमेली के तेल के लाभ मां का दूध बढ़ाएं - Chameli Oil Benefits For Mother Milk in Hindi

 

स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए चमेली तेल एक औषधी की तरह काम करता है। चमेली के फूलों से प्राप्‍त चमेली का तेल महिलाओं में दूध उत्‍पादन की क्षमता को उत्‍तेजित करता है। यह जन्‍म देने वाली माताओं में दूध स्राव को बढ़ाता है जो नवजात शिशुओं के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। मां का दूध बच्‍चों को आवश्‍यक पोषक तत्व और विटामिन प्रदान करता है। इसके अलावा स्‍तनपान कराने से महिलाओं में स्‍तन कैंसर की संभावना भी कम हो जाती है। वे महिलाएं जो कम दूध उत्‍पादन की समस्‍या से परेशान हैं वे वैकल्पिक रूप से चमेली के तेल का उपयोग कर सकती हैं।

(और पढ़े – ब्रेस्ट मिल्क (मां का दूध) बढ़ाने के लिए क्या खाएं…)

6. चमेली के गुण अनिद्रा के लिए- Chameli Oil For Treats Insomnia in Hindi

चमेली के गुण अनिद्रा के लिए- Chameli Oil For Treats Insomnia in Hindi

 

क्‍या आप नींद की कमी या अनिद्रा से परेशान हैं। यदि ऐसा है तो चमेली का तेल आपकी मदद कर सकता है। चमेली तेल के औषधीय गुण आपको आराम दिलाने, बिना परेशानी अच्‍छी नींद लाने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद शांति दिलाने वाले गुण आपकी नींद की गुणवत्‍ता में सुधार कर सकते हैं। यदि पर्याप्‍त नींद न हो तो व्‍यक्तिगत जीवन में बहुत सी समस्‍याएं आ सकती हैं। इन सभी प्रकार की समसयाओं से बचने के लिए आप चमेली के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – अनिद्रा के कारण, लक्षण और उपचार…)

7. चमेली के तेल फोर स्किन – Chameli Oil For Skin in Hindi

चमेली के तेल फोर स्किन - Chameli Oil For Skin in Hindi

प्राकृतिक तेल स्‍वस्‍थ चमकती त्‍वचा को बनाए रखने का सबसे अच्‍छा तरीका है। चमेली का तेल त्‍वचा उत्‍पादों में प्रमुख घटक के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। विशेष रूप से यह शुष्‍क त्‍वचा के लिए यह फायदेमंद होता है। चूंकि यह तेल संवेदनशील त्‍वचा के लिए भी सौम्‍य प्रभाव दिखाता है इसलिए इस तेल को खरोंच, घाव या फटी हुई त्वचा में भी उपयोग किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोगों को इस तेल से एलर्जी हो सकती है। आज भी एक्जिमा और अन्‍य त्‍वचा समस्याओं के लिए चमेली तेल का व्‍यापक रूप में उपयोग किया जाता है।

(और पढ़े – एक्जिमा क्या है, कारण, लक्षण, बचाव और घरेलू उपचार…)

8. चमेली का तेल का फायदा मस्तिष्‍क के लिए – jasmine tel ke fayde For Increases Concentration in Hindi

चमेली का तेल का फायदा मस्तिष्‍क के लिए - jasmine tel ke fayde For Increases Concentration in Hindi

 

यदि आप एकाग्रता की कमी से जूझ रहे हैं, या अध्‍ययन करते समय ध्‍यान नहीं लगा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में चमेली के तेल का उपयोग किया जा सकता है। यह आपकी मन को स्‍थाई करने और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप केवल सबुह के समय अपने हाथों या कलाई में थोडें से चमेली तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसकी खुशबू आपके मस्तिष्‍क को सक्रिय करने में मदद करती है। यह आपके दिमाग को साफ करता है और ध्‍यान में मदद करता है। आप नहाने के बाद शरीर में लगाने वाले तेल या मॉइसचराइजर के साथ मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। यह आपको अच्‍छी सुगंध देने के साथ ही आपकी सतर्कता को भी बढ़ाता है।

(और पढ़े – मेडिटेशन के दौरान ध्यान केंद्रित करने के बेहतर तरीके…)

9. चमेली तेल के गुण रजोनिवृत्ति के लिए – Chameli Oil For Relieves Menopause Symptoms in Hindi

चमेली तेल के गुण रजोनिवृत्ति के लिए - Chameli Oil For Relieves Menopause Symptoms in Hindi

महिलाओं के लिए रजोनिवृत्ति एक गंभीर समस्‍या है। इस स्थिति में वे अक्‍सर अवसाद, अधिक गर्मी (hot flushes), रात का पसीना, चिड़चिड़ापन आदि से ग्रसित हो जाती हैं। लेकिन इन सभी समस्‍याओं से बचने में चमेली का तेल उनकी मदद कर सकता है। एक अध्‍ययन से पता चलता है कि लैवेंडर तेल के साथ चमेली के तेल का उपयोग इन समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकता है। इन तेलों के मिश्रण से नियमित रूप से सप्‍ताह में दो बार शरीर की मालिश करने पर यह अवसाद, शरीर के दर्द, अधिक गर्मी और रात का पसीना जैसे लक्षणों को कम कर सकता है।

महिलाएं अपने नहाने के पानी में चमेली तेल की 8-10 बूंदें मिलाएं और इस पानी से स्‍नान करें।

इसके अलावा आप अन्‍य आवश्‍यक तेलों के साथ चमेली तेल को मिलाकर शरीर की मालिश भी ले सकते हैं यह रजोनिवृत्ति के लक्षणों को कम करता है।

(और पढ़े – रजोनिवृत्ति के कारण, लक्षण और दूर करने के उपाय…)

10. बालों के लिए चमेली तेल के लाभ – Chameli Oil For Hair in Hindi

बालों के लिए चमेली तेल के लाभ - Chameli Oil For Hair in Hindi

क्‍या आप अपने रूखे और घुंघराले बालों की समस्‍याओं से परेशान हैं। अगर ऐसा है तो आप चमेली के तेल का उपयोग प्रारंभ कर दें। यह आपके स्‍कैल्‍प को शांत रखने और मॉइस्‍चराइज करने में मदद करता है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि चमेली का तेल बालों के विकास में भी मदद करता है। इसका उपयोग करने के लिए आप चमेली के तेल को हल्‍का गर्म करें और इससे अपने सिर की मालिश करें। लेकिन महिलाओं को सलाह दी जाती है कि गर्भावस्‍था के समय और स्‍तनपान के दौरान चमेली के तेल का उपयोग करने से बचें।

(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)

चमेली के तेल के नुकसान – Chameli Tel Ke Nuksan in Hindi

चमेली के तेल के नुकसान - Chameli Tel Ke Nuksan in Hindi

हालांकि चमेली के तेल के आयुर्वेदिक गुण हमें विभिन्‍न प्रकार के लाभ दिलाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एलर्जी का कारण भी बन सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि चमेली के तेल में बेंजाइल एसीटेट की उच्‍च मात्रा होती है। यदि चमेली का तेल इस्‍तेमाल करने के दौरान आपको किसी प्रकार की एलर्जी या समस्‍या हो तो इसका उपयोग तुरंत ही रोक देना चाहिए। यदि एलर्जी के लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो डॉक्‍टर से संपर्क करें। गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं को चमेली तेल का उपयोग करने से बचना चाहिए।

(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration