आयुर्वेदिक उपचार

चारकोल फेस मास्क कैसे यूज़ करें, बनाने की विधि, लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान – Charcoal Face Mask Use, Benefits In Hindi

चारकोल फेस मास्क कैसे यूज़ करें, बनाने की विधि, लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान - Charcoal Face Mask Use, Benefits In Hindi

Charcoal Face Mask In Hindi खूबसूरती निखारने और सुंदरता बढ़ाने में चारकोल का यूज इन दिनों खूब किया जाने लगा है। यही वजह है कि ब्यूटी इंडस्ट्री में चारकोल फेस मास्क को खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानतें हैं चारकोल फेस मास्क कैसे यूज करें, बनाने की विधि, लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान के बारे में। आमतौर पर चेहरे की त्वचा हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील (sensitive) हिस्सा है। शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा यहां गंदगी सबसे अधिक मात्रा में जमती है। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे को साफ रखने के लिए तरह तरह के उपाय करती हैं लेकिन चारकोल फेसमास्क आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है।

अगर आप भी अपनी त्वचा को सुंदर, जवान और चमकदार (glow) बनाना चाहती हैं तो इस आर्किटल में हम आपको घर पर चारकोल मास्क बनाने की विधि, लगाने का तरीका और इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

1. चारकोल क्या है? – What is Charcoal in Hindi
2. घर पर चारकोल मास्क बनाने की विधि – how to make charcoal face mask at home in Hindi

3. चारकोल फेस मास्क लगाने का तरीका – how to apply charcoal face mask in Hindi
4. चारकोल फेस पेक लगाने के फायदे – Charcoal face pack ke fayde in hindi

5. चारकोल फेस मास्क के नुकसान – Charcoal face mask side effects in Hindi

चारकोल क्या है? – What is Charcoal in Hindi

चारकोल क्या है? - What is Charcoal in hindi

चारकोल एक ऐसा पदार्थ (substance) है जिसे इस तरह से गर्म किया जाता है कि इसमें बहुत सारे छोटे स्थान या पोर विकसित हो जाते हैं जिसमें रसायनों को भरा जाता है। यह बहुत अधिक तापमान पर नारियल के खोल (shells) जैसे कार्बोनेसियस पदार्थों के छोटे कणों द्वारा निर्मित होता है। यह त्वचा के भीतर गहरायी से हानिकारक पदार्थों (harmful substances), विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को बाहर निकालता है।

(और पढ़े – जानें एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में…)

घर पर चारकोल मास्क बनाने की विधि – How to make charcoal face mask at home in Hindi

आमतौर पर चारकोल फेस मास्क चेहरे के अन्य उत्पादों (cosmetics) से काफी अलग होता है और बाजार में यह काफी महंगा बिकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर ही बेहद आसानी से चारकोल फेस मास्क बनाया जा सकता है। आइये जानते हैं घर पर चारकोल फेस मास्क कैसे बनाते हैं।

बेकिंग सोडा से चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for making charcoal face mask with baking soda in Hindi

बेकिंग सोडा से चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री - Ingredients for making charcoal face mask with baking soda in Hindi

  • आधा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल
  • आधा चम्मच बेन्टोनाइट मिट्टी
  • एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा
  • आधा चम्मच नारियल का तेल

बेकिंग सोडा से चारकोल फेस मास्क बनाने की विधि – Baking soda se charcoal face mask banane ki vidhi in Hindi

  • एक कांच के कटोरे (glass bowl) में बेन्टोनाइट मिट्टी, एक्टिवेटेड चारकोल और बेकिंग सोडा लें।
  • इसके बाद इसमें आधा चम्मच नारियल के तेल को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • यह ध्यान रखें कि मिश्रण में गांठ (lumps) न पड़े और जितना संभव हो सके इसे चिकना रखें।
  • अब आवश्यकतानुसार इस मिश्रण (paste) में जरा सा पानी मिलाएं।
  • आपका चारकोल मास्क तैयार है। इसे ब्रश से पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 से पंद्रह मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोकर पोछ लें।

(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर…)

इसेंसियल ऑयल से चारकोल मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients for making charcoal face mask with Essential Oils in Hindi

इसेंसियल ऑयल से चारकोल मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री - Ingredients for making charcoal face mask with Essential Oils in hindi

इसेंशियल ऑयल से चारकोल फेस मास्क बनाने की विधि – Essential Oils se charcoal face mask banane ki vidhi in Hindi

  • सभी सूखी सामग्री को एक कटोरे में मिलाएं।
  • इसके बाद शहद मिलाएं।
  • अह जरा सा पानी मिलाकर अपने हिसाब से पतला करें।
  • ध्यान रखें कि पेस्ट बहुत ज्यादा मोटा (thick) नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद इसमें लैवेंडर और टी ट्री ऑयल मिलाएं।
  • ब्रश की सहायता से मास्क को चेहरे पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें और तौलये से थपथपा (pat) कर पोंछ लें।

(और पढ़े – एसेंशियल ऑयल क्‍या है, नाम, फायदे और उपयोग…)

चारकोल फेस मास्क लगाने का तरीका – How to apply charcoal face mask in Hindi

चारकोल फेसमास्क लगाने का तरीका - how to apply charcoal face mask in Hindi

  • सबसे पहले एक उच्च गुणवत्ता (high quality) का चारकोल मास्क खरीदें या संभव हो तो घर पर बनाएं।
  • इसके बाद इसे अपने हाथ की त्वचा पर लगाकर देखें कि कहीं यह रिएक्शन तो नहीं कर रहा।
  • इसके बाद अपने बालों को समेटकर जुड़ा (bun) बना लें या रबरबैंड लगा लें।
  • अब अपने चेहरे को साफ और एक्सफोलिएट करें।
  • आप इसके लिए क्लिंजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं ताकि चेहरे की पूरी गंदगी (dirt ) साफ हो जाए।
  • इसके बाद ब्रश की सहायता से चारकोल मास्क के पेस्ट को पूरे चेहरे पर फैलाएं।
  • यह ध्यान रखें कि आपकी आखों और होठों पर चारकोल मास्क न लगने पाए।
  • 7 से 10 मिनट तक मास्क को सूखने दें और फिर इसे चेहरे से धीरे धीरे छुड़ाएं (Peel off)।
  • इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और तौलिए से पोंछकर कोई अच्छा सा मॉश्चराइजर लगा लें।

(और पढ़े – होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके…)

चारकोल फेस पेक लगाने के फायदे – Charcoal face pack ke fayde in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में मिलने वाला चारकोल फेसमास्क थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके फायदे अनेक हैं। इसके अलावा घर पर बने चारकोल फेस पेक के भी इतने ही फायदे होते हैं। आइये जानते हैं चारकोल फेस पेक लगाने के कुछ मुख्य फायदों के बारे में।

चारकोल फेस मास्क के फायदे मुंहासे दूर करने में – Charcoal face mask for acne in Hindi

चारकोल फेसमास्क के फायदे मुंहासे दूर करने में - Charcoal face mask for acne in Hindi

ऑयली स्किन और चेहरे पर गंदगी जमने के कारण मुंहासे (heat spot) निकलने लगते हैं। ऐसी स्थिति में चारकोल फेसमास्क त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। यह त्वचा के अंदर से तेल और विषाक्त पदार्थों (toxins ) को सोख लेता। जिसके कारण मुंहासे पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और किसी तरह का दाग धब्बा भी नहीं पड़ पाता है।

(और पढ़े – ऑयली स्किन पर दिखने वाले पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय…)

चारकोल फेस पेक लगाने के फायदे तैलीय त्वचा के लिए – Charcoal face pack ke fayde oily skin ke liye in Hindi

चारकोल फेस पेक लगाने के फायदे तैलीय त्वचा के लिए - Charcoal face pack ke fayde oily skin ke liye in hindi

गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोगों की त्वचा तैलीय हो जाती है जिसके कारण चेहरे की सुंदरता मलिन हो जाती है। इस स्थिति में चारकोल फेस पेक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। यह त्वचा से अनचाहे अतिरिक्त तेल (unwanted excess oils) को खींच लेता है और त्वचा को कोमल एवं चिकना बनाता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को हफ्ते में दो बार चारकोल फेस पेक लगाना चाहिए।

(और पढ़े – गर्मियों में इन आसान तरीकों करें ऑयली स्किन की देखभाल…)

रोमछद्रों के लिए चारकोल फेसमास्क के फायदे  – Charcoal face mask use for Smaller pores in Hindi

रोमछद्रों के लिए चारकोल फेसमास्क के फायदे  - Charcoal face mask use for Smaller pores in Hindi

घर से बाहर निकलते ही किसी न किसी प्रकार से चेहरे पर गंदगी जमने लगती है। प्रदूषित वातावरण के कारण त्वचा के रोमछिद्र (pores) बंद (clog) होने लगते हैं। इसकी वजह से त्वचा मृत पड़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए चारकोल फेसमास्क एक बेहतरीन उपाय है। यह रोमछिद्रों से गंदगी को निकालता है और बड़े रोमछिद्रों को छोटा करता है जिसके कारण चेहरे साफ दिखायी देता है।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)

चारकोल फेस मास्क के फायदे ब्लैकहेड्स हटाने के लिए – Blackheads ke liye charcoal face mask ke labh in Hindi

चारकोल फेस मास्क के फायदे ब्लैकहेड्स हटाने के लिए - Blackheads ke liye charcoal face mask ke labh in Hindi

महिलाओं में ब्लैकहेड्स होना एक आम समस्या है। यह देखने में काफी खराब लगता है जिसके कारण चेहरे का आकर्षण फीका पड़ जाता है। चारकोल फेसमास्क लगाने से ब्लैकहेड्स प्राकृतिक रुप से बाहर निकल आता है और हफ्ते में एक बार चारकोल फेस मास्क लगाने से दोबार ब्लैक हेड्स नहीं होता है।

(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)

मधुमक्खी काटने पर चारकोल के फायदे  – Charcoal face mask for Bug Bites in Hindi

मधुमक्खी काटने पर चारकोल के फायदे  - Charcoal face mask for Bug Bites in hindi

शरीर की त्वचा पर कोई कीड़ा (Bug) काटने के बाद इसमें पीड़ा और जलन होने लगती है। ऐसे में चारकोल लगाने से मधुमक्खी (bee) और ततैया (wasp) के काटने पर दर्द और सूजन नहीं होती है। इसके अलावा यह खुजली एवं जलन से भी छुटकारा दिलाने में काफी लाभदायक है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

अंडरआर्म्स को सफेद बनाने में चारकोल फायदेमंद – charcoal for Whitens Dark Underarms in Hindi

अंडरआर्म्स को सफेद बनाने में चारकोल फायदेमंद - charcoal for Whitens Dark Underarms in hindi

चारकोल डार्क अंडरआर्म्स को सफेद करने का एक लोकप्रिय उपाय है। यह बांह के नीचे के हिस्से को एक्सफोलिएट करता है, अशुद्धियों (impurities) को बाहर निकालता है और गहरी मृत त्वचा को पूरी तरह हटा देता है। यहाँ तक कि अंडरआर्म की गंध (dor) को भी बेअसर करता है। चारकोल पाउडर में दो चम्मच शहर और एक चम्मच नींबू मिलाकर लगाने से काला अंडरआर्म्स सफेद हो जाता है।

(और पढ़े – अंडरआर्म्स के कालापन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय…)

सफेद दांतों के लिए चारकोल के फायदे  – Charcoal for Whitens Teeth in Hindi

सफेद दांतों के लिए चारकोल के फायदे  - charcoal for Whitens Teeth in hindi

आपको सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है कि चारकोल दांत को सफेद करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के कार्बनिक पदार्थ (organic substances) होते हैं जो दांत पर लगे कॉफी, रेड वाइन और निकोटिन के धब्बे को साफ कर देते हैं। इसके अलावा यह दांतों से टार्टर और प्लेक को भी साफ कर देता है।

(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग…)

चारकोल फेस मास्क के नुकसान – Charcoal face mask side effects in Hindi

चारकोल फेसमास्क के नुकसान - Charcoal face mask side effects in Hindi

  • अन्य सौंदर्य प्रसाधनों (beauty product) की तरह चारकोल फेसमास्क में भी कई तरह के केमिकल मिले होते हैं जिसके कारण आपकी त्वचा पर एलर्जी या जलन (irritation) हो सकती है।
  • चारकोल मास्क को चेहरे से छुड़ाने के बाद यदि आप हाथ से रगड़कर साफ नहीं करती हैं तो आपकी त्वचा पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • चारकोल मास्क को निकालते समय आपकी त्वचा में खिंचाव उत्पन्न हो सकता है जिसके कारण त्वचा क्षतिग्रस्त हो सकती है।

(और पढ़े – गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

 

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration