Charcoal Face Mask In Hindi खूबसूरती निखारने और सुंदरता बढ़ाने में चारकोल का यूज इन दिनों खूब किया जाने लगा है। यही वजह है कि ब्यूटी इंडस्ट्री में चारकोल फेस मास्क को खूब पसंद किया जा रहा है। आइये जानतें हैं चारकोल फेस मास्क कैसे यूज करें, बनाने की विधि, लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान के बारे में। आमतौर पर चेहरे की त्वचा हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील (sensitive) हिस्सा है। शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा यहां गंदगी सबसे अधिक मात्रा में जमती है। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे को साफ रखने के लिए तरह तरह के उपाय करती हैं लेकिन चारकोल फेसमास्क आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है।
अगर आप भी अपनी त्वचा को सुंदर, जवान और चमकदार (glow) बनाना चाहती हैं तो इस आर्किटल में हम आपको घर पर चारकोल मास्क बनाने की विधि, लगाने का तरीका और इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. चारकोल क्या है? – What is Charcoal in Hindi
2. घर पर चारकोल मास्क बनाने की विधि – how to make charcoal face mask at home in Hindi
3. चारकोल फेस मास्क लगाने का तरीका – how to apply charcoal face mask in Hindi
4. चारकोल फेस पेक लगाने के फायदे – Charcoal face pack ke fayde in hindi
5. चारकोल फेस मास्क के नुकसान – Charcoal face mask side effects in Hindi
चारकोल एक ऐसा पदार्थ (substance) है जिसे इस तरह से गर्म किया जाता है कि इसमें बहुत सारे छोटे स्थान या पोर विकसित हो जाते हैं जिसमें रसायनों को भरा जाता है। यह बहुत अधिक तापमान पर नारियल के खोल (shells) जैसे कार्बोनेसियस पदार्थों के छोटे कणों द्वारा निर्मित होता है। यह त्वचा के भीतर गहरायी से हानिकारक पदार्थों (harmful substances), विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को बाहर निकालता है।
(और पढ़े – जानें एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में…)
आमतौर पर चारकोल फेस मास्क चेहरे के अन्य उत्पादों (cosmetics) से काफी अलग होता है और बाजार में यह काफी महंगा बिकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर ही बेहद आसानी से चारकोल फेस मास्क बनाया जा सकता है। आइये जानते हैं घर पर चारकोल फेस मास्क कैसे बनाते हैं।
(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर…)
(और पढ़े – एसेंशियल ऑयल क्या है, नाम, फायदे और उपयोग…)
(और पढ़े – होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके…)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में मिलने वाला चारकोल फेसमास्क थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसके फायदे अनेक हैं। इसके अलावा घर पर बने चारकोल फेस पेक के भी इतने ही फायदे होते हैं। आइये जानते हैं चारकोल फेस पेक लगाने के कुछ मुख्य फायदों के बारे में।
ऑयली स्किन और चेहरे पर गंदगी जमने के कारण मुंहासे (heat spot) निकलने लगते हैं। ऐसी स्थिति में चारकोल फेसमास्क त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। यह त्वचा के अंदर से तेल और विषाक्त पदार्थों (toxins ) को सोख लेता। जिसके कारण मुंहासे पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और किसी तरह का दाग धब्बा भी नहीं पड़ पाता है।
(और पढ़े – ऑयली स्किन पर दिखने वाले पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय…)
गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोगों की त्वचा तैलीय हो जाती है जिसके कारण चेहरे की सुंदरता मलिन हो जाती है। इस स्थिति में चारकोल फेस पेक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। यह त्वचा से अनचाहे अतिरिक्त तेल (unwanted excess oils) को खींच लेता है और त्वचा को कोमल एवं चिकना बनाता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को हफ्ते में दो बार चारकोल फेस पेक लगाना चाहिए।
(और पढ़े – गर्मियों में इन आसान तरीकों करें ऑयली स्किन की देखभाल…)
घर से बाहर निकलते ही किसी न किसी प्रकार से चेहरे पर गंदगी जमने लगती है। प्रदूषित वातावरण के कारण त्वचा के रोमछिद्र (pores) बंद (clog) होने लगते हैं। इसकी वजह से त्वचा मृत पड़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए चारकोल फेसमास्क एक बेहतरीन उपाय है। यह रोमछिद्रों से गंदगी को निकालता है और बड़े रोमछिद्रों को छोटा करता है जिसके कारण चेहरे साफ दिखायी देता है।
(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)
महिलाओं में ब्लैकहेड्स होना एक आम समस्या है। यह देखने में काफी खराब लगता है जिसके कारण चेहरे का आकर्षण फीका पड़ जाता है। चारकोल फेसमास्क लगाने से ब्लैकहेड्स प्राकृतिक रुप से बाहर निकल आता है और हफ्ते में एक बार चारकोल फेस मास्क लगाने से दोबार ब्लैक हेड्स नहीं होता है।
(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)
शरीर की त्वचा पर कोई कीड़ा (Bug) काटने के बाद इसमें पीड़ा और जलन होने लगती है। ऐसे में चारकोल लगाने से मधुमक्खी (bee) और ततैया (wasp) के काटने पर दर्द और सूजन नहीं होती है। इसके अलावा यह खुजली एवं जलन से भी छुटकारा दिलाने में काफी लाभदायक है।
(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)
चारकोल डार्क अंडरआर्म्स को सफेद करने का एक लोकप्रिय उपाय है। यह बांह के नीचे के हिस्से को एक्सफोलिएट करता है, अशुद्धियों (impurities) को बाहर निकालता है और गहरी मृत त्वचा को पूरी तरह हटा देता है। यहाँ तक कि अंडरआर्म की गंध (dor) को भी बेअसर करता है। चारकोल पाउडर में दो चम्मच शहर और एक चम्मच नींबू मिलाकर लगाने से काला अंडरआर्म्स सफेद हो जाता है।
(और पढ़े – अंडरआर्म्स के कालापन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय…)
आपको सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है कि चारकोल दांत को सफेद करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के कार्बनिक पदार्थ (organic substances) होते हैं जो दांत पर लगे कॉफी, रेड वाइन और निकोटिन के धब्बे को साफ कर देते हैं। इसके अलावा यह दांतों से टार्टर और प्लेक को भी साफ कर देता है।
(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग…)
(और पढ़े – गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…