Chehre Par Chote Chote Dane Hatane Ke Upay: फेस पर तेज धूप, पसीना, धूल मिट्टी और कई प्रकार के कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से दाने निकल आते है। यह देखने में तो खराब लगते ही है, साथ में खुजली भी करते हैं। आज हम आपको चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाय के बारे में बताएंगे।
चेहरे पर दाने निकलना तो सभी मौसम में होता है लेकिन यह परेशानी गर्मियों में अधिक परेशान करती है। फेस पर निकलने वाले इन दानों को मिलिया कहा जाता है। यह दाने आपको गाल, माथे, नाक और आंखों के आसपास अधिक होते है। चेहरे पर छोटे छोटे दाने होने का कारण शरीर में हार्मोन में परिवर्तन और स्किन की मृत कोशिकाएं त्वचा के ऊपर आ जाना है।
कई बार स्किन एलर्जी की वजह से भी छोटे छोटे दाने दिखाई देने लगते है, जो आपकी सुंदरता को बिगाड़ देते है। आइये चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाय को विस्तार से जानते है।
हमारे फेस पर छोटे छोटे दानों के होने का कारण निम्न है-
फेस पर होने वाले छोटे छोटे सफेद दानों को हटाने के लिए आप निम्न घरेलू उपायों को कर सकते है।
अनार के छिलके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से समृद्ध होते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट आपको ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से तो बचाएगा ही, साथ में चेहरे से सफेद दानों को हटाने में भी मदद करता है। मिलिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अनार के छिलकों को धूप में सुखाकर इसका पाउडर बना लें। अब एक चम्मच अनार के छिलकों का पाउडर लेकर इसमें, नींबू का रस और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद साफ पानी से मुंह को धो लें।
फेस से सफेद दाने हटाने में नींबू के रस का उपयोग बहुत ही लाभकारी होता है। नींबू का रस अम्लीय और विटामिन सी से भरा होता है जो त्वचा से अतिरिक्त तेलों को सोखने का काम करता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं पिंपल्स आदि में मदद करता है।
इसके लिए आप एक चम्मच नींबू के रस को एक चम्मच पानी के साथ पतला कर लें। अब इसे कपास पैड या साफ उंगलियों का उपयोग करके चेहरे के प्रभावित एरिया पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
चंदन कई तरह से हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है। खासतौर से ये पिंपल्स को चेहरे पर निकलने से रोकता है। चंदन के इस्तेमाल से माथे पर होने वाले सफेद दानों को आसानी से हटाया जा सकता है। चंदन स्किन को ठंडक देता है और सूजन को दूर करता है। सबसे पहले गुलाबजल और चंदन पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को उंगली की मदद से चेहरे के दानों पर लगाएं। इसके सूखने का इंतजार करें और फिर पानी से धो लें।
फेस के दाने का इलाज शहद से भी किया जा सकता है। शहद में एक शक्तिशाली एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो स्किन पोर्स पर संक्रमण को रोक सकते है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते है जो चेहरे की गंदगी को साफ करके एक्ने होने से रोकते है।
चेहरे से सफेद दाने हटाने के उपाय में सबसे पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें। फिर आप 15 सेकंड तक शहद को थोड़ा गर्म कर लें। गुनगुना होने के बाद आप इसे सीधे ही चेहरे पर लगा सकते है। 15 मिनट के बाद मुंह को धो लें।
एलोवेरा स्किन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने में बहुत ही प्रभावी होता है। फेस से छोटे छोटे सफेद दानों को हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है। एलोवेरा के एंटी-फंगल गुण संक्रमण को रोकते हैं और त्वचा पर सूजन को शांत करते हैं। जबकि इसके कसैले गुण सीबम उत्पादन और गंदगी को इकट्ठा होने से रोकते हैं।
चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाय में जेल को ताजे एलोवेरा से निकाल लें और इसे रात में सोने से पहले फेस के दानों पर लगाएं। सुबह इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से फेस के दाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
टी ट्री ऑइल से फेस से दानों को हटाया जा सकता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो चेहरे पर पिंपल्स को भी होने से रोकने में मदद करते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक रूई में थोड़ा सा टी ट्री ऑइल लेकर चेहरे पर छोटे छोटे दाने पर लगाएं।
हल्दी और बेसन कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरे हुए है जो स्किन को पोषण देने के साथ साथ गंदगी को भी हटाने में मदद करते है। चेहरे से छोटे छोटे दाने हटाने के लिए आप इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाएं। 15 मिनट के बाद मुंह को ठंडे पानी से धो लें। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो त्वचा को साफ़ करने में मदद करते हैं। जिससे चेहरे के सफ़ेद दानों को होने से रोका जा सकता है।
बेसन और दूध का मिश्रण माथे पर दाने हटाने के उपाय में इस्तेमाल कर सकते है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ा चम्मच बेसन को ले और उसमे एक बड़ चम्मच नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दूध मिला लें। अब इस पेस्ट को लेकर अपने फेस पर 5 मिनिट के लिए स्क्रब करें और 20 मिनिट के लिए इसे छोड़ दें। फिर फेस को ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय आप नहाने से पहले कर सकते हैं। यह चेहरे से सफेद दाने हटाने के उपाय बहुत प्रभावी है।
चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के उपाय (Chehre Par Chote Chote Dane Hatane Ke Upay) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…