Chemical Skin Peeling In Hindi केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट: त्वचा की खूबसूरती और निखार आजकल लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुका है और यहीं कारण है कि त्वचा को सुंदर बनाने के लिए लोग हर प्रकार का मंहगे से मंहगा ट्रीटमेंट (treatment) लेने को तैयार हो जाते हैं। त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स युक्त खाद्य पदार्थों जैसे फल, सब्जियों और विटामिन ई युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना जरुरी होता है लेकिन आजकल लोग अनहेल्दी (unhealthy) फूड ज्यादा खाते हैं जिससे समय से पहले त्वचा अपनी खूबसूरती खो देती है। त्वचा को सुंदर बनाने के लिए जो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लिए जाते हैं उनमें से एक है केमिकल स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट (chemical skin peeling)।
त्वचा को फिर से जीवनदान देने के लिए ये ट्रीटमेंट किया जाता है जिसमें एक केमिकल जैसा सॉल्यूशन (solution) त्वचा पर लगाया जाता है। इस सॉल्यूशन के प्रभाव से त्वचा पर छाले (blister) पड़ जाते हैं और ये छाले जब फूटते हैं तो नई त्वचा पनपती है। यह नई त्वचा ज्यादा खूबसूरत और जवां होती है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आप केमिकल पील्स स्किन ट्रीटमेंट क्या होता है और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं केमिकल पील्स ट्रीटमेंट के बारे में।
विषय सूची
यह ट्रीटमेंट त्वचा को एक्सफोलिएट (exfoliate) किए जाने वाले अलग-अलग प्रकार के ट्रीटमेंट्स में से एक होता है। इसमें मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए केमिकल सॉल्यूशन का प्रयोग किया जाता है। केमिकल सॉल्यूशन त्वचा की ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं (dead skin) को साफ कर देता है। इस ट्रीटमेंट में त्वचा पर एक केमिकल लगाया जाता है केमिकल के प्रभाव से त्वचा पर छाले उठ जाते हैं और जब ये छाले फट जाते हैं तो नई और निखरी त्वचा चेहरे पर आ जाती है जो कि ज्यादा मुलायम और चमकदार होती है। इस ट्रीटमेंट को विशेषतौर पर त्वचा की रंगत निखारने और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है।
(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)
आदि की त्वचा पर किया जा सकता है।
(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
केमिकल स्किन पीलिंग का प्रभाव लंबे समय तक बना रहे उसके लिए आपको एक सीरिज में 3-4 बार केमिकल स्किन पीलिंग करवाना चाहिए। हर बार स्किन पीलिंग करवाते समय कम से कम 4 से 6 सप्ताह का अंतराल जरुर रखें। यह ट्रीटमेंट एक प्रकार का डीप एक्सफोलिएट (deep exfoliate) ट्रीटमेंट होता है जो कि नीचे की परत की नई और खूबसूरत कोशिकाओं को चेहरे के ऊपर ले आता है।
(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क…)
त्वचा को फिर से जवां और खूबसूरत बनाने के लिए यह ट्रीटमेंट किया जाता है। इसमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है यानि की यह पूरी तरह से हर्बल (herbal) नहीं है ये ही कारण है कि इस स्किन पीलिंग ट्रीटमेंट के फायदे होने के साथ-साथ कई सारे नुकसान भी होते हैं। आइए जानते हैं कि केमिकल्स पील्स ट्रीटमेंट करवाने नुकसान कौन-कौन से होते हैं।
हालांकि ये सारे साइड-इफेक्टस केवल कुछ समय के लिए ही होते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा स्ट्रॉग केमिकल (strong chemical) का इस्तेमाल करने से होने वाले साइड-इफेक्ट्स को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है।
(और पढ़े – हाथ और पैरों के तलवों में जलन से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु उपाय…)
स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें
हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…