Chipkali Bhagane ke aasan Tarike गर्मी का मौसम आते ही कई प्रकार के कीट घरों में आने लगते हैं। छिपकली इन कीटों को अपना भोजन बनाती है। लेकिन क्या आप छिपकली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय जानना चाहते हैं। क्योंकि छिपकली आपके घर के हर कोने को अपना घर बना लेती है। हालांकि अधिकांश छिपकली हानिरहित होती है लेकिन उनकी मौजूदगी अच्छी भी नही है। क्योंकि यह घर में गंदगी फैलाती हैं। आज इस आर्टिकल में आप छिपकली को भगाने के घरेलू उपाय जानेगें। आइए इन्हें जाने छिपकली भगाने का आसान तरीका।
विषय सूची
छिपकली से छुटकारा पाने या इन्हें भगाने के बहुत से आसान तरीके हैं। जिनका उपयोग कर आप अपने घर को छिपकली मुक्त बना सकते हैं। आइए इन तरीकों को जाने जो छिपकली भगाने के घरेलू उपाय माने जाते हैं।
यदि आप छिपकली से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी के साथ तम्बाकू को मिलाएं और इसकी गोलियां तैयार करें। इन गोलियों को घर के कोनों में रखें। आप देखेगें कि छिपकली इन गोलियों के कारण घर से बाहर निकल जाती हैं या बाहर जा कर मर जाती हैं।
(और पढ़े – कॉफी पीने के फायदे और नुकसान…)
छिपकली को भगाने के लिए आप अपने ड्रॉअर, अलमारी या कोनों में कुछ नेफथलीन की गोलियों को रखें। नेफथलीन की तीखी गंध छिपकली को बाहर भागने पर मजबूत कर देती है। इस तरह से आप नेफथलीन की गोलियों का उपयोग छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं।
(और पढ़े – किचन की सफाई करने का तरीका…)
यदि आप अपने घर से छिपकली को भगाना चाहते हैं तो काली मिर्च का उपयोग करें। कुछ काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलें और घर में जहां आपको छिपकली दिखाई दे वहां चारों ओर इसका स्प्रे करें। छिपकली को काली मिर्च से एलर्जी होती है साथ ही यह उनकी त्वचा में जलन पैदा करता है। इसलिए छिपकलीयां काली मिर्च के स्प्रे से दूर भागती हैं।
(और पढ़े – काली मिर्च के फायदे और नुकसान…)
छिपकली के लिए गर्म वातावरण बहुत अच्छा होता है। इसलिए अक्सर छिपकली छतों के कोनों अधिकतर देखी जाती है। इसका एक उपाय ठंडे पानी के छीटे मारना भी हो सकता है। ठंडा पानी पानी मारने से छिपकली की गतिशीलता में बाधा आती है। जिसके कारण आप इन्हें आसानी से किसी कपड़े की मदद से पकड़ सकते हैं। इन्हें पकड़ने के बाद घर से दूर कहीं और छोड़ सकते हैं।
(और पढ़े – ठंडा पानी पीने के फायदे और नुकसान…)
मोर पंख छिपकली भगाने का आसान तरीका माना जाता है। छिपकली मोर के पंखों से बहुत डरती है क्योंकि छिपकली मोर का भोजन होती है। इसलिए मोर के पंखों को देखकर छिपकली भागने लगती है। इस तरह से आप मोर के पंख को दिखाकर छिपकली को घर के बाहर निकाल सकते हैं।
(और पढ़े – कॉकरोच से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
अंडे के छिलके छिपकली भगाने का ये सबसे आसान तरीका है। अंडों के छिलकों में तीखी गंध होती है जिसके कारण छिपकली इन्हें देखकर ही दूर भागती है। इन अंडों को देखकर उसे किसी बड़े जीव का आभास होता है जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह से आप भी छिपकली को घर से भगाने के लिए अंडों का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – उबले अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)
प्याज में सल्फर की मौजूदगी के कारण तीखी गंध आती है। इस गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। इसलिए प्याज के टुकड़े या प्याज के रस का उपयोग छिपकली को भगाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप प्याज के टुकड़ों को अपने घर के कोनों में रखें या फिर प्याज के रस को छिपकली के पास स्प्रे करें। ऐसा करने पर छिपकली तुरंत ही घर के बाहर भाग जाएगी।
(और पढ़े – प्याज के फायदे और नुकसान…)
घर के सभी कोनों पर लहसुन की कलियों को रखने से छिपकली इनके पास नहीं आती है।
क्योंकि प्याज की तरह ही लहसुन की गंध छिपकलीयां बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं।
इसके अलावा आप लहसुन का पेस्ट बना सकते हैं और इसे पानी में घोलने के बाद स्प्रे कर छिपकलीयों को घर से भगा सकते हैं।
(और पढ़े – लहसुन के फायदे और नुकसान…)
आप छिपकलीयों को भगाने के लिए घर के कोनों और इसके आसपास फिनाइन की गोलियां रख सकते हैं।
इन गोलियों की गंध के कारण छिपकलियां घर के अंदर ज्यादा समय तक नहीं रूक सकती हैं।
आप छिपकलीयों को घर से भगाने के लिए फिनाइल की गोलियों का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – घर की सफाई के तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…