जड़ीबूटी

चिरायता के फायदे और नुकसान – Chirata (Swertia Chirata) Benefits and Side Effects in Hindi

Swertia Chirata Benefits in Hindi संस्‍कृत में चिरायता को किराततिक्त और अंग्रेजी में स्वीर्टिया चिरेटा (Swertia Chirata) कहा जाता है। यह एक औषधीय पौधा है। यह पांच फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है। इस पूरे पौधे का उपयोग आयुर्वेद में औषधीय उद्देश्‍य के लिए किया जाता है। चिरायता की जानकारी चरक संहिता, आयुर्वेद के प्राचीन उपचार पाठ में मिलती है। चिरायता कफ और पित्त दोषों को कम करने में मदद करता है। यह स्‍वाद में कड़वा होता है। शक्ति में ठंडा और पाचन प्रभाव में तेज होता है। आइये  जानते है चिरायता के फायदे, गुण, लाभ, उपयोग और नुकसान – Chirata Ke fayde aur Nuksan in hindi के बारे में।

चिरायता एक जड़ी बूटी है। लोग इसकी दवा बनाने के लिए जमीन से ऊपर के हिस्‍सों का उपयोग करते हैं। चिरायता का उपयोग बुखार, कब्‍ज, पेट की समस्‍याओं, भूख की कमी, आंतों के कीड़े, त्‍वचा रोग और कैंसर को ठीक करने के लिए किया जाता है। कुछ लोग इसे कड़वा टॉनिक के रूप में भी उपयोग करते हैं। इसका उपयोग मादक और गैरमादक (alcoholic and non-alcoholic) पेय के लिए भी किया जाता है।

1. चिरायता में उपलब्ध पोषक तत्व – Nutrients available in Chirata in Hindi
2. चिरायता के फायदे – Chirata Ke Fayde in Hindi

3. चिरायता के नुकसान – Chirata Ke Nuksan in Hindi

चिरायता में उपलब्ध पोषक तत्व – Nutrients available in Chirata in Hindi

एंटीऑक्सिडेंट, एल्‍कालोइड, और ग्‍लाइकोसाइड्स जैसे एक्‍संथोन, पाल्मिटिक एसिड, स्‍टीयरिक एसिड, ओलेइक एसिड, चिराटानिन, xanthone, swertiamarin, amarogentin, chiratol, gentiopicrin, sweratanone, swerchirin और बहुत से शक्तिशली यौगिक चिरायता में अच्‍छी मात्रा में उपस्थित होते हैं।

चिरायता के फायदे – Chirata Ke Fayde in Hindi

प्राकृतिक दवाएं व्‍यापक डेटावबेस के अनुसार चिरयता में अल्‍कोलोइड होते हैं, जिनमें एंटी-इंफ्लामैट्री, एंटीस्‍पाज्‍मोडिक, एंटी-प्रजनन क्षमता और एंटीहिस्‍टामाइन गुण होते है। इन सभी गुणों के कारण चिरायता हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इस लेख में चिरायता के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानेगें।

मधुमेह रोगी के लिए चिरायता के फायदे – Chirata Benefits for Diabetes patients in Hindi

अपने कड़वे स्‍वाद (bitter taste) के कारण चिरायता रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। यह प्राचीन युग से ही मधुमेह रोगीयों द्वारा व्‍यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। यह अग्‍नशयी कोशिकाओं (pancreatic cells) में इंसुलिन उत्‍पादन को उत्‍तेजित करता है जो बदले में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करता है।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

चिरायता चूर्ण के फायदे प्रतिरक्षा में वृद्धि करें – Chirata for Immunity in Hindi

हमारे शरीर की प्रतिरक्षा (Immunity) को बढ़ाने के लिये चिरायता अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। यह शरीर से सभी विषाक्‍त पदार्थों को साफ करने में मदद करता है। यह बच्‍चों सहित सभी आयु वर्गों के द्वारा सेवन किया जा सकता है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय)

चिरायता का उपयोग त्वचा विकारों को दूर करने में – Chirata Treats Skin disorders in Hindi

त्‍वचा की बीमारियों जैसे फोड़े, खुजली, घावों और अन्‍य मौसमी बीमारियों (seasonal diseases) का सबसे अच्‍छा इलाज चिरायता के द्वारा किया जा सकता है। इसका एक काढ़ा बना कर त्‍वचा पर उपयोग करना बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे रात भर पानी में भीगने के बाद उस पानी को अपनी त्‍वचा समस्‍याओं पर लगाने से फायदा होता है। इसे पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया (recovery process) को तेज करने के लिए त्‍वचा पर भी लगाया जा सकता है।

लीवर की समस्याओं के लिए चिरायता के फायदे – Chirata Benefits in curing Liver problems in Hindi

यह यकृत को आंतरिक रूप से डिटोक्सिफाई (detoxify) कर सकते हैं। यह यकृत की समस्‍याओं जैसे फैटी यकृत, सिरोसिस और अन्‍य बीमारियों को भी ठीक कर सकता है। यह यकृत की कोशिकाओं को रिचार्ज करने में मदद करता है, और इसके उचित कामकाज को प्रोत्‍साहित करने में भी मदद करता है। यह सबसे अच्‍छा जिगर डिटोक्सिफायर कहा जाता है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय)

कुटकी और चिरायता के फायदे सोरायसिस में – Kutki aur Chirata for Psoriasis in Hindi

सोरायसिस का इलाज में चिरायता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सोरायसिस ठीक करने के लिए  कुटकी और चिरायता की 4-4 ग्राम मात्रा एक कांच के बर्तन में लेकर एक गिलास पानी डालकर रात भर के लिए रख दें, फिर सुबह उस पानी को निथार कर पी इसके बाद 3 से 4 घंटे तक कुछ न खाएं। ऐसा लगातार दो सप्ताह तक करने से सोरायसिस में राहत मिलती है।

(और पढ़े – सोरायसिस कारण लक्षण और निदान)

चिरायता का सेवन कब्ज को दूर करे – Chirata Heals Constipation in Hindi

इसमें किसी भी तरह के पाचन विकारों (digestive disorders) को ठीक करने की क्षमता है जिसमें अपचन, कब्‍ज, अम्‍लता आदि शामिल हैं। पुराने विकारों (chronic disorders) से पीडि़त व्‍यक्ति को अपनी दैनिक दवा में चिरायता का उपयोग डाक्‍टर की सलाह पर किया जाना चाहिए। (और पढ़े – कब्ज के कारण और इलाज)

पेट के लिए फायदेमंद चिरायता का काढा – Chirata is Beneficial for Stomach in Hindi

जब किसी व्‍यक्ति के पास कमजोर पेट होता है तो, मतली, अपचन और सूजन (Indigestion and bloating) जैसी बीमारियां उत्‍पन्‍न होती हैं। पेट की ताकत बढ़ाने के लिए चिरायता का उपयोग किया जा सकता है। यह कुछ गैस्ट्रिक रस के उत्‍पादन को उत्‍तेजित (stimulate) करने में मदद करता है जो बदले में पाचन प्रक्रिया को गति देता है।

चिरायता से फायदे खून की कमी को दूर करें – Chirata for Anemia in Hindi

आपके शरीर में खून की कमी (Anemia) को रोकने के लिए चिरायता का उपयोग फायदेमंद होता है। यह शरीर में लाल रक्‍त कोशिकाओं के उत्‍पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिस प्रकार से अन्‍य कड़वी जड़ी बूटियां (bitter herbs) करती हैं।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

चिरायता का प्रयोग मासिक धर्म के लिए – Chirata for Menstrual in Hindi

महिलाओं मासिक धर्म के समय आंतरिक रक्‍तस्राव को कम करने में मदद करता है। यह नाक से खून बहने की समस्‍या के उपचार के लिए भी उपयोग किया जाता है।

(और पढ़े – पीरियड में ब्लीडिंग कम करने के घरेलू उपाय)

कैंसर प्रभाव को कम करे चिरायता के गुण– Chirata for Cancer in Hindi

शक्तिशाली एंटीऑक्‍सीडेंट यौगिकों के कारण चिरायता कैंसर से बचाने में हमारी मदद करता है। यह कैंसर के पूर्ववर्ती घावों (precancerous lesion) को बढ़ने से रोकते है विशेष रूप से यकृत कैंसर के घावों को।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

चिरायता के नुकसान – Chirata Ke Nuksan in Hindi

विशिष्‍ट मात्रा पर इसका सेवन करने से यह पूरी तरह सुरक्षित है। हालाकि कुछ जड़ी-बूटीयों के दुष्‍प्रभाव हैं जो इस जड़ी बूटी से जुड़े हुए हैं। ये दुष्‍प्रभाव इस प्रकार है :

  • कम रक्‍तचाप वाले मरीजों को चिरायता का सेवन नहीं करना चाहिए। यह शरीर में रकत शर्करा को कम करता है। इसलिए, केवल नियमित पेशेवर सलाहकार के उचित मार्गदर्शन पर ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • इसे गर्भवती महिलाओं द्वारा नहीं खाया जाना चाहिए क्‍योंकि यह महिला और उसके बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य पर नाकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है। इसके लिए एक उचित परामर्श की जरूरत है।
  • स्‍तनपान कराने वाली माताओं (lactating mothers) द्वारा भी इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए।
  • इसके कड़वे स्‍वाद (bitter taste) के कारण यह उल्‍टी प्रेरित कर सकता है।
  • यह आंत के अंदर अल्‍सर को प्रभावित कर सकता है।
Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago