रिलेशनशिप टिप्स

चॉकलेट डे कब और क्यों मनाया जाता है – Chocolate day kab aur kyu manaya jata hai in Hindi

Chocolate Day In Hindi: आमतौर पर हम सभी को मालूम है कि हम प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाते हैं। लेकिन इससे पहले 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे प्यार का अंतिम पर्व है जबकि इससे एक हफ्ते पहले वेलेंटाइन वीक शुरू होता है। इसमें अलग-अलग तारीखों को अलग अलग दिन के रूप में मनाया जाता है। जो प्यार करने वालों के लिए खास तो होता ही है लेकिन इसके साथ ही बच्चों, स्कूल कॉलेज जाने वाले लड़के लड़कियों या यूं कहें कि हर उम्र के लोगों के लिए फरवरी माह का यह लव वीक खास होता है।

आज हम वेलेंटाइन वीके का तीसरा दिन यानि चॉकलेट डे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चॉकलेट डे कब मनाया जाता है, क्यों मनाया जाता है (chocolate day kyu manaya jata hai) और चॉकलेट डे पर क्या गिफ्ट दिये जाते हैं।

विषय सूची

चॉकलेट डे कब मनाया जाता है – Chocolate day kab manaya jata hai in Hindi

वैसे तो एक दूसरे को चॉकलेट देने का कोई निश्चित दिन या समय नहीं होता है इसलिए लोग साल भर चॉकलेट खरीदते, खाते हैं और गिफ्ट भी करते हैं। लेकिन चूंकि चॉकलेट डे फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में पड़ता है इसलिए इस दिन का खास महत्व है। आपको बता दें कि चॉकलेट डे प्रत्येक वर्ष 9 फरवरी को मनाया जाता है।

इस दिन पूरी दुनिया में लोग अपने जीवन में खास स्थान रखने वाले व्यक्ति को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। एक सर्वे में पाया गया है कि फरवरी माह में यानि चॉकलेट डे के दिन भारी संख्या में चॉकलेट्स की बिक्री होती है। इसलिए चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां भी चॉकलेट डे से पहले ही विशेष तैयारी करती हैं और इस विशेष अवसर पर मार्केट में विभिन्न स्वाद के चॉकलेट निकालती हैं।

(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)

चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है – Chocolate day kyon manaya jata hai in Hindi

आमतौर पर शुरूआत में चॉकलेट डे पश्चिमी देशों में मनाया जाता था, इसलिए इसे पश्चिमी संस्कृति और सभ्यता का त्योहार माना जाता है। लेकिन धीरे धीरे यह भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। चॉकलेट डे मनाने के पीछे कोई इतिहास या कहानी नहीं जुड़ी है। लेकिन यह माना जाता है कि चॉकलेट बनाने की शुरूआत अमेरिका और मैक्सिको में हुई थी। उसके बाद स्पेन और फिर धीरे धीरे इटली और फ्रांस में भी चॉकलेट बनाया जाने गया।

लेकिन चॉकलेट सबसे ज्यादा मशहूर फ्रांस में ही हुआ। यहां के लोगों का मानना था कि चॉकलेट बनाने में जिन पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है,वह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए फ्रांस से यह अन्य देशों में भी लोकप्रिय हो गया। इसके बाद चॉकलेट डे भारत में भी मनाया जाने लगा। यहां के लोग चॉकलेट डे निम्न कारणों से मनाते हैं।

(और पढ़े – जानिए प्रपोज डे कब और क्यों मनाते हैं, प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें…)

नाराजगी दूर करने के लिए चॉकलेट डे – Chocolate day is celebrated to avoid rudeness in Hindi

रिश्तों की कड़वाहट दूर करके संबंधों में मिठास लाने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है। यही कारण है कि वेलेंटाइन वीक में पड़ने वाले चॉकलेट डे के दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को, बच्चे अपने शिक्षक, भाई बहन और अन्य परिजनों को चॉकलेट देते हैं ताकि उनके बीच रिश्तों में मिठास बनी रहे।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

चॉकलेट डे बेहतर स्वास्थ्य के लिए – Chocolate day is celebrated for good health in Hindi

माना जाता है कि चॉकलेट बनाने में कोकोआ जैसे पदार्थ का उपयोग किया जाता है। जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ दिल की बीमारियों को दूर करता है बल्कि व्यक्ति को जवान रखने और महिलाओं को माहवारी के दौरान चिड़चिड़ापन को दूर करने में भी मदद करता है।

(और पढ़े – क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में…)

चॉकलेट डे मनाना प्रेम बढ़ाता है – Chocolate day is celebrated for love in Hindi

ज्यादातर कपल्स ये मानते हैं कि एक दूसरे को चॉकलेट देने से प्रेम बढ़ता है। कई कपल्स एक दूसरे का जूठा चॉकलेट भी खाते हैं और ताउम्र प्यार बनाए रखने की कसमें भी खाते हैं। यह मान्यता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों में भी है।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

चॉकलेट डे पर क्या गिफ्ट करें – Chocolate day par kya gift kare in Hindi

जब गिफ्ट देने की बात आती है तो कई लोग बहुत कन्फ्यूज रहते हैं कि वो क्या और किस तरह का गिफ्ट करें। वास्तव में गिफ्ट कोई भी हो लेकिन अगर अनोखे तरीके से दिया जाए तो यह सबसे अलग बन जाता है। इस चॉकलेट डे पर हम आपको बता रहे हैं कि अपने किसी खास को आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं।

(और पढ़े – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट…)

चॉकलेट डे पर चॉकलेट केक गिफ्ट करें – Chocolate cake gift for chocolate day in Hindi

अक्सर देखा जाता है कि चॉकलेट डे पर ज्यादातर लोग एक दूसरे को सीधे चॉकलेट गिफ्ट कर देते हैं जबकि यह तरीका बिल्कुल पुराना हो गया है। इसलिए अगर कुछ अलग करना है तो आपक चॉकलेट केक गिफ्ट कर सकते हैं। आप पहले से आर्डर देकर इसे अपने बजट के अनुसार बनवा सकते हैं।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

चॉकलेट आइसक्रीम गिफ्ट चॉकलेट डे के लिए – Chocolate Ice cream gift for chocolate day in Hindi

अगर चॉकलेट डे पर आप अपनी प्रेमिका या दोस्तों के साथ बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उन्हें चॉकलेट आइस क्रीम गिफ्ट कर सकते हैं। इस खास दिन आपको मार्केट में अलग अलग फ्लेवर में चॉकलेट आइस क्रीम मिल जाएगी और आपके दोस्तों को भी मजा आएगा।

(और पढ़े – लड़की के साथ दोस्ती कैसे करें…)

चॉकलेट बास्केट गिफ्ट चॉकलेट डे के लिए खास – Chocolate Basket gift for chocolate day in Hindi

विशेषरुप से इस खास मौके के लिए ही मार्केट में विभिन्न तरह की चॉकलेट बास्केट आती है जिसमें रंग बिरंगे चॉकलेट भरे होते हैं या कैडबरी के चॉकलेट का पूरा डिब्बा रखा होता है। बास्केट पहले से ही रंग बिरंगे रिबन से सजा होता है। यह अनोखा गिफ्ट आप अपने चहेते को दे सकते हैं।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)

चॉकलेट डे पर चॉकलेट और फ्रूट बास्केट गिफ्ट दें – Chocolate and fruit basket gift for chocolate day in Hindi

यह एक ऐसा गिफ्ट है जो जिसमें बास्केट पूरी तरह से चॉकलेट की बनी होती है और इसके बीच में चेरी और छोटे छोटे रसभरे ताजे फल रखे होते हैं। यह देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगता है। आप इसे चॉकलेट डे पर गिफ्ट कर सकते हैं।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

चॉकलेट डे के लिए खास चॉकलेट और फूल गिफ्ट करें – Chocolate and flower gift for chocolate day in Hindi

इस विशेष दिन चाहे अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का या फिर दोस्तों को गिफ्ट करना हो, चॉकलेट के साथ फूल के गुलदस्ते भी दें। आप चाहें तो विभिन्न तरह के चॉकलेट खरीदकर उसे अपने हाथों से पैक कर सकते हैं और साथ में एक ताजे फूल का बुके या गुलदस्ता भेंट करें।

(और पढ़ें – वैलेंटाइन वीक के हर दिन को बनाएं यादगार, पढ़ें वेलेंटाइन वीक की लिस्ट)

चॉकलेट डे कब और क्यों मनाया जाता है (Chocolate day kab aur kyu manaya jata hai in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े –

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago