घरेलू उपाय

घर से कॉकरोच, मच्छर, मक्खियां हो जाएगी गायब अगर करेंगे ये घरेलू उपाय – Home remedies for disappear cockroaches, mosquitoes, flies

घर में कॉकरोच का होना किसी को पसंद नहीं होता, काकरोच (तिलचट्टे) और अन्य कीड़े मकोड़े हर घर की समस्या है, और जब इसके साथ मच्छरों की समस्या भी शामिल हो जाये तो व्यक्ति की जिंदगी परेसनियो से भर जाती है। इन चीजों को भगाने के लिए बाजार में कई तरह की चीजे उपलब्ध है लेकिन परेशानी यह है कि पहले तो ये ज्यादा कारगर नहीं होती हैं और दूसरा यह कि इनमें पाये जाने वाले कैमिकल फायदे की बजाये उल्टा नुकसान कर देती हैं।

इसलिए क्यो ना इस समस्या के हल के लिए कुदतरी चीजों की ही मदद ली जाये, जो काम भी करती हैं और उनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं। खासतौर पर तब जब आपके घर में छोटे बच्चों हो. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं आज हम आपको एसे ही अद्भुत तरीके के बारे में बताने जा रहे है, जो हम सब के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

इन घरेलू उपायों से भगाएं घर के कॉकरोच – The house cockroaches run away from these home remedies in hindi

इसकी तैयारी के लिए आपको जरूरत होगी इन तीन चीजों की

  1. आधा कप खाद्य तेल
  2. 1/2 कप शैम्पू
  3. आधा कप सिरका

बनाने की विधि और उपयोग का तरिका :
इन सभी चीजों को स्प्रे करने वाले बोतल में डालकर खूब मिलाये ताकि ये अच्छी तरह मिक्स हो जाये। अब यह स्प्रे सभी ऐसी जगहो पर करें जहां काकरोच, मक्खियां, मच्छर आदि पाये जाते हैं। कमरों के कोनों, तंग स्थानों, खिड़कियों के फ्रेम, दरवाजे, बिस्तर के नीचे, और बागीचे आदि में जरूर यह स्प्रे करें। ये एक प्राकृतिक मिश्रण है जिसका कोई साइड इफैक्ट नहीं, और यह हर तरह के कीड़े मकौड़ो, काकरोच और मच्छरों के खिलाफ बहुत कारगार है।

कुछ अन्य घरेलु उपाय जो कॉकरोच भागने में आपकी मदद करेगे

  1. तेजपत्ते का इस्तेमाल – Use of Tejpatta in hindi
    तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं. घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्ति‍यों को मसलकर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे. दरअसल, तेजपत्ते को मसलने पर आपको हाथों में हल्का तेल नजर आएगा. इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं. समय-समय पर पत्ति‍यां बदलते रहें.
  2. बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखने से – By mixing baking powder and sugar in hindi
    एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर छिड़क दें. चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को आकर्षि‍त करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का. समय-समय पर इसे बदलती रहें.
  3. लौंग की गंध – Clove odor in hindi
    तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय है. किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए. इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे.
  4. केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से – Using kerosene oil in hindi
    केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं साथ ही साथ इसकी गंध से मच्छर भी पास नहीं आते है , लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा.

कुछ अन्य टिप्स जो आपकी मदद करेगे:

  • पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगी होनी चाहिए.
  • फल-सब्जी के छिलकों को ज्यादा समय तक घर में न रहने दें.
  • कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही हरकत में आ जाएं.
  • स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढककर रखें.
Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago