Coffee Body Scrub At Home In Hindi: कॉफी का उपयोग तो हम सभी एनर्जी ड्रिक्स के रूप में करते ही है, लेकिन क्या आपको कॉफी स्क्रब के फायदे बॉडी के लिए पता है। कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। कॉफी में कैफीन और कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं।
ड्राई स्किन पर डेड सेल्स अधिक दिखाई देते है, कॉफी बॉडी स्क्रब आपके शरीर की त्वचा से डेड स्किन को हटाने में बहुत ही प्रभावी है। यह बॉडी स्क्रब स्किन को गोरा करने, मुंहासे और काले धब्बे आदि को हटाने में भी मदद करता है।
कॉफी बॉडी स्क्रब उन लड़कियों के लिए सबसे अच्छा है जो स्लीवलेस ड्रेस या अपनी पसंद के छोटे कपड़े पहनना चाहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।
बॉडी स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए और चमकदार त्वचा के लिए आप निम्न प्रकार से कॉफ़ी से बॉडी स्क्रब बना सकते है।
कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने की सामग्री
कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने की विधि और लगाने का तरीका
(और पढ़ें – ब्लैक कॉफी के फायदे और नुकसान)
शरीर की त्वचा के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब किस प्रकार से फायदेमंद है, आइये इसे विस्तार से जानते है।
(और पढ़ें – कॉफी फेस स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका)
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का स्क्रब सबसे अच्छा घरेलू स्क्रब है, जिसे आप अपनी बॉडी के लिए उपयोग कर सकते हैं। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सेल्यूलाइट से लड़ने में मदद करती है, जबकि शुगर एक एक्सफोलिएटर का काम करती है, जो मृत त्वचा से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है। इस स्क्रब में मिलाया जाने वाला जैतून का तेल आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश कर इसे हाइड्रेट करने के साथ स्वस्थ भी रखता है।
अपने पूरे शरीर से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए आप कॉफ़ी बॉडी फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के लिए चीनी का उपयोग किया जाता है।
अगर आपके शरीर पर बार-बार मुहांसे निकलते हैं तो इन्हें दूर करने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब एक बेहतर तरीका है। वास्तव में रोम छिद्रों में तेल और गंदगी के कारण मुहांसे निकलते हैं। बॉडी स्क्रब करने से तेल और गंदगी जड़ से खत्म हो जाती है जिससे स्किन चमकदार हो जाती है।
यदि आप अपनी स्किन को गोरा करना चाहते है तो कॉफ़ी बॉडी स्क्रब इसमें आपकी मदद कर सकता है। धूप में झुलसी त्वचा को हटाने या सन टैनिंग (sun tanning) से मृत पड़ी त्वचा को हटाने के लिए कॉफी बॉडी स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है। इस स्क्रब में नारियल या जैतून के तेल का उपयोग स्किन को मॉइस्चराइज और त्वचा में नमी पैदा करता है जिसके कारण त्वचा की रंगत (colour) फिर से लौट आती है।
धूल मिट्टी के कारण हमारी स्किन पर गंदगी जमा हो जाती है। इसकी वजह से स्किन के रोम छिद्र भी बंद हो जाते है जो बाद में ब्लैकहैड और मुंहासे का कारण बनते है। कॉफी बॉडी स्क्रब शरीर से गंदगी को साफ करने और रोम छिद्र को फिर से खोलने में मदद करता है। कॉफ़ी में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो मुंहासे को होने से रोकते है।
(और पढ़ें – गोरी और चमकदार त्वचा के लिए घरेलू बॉडी स्क्रब)
कॉफी बॉडी स्क्रबिंग भले ही आपकी त्वचा के लिए अच्छी हो, लेकिन इसका उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
(और पढ़े – ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान…)
कॉफी बॉडी स्क्रब के फायदे और बनाने का तरीका (Coffee Body Scrub At Home In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…