Coffee Face Pack And Mask In Hindi: कॉफी पीने से बेशक हमारी थकान दूर होती है, लेकिन कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। बहुत कम लोगों को चेहरे के लिए कॉफी के फायदों के बारे में पता है। कॉफी में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के अनुसार, कॉफी एंटीऑक्सीडेंट का सबसे अच्छा स्त्रोत है। चेहरे के लिए कॉफी को आप स्क्रब, फेस पैक, फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
खूबसूरती पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। जो महिलाएं खासतौर से चेहरे की रौनक बढ़ाने के तरीके तलाशती हैं, उनके लिए कॉफी एक बहुत बढ़िया तरीका है साथ ही त्वचा के लिए असरदार भी है। कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है, जो एनर्जी देने के साथ सौंदर्य के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। इसमें ऐसे कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा पर दिखने वाले उम्र के असर को कम करने के साथ स्किन कैंसर जैसे रोग को भी दूर करते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, रूप निखारने के लिए कैसे चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही आप जान सकेंगे चेहरे के लिए कॉफी के फायदों के बारे में भी।
विषय सूची
1. चेहरे के लिए कॉफी के फायदे – Coffee ke fayde face ke liye in hindi
2. गोरा होने के लिए कॉफी फेस पैक – Coffee face pack for skin whitening in Hindi
3. घर पर कॉफी मास्क बनाने की विधि – How to make coffee mask at home in Hindi
कॉफी आपकी सेहत के अलावा चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसके ऐसे कई फायदे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाती है, साथ ही ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाने के अलावा चेहरे पर फ्रेशनेस भी लाती है। कॉफी के फायदे फेस के लिए बहुत हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।
(और पढ़े – कॉफी पीने के फायदे और नुकसान…)
कॉफी में पर्याप्त मात्रा में कैफीन होता है, जो आपके चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। खासतौर से अगर आप चेहरे पर कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं स्क्रब सैल्यूलाइट को कम कर स्किन को टोन भी करता है।
(और पढ़े – ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
कॉफी से बना स्क्रब आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने का एक शानदार तरीका है। इसके कई फायदे हैं। कॉफी स्कब्र में मौजूद कई तत्व त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, वहीं त्वचा को तरोताजा भी रखते हैं।
(और पढ़े – एक्सफोलिएशन क्या है, मास्क और फायदे…)
अगर आपको सन डैमेज जल्दी हो जाता है, तो आप बेहतर तरीके से कॉफी स्क्रब या मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट फेस को रिंकल्स से बचाने के साथ ही सन डैमेज से खराब होने वाली स्किन को भी रिपेयर करने में मदद करता है।
(और पढ़े – त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू फेस पैक…)
अगर त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगे, तो भी आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करके इसे स्मूथ और ग्लोइंग बना सकते हैं। दरअसल, कॉफी में स्किन टिश्यू को रिपेयर करने के गुण होते हैं। ये सेल्स के री-ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। कॉफी स्क्रब के उपयोग से स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और आपकी स्किन पर भी ब्राइटनेस दिखने लगती है।
(और पढ़े – बढ़ती उम्र को कहें अलविदा, 35 की उम्र में भी 25 का दिखने के लिए करें ये उपाय…)
त्वचा पर सीधे कॉफी लगाने से चेहरे पर लालिमा और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं। कॉफी में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जिससे बढ़ती हुई उम्र को छिपाने में मदद मिलेगी।
(और पढ़े – बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय…)
कॉफी विटामिन बी-3 का बढ़िया स्त्रोत है। कॉफी बीन्स भुने जाने के बाद ट्राईगोनेलिन नियासिन में टूट जाता है। स्किन कैंसर फाउंडेशन के अनुसार नियासिन नॉनमेलानोमा त्वचा के कैंसर को रोकने में सहायक हो सकता है और स्किन पर पैदा होने वाली अन्य समस्याओं का भी समाधान कर सकता है।
(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय…)
चेहरे पर लगातार हो रहे घाव और संक्रमण के मामले में कॉफी का नियमित उपयोग हानिकारक बैक्टीरिया से सामना करने में मदद करता है। कॉफी में सीजीए में एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे पर दिखने वाले मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)
कॉफी आंखों के नीचे काले घेरे का इलाज करने में मदद करती है। दरअसल, कॉफी में कैफीन की मात्रा को रक्त वाहिकाओं को पतला करने के लिए जाना जाता है, जिससे काले घेरे काफी कम हो जाते हैं। कॉफी केवल डार्क सर्कल्स को ही कम नहीं करती, बल्कि आंखों के नीचे आने वाली सूजन को भी कम करती है।
(और पढ़े – डार्क सर्कल हटाने के आसान तरीके…)
ऑयली स्किन पर ब्लैक हेड्स बहुत होते हैं। इनसे राहत पाने के लिए कॉफी एक शानदार विकल्प है। कॉफी को सीधे माथे और नाक पर लगाने से प केवल चेहरे से ऑयल खत्म हो जाता है, बल्कि यह पोर्स भी बंद करती है। कॉफी के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को पॉल्यूशन से भी बचा सकते हैं।
(और पढ़े – नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के घरेलू उपाय…)
कई लोग शरीर की दुर्गंध से परेशान रहते हैं, जिसकी वजह से अक्सर शर्मिन्दगी भी महसूस होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तन की दुर्गंध दूर होती है। इसके लिए कॉफी को गर्म पानी में भिगो दें और फिर इस मिश्रण का उपयोग उस हिस्से पर करें, जहां आपको पसीना ज्यादा आता है। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। नियमित रूप से इस उपाय को करने के बाद आपको शरीर की दुर्गंध से निजात मिल जाएगी।
(और पढ़े – शरीर की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय…
थका हुआ चेहरे काफी खराब लगता है, ऐसे में कॉफी आपकी बहुत मदद कर सकती है। आप कॉफी का पेस्ट बनाकर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। कुछ देर बाद आपके चेहरे पर नेचुरली फ्रेशनेस आ जाएगी।
(और पढ़े – 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्किन टिप्स…)
पॉल्यूशन, धूल की वजह से त्वचा बेजान हो जाती है। अगर आपके पास पुरानी कॉफी है, तो इसका पेस्ट बनाकर स्क्रब की तरह त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा में नई जान आ जाएगी।
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)
खूबसूरती निखारने के लिए आप घर पर फेस पैक के तौर पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)
चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए आप घर पर फेस पैक के तौर पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, स्किन व्हाइटनिंग के लिए कॉफी पैक्स बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
गोरा रंग पाना हर महिला का सपना होता है। कॉफी और दूध के संयोजन से गेारी त्वचा पाना बेहद आसान है। यह पैक त्वचा को डर्ट फ्री बनाता है और चेहरे को तरोताजा महसूस कराता है। इसके अलावा इस फेस पैक की मदद से आप सूजी हुई आंखों का इलाज भी कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
चेहरे को गोरा करने के लिए मिल्क व कॉफी फेस पैक का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच कच्चा दूध लें। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धोते हुए दो मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। यह चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालता है और आपको एक चिकनी त्वचा प्रदान करता है।
(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)
हल्दी के फायदों से हम सभी वाकिफ हैं। यह स्किन टोन को साफ करने के लिए सही एंटीऑक्सीडेंट है। ऐसे में हल्दी और कॉफी का फेस पैक में मौजूद विटामिन सी गहरे रंग के धब्बों को हल्का कर झुर्रियों और मुंहासों को भी कम करता है। इस तरह त्वचा गोरी होने के साथ दमकने लगती है।
कैसे करें इस्तेमाल-
कॉफी-हल्दी फेस पैक का उपयोग करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे से बेजान या मृत कोशिकाओं को खत्म करके त्वचा को नया जीवन देगा।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)
कॉफी एक शानदार एक्सफोलिएटेंट है, जो त्वचा को कसने का काम करती है। इस स्क्रब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, जिससे यह ग्लो करती है।
कैसे करें इस्तेमाल-
चेहरे की त्वचा को कसने के लिए कॉफी और शुगर का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी, एक चम्मच ग्रेनुएल्टिड शुगर और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस स्क्रब को नहाते वक्त चेहरे और पूरे शरीर पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। बचे हुए स्क्रब को आप एक जार में स्टोर करके रख सकते हैं, लेकिन एक महीने के अंदर इसका उपयोग करना होगा।
(और पढ़े – लूज स्किन को टाइट करने के घरेलू उपाय…)
कॉफी और गुलाबजल में मिलाए जाने वाले जुनिपर ऑयल में एंटीसेप्टिक प्रॉपटी होती है। यह स्क्रब त्वचा के संक्रमण और चकत्ते को रोकने में मदद करता है। इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर त्वचा गोरी और चिकनी दिखाई देती है।
कैसे करें इस्तेमाल-
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक बाउल में चार चम्मच कॉफी, एक चम्मच गुलाबजल और दो चम्मच जुनिपर सीड ऑयल मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर देखिएगा, आपका चेहरा कितना सॉफ्ट और स्मूथ हो जाएगा।
(और पढ़े – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग…)
कॉफी और कोकोनट ऑयल का फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ ही इसमें टाइटनेस भी लाता है। यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में भी मदद करता है, इसलिए आप इसे एक मॉइस्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
स्किन टाइटनिंग के लिए कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर के साथ नारियल के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। यह फेस पैक ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाकर स्किन को टोन करता है साथ ही हाइड्रेट कर त्वचा में कसावट लाता है।
(और पढ़े – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे…)
पिंपल वाली स्किन के लिए कॉफी-हल्दी और शहद से बना फेस पैक बहुत फायदेमंद साबित होता है। हल्दी से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है, वहीं शहद में मौजूद जीवाणुरोधी और पौष्टिक गुण त्वचा को नरम और कोमल बनाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल-
चेहरे से पिंपल हटाने के लिए कॉफी व शहद का फेस पैक आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर , आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच शहद मिलाएं। अब ब्रश या उंगली की मदद से इस पैक को चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी का प्रयोग करें और मृत त्वचा से छुटकारा पाने के लिए हल्के हाथ से स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को पोंछ कर मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
(और पढ़े – ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें…)
गर्मी में टैनिंग के कारण आपका चेहरा काफी खराब हो जाता है। ऐसे में चेहरे पर रौनक वापस लाने के जिए कॉफी और ओट्स से बना फेस मास्क बहुत अच्छा है। गर्मी में स्किन को हेल्दी बनाने के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है। यह स्किन में मौजूद फैट सेल्स का निजर्लीकरण करता है, जिससे सेल्युलाइट नष्ट हो जाते हैं। यह ब्लैक हेड्स और डार्क सर्कल्स को खत्म करने में भी फायदेमंद है।
कैसे करें इस्तेमाल-
स्किन को हेल्दी बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में एक चम्मच पिसी हुई कॉफी को दो चम्मच पिसे हुए ओट्स में डालें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें एक-दो चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए सूखने दें। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें। इससे गर्मियों में आपकी स्किन हेल्दी बन जाएगी।
(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)
चेहरे के व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय बताते हैं। इसके लिए कई लोग ट्रीटमेंट और पैकेज लेने की भी सलाह देते हैं, लेकिन आप चाहती हैं, कि आपका काम सस्ते में निपट जाए, तो कॉफी-बेसन का फेस पैक घर पर ही बनाएं और लगाएं। ये आपके चेहरे से गंदगी साफ कर ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स से राहत दिलाएगा।
कैसे करें इस्तेमाल-
व्हाइट और ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए आधी कटोरी कॉफी पाउडर लें, इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और बेसन डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। एक मिनट बाद चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज लेने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। इसके बाद चाहें, तो चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए टोनर और फिर मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – गोरी और बेदाग त्वचा पाना है तो बेसन का फेस पैक लगाएं जाने फायदे और लगाने का तरीका…)
कॉफी मास्क बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर, शुद्ध शहद और एक छोटी कटोरी लें। सबसे पहले एक बाउल में कॉफी लें और इसमें थोड़ा एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हो सकता है कुछ समय के लिए ये मास्क आपकी स्किन को ड्राय और स्ट्रेच फील करा सकता है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें। जब आपको खिंचाव महसूस होने लगे, तो समझ जाइए कि मास्क सूख चुका है और अब आप इसे धो सकते हैं।
कॉफी एक मल्टीपर्पस प्रोडक्ट है, जो संभावित रूप से कई प्रकार के स्किन लाभ प्रदान करता है। कॉफी का उपयोग चेहरे के लिए कई तरीके से किया जा सकता है। कॉफी फेस पैक, स्क्रब और मास्क की सबसे अच्छी बात यह है कि ये केमिकल फ्री होते हैं। अगर आपको कॉफी पसंद है, तो आप अपनी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन किसी भी अच्छे परिणाम के लिए धैर्य रखना जरूरी है। नियमित रूप से इनका प्रयोग करने पर आपको अपने चेहरे पर अलग ही रौनक दिखाई देगी।
(और पढ़े – स्किन को हाइड्रेट करने वाले घरेलू हाइड्रेटिंग फेस मास्क और फेस पैक…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…