Coffee Scrub For Face At Home In Hindi: कॉफी का सेवन तो हम सभी करते, लेकिन क्या आपको कॉफी स्क्रब के फायदे चेहरे के लिए पता है। कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। कॉफी में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं।
कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है, जो एनर्जी देने के साथ सौंदर्य के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के अनुसार, कॉफी एंटीऑक्सीडेंट का सबसे अच्छा स्त्रोत है। चेहरे के लिए कॉफी को आप फेस स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे के लिए कॉफी स्क्रब के फायदे और कॉफ़ी का उपयोग फेस पर कैसे करें, इसके बारे में जानकारी देंगे। आइये कॉफी फेस स्क्रब के बारे में विस्तार से जानते है।
चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए और ग्लोइंग स्किन के लिए आप निम्न प्रकार से कॉफ़ी से फेस स्क्रब बना सकते है।
कॉफी फेस स्क्रब बनाने की सामग्री
कॉफी फेस स्क्रब बनाने की विधि और लगाने का तरीका
अपने चेहरे पर कॉफी कैसे लगाएं इसके बारे में ऊपर जाना, अब इसके फायदे के बारे में जानते है।
चेहरे के लिए कॉफी स्क्रब किस प्रकार से फायदेमंद है, आइये इसे विस्तार से जानते है।
(और पढ़ें – ब्लैक कॉफी के फायदे और नुकसान)
स्किन ड्राई होने पर फेस में डेड स्किन सेल्स अधिक दिखाई देने लगती है। इन मृत कोशिकाओं को हटाने में आप कॉफ़ी फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा यह चेहरे के बंद छिद्रों को खोलने में भी मदद करता है।
यदि आप चेहरे पर ग्लो लाना चाहते है तो कॉफ़ी स्क्रब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें। खूबसूरती निखारने के लिए आप घर पर फेस पैक के तौर पर कॉफी का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं।
यदि आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो गई है, तो भी आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करके इसे स्मूथ और ग्लोइंग बना सकते हैं। दरअसल, कॉफी में स्किन टिश्यू को रिपेयर करने के गुण होते हैं। ये सेल्स के री-ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। कॉफी स्क्रब के उपयोग से स्किन की इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और आपकी स्किन पर भी ब्राइटनेस दिखने लगती है।
फेस स्किन पिगमेंटेशन के लिए आप कॉफ़ी स्क्रब का उपयोग कर सकते है। चेहरे की रंजकता में सुधार करने में होममेड बहुत ही फायदेमंद मदद होता है। इसका इस्तेमाल स्किन व्हाइटनिंग में भी किया जा सकता है, चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए आप कॉफ़ी फेस स्क्रब घर पर तैयार करके इसका इस्तेमाल करें।
चेहरे के लिए कॉफ़ी स्क्रब के फायदे मुंहासों को होने से रोकने में मदद सकता है। जब आप इसका उपयोग चेहरे पर करते है तो इससे स्किन के बंद रोम छिद्रों को खोलने में मदद मिलती है। कॉफी में एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे पर दिखने वाले मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।
फेस की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। कॉफी पाउडर दानेदार होता है, जो स्किन में खून के संचार को बढ़ाता है। एक अध्ययन के अनुसार, कॉफी में मौजूद कैफीन त्वचा में रक्त के माइक्रोसर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे फेस स्किन स्वस्थ और गोरी नजर आ सकती है।
सभी फेस स्क्रब की तरह यह भी चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने में सहायक होता है। कॉफी स्क्रब लगाने के बाद हल्के हाथ से फेस की मसाज करें। इससे ब्लैकहेड्स को आसानी से हटाया जा सकता है।
कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा होती है जिसके कारण इसे त्वचा पर सीधे लगाने से चेहरे पर लालिमा और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं। कॉफी स्क्रब में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जिससे बढ़ती हुई उम्र को छिपाने में मदद मिलती है।
(और पढ़े – ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान…)
कॉफी स्क्रब के फायदे चेहरे के लिए (Coffee Scrub For Face At Home In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…