Cold Water Bath Therapy in Hindi: जब आपका वर्कआउट या फिजिकल वर्क खत्म हो जाता है तो यह आपकी बॉडी के रिकवर होने का समय होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होता है कि कौन सी चीजें बॉडी को रिलैक्स करने में मदद करती हैं। कुछ लोग फुल बॉडी मसाज कराते हैं तो कुछ लोग प्रोटीन शेक पीते हैं लेकिन इसके अलावा भी एक और तरीका है जो शरीर को बहुत जल्दी रिलैक्स कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी की। यह थेरेपी एथलीट्स के बीच बहुत पापुलर है और हर बार स्पोर्ट्स खेलने के बाद खिलाड़ी कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी जरूर लेते हैं। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी क्या है, इसे कैसे लिया जाता है और इसके फायदे क्या हैं।
विषय सूची
1. कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी क्या है – What is Cold Water Bath Therapy in Hindi
2. कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी किस तरह काम करती है – How does Cold Water Bath Therapy work in Hindi
3. घर पर कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी कैसे लें – Ghar par Cold Water Bath Therapy kaise le in Hindi
4. कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी के फायदे – Cold Water Bath Therapy Benefits in Hindi
5. कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी की सावधानियां – Precautions for Cold Water Bath Therapy in Hindi
कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी बॉडी को आराम पहुंचाने की एक ऐसी प्रकिया है जिसमें बड़े बड़े टबों में बर्फीला पानी भरकर व्यक्ति को उसके बीच बैठा दिया जाता है। यह क्रायोथेरेपी की तरह ही होता है। ठंडे पानी में कम से कम 15 से 20 मिनट तक बैठना होता है। एक्सपर्ट का मानना है कि ठंडे पानी से भरे टब में कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी के दौरान शुरूआत के पांच मिनट तक व्यक्ति को बहुत घबराहट और बेचैनी होती है और वह कंफर्टेबल महसूस नहीं करता है। इसके साथ ही व्यक्ति को खासतौर से सांस लेने में परेशानी होती है। लेकिन धीरे धीरे उसे अच्छा लगने लगता है।
(और पढ़े – ठंडे पानी से नहाने के फायदे और नुकसान…)
दिन भर की फिजिकल एक्टिविटी के बाद शरीर को रिपेयर करने की आवश्यकता होती है ताकि फिर से एक्टिव हो सके। यह इसलिए जरूरी होता है क्योंकि रक्त वाहिकाएं मांसपेशियों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन भेजती हैं और फिजिकल एक्टिविटी के दौरान जमा विषाक्त पदार्थों और लैक्टिक एसिड को हटाने में मदद करती है। वास्तव में बहुत अधिक लैक्टिक एसिड जमा होने से मसल्स का फंक्शन स्लो हो जाता है जिससे थकान होने लगती है। कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने से शरीर से लैक्टिक एसिड बाहर निकल जाती है और सूजन भी दूर हो जाती है। इसके अलावा थकी हुई मांसपेशियों को भी आराम मिलता है और मसल्स टिशू फिर से वार्म हो जाते हैं।
(और पढ़े – सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने के फायदे और नुकसान…)
घर पर कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने के लिए मार्केट से तीन बैग बर्फ खरीद लाएं और एक बड़े बॉथ टब में आधा टब पानी भरकर उसमें बर्फ डाल दें। पांच मिनट तक बर्फ को पानी में पिघलने दें और फिर टब में पैर रखकर सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद अपनी बॉडी के निचले हिस्से को धीरे धीरे स्लिप कराएं और टब में बैठने की कोशिश करें।
पैरों को फैलाकर टब में बैठ जाएं और इस दौरान चाय या कॉफी की चुस्की लें या फिर न्यूजपेपर पढ़ें। दस मिनट तक टब में कंफर्टेबल होकर बैठें और इसके बाद अपने सिर को भी पानी से भिगोएं और बीस मिनट बाद टब से बाहर निकल आएं। टॉवेल से शरीर को पोंछकर कपड़े पहन लें।
(और पढ़े – गर्म पानी से नहाना सही या ठंडे पानी से, जानिए विज्ञान क्या कहता है…)
यह थेरेपी बहुत सस्ती होती है लेकिन इससे आपको कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। आइये जानते हैं कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी के क्या फायदे हैं।
कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने से वजन बहुत तेजी से घटता है और बॉडी स्लिम दिखायी देती है। वास्तव में कोल्ड वाटर थेरेपी ब्राउन फैट को एक्टिवेट करता है जो बॉडी में गर्मी पैदा करता है। इसके अलावा यह कैलोरी बर्न करता है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने से कोल्ड टेम्परेचर ब्राउन फैट को सामान्य से 15 गुना ज्यादा बढ़ाने में मदद करता है और शरीर पर जमा फैट को बहुत तेजी से कम करता है।
(और पढ़े – तेजी से बेली फैट (पेट की चर्बी) कम करने के आसान तरीके…)
इंग्लैंड में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि रेगुलर कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने से मेटाबोलिक स्पीड रेट और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ती है जो शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। जो लोग रोजाना यह थेरेपी लेते हैं उनके बीमार पड़ने की संभावना 29 प्रतिशत तक घट जाती है। यही कारण है कि यह थेरेपी लोगों के बीच बहुत पापुलर है।
(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)
अगर आपको स्ट्रेसफुल सिचुएशन से निपटने नहीं आता है तो कोल्ड शॉवर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। शोधकर्ताओं का मानना है कि कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी यूरिक एसिड के लेवल को कम करती है और ब्लड में ग्लूटाथियोन की मात्रा बढ़ाती है जो तनाव को दूर करने में प्रभावी होते हैं। इसके अलावा यह मस्तिष्क में नोराड्रेनेलिन नामक केमिकल को रिलीज करता है जिससे डिप्रेशन से छुटकारा
मिलता है।(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)
कोल्ड शॉवर लेने से पुरुषों में स्पर्म की संख्या बढ़ती है और प्रजनन क्षमता में भी सुधार होता है। चूहों पर किए गए शोध में पाया गया है कि कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी से शरीर में खून बेहतर तरीके से प्रवाहित होता है जिसके कारण पुरुषों की यौन क्षमता बढ़ती है और उनकी सेक्सुअल लाइफ अच्छी होती है।
(और पढ़े – सेक्स ड्राइव (कामेच्छा) में सुधार के लिए प्रभावी घरेलू उपचार…)
अगर आप कॉलेज, ऑफिस या स्पोर्ट्स खेलकर शाम को घर लौटते हैं और थकान महसूस करते हैं तो कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। कोल्ड वाटर थेरेपी से आपकी मांसपेशियों में अकड़न महसूस नहीं होगी और इन्हें राहत मिलेगी। नहाने के बाद आपका मूड फ्रेश रहेगा और सारी थकान गायब हो जाएगी। इसके अलावा रात को आपको काफी अच्छी नींद आएगी। अगर आपको अनिद्रा की समस्या है तो इसमें भी यह थेरेपी बहुत कारगर है।
(और पढ़े – गहरी और अच्छी नींद लेने के लिए घरेलू उपाय…)
एक जर्नल में छपे लेख के अनुसार कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी सिम्पैथेटिक नर्वस सिस्टम को एक्टिवेट करती है और नॉरपेनेफ्रिन और एंडॉर्फिन जैसे न्योरोट्रांसमीटर को बढ़ाती है। इससे लोग बहुत कम डिप्रेस्ड फील करते हैं और मूड अच्छा रहता है। ज्यादातर डॉक्टर डिप्रेशन के इलाज के रुप में भी मरीज को कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी की सलाह देते हैं। इससे आपका मूड तरोताजा हो जाता है और निगेटिव बातें मन में नहीं आती हैं।
(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)
कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी सिर्फ अच्छी सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि यह आपके लुक को भी बेहतर बनाने में मदद करता है। यह आपकी स्किन और बालों के नैचुरल ऑयल को खत्म होने से बचाता है जिससे आपकी त्वचा और बाल खूबसूरत बनते हैं। यह बालों को चमकदार बनाने और स्किन पर ग्लो लाने में भी मदद करता है। इसके अलावा जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं उनके लिए भी कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी फायदेमंद है।
(और पढ़े – बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखें जानें 20 आसान टिप्स…)
पूरे दिन काम करने और अधिक मानसिक तनाव लेने से शरीर की मांसपेशियों में लैक्टिक एसिड जमा हो जाता है जिसके कारण शरीर में दर्द शुरू हो जाता है। ऐसी कंडीशन में कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी लेने से मांसपेशियों में स्टोर लैक्टिक एसिड हट जाता है और इनकी गति बढ़ जाती है। जिससे आपको मांसपेशियों में जकड़न और दर्द से छुटकारा मिलता है।
(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)
अगर आप डिप्रेशन की दवाएं खा रहे हों और किसी डॉक्टर की देखरेख में आपका इलाज चल रहा हो तो डॉक्टर की सलाह लिए बिना आपको कोल्ड वाटर बॉथ थेरेपी नहीं लेनी चाहिए।
(और पढ़े – गर्म पानी से नहाने के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…