Condoms Side Effects In Hindi कंडोम का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है और सेक्स करते समय कंडोम के इस्तेमाल की सलाह भी दी जाती है लेकिन कंडोम लगाने के नुकसान भी होते है इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से कंडोम के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में समझाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कंडोम का इस्तेमाल सेहत के लिए कैसे हानिकारक हो सकता है।
कंडोम एक गर्भनिरोधक होता है जो कि अनचाहे गर्भाधारण से शरीर की रक्षा करता है। सेक्स (sex) करते समय अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए पुरुष कंडोम पहनते हैं। आजकल महिलाएं भी कंडोम का इस्तेमाल करती है जो कि पुरुषों का स्पर्म गर्भ तक पहुंचने से रोकता है और गर्भधारण के खतरे को कम करता है। कंडोम सिर्फ अनचाहे गर्भ के खतरे को ही नहीं टालता है बल्कि यौन संचरित रोग (sexually transmitted diseases) की समस्या से भी बचाता है। कंडोम बनाने में आमतौर पर लैटेक्स (latex) का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा कुछ विशेष प्रकार के कंडोम में जानवरों की त्वचा का भी उपयोग किया जाता है। कंडोम सस्ता होता है और काफी सुरक्षात्मक भी होता है लेकिन कंडोम के साइड-इफेक्ट्स (side-effects) को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। आइये जानते है कंडोम लगाने के नुकसान के बारे में।
विषय सूची
- निरोध के इस्तेमाल के नुकसान से लैटेक्स एलर्जी का शिकार हो सकते हैं – Condoms Side Effects Irritation You Have Latex Allergy In Hindi
- कंडोम लगाने के नुकसान से पार्टनर की सेहत पर असर पड़ सकता है – Condoms Side Effects Risk To Partner’s Health In Hindi
- कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद भी गर्भाधारण का खतरा रहता है – Condom Side Effects Risk Of Pregnancy In Hindi
- निरोध से नुकसान हर तरह की एसटीडी से सुरक्षा नहीं देता है – Disadvantages of using condoms Dose Not Save From All STD In Hindi
- कंडोम के ज्यादा इस्तेमाल से नेचुरल लुब्रिकेंट नहीं हो पाता है – Condoms Side Effects May Not Produce Enough Natural Lubrication In Hindi
- अतिरिक्त समय कंडोम का साइड इफेक्ट सेक्स का आनंद खत्म हो सकता है – Side Effects Of Condom You May Be Less Happy In Hindi
कंडोम लगाने के नुकसान – Condom Ke Nuksan In Hindi
क्या आप जानते है कि कंडोम का प्रयोग करना भी नुकसानदायक हो सकता है। आइये कंडोम लगाने से होने वाले नुकसान को विस्तार से जानते हैं।
निरोध के इस्तेमाल के नुकसान से लैटेक्स एलर्जी का शिकार हो सकते हैं – Condoms Side Effects Irritation You Have Latex Allergy In Hindi
अधिकतर कंडोम लैटेक्स से बनाए जाते हैं लेकिन लैटेक्स एलर्जी (Latex Allergy) के कारण आपको त्वचा पर जलन, खुजली, रैशेज आदि हो सकते हैं। हालांकि बाजार में नॉन लैटेक्स (Non-Latex) कंडोम भी आते हैं लेकिन वे आसानी से फट जाते हैं और अधिक सुरक्षित नहीं होते हैं। लैटेक्स एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना हानिकारक होता है। यह कंडोम के हानिकारक दुष्प्रभावों में से एक है।
(और पढ़े – क्या आप जानते है कंडोम का सही इस्तेमाल? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है!)
कंडोम लगाने के नुकसान से पार्टनर की सेहत पर असर पड़ सकता है – Condoms Side Effects Risk To Partner’s Health In Hindi
एक रिसर्च में पाया गया है कि पुरुषों की कंडोम (condoms) महिलाओं के सेहत पर बुरा असर डालती है। पुरुषों के कंडोम इस्तेमाल के कारण महिलाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इससे महिलाओं को ओवेरियन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने का भय पैदा हो जाता है। यह कंडोम के हानिकारक दुष्प्रभावों में से एक है।
(और पढ़े – अंडाशय का कैंसर: प्रारंभिक लक्षण, जाँच, और उपचार…)
कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद भी गर्भाधारण का खतरा रहता है – Condom Side Effects Risk Of Pregnancy In Hindi
कंडोम का इस्तेमाल गर्भधारण के खतरे को कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन कंडोम का इस्तेमाल सही तरह से नहीं किया जाए तो इससे गर्भाधारण का खतरा पैदा हो जाता है। कंडोम सिर्फ 98 प्रतिशत गर्भनिरोध की गारंटी देता है।
(और पढ़े – बिना गोली और कंडोम के प्रेगनेंसी रोकने और गर्भधारण से बचने के उपाय…
निरोध से नुकसान हर तरह की एसटीडी से सुरक्षा नहीं देता है – Disadvantages of using condoms Dose Not Save From All STD In Hindi
कंडोम का इस्तेमाल करने से यौन संचरित रोगों का खतरा कम हो जाता है। इससे एचआईवी एड्स, सिफलिस, क्लामिडिया, गोनोरिया और एचपीवी जैसी यौन संचरित समस्याएं होने का खतरा नहीं रहता है लेकिन इससे त्वचा की बाहरी परत पर होने वाली सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिज़ीज (sexually transmitted diseases) का खतरा बढ़ जाता है। कंडोम का इस्तेमाल करने से स्केबीज संक्रमण (scabies infections) और मोलस्कम कन्टेजियोसम (molluscum contagiosum) जैसे रोगों से बचाव नहीं होता है।
(और पढ़े – एचआईवी एड्स से जुड़े मिथक और तथ्य…)
कंडोम के ज्यादा इस्तेमाल से नेचुरल लुब्रिकेंट नहीं हो पाता है – Condoms Side Effects May Not Produce Enough Natural Lubrication In Hindi
सेक्स करते समय पर्याप्त लुब्रिकेशन (Lubrication) की जरुरत होती है लेकिन कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि कंडोम पहनकर सेक्स करने से वेजाइना नेचुरल लुब्रिकेशन नहीं पैदा कर पाती है। ऐसे में सेक्स (Sex) करने के दौरान आपको पर्याप्त मजा नहीं आ पाता साथ ही परेशानी भी हो सकती है। कंडोम बहुत टाइट (tight) होता है इससे पुरुषों के पेनिस (penise) की त्वचा को भी हानि पहुंच सकती है जो की कंडोम लगाने के नुकसान में से एक है।
(और पढ़े – कंडोम के बिना सेक्स करने के फायदे और नुकसान…)
अतिरिक्त समय कंडोम का साइड इफेक्ट सेक्स का आनंद खत्म हो सकता है – Side Effects Of Condom You May Be Less Happy In Hindi
पुरुष साथी के कंडोम के इस्तेमाल करने से बहुत सी महिलाएं सेक्स में मजा खत्म होने की शिकायत करती है। 2002 में किए गए एक अध्ययन में पाया गया की 293 महिलाओं ने बताया कि कंडोम का इस्तेमाल सेक्स के मजे को कम कर देता है। साथ ही इससे डिप्रेशन की समस्या हो जाती है जो लोग कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते हैं वे सेक्स के दौरान और सेक्स के बाद ज्यादा खुश पाए गए।
(और पढ़े – सेक्स करते समय पार्टनर की अलग-अलग तरह की आवाजों का क्या मतलब होता है…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment