Cooler Benefits And Side Effects In Hindi कूलर में रहने के जहां बहुत सारे फायदे है तो वहीं कुछ नुकसान भी है। गर्मियों का मौसम एक बार फिर लौट आया है और तेज धूप और तपिश में आपको सबसे पहले जिस चीज का ख्याल आता होगा वह है कूलर क्योकि कूलर ही हमें गर्मी में सबसे ज्यादा राहत देता है। पर क्या आप जानते है की कूलर में रहने के फायदे के साथ साथ बहुत सारे नुकसान भी है क्योकि ज्यादा देर तक कूलर में रहने से भी हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो जाती है जिससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती है।
आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कूलर में देर तक रहने के क्या फायदे और नुकसान है।
विषय सूची
एयर कूलर के वैसे तो कई सारे फायदे होते है परन्तु कुछ नुकसान भी होते है। आईये जाने क्या है कूलर के फायदे क्या है-
(और पढ़ें – घर की हवा को शुद्ध करने वाले 20 पौधे)
जहां कूलर के बहुत सारे फायदे है वहीं इसके कुछ नुकसान भी है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कूलर के नुकसान में शामिल है-
कूलर के इस्तेमाल का सबसे बड़ा नुकसान यह है की कूलर हमें ठंडी हवा तो देता है पर अगर कूलर के पानी को बहुत लम्बे समय के लिए जमा करके रखा जाये या उस पानी को साफ ना किया जाये तो उसमे डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के मच्छर पनप सकते है जिससे जान का जोखिम भी हो सकता है।
(और पढ़ें – डेंगू से बचने के लिए ये हैं आसान घरेलू उपाय)
एयर कूलर का सबसे बड़ा नुकसान ये है की यह पूरी तरह से जलवायु (climate) पर निर्भर रहता है जिसकी वजह से ज्यादा आर्द्रता (humidity) वाले क्षेत्रों में इसकी कार्य कुशलता कम होती है, क्योकि एयर कूलर पानी को वाष्प (vapors) में परिवर्तित करता है। जल वाष्प (water vapor) हवा में जाकर जुड़ता है और हवा को ठंडा करता है। नम क्षेत्रों में हवा में पहले से ही उच्च मात्रा में पानी होता है। इसलिए जब आप उच्च आर्द्र क्षेत्रों में एयर कूलर चलाते हैं, तो हवा में अतिरिक्त नमी के लिए कोई जगह नहीं बचती है, जिससे एयर कूलर का कार्य प्रभावित होता है।
एयर कूलर का एक ये सबसे बड़ा नुकसान है की यह पानी से चलता है जिसकी वजह से इसमें करंट आने का डर बना रहता है इसलिए हमेशा कूलर का इस्तेमाल करते समय बच्चों को इसकी पहुँच से दूर रखे।
कूलर का पानी जब भाप बनता है तो आर्द्रता बढ़ा देता है जो बैक्टीरिया वायरस की वृद्धि करने के लिए एक अनुकूल माहौल होता है जिससे ये आसानी से पनप सकते है। इन सबसे अस्थमा रोगियों को सावधान रहना चहिये, क्योकि इन वायरस बैक्टीरिया की वजह से अस्थमा का अटैक आ सकता है जो बहुत ही घातक साबित हो सकता है।
(और पढ़ें – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)
बहुत सी महिलाएं यह जानना चाहती है की क्या कूलर चलाना उनके नवजात शिशुओं के लिए सुरक्षित है, तो इसका जवाब है हाँ आप बिना चिंता के अपने नवजात शिशु को कूलर की हवा में रख सकती है पर उसके लिए आपको कुछ सावधानियों रखनी होंगी जिनके बारे में हम आपको बतायेंगे। सावधानियों में शामिल है-
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…