घरेलू उपाय

दाद ठीक करने के असरदार घरेलू उपाय – Ringworm Causes And Home Treatment in Hindi

Daad ka gharelu ilaj in Hindi दाद एक फंगल इंफेक्शन है जो टिनिया (tinea) नामक कवक के कारण होता है। यह कवक त्वचा, नाखून और बाल के मृत ऊतकों पर चिपके होते हैं। आज हम आपको दाद होने के कारण और दाद का घरेलू उपाय (ringworm home treatment in hindi) बताने जा रहे है। आप दाद के इलाज के इन घरलू उपाय को अपनाकर जल्दी ही दाद से राहत पाकर इसे ठीक कर सकते हैं।

रिंगवर्म होने पर स्किन पर खुजली होने लगती है और लाल चकत्ते (red patch) पड़ने के साथ ही इसमें लालिमा उत्पन्न हो जाती है। इसे ही दाद की समस्या कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है लेकिन आमतौर पर चेहरा, बांह और सिर की त्वचा में भी हो जाता है। इसे कई नामों से जाना जाता है। जब यह पैर की अंगुलियों के बीच हो जाता है तो इसे एथलीट फुट कहते हैं। दाद से छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू इलाज मौजूद हैं।

दाद होने के कारण – Causes of Ringworm in Hindi

आपको बता दें कि दाद किसी कृमि के कारण नहीं होता है बल्कि यह डर्मेटोफाइट्स के कारण होता है जोकि एक फंगस होता है। शरीर किरैटिन उत्पन्न करता है जिसका भोजन के रूप में डर्मेटोफाइट्स उपयोग करता है। किरैटिन बालों के श्राफ्ट (hair shaft) और नाखून एवं स्किन के बाहरी परतों पर होता है इसी वजह से दाद शरीर के इन हिस्सों पर सबसे अधिक दिखाई देता है।

रिंगवार्म या दाद के कवक बिस्तर, बंद कमरों और पूल में मौजूद होते हैं। यह तौलियों, कंघी, हेयर ब्रश और कपड़ो में भी चिपके होते हैं और एक इंसान से दूसरे में फैल जाते हैं। हाथ मिलाने और एक दूसरे से चिपक कर बैठने पर भी यह कवक दूसरे व्यक्ति में फैल जाते हैं और व्‍यक्ति सीधे दाद की समस्या से ग्रसित हो जाता है।

(और पढ़ें – दाद खाज और खुजली के रामबाण इलाज )

दाद दूर करने के घरेलू उपाय – Home Remedies For Ringworm in Hindi

त्‍वचा में होने वाले संक्रमण का एक रूप दाद है। हम दाद का घरेलू उपचार करने के लिए कुछ प्राकृतिक जड़ी बूटियों और दवाओं का उपयोग कर सकते हैं। आइए जाने दाद ठीक करने के घरेलू नुस्‍खे क्‍या हैं।

दाद का घरेलू उपाय है कच्चा पपीता – Raw Papaya For Ringworm in Hindi

दो मुख्य एंजाइम किमोपैपेन ( chymopapain)और पैपेन (papain) हरे और कच्चे पपीते में पाया जाता है। यह एंजाइम दाद के संक्रमण और खुजली को दूर करने में मदद करता है। कच्चे पपीते को पीसकर इसे सीधे दाद पर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से साफ कर लीजिए। कुछ दिनों तक नियमित यह प्रक्रिया दोहराने पर दाद ठीक हो जाता है।

(और पढ़ें – कच्चा पपीता खाने के फायदे और नुकसान)

दाद के इलाज के लिए कपूर – Camphor Treats Ringworm in Hindi

कई बीमारियों के इलाज में कपूर का उपयोग दवा के रूप में किया जाता है। कपूर के पावडर में एक चम्मच तिल का तेल मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगाने से दाद से छुटकारा मिल जाता है।

(और पढ़ें – कपूर के फायदे और नुकसान)

दाद के इलाज के लिए एलोवेरा – Aloe Vera Daad Ke Ilaj Ke Liye in Hindi

जीवाणु एवं फंगल इंफेक्शन दोनों से बचाव में एलोवेरा एक प्राकृतिक दवा का कार्य करता है और दाद के इलाज में बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा दाद के इलाज के साथ ही दाद के खुजली, जलन, सूजन (inflammation)और बेचैनी जैसे लक्षणों को कम कम करने में मदद करता है। दाद होने पर एलोवेरा का मलहम या एलोवेरा जेल सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाया जा सकता है। दिन में तीन बार प्रतिदिन एलोवेरा जेल लगाने से दाद पूरी तरह ठीक हो जाता है।

(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे)

दाद के इलाज का घरेलू नुस्खा नीम – Neem Daad Ka Gharelu Ilaj in Hindi

एंटीफंगल एवं एंटीबैक्टीरियल गुणों से युक्त होने के कारण दाद के इलाज में नीम का तेल

,नीम की पत्तयां पीसकर लगाने से दाद  ठीक हो जाता है। आधे चम्मच नीम के पत्ते के पावडर में एक चम्मच गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इसे दाद पर लगाने से इससे निजात मिलती है।

(और पढ़े – नीम के फायदे और नुकसान)

एप्पल साइडर विनेगर रिंगवर्म के इलाज में – Apple Cider Vinegar Treats Ringworm in Hindi

शक्तिशाली एंटीफंगल गुणों से युक्त होने के कारण एप्पल साइडर विनेगर रिंगवर्म के इलाज में बहुत ही प्रभावी होता है। यह जल्द से जल्द दाद से निजात दिलाने में मदद करता है। रूई के एक टुकड़े को एप्पल साइडर विनेगर में भिगोकर इसे त्वचा के प्रभावित भाग पर लगाएं। दिन में दिन बार यह प्रक्रिया दोहराएं, जल्द ही दाद के लक्षण दूर होने लगेंगे।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान)

दाद दूर करने का घरेलू उपाय है टी ट्री ऑयल – Tea Tree Oil Ringworm Ka Gharelu Upchar in Hindi

एंटीफंगल एवं एंटीबैक्टीरियण गुणों से युक्त होने के कारण टी ट्री ऑयल का उपयोग आजकल दाद या रिंगवर्म के इलाज में तेजी से हो रहा है। यह फंगल स्किन इंफेक्शन को दूर करने में अधिक प्रभावी साबित हो रहा है। टी ट्री ऑयल में रूई (cotton ball) को भिगोकर इसे दाद से प्रभावित अंग पर लगाएं और नियमित दो से तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं। यदि आपकी स्किन अति संवेदनशील है तो आप टी ट्री ऑयल में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर लगाएं। दाद से छुटकारा मिल जाएगा।

(और पढ़ें – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान)

दाद का घरेलू इलाज है नारियल का तेल – Coconut Oil Home Treatment For Ringworm in Hindi

माइक्रोबियल एवं एंटीफंगल इन दो गुणों से भरपूर होने की वजह से नारियल का तेल दाद के संक्रमण के इलाज में उपयोग किया जाता है। दाद के घरेलू उपचार के रूप में यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इसका उपयोग करने से पहले इस ऑयल को पहले माइक्रोवेब में हल्का गर्म कर लीजिए औऔर फिर इसे दाद से प्रभावित जगहों पर लगा लीजिए। त्वचा इसे तुरंत सोख लेती है और तीन में कम से कम चार पर यह प्रक्रिया दोहराने से दाद से निजात मिलता है।

(और पढ़ें – जांघों के बीच फंगल संक्रमण के लिए घरेलू उपचार)

दाद का देशी इलाज है हल्दी  – Turmeric Daad Ka Gharelu Ilaj in Hindi

इसके उपयोग से स्वास्थ्य को अमूमन कई लाभ होते हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल एवं सूजनरोधी गुण पाये जाते हैं। यह दाद के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में बहुत सहायक होता है। हल्दी में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे त्वचा पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिए। दाद के संक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा हल्दी को पानी में मिलाकर या चाय में मिलाकर पीने से अंदरूनी समस्याओं से राहत मिलती है। मिलाकर पीने से अंदरूनी समस्याओं से राहत मिलती है।

(और पढ़े – हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान)

दाद से राहत पाने का घरेलू उपाय है लहसुन – Garlic Daad Ka Gharelu Ilaj in Hindi

फंगल इंफेक्शन को दूर करने में लहसुन एक घरेलू उपाय है। लहसुन में एंटीफंगल गुण पाया जाता है और इसमें शहद एवं ऑलिव ऑयल लगाने से दाद की समस्या दूर हो जाती है। लहसुन की दो कलियों का पेस्ट बनाकर इसमें तीन चम्मच शहद और तीन चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर दाद पर लगाएं और दो घंटे बाद पानी से धो लीजिए।

(और पढ़ें – पुरुषों में होने वाले फंगल इंफ्केशन के घरेलू उपाय)

दाद दूर करने का घरेलू उपाय है सरसों – Mustard For Ringworm in Hindi

सूजन, लालिमा और खुजली एवं दाद को दूर करने में सरसों के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं। सरसों के बीज को पानी मिलाकर अच्छी तरह पीसकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगाने के बाद इसपर पट्टी बांध लें। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। दो हफ्तों तक यह प्रक्रिया दोहराएं जबतक कि दाद से राहत नहीं मिल जाती है।

(और पढ़े – सरसों के बीज के फायदे और स्वास्थ्य लाभ)

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago