घरेलू उपाय

दाद खाज और खुजली के रामबाण इलाज – Daad Khaj Khujli Ka Ramban Ilaj In Hindi

Daad khaj khujli ka ramban ilaj दाद खाज खुजली एक बहुत ही आम त्वचा समस्या हैं, यह एक फंगल संक्रमण हैं। अगर इसे जल्दी ठीक नहीं किया जाता है तो कितना ही दाद खाज खुजली की एंटी फंगल क्रीम लगा लें यह फिर से हो जाती है यह किसी कीड़े या परजीवी के कारण नहीं होता हैं यह एक टीनिया कवक के कारण होता हैं जो कि अत्यधिक संक्रामक हैं। दाद किसी को भी हो सकती हैं यह कुछ लोगों की अपेक्षा उन लोगों को अधिक होती हैं जो अधिक संवेदनशील होते हैं यह बच्चों को भी अधिक होती हैं।

दाद खाज खुजली आपकी त्वचा पर लाल, गोलाकार निशान बना देता हैं, दाद शरीर के नर्म अंगो और सिर के पास होना आम बात हैं, पर यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं। जब दाद शरीर के अलग अलग हिस्से में होती हैं तो उसे अलग नाम से जाना जाता हैं जैसे कि अगर दाद जननांग पर होती हैं तो उसे इसे जॉक दाद के नाम से जाना जाता हैं और यह अगर पैर की उँगलियों के बीच होता हैं तो इसे एथलीट फूट के नाम से जाना जाता हैं। इस लेख में दाद, खाज और खुजली दूर करने के घरलू उपाय दिए जा रहे हैं।

विषय सूची

1. दाद खाज खुजली होने के कारण – Dad Khaj Khujli Ke Karan in Hindi
2. दाद खाज खुजली के लक्षण – dad khaj khujli ke lakshan in Hindi
3. दाद खाज खुजली का घरेलू उपाय – Daad Khaj Khujli Ka Ghrelu Ilaj in Hindi

दाद खाज खुजली होने के कारण – Dad Khaj Khujli Ke Karan in Hindi

खुजली होने का प्रमुख कारण फंगल संक्रमण होता हैं, फंगल संक्रमण आपकी जीवनशैली पर निर्भर करता हैं जिसमे नियमित रूप से सफाई ना करना, लम्बे समय तक पसीना वाले कपड़े पहनना और शरीर के मुड़ने वाली जगह को अच्छे से साफ न करने के कारण फंगल संक्रमण हो सकता हैं, इसके अलावा किसी चीज से एलर्जी, किसी कीड़े के काटने से, स्किन इन्फेक्शन, किसी गलत साबुन का प्रयोग, ड्राई त्वचा आदि के कारण से भी दाद खाज खुजली हो सकती हैं।

(और पढ़े – फंगल इन्फेक्शन क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार…)

दाद खाज खुजली के लक्षण – dad khaj khujli ke lakshan in Hindi

दाद खाज खुजली के लक्षण सामान्य होते हैं इनको हम आसानी से पहचान सकते हैं। पर अगर आपको दाद खाज पहली बार हो रही हैं तो इसको पहचानने में आपको 2 से 3 दिन लग सकते हैं उसके बाद ये आपकी त्वचा पर साफ साफ दिखाई देने लगेगी। अगर आपके त्वचा पर चकत्ते, लाल दाना, या ऐसा कुछ जो की खुजली देता हैं तो वह दाद हो सकता हैं और यह धीरे-धीरे बढ़ता जाता हैं।

(और पढ़े – दाद ठीक करने के असरदार घरेलू उपाय…)

दाद खाज खुजली का घरेलू उपाय – Daad Khaj Khujli Ka Ghrelu Ilaj in Hindi

दाद खाज खुजली की समस्या आज के समय में आम हो गई हैं, प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी इस प्रकार की समस्या का सामना करना ही पड़ता हैं, इसके कुछ घरेलू उपचार हैं जिनकी मदद से आप इसको ठीक कर सकते हैं।

दाद खाज खुजली का उपचार नारियल के तेल से – Daad Khaj Khujli Ka Pakka Ilaj Coconut oil in Hindi

नारियल का तेल बहुत ही गुणकारी होता हैं यह बहुत सारे घरेलू उपचार में प्रयोग किया जाता हैं। नारियल के तेल में माइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो कि दाद खाज खुजली के संक्रमण को खत्म करने में मदद करता हैं, यह दाद और कैंडिडा जैसे अन्य कवक के संक्रमण को रोकने के लिए बहुत ही असरदायक हैं। यह सिर या अन्य प्रभावी जगह पर लगाने में आसान होता हैं, इसलिए नारियल का दाद के लिए उपयोग एक अच्छा घरेलू उपचार हैं, दाद खाज खुजली होने पर इसे थोडा गर्म कर के प्रभावी क्षेत्र पर लगाये, इसे कम से कम रोज तीन बार लगाये।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

दाद खाज खुजली का इलाज हल्दी से – Haldi Se Daad Khaj Khujli Ka Ilaj in Hindi

हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्वस्थ के लिए लाभदायक होते हैं, इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल भी होता हैं जो कि फंगल के संक्रमण को रोकता हैं, इसके लिए हल्दी पाउडर को लेके इसमें पानी मिला ले और इसका पेस्ट बना ले, और इसके बाद इसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लागये और इसे सूखने दे और आतंरिक लाभ लेने के लिए हल्दी पानी या हल्दी की चाय भी पी सकते हैं।

(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान…)

दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज साबुन और पानी – Daad Khaj Khujli Ka Ilaj d ka ilaaj Soap and water in Hindi

जब आपको दाद होता हैं तो आपको उस जगह को साफ रखना बहुत ही आवश्यक हो जाता हैं, साबुन और पानी से उस जगह को अच्छे से साफ़ रखके उसे फैलने से रोक सकते हैं और यह फंगल संक्रमण को खत्म करने में भी मदद करता हैं। इसलिए उसे साबुन से धो ले और नहाने के बाद उस जगह को अच्छे से सुखा ले क्योंकि फंगस नमी में आसानी से फैलती हैं इसके लिए पाइन और कोयला से बने टैर साबुन दाद खाज खुजली के पुराने घरेलू उपचार हैं।

(और पढ़े – हाथ धोने का सही तरीका और फायदे…

दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवा सेब का सिरका – Apple cider vinegar daad ka ramban ilaaj in Hindi

सेब के सिरका दाद खाज खुजली में बहुत ही असरदायक घरेलू उपचार हैं, इसमें बहुत ही मजबूत एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, यह प्रभावित क्षेत्र पर बहुत जल्दी असर दिखता हैं दाद खाज खुजली को ठीक करने के लिए सेब के सिरके को एक कपास की रूई में गीला कर के अपनी त्वचा पर लगाये इससे आपको दाद खाज खुजली से आराम मिलेगा, यह काम आपको दिन में तीन बार करना हैं।

(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)

दही से दाद खाज खुजली का उपचार – Daad, Khujli Ke Upay Yogurt in Hindi

दही का प्रयोग हम सब खाने के लिए अधिक करते हैं, दही एक बहुत ही लाभकारी खाद्य पदार्थ हैं। सादे दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो लैक्टिक एसिड का उत्पादन करते हैं जो कि फंगल संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए आप सदा बिना शक्कर वाला दही ले और कपास की रुई को लेके दही में गीला करें और उसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगाये, उसे 30 मिनिट तक लगा रहने दे। फिर उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। यह उपचार बहुत ही असरदायक हैं, एक दो बार में संक्रमण खत्म हो जायेगा।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज लहसुन से – Dad Khaj Khujli Ka Ramban Ilaj Garlic in Hindi

लहसुन एक बहुत ही गुणकारी औषधि हैं इसमें  एंटीबायोटिक और एंटीमाइक्रोबायल गुण होते होते हैं, जो कि बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण को खत्म करने में मदद करता हैं, लहसुन का प्रयोग दाद खाज खुजली में करने के लिए आप 2 लहसुन की लौंग को ले उसके कुचल कर के उसमे जैतून के तेल की दो से तीन मिला ले और इसका पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाये और उसे 30 मिनिट के लिए लगा छोड़ दे फिर उसे गर्म पानी से धो ले। आप इस उपचार को दिन में दो बार करें।

(और पढ़े – जानिए लहसुन के चमत्कारी स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में…)

पुराने दाद खाज खुजली की अचूक दवा एलोवेरा – Purane daad ki achuk daba Aloe Vera in Hindi

एलोवेरा एक प्राकृतिक दाद का उपचार हैं, एलोवेरा के जेल में एंथ्राक्विनोन पाया जाया हैं जिसमे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसलिए यह दाद खाज खुजली में लाभदायक होता हैं। शुद्ध एलोवेरा को दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगाये, इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दे, फिर इसे ठंडे पानी से धो ले। दाद खाज खुजली दूर करने के लिए यह उपचार आप दिन में दो से तीन बार करे।

(और पढ़े – एलोवेरा के फायदे और नुकसान…)

भयंकर दाद खाज खुजली का उपाय है अदरक – Ginger Home Remedies for Scabies, Eczema and itching in Hindi

अदरक में एंटीफंगल गुण पाया जाता हैं जो कि फंगस को खत्म करता हैं। इसके लिए कच्चे और ताजे अदरक का पेस्ट बना ले और उसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाये, इसे 30 मिनिट तक लगा रहने दे, फिर इसे धो ले और सुखा ले। दाद खाज खुजली ठीक करने के लिए यह कार्य आपको दिन में दो बार करना हैं।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)

पुराने से पुराने दाद खाज खुजली की दवा है शहद – Purane se purane daad ki daba Honey in Hindi

शहद हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं, शहद में एंटीमाइक्रोबायल गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे घावों और संक्रमण से लड़ने में बहुत मदद करता हैं। शहद के साथ प्याज मिला लेने से यह और भी असरदायक हो जाता हैं। दाद खाज खुजली के लिए आप एक एक चम्मच शहद और प्याज के रस को लेके मिला ले और इसे दाद खाज खुजली वाले स्थान पर लगा के 30 मिनिट के लिए छोड़ दे और उसे धो ले। दाद खाज खुजली से राहत पाने के लिए यह उपचार आपको दिन में दो बार करना हैं।

(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago