Daily Habits Of Successful People In Hindi: सभी सक्सेसफुल व्यक्तियों में होती है यह खास आदत जीवन में सफल कौन नहीं होना चाहता है? सफल (Successful) होने के लिए सफलता का मतलब और मकसद समझना जरुरी होता है। बहुत से लोग जीवन में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और बहुत अमीर (rich) बनना चाहते हैं। माना जाता है कि जीवन में आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं वह आपको मिलता है लेकिन उसके लिए आपके प्रयासों को सही होना पड़ता है। गलत दिशा में प्रयास करने से कभी सफलता नहीं मिलती है। कड़ी मेहनत हर व्यक्ति करता है लेकिन दौलत, शौहरत और ईज्जत हर व्यक्ति को नहीं मिलती है। सफल और अमीर लोगों की कुछ आदतें (habits)उन्हें जीवन में आगे ले जाती है।
इस आर्टिकल में हम आपको सफल और अमीर लोगों की कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग हर सफल व्यक्ति में पाई गई है। आइए जानते हैं कि जीवन में अगर आप भी सफलता पाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कौनसी आदतें फोलो (follow)करनी होती है।
विषय सूची
सफल और अमीर इंसान बनने के लिए कौन सी आदतों को बनाना चाहिए, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
सफल और अमीर लोग अपने काम के प्रति काफी ईमानदार होते हैं और वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं ताकि काम के दौरान वे फ्रेश (fresh) रह सकें। एक अध्ययन में पाया गया है कि 44 प्रतिशत सफल लोग काम शुरु करने से 3 घंटे पहले उठ जाते हैं।
(और पढ़े – सुबह जल्दी उठने के आसान तरीके…)
बहुत से लोगों को लगता है कि सफल लोग सुबह उठते ही मेल (Email) चेक करते हैं और काम के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। सफल लोग सुबह का समय पढ़ने- लिखने और एक्सरसाइज करने में बिताते हैं ताकि वे खुद को काम के लिए नई ऊर्जा दे सकें।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
बड़े-बड़े स्पोर्ट्स (sports) स्टार से लेकर ब्रांड मैनेजर और सीईओ (CEO) तक साधारण और स्वास्थ्यवर्धक खाना खाते हैं। ऐसा करने से वे लंबे समय तक ऊर्जावान बने रहते हैं और बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं।
(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)
काम करने के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरुरी है। शरीर स्वस्थ रहता है तभी लोग काम कर पाते हैं और जीवन में सफलता पाने के साथ-साथ अमीर बनते हैं इस बात को सफल लोग भली-भांति जानते हैं इसीलिए रोजाना एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं।
(और पढ़े – फिट रहने के लिए प्लैंक एक्सरसाइज जानें फायदे और सावधानियाँ…)
किसी भी काम को करने से पहले एक लक्ष्य (Goal) जरुर निर्धारित कर लेना चाहिए। हर फैसले को ध्यान में रखकर सफल लोग काम करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार पाया गया की दुनिया के 80 प्रतिशत लोग सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – जानिए घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे क्या होते हैं…)
लक्ष्य निर्धारित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। आप कभी भी दूसरे रास्ते पर ना भटक जाएं इसके लिए खुद को बार-बार याद दिलाते रहें कि आपको आखिर जाना कहां है। अमीर बनने के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित करें और कैसे अमीर बनना है उसके नोट्स (notes) बनाकर दिवार पर चिपका लें और धीरे-धीरे स्टेप्स (steps) फोलो करते जाएं। दुनिया के 62 प्रतिशत सफल लोगों में रोजाना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने की आदत पाई गई है।
(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)
सफल लोग पढ़ने के शौकिन होते हैं। वे नई-नई चीजें सीखते हैं और पढ़ते हैं लेकिन सिर्फ और सिर्फ टाइम पास करने के लिए वे ऐसा नहीं करते हैं बल्कि ऐसा करके वे अपनी लर्निंग स्किल्स (learning skills) और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
(और पढ़े – इन तरीकों से सजाएं स्टडी टेबल तो पढ़ने में लगेगा मन…)
सफल लोग भली भांति जानते हैं कि काम को कब बंद करना है। काम के साथ आराम भी जरुरी होता है और सफल लोग व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए एक निर्धारित समय तक काम करते हैं। एक रिसर्च में पाया गया की आमतौर पर अमीर लोग 5-6 बजे शाम को काम करना बंद कर देते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)
सक्सेसफुल और अमीर बनने वाले लोग जीवन में जोखिम (risk) उठाना जानते हैं और अपनी भावनाओं पर भी काबू रखना जानते हैं। ये लोग दोस्त ज्यादा और दुश्मन कम बनाते हैं ताकि सफलता के मार्ग पर कम परेशानियां झेलने को मिले। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – नकारात्मक विचारों से मुक्ति पाने के उपाय…)
कम बोलना और ज्यादा सुनना एक अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल (communication skills) मानी जाती है क्योंकि उस दौरान आप समझ पाते हैं कि आपको क्या बोलना और कब बोलना है। ऐसा करने से आपको सोच-समझकर बोलने के मौका मिल जाता है जिससे आप कुछ भी गलत नहीं बोलते। बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल सफलता का एक बड़ा कारण होती है।
(और पढ़े – इन तरीकों से सजाएं स्टडी टेबल तो पढ़ने में लगेगा मन…)
सफल लोगों की श्रेणी में आने वाले स्टीफन हॉकिंग, बिल गेट्स, रत्न टाटा ऐसे उदाहरण है जो उम्र के हर पड़ाव पर काम करते रहे और जिन्होंने बताया की काम करना सफल लोगों की आदत में शुमार होता है। सफल लोग कभी भी रिटायर नहीं होते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – अपनी सोच को सकारात्मक बनाने के 5 तरीके…)
धनी लोग समझते हैं कि डर के आगे ही जीत होती है इसलिए कंफर्ट जोन (comfort zone) से बाहर निकल कर जीवन की कठिनाईयों का सामना करने से वे कभी नहीं डरते हैं। वे रिस्क लेते हैं लेकिन सोच समझकर ताकि असफलता का खतरा कम से कम हो। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – इंटरनेट की लत आपके मस्तिष्क को कैसे प्रभावित करती है…)
अमीर लोगों के साथी भी अमीर होते हैं। आप भी अमीर और सफल बनने की चाह रखते हैं तो ऐसे लोगों को ही अपना साथी बनाएं जो आपको हर समय प्रेरित करते रहें। 79 प्रतिशत सफल लोग एक महीने में 5 घंटे नेटवर्किंग सेट करने में बिताते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।
(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…