अध्यात्म

कौनसी आदतें व्यक्ति को जीवन में सफल और अमीर बनाती है – Habits of Wealthy and Successful People in Hindi

Daily Habits Of Successful People In Hindi: सभी सक्सेसफुल व्यक्तियों में होती है यह खास आदत जीवन में सफल कौन नहीं होना चाहता है? सफल (Successful) होने के लिए सफलता का मतलब और मकसद समझना जरुरी होता है। बहुत से लोग जीवन में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और बहुत अमीर (rich) बनना चाहते हैं। माना जाता है कि जीवन में आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं वह आपको मिलता है लेकिन उसके लिए आपके प्रयासों को सही होना पड़ता है। गलत दिशा में प्रयास करने से कभी सफलता नहीं मिलती है। कड़ी मेहनत हर व्यक्ति करता है लेकिन दौलत, शौहरत और ईज्जत हर व्यक्ति को नहीं मिलती है। सफल और अमीर लोगों की कुछ आदतें (habits)उन्हें जीवन में आगे ले जाती है।

इस आर्टिकल में हम आपको सफल और अमीर लोगों की कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग हर सफल व्यक्ति में पाई गई है। आइए जानते हैं कि जीवन में अगर आप भी सफलता पाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कौनसी आदतें फोलो (follow)करनी होती है।

विषय सूची

  1. सफल और अमीर लोगों की आदत होती है जल्दी उठना – Habits of Wealthy and Successful People Wake up Early in Hindi
  2. अमीर और सफल लोग उठते ही मेल चेक नहीं करते – Habits of Wealthy and Successful People Don’t Check Email First Thing in Hindi
  3. सक्सेसफुल व्यक्तियों की आदत होती है स्वस्थ भोजन खाना – Habits of Successful People Eat Healthy in Hindi
  4. अमीर और सफल लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Exercise Regularly in Hindi
  5. अमीर और सफल लोग रोजाना अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Have a Primary Goal in Hindi
  6. सफल लोगों की आदतों में शामिल है लक्ष्य को निर्धारित करना – Habits of Successful People Write Down Goals in Hindi
  7. सफल और अमीर बनने वाले लोग पढ़ने में रुचि रखते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Read a Lot in Hindi
  8. सक्सेसफुल लोग समय पर काम बंद करते हैं -Habits of Successful People Know When to Stop Working in Hindi
  9. सफल बिजनेस मैन भावनाओं पर काबू रखते हैं – Habits of Successful People Control Emotions in Hindi
  10. अमीर और सफल लोग कम बोलते हैं और ज्यादा सुनते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Listen More and Talk Less in Hindi
  11. सफल व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होते – Successful People Don’t Retire in Hindi
  12. अमीर और सफल बनने वाले व्यक्ति जोखिम उठाने से नहीं डरते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Take Risks in Hindi
  13. अमीर बनने के लिए व्यक्ति सफल लोगों का नेटवर्क बनाते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Network with Success in Hindi

सभी सक्सेसफुल व्यक्तियों में होती है यह खास आदत – Daily Habits Highly Successful People in Hindi

सफल और अमीर इंसान बनने के लिए कौन सी आदतों को बनाना चाहिए, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

सफल और अमीर लोगों की आदत होती है जल्दी उठना – Habits of Wealthy and Successful People Wake up Early in Hindi

सफल और अमीर लोग अपने काम के प्रति काफी ईमानदार होते हैं और वे सुबह जल्दी उठ जाते हैं ताकि काम के दौरान वे फ्रेश (fresh) रह सकें। एक अध्ययन में पाया गया है कि 44 प्रतिशत सफल लोग काम शुरु करने से 3 घंटे पहले उठ जाते हैं।

(और पढ़े – सुबह जल्दी उठने के आसान तरीके…)

अमीर और सफल लोग उठते ही मेल चेक नहीं करते – Habits of Wealthy and Successful People Don’t Check Email First Thing in Hindi

बहुत से लोगों को लगता है कि सफल लोग सुबह उठते ही मेल (Email) चेक करते हैं और काम के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। सफल लोग सुबह का समय पढ़ने- लिखने और एक्सरसाइज करने में बिताते हैं ताकि वे खुद को काम के लिए नई ऊर्जा दे सकें।

(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)

सक्सेसफुल व्यक्तियों की आदत होती है स्वस्थ भोजन खाना – Habits of Successful People Eat Healthy in Hindi

बड़े-बड़े स्पोर्ट्स (sports) स्टार से लेकर ब्रांड मैनेजर और सीईओ (CEO) तक साधारण और स्वास्थ्यवर्धक खाना खाते हैं। ऐसा करने से वे लंबे समय तक ऊर्जावान बने रहते हैं और बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)

अमीर और सफल लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Exercise Regularly in Hindi

काम करने के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरुरी है। शरीर स्वस्थ रहता है तभी लोग काम कर पाते हैं और जीवन में सफलता पाने के साथ-साथ अमीर बनते हैं इस बात को सफल लोग भली-भांति जानते हैं इसीलिए रोजाना एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं।

(और पढ़े – फिट रहने के लिए प्लैंक एक्सरसाइज जानें फायदे और सावधानियाँ…)

अमीर और सफल लोग रोजाना अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Have a Primary Goal in Hindi

किसी भी काम को करने से पहले एक लक्ष्य (Goal) जरुर निर्धारित कर लेना चाहिए। हर फैसले को ध्यान में रखकर सफल लोग काम करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार पाया गया की दुनिया के 80 प्रतिशत लोग सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – जानिए घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे क्या होते हैं…)

सफल लोगों की आदतों में शामिल है लक्ष्य को निर्धारित करना – Habits of Successful People Write Down Goals in Hindi

लक्ष्य निर्धारित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। आप कभी भी दूसरे रास्ते पर ना भटक जाएं इसके लिए खुद को बार-बार याद दिलाते रहें कि आपको आखिर जाना कहां है। अमीर बनने के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित करें और कैसे अमीर बनना है उसके नोट्स (notes) बनाकर दिवार पर चिपका लें और धीरे-धीरे स्टेप्स (steps) फोलो करते जाएं। दुनिया के 62 प्रतिशत सफल लोगों में रोजाना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने की आदत पाई गई है।

(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)

सफल और अमीर बनने वाले लोग पढ़ने में रुचि रखते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Read a Lot in Hindi

सफल लोग पढ़ने के शौकिन होते हैं। वे नई-नई चीजें सीखते हैं और पढ़ते हैं लेकिन सिर्फ और सिर्फ टाइम पास करने के लिए वे ऐसा नहीं करते हैं बल्कि ऐसा करके वे अपनी लर्निंग स्किल्स (learning skills) और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

(और पढ़े – इन तरीकों से सजाएं स्टडी टेबल तो पढ़ने में लगेगा मन…)

सक्सेसफुल लोग समय पर काम बंद करते हैं -Habits of Successful People Know When to Stop Working in Hindi

सफल लोग भली भांति जानते हैं कि काम को कब बंद करना है। काम के साथ आराम भी जरुरी होता है और सफल लोग व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए एक निर्धारित समय तक काम करते हैं। एक रिसर्च में पाया गया की आमतौर पर अमीर लोग 5-6 बजे शाम को काम करना बंद कर देते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

सफल बिजनेस मैन भावनाओं पर काबू रखते हैं – Habits of Successful People Control Emotions in Hindi

सक्सेसफुल और अमीर बनने वाले लोग जीवन में जोखिम (risk) उठाना जानते हैं और अपनी भावनाओं पर भी काबू रखना जानते हैं। ये लोग दोस्त ज्यादा और दुश्मन कम बनाते हैं ताकि सफलता के मार्ग पर कम परेशानियां झेलने को मिले। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – नकारात्‍मक विचारों से मुक्ति पाने के उपाय…)

अमीर और सफल लोग कम बोलते हैं और ज्यादा सुनते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Listen More and Talk Less in Hindi

कम बोलना और ज्यादा सुनना एक अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल (communication skills) मानी जाती है क्योंकि उस दौरान आप समझ पाते हैं कि आपको क्या बोलना और कब बोलना है। ऐसा करने से आपको सोच-समझकर बोलने के मौका मिल जाता है जिससे आप कुछ भी गलत नहीं बोलते। बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल सफलता का एक बड़ा कारण होती है।

(और पढ़े – इन तरीकों से सजाएं स्टडी टेबल तो पढ़ने में लगेगा मन…)

सफल व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होते – Successful People Don’t Retire in Hindi

सफल लोगों की श्रेणी में आने वाले स्टीफन हॉकिंग, बिल गेट्स, रत्न टाटा ऐसे उदाहरण है जो उम्र के हर पड़ाव पर काम करते रहे और जिन्होंने बताया की काम करना सफल लोगों की आदत में शुमार होता है। सफल लोग कभी भी रिटायर नहीं होते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – अपनी सोच को सकारात्मक बनाने के 5 तरीके…)

अमीर और सफल बनने वाले व्यक्ति जोखिम उठाने से नहीं डरते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Take Risks in Hindi

धनी लोग समझते हैं कि डर के आगे ही जीत होती है इसलिए कंफर्ट जोन (comfort zone) से बाहर निकल कर जीवन की कठिनाईयों का सामना करने से वे कभी नहीं डरते हैं। वे रिस्क लेते हैं लेकिन सोच समझकर ताकि असफलता का खतरा कम से कम हो। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – इंटरनेट की लत आपके मस्तिष्क को कैसे प्रभावित करती है…)

अमीर बनने के लिए व्यक्ति सफल लोगों का नेटवर्क बनाते हैं – Habits of Wealthy and Successful People Network with Success in Hindi

अमीर लोगों के साथी भी अमीर होते हैं। आप भी अमीर और सफल बनने की चाह रखते हैं तो ऐसे लोगों को ही अपना साथी बनाएं जो आपको हर समय प्रेरित करते रहें। 79 प्रतिशत सफल लोग एक महीने में 5 घंटे नेटवर्किंग सेट करने में बिताते हैं। आप भी सफल बनना चाहते हैं तो इस आदत को जरुर अपनाएं।

(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago