हेल्दी रेसपी

दलिया खाने के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान – Daliya Health Benefits In Hindi

Daliya Health Benefits In Hindi हम में से अधिकतर लोग दलिया (ओटमील) का नाम सुनते ही दूर भागने लगते हैं। लेकिन स्वास्थ की दृष्टी से दलिया का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यूं तो दलिया खाने के फायदे (Daliya khan ke fayde) कई है जिसमे शरीर में मौजूद कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कम करना, दिल का सुचारू रुप से काम करना और शरीर के मेटाबोल्जिम को स्वस्थ्य बनाए रखना। अगर आप अपने नाश्ते में एक कटोरी दलिया का रोजाना सेवन करते है तो इससे आप पूरे दिन ऊर्जावान बने रह सकते है. आप दलिया को विभिन्न तरीके से बना सकते है। इसमें पौष्टिक तत्व को बढ़ाने के लिए आप वेजिटेबल (Vegetable) का मिला सकते है। वेजिटेबल युक्त बना दलिया ने सिर्फ खाने पौष्टिक व स्वादिष्ट होता है बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है (Daliya benefits in hindi)।

दलिया क्या होता है – What is Porridge in Hindi

साबुत अनाज (whole grains) को पीसकर दलिया बनाया जाता है। दलिया आनाज का ही रूप होता है इससे अनाज के किसी भी हिस्से को अलग नहीं किया जाता यह whole grains से बना होता है इसलिए इसे बनाना आसान होता है। दलिया मीठा और सादा दोनों तरह से खाया जाता है दलिया पचने में भी आसान होता है।

(और पढ़ें – अंकुरित अनाज खाने के फायदे और नुकसान)

दलिया खाने के फायदे – Daliya Khan Ke Fayde in Hindi

पौष्टिक आहार के रूप में दलिया एक बेहतर विकल्‍प है। जिसका सेवन आपको न केवल ऊर्जा दिलाता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है। आइए जाने दलिया खाने के फायदे क्‍या हैं।

दलिया खाने के फायदे बनाए आपको ऊर्जावान – Daliya Benefits For Energy in Hindi

स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक दलिया में मौजूद विटामिन व प्रोटीन पूरे दिन आपको ऊर्जावान बनाएं रखने में मदद करता है। इसमें लो कैलोरी (Low calorie)और फाइबर (Fiber) की मात्रा अधिक होती है जिसके कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल (Cholesterol Level) को मैंटेन करने में मदद करता है। दलिया के इस्तेमाल से हमारे शरीर में सभी प्रकार के तत्वों की मात्रा को पूरा करता है।

(और पढ़ें – शरीर की ताकत बढ़ाने के घरेलू उपाय)

दलिया के फायदे खून की कमी को करें दूर – Bulgur Benefits For Anaemia in Hindi

शरीर में आयरन की कमी (Lack of iron) के कारण कई तरह के बीमारी हो सकती है। आयरन की मात्रा कम होने से शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर भी कम हो जाता है। खून की कमी के कारण शरीर में कमजोरी व थकान महसूस होती है। लेकिन दलिया का रोजाना सेवन से शरीर में आयरन की कमी (Lack of iron) को दूर करता है। दलिया में आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा दलिया खाने से शरीर का तापमान भी मेंटेन रहता है।

(और पढ़ें – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

दलिया के लाभ डायबिटज के लिए – Bulgur Wheat For Diabetics in Hindi

शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Disease resistance) के विकास के लिए मिनिरल का खाने में सेवन करना बहुत जरूरी है। दलिया में मैग्नीशियम (Magnesium) का भरपूर मात्रा होती है। इस मिनिरल से लगभग 300 से भी ज्यादा तरह के एंजाइम बनाए जा सकते है। खासकर ऐसे एंजाइम जिसकी मदद से हम इंसुलिन को बना सकते है। नाश्ते में दलिया का सेवन करने से टाइप – 2 डायबिटीज होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

(और पढ़ें – मधुमेह रोगियों के खाने के लिए फल की सूची)

दलिया खाने के फायदे वजन घटाने में – Daliya For Weight Loss in Hindi

आज की जीवनशैली के कारण मोटापा (obesity) कई तरह की बीमारियों को दावत दे रहा है, लेकिन अगर आप हर दिन दलिया का सेवन करते है तो ये आपके वजन को बढ़ने से रोकता है। कम मात्रा में भी दलिया का सेवन करने से आपका पेट भरा हुआ सा लगता है।

(और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)

दलिया खाने के फायदे हड्डी मजबूत बनाने में – Daliya Benefits For Bones in Hindi

फाइबर युक्‍त दलिया में कैल्शियम और मैग्नीशियम (Calcium and Magnesium) का भरपूर मात्रा होता है। ये दोनों ही मिनिरल्स हमारे शरीर के हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। बढ़ती उम्र के साथ हड्डिया कमजोर होती जाती है लेकिन दलिया का सेवन करते रहने से जोड़ो के दर्द (joint pain) की समस्या नहीं होती है।

(और पढ़े – कैल्शियम की कमी के लक्षण और इलाज)

दलिया खाने के फायदे कैंसर से बचने में – Daliya Benefits For Prevent Cancer in Hindi

नियमित दलिया खाने से सबसे बड़ा फायदा कैंसर (Cancer) से बचाव में है। दलिया में फाइबर का प्रचुर मात्रा में पाए जाने से ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) की संभावनाए का काफी हद तक कम करता है।

(ओर पढ़ें – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

दलिया खाने के नुकसान – Daliya Khan Ke Nuksan in Hindi

यू तो दलिया खाने के बहुत फायदे है लेकिन दलिया में मौजूद फाइबर (fiber) अगर ज्यादा मात्रा में लिया जाए तो ये नुकसान भी कर सकता है। इसके अधिक सेवन से गैस और सूजन (Gas and swelling) भी हो सकता है।

(और पढ़े – एसिडिटी के कारण, लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय)

Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago