योग

दंडासन करने का तरीका और फायदे – Dandasana (Staff Pose) steps and benefits in Hindi

दंडासन करने का तरीका और फायदे - Dandasana (Staff Pose) steps and benefits in Hindi

Dandasana In Hindi दंडासन, योग मुद्रा का एक सरल आसन है। इसे अंग्रेजी में “स्टाफ पोज़” (Staff Pose) के नाम से भी जाना जाता हैं। लोगों को इसमें रीढ़ की हड्डी का प्रतिनिधित्व करने को कहा जाता हैं, और यह आत्म-जागृति की ऊर्जा के लिए मार्ग बनाता है। इसलिए दंडासन को शक्ति और अच्छे रूप को बढ़ावा देने के लिए आदर्श आसन माना जाता है, जो किसी की आध्यात्मिक यात्रा का समर्थन करता है। आइये दंडासन को करने की विधि और इससे होने वाले लाभ को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. दंडासन क्या हैं – What is Dandasana in Hindi
2. दंडासन करने से पहले करें यह आसन – Dandasana karne se pehle kare yeh aasan kare in Hindi
3. दंडासन करने का तरीका – Steps to do Dandasan in Hindi
4. दंडासन के फायदे – Benefits Of The Dandasana in Hindi

5. दंडासन करने में क्या सावधानी रखें  – Precautions to do Dandasana in Hindi

दंडासन क्या हैं – What is Dandasana in Hindi

दंडासन एक संस्कृत का शब्द हैं जो शब्दों से मिलके बना हैं जिसमे पहला शब्द “डंडा” का अर्थ “छड़ी या स्टिक” हैं और दूसरा शब्द “आसन का अर्थ ”पोज़ या मुद्रा” हैं। इसे अंग्रेजी में “स्टाफ पोज़” के नाम से भी जाना जाता हैं। दंडासन एक ऐसा अभ्यास हैं जो आपके शरीर को उन्नत आसन करने के लिए तैयार करता हैं। यह आपके शरीर को पूरी तरह से संरेखित करने के लिए आपकी क्षमता को भी बढ़ाता है। यह मुद्रा सभी बैठे हुए आसन के लिए आधार है, यदि आप बारीकी से देखते हैं, तो यह ताड़ासन या माउंटेन पोज का बैठे हुए वाला संस्करण है। दंडासन अष्टांग योग श्रृंखला में पहली मुद्रा हैं जो बैठ के की जाती हैं, इस तरह सभी अन्य आसनों के लिए दंडासन में बैठना आधार मानते हैं। आइये दंडासन को करने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।

(और पढ़े – अष्टांग योग क्या है, अंग और फायदे…)

दंडासन करने से पहले करें यह आसन – Dandasana karne se pehle kare yeh aasan kare in Hindi

दंडासन करने से पहले करें यह आसन - Dandasana karne se pehle kare yeh aasan kare in Hindi

दंडासन को करने के पहले आप नीचे दिए कुछ आसन को करने से आप इस आसन को आसानी से कर सकते हैं

(और पढ़े – उत्तानासन (हस्तपादासन) करने का तरीका और फायदे…)

दंडासन करने का तरीका – Steps to do Dandasan in Hindi

दंडासन एक बहुत ही लाभदायक योग अभ्यास हैं, यह हमारे स्वस्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इस आसन को करने के तरीके को हम क्रमबद्ध चरण में जानते हैं-

  • दंडासन को करने के लिए आप सबसे पहले योगा मेट को फर्श पर बिछा के उस पर बैठ जाएं।
  • दोनों पैरों को अपने शरीर के आगे फैलाएं और दोनों को पास-पास रखें।
  • दोनों पैरों की उंगलिया आपकी ओर झुकी और खिची रहें।
  • अपनी जांघों और एड़ी को फर्श में दबाएं।
  • अपने दोनों हाथों को सीधे और हथेलियों को जमीन पर रखें। हाथ दोनों कूल्हों के पास में रहने चाहिए।
  • अपनी रीढ़ की हड्डी और गर्दन को सीधा रखें।
  • अपनी छाती को ऊपर उठाएं और अपने कॉलरबोन (collarbones) को फ़ैलाने के लिए अपने कंधों को थोड़ा सा खींचें।
  • सामने की ओर देखे और अपनी साँस को सामान्य रखें।
  • आप इस दंडासन को 20 सेकंड से एक मिनिट तक करते रहें। आप इस आन को अपनी क्षमता के अनुसार भी कर सकते हैं इससे कोई हानि नहीं होती हैं।
  • फिर इस आसन से वापस आयें।

(और पढ़े – योग मुद्रा क्या है प्रकार और फायदे…)

दंडासन के फायदे – Benefits Of The Dandasana in Hindi

दंडासन करने के अनेक लाभ हैं आइये इसके फायदे को विस्तार से जानते हैं-

कन्धों में खिंचाव के लिए लाभदायक दंडासन –  Dandasana ke labh for Stretches the Shoulders in Hindi

कन्धों में खिंचाव के लिए लाभदायक दंडासन -  Dandasana ke labh for Stretches the Shoulders in Hindi

कंप्यूटर पर दिनभर निरंतर काम करने से कंधे और छाती में दर्द का एहसास होने लगता हैं यह आसन आपके कंधे में एक खिंचाव पैदा करता हैं जो इस दर्द को कम करता हैं। दैनिक जीवन में  शारीरिक तनाव और भावनात्मक चिड़चिड़ाहट कंधे के क्षेत्र में संग्रहित हो जाती है। जो की कंधे के दर्द का कारण बन जाती हैं। दंडासन शारीरिक और भावनात्मक तनाव दोनों के कारण उत्पन्न कंधे और छाती के दर्द को ठीक करने की एक प्रभावी तकनीक है।

(और पढ़े – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार…)

दंडासन करने के फायदे रीड की हड्डी लचीला और मजबूत बनाने के लिए – Dandasana benefits for Spine flexibility and strength in Hindi

दंडासन करने के फायदे रीड की हड्डी लचीला और मजबूत बनाने के लिए – Dandasana benefits for Spine flexibility and strength in Hindi

रीढ़ की हड्डी हमारी शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसके बिना ना कोई व्यक्ति बैठ सकता हैं ना चल सकता हैं। रीढ़ की हड्डी हमारी पीठ को मजबूत संरचना देने में मदद करती हैं। दंडासन हमारी रीढ़ की हड्डी को मजबूत और लचीला बनता हैं। यह लचीलापन आपको लगने वाली चोट को कम करने में मदद हैं।

(और पढ़े – स्लिप डिस्क क्या है इसके लक्षण, कारण, जांच, उपचार, और बचाव…)

दंडासन के फायदे मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए – Dandasana Benefits for Strong Back Muscles in Hindi

दंडासन के फायदे मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए - Dandasana Benefits for Strong Back Muscles in Hindi

दंडासन हमारी पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने और उसको स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छा आसन हैं। अधिक समय तक झुक के कार्य करने से और कुर्सी पर अधिक समय तक बैठ के कार्य करने से पीठ की मांसपेशियों में दर्द लम्बे समय तक बना रहता हैं जिससे वो कमजोर हो जाती हैं, उनको मजबूत करने  के लिए दंडासन अच्छा आसन हैं।

(और पढ़े – पीठ दर्द से छुटकारा पाना है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय…)

सायटिका दर्द में लाभकारी दंडासन – Dandasana for Sciatica Pain in Hindi

शरीर का निचला हिस्सा जैसे – पैर, जांघों, एड़ियों में दर्द और ऊँची एड़ी की जूती पहनने से होने होने वाले दर्द को कम करने के लिए दंडासन एक अच्छा इलाज हैं। यह आसन आतंरिक जांघों में दर्द, टैलबोने (tailbone) और सायटिका दर्द के को ठीक करने में मदद करता हैं।

(और पढ़े – साइटिका क्या है कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)

दंडासन करे मस्तिष्क को शांत करता है – Dandasana for Heals the Brain in Hindi

दंडासन करे मस्तिष्क को शांत करता है - Dandasana for Heals the Brain in Hindi

दंडासन भी अन्य योगासन की तरह आपके मस्तिष्क को स्वस्थ रखता हैं, इस मुद्रा का नियमित प्रदर्शन तनाव हार्मोन कोर्टिसोल को कम करता है। यह आसन दिमाग पर ध्यान केंद्रित करने और उसे शांत करने में मदद करता है। यह तनाव से राहत देता है और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है।

(और पढ़े – मन की शांति के उपाय हिंदी में…)

पाचन शक्ति को बढ़ने में दंडासन के लाभ – Dandasana Benefits for good Digestion in Hindi

पाचन शक्ति को बढ़ने में दंडासन के लाभ - Dandasana Benefits for good Digestion in Hindi

एक व्यक्ति के समग्र कल्याण के लिए अच्छा पाचन बहुत जरूरी है। कब्ज, एसिड रिफ्लेक्स, और ब्लोटिंग आदि पाचन सम्बन्धी समस्या अत्यधिक असहज और अस्वास्थ्यकर होती हैं। इन सभी प्रकार की समस्या को दंडासन के माध्यम से हटाया जा सकता है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

अंग-विन्यास सुधारने ने दंडासन के फायदे – Dandasana for Improves Posture in Hindi

किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे दुखदाई समय तब होता हैं जब वह अपने शरीर के अंगों का सही से उपयोग नहीं कर पाता हैं, व्यक्ति को बैठे और खड़े होने पर शरीर के अनुचित संरेखण से स्कोलियोसिस, कायफोसिस और लॉर्डोसिस हो सकता है। दंडासन मुद्रा शरीर को संरेखण करने और इन बीमारियों को रोकने में मदद करने वाला एक शानदार तरीका है।

दंडासन करने में क्या सावधानी रखें  – Precautions to do Dandasana in Hindi

दंडासन करने में क्या सावधानी रखें  - Precautions to do Dandasana in Hindi

दंडासन करने में आपको क्या-क्या सावधानी रखना आवश्यक हैं इसे हम नीचे दिए कुछ बिंदुओं से समझते हैं-

  • यदि आपकी पीठ के निचले हिस्से में और कलाई में दर्द हैं तो आप इस आसन को ना करें।
  • वैसे तो यह काफी सरल मुद्रा हैं पर योग प्रशिक्षक की देखरेख में करना सर्वोत्तम है।
  • योग आसन को अपनी क्षमता से अधिक करने का प्रयास ना करें, उतना ही करें जितना सहन हो सकता हैं।
  • दंडासन शुरू करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें

(और पढ़े – जोड़ों में दर्द का घरेलू उपचार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration