Deal with a Controlling partner in Hindi पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के रिश्तों के बीच में दरार आने का एक मुख्य कारण पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव होता है। रिलेशनशिप में बहुत बार आपका साथी आप पर बंदिशे लगाता है, पार्टनर द्वारा हर समय अपनी मर्जी थोपना, अपनी मनमानी करवाना, ऑर्डर देना, रोकटोक करना और अपनी पत्नी या प्रेमिका को कंट्रोल करने की कोशिश से उस रिश्ते और उस व्यक्ति के साथ रहने में दम घुटने लगता है। पत्नी या प्रेमिका को लगता है कि वह अपने पार्टनर का महज गुलाम बनकर रह गयी है और अपनी मर्जी से कोई काम नहीं कर सकती है। लेकिन वह अपने पार्टनर को इतना चाहती है कि उससे अलग भी नहीं हो सकती है।
इस स्थिति में उसके पास सिर्फ एक ही विकल्प बचता है कि वह अपने पार्टनर को कैसे हैंडल करे या कैसे सुधारे। यदि आप भी अपने पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव से परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि पार्टनर के कंट्रोलिंग बिहेवियर को कैसे हैंडल करें।
विषय सूची
किस तरह से आप अपने पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को बदल सकते है, आइये उसे विस्तार से जानते है।
ज्यादातर मामलों में जब दो लोग आपस में बहस करने लगते हैं तो स्थिति अधिक बिगड़ (spoil) जाती है इसलिए जब आपका पार्टनर आपके ऊपर धौंस जमाए या कोई काम अपनी मर्जी से करवाये तो आपको उससे बहस करने की बजाय शांत होकर और पूरे धैर्य के साथ उसकी बातों को सुनना चाहिए। हो सकता है कि वह आपसे जो करने के लिए कह रहा हो वह गलत हो या आपको पसंद न आये लेकिन उसकी बातों पर तुरंत प्रतिक्रिया जाहिर करने की बजाय पूरे इत्मिनान से सुनें। इसका आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शांत रहकर आप अपने पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को हैंडल भी कर लेंगी और बात भी नहीं बिगड़ेगी।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
आपका पार्टनर आपके ऊपर चाहे कितना भी हुक्म (order) चलाए या हर समय अपनी मनमानी करवाये और आपको कंट्रोल करने की कोशिश करे, लेकिन आप किसी भी हाल में उससे लड़ाई मत कीजिए। कंट्रोलिंग पार्टनर को हैंडल करने का यह एक बेहतर (good) तरीका है। क्योंकि जब आप उसके स्वभाव (nature) पर उंगली उठायेंगी या उसकी बातों को मानने से मना करते हुए उससे लड़ाई करेंगी तो वह और अधिक उत्तेजित (aggressive) हो जाएगा और आपके प्रति हिंसक (rebellious) भी हो सकता है। यदि आपको लगता है कि उसकी मनमानी से बात झगड़े की ओर मुड़ रहा है तो उसे वहीं खत्म कर दें और वहां से चले जाएं। आखिर आपके पार्टनर को भी तो इस बात का एहसास होना चाहिए कि आप कितनी स्मार्टली उसे हैंडल कर लेती हैं।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
आप अपने पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को रातोंरात नहीं बदल सकती हैं इसलिए उसके स्वभाव को बदलने की जल्दबाजी न करें। आपके पार्टनर का यह कंट्रोलिंग स्वभाव विकसित होने में सालों लगे होंगे इसलिए इसे एक दिन में नहीं बदला जा सकता है। इसलिए अपने पार्टनर को भी यह एहसास होने का मौका दें कि आप किस तरह से उसे हैंडल कर ले रही हैं और उसका स्वभाव कितना गलत या कितना सही है। जब आप जल्दबाजी में कोई एक्शन नहीं लेंगी तो हो सकता है कि आपके पार्टनर को एक दिन अपने कंट्रोलिंग स्वभाव का एहसास अपने आप हो जाए और वह खुद ही अपने को बदल ले।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
आप थोड़ा सा धैर्य रखकर अपने बॉयफ्रेंड के कंट्रोलिंग स्वभाव को हैंडल तो कर ही सकती हैं साथ में उसमें सुधार भी ला सकती हैं। यदि आपका पार्टनर आपके ऊपर अपनी मर्जी चलाए या बात-बात पर हुक्म दे तो उसे हर समय उसकी बातों को न मानें और आपको उसकी बातों पर गुस्सा आ रहा हो तो उसे कंट्रोल करते हुए विनम्रता से यह कहें कि इस काम के बदले कोई और काम करवा लो। इसके अलावा यदि आपका पार्टनर बहुत आलसी है और आपको मालूम है कि ऑफिस जाने से पहले वह आपसे अपना कौन-कौन सा काम जबरदस्ती करवाएगा तो उस समय आप उसके कमरे से बाहर चली जाएं। कुछ दिनों बाद उसे यह खुद एहसास होगा कि आपके बिना उसका अधिकतर काम नहीं हो पाता है और वह अपनी मर्जी थोपना बंद कर देगा।
(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)
अपने पार्टनर को आपके ऊपर नियंत्रण न रखने दें और न ही हर वक्त उसकी मनमाने काम को पूरा करें। उसे एहसास दिलाएं कि आप उसकी गुलाम नहीं हैं लेकिन बहुत ही विनम्रतापूर्वक। पार्टनर के साथ बैठकर उसके कंट्रोलिंग स्वभाव के बारे में बात करें और उसे यह बताएं कि जब आप हर स्थिति में उसके साथ खड़ी रहती हैं तो उसे भी ऐसा ही करना चाहिए। क्योंकि किसी भी रिश्ते में सिर्फ एक व्यक्ति के कदम बढ़ाने से कुछ नहीं होता है। दोनों को एक दूसरे के बराबर सहयोग की जरूरत पड़ती है। जब आप खुद उसे उसकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाएंगी और यह बताएंगी कि अपने लिए किसी से किसी चीज की इच्छा रखने के लिए उसके लिए भी कुछ करना पड़ता है तो उसे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो जाएगा।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
आप अपने पार्टनर के ऊपर जितना ही अधिक निर्भर रहेंगी वह उतना ही आपके ऊपर अपनी मर्जी थोपने की कोशिश करेगा। इसलिए आपको अपने लिए भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आपको अपने ऊपर गर्व मसहूस हो सके और आपका पार्टनर आपको अधिक प्यार सम्मान दे सके। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करें ताकि आपके पार्टनर की यह गलतफहमी दूर हो जाए कि आप अपनी सभी इच्छाएं पूरी करने के लिए उसी के ऊपर निर्भर हैं और उसके बिना आप सच में अबला नारी हैं। इस आत्मविश्वास के साथ आपको अपने पार्टनर को हैंडल करने में कठिनाई नहीं होगी।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
जब आपका पार्टनर आपको कंट्रोल करने की कोशिश बार-बार करता है और आपकी बात को नहीं मानता है या आपकी बातों को सुनता ही नहीं है तो आपको आपको भी अपनी बातों पर डटे रहना चाहिए। यदि आप वास्तव में उसे कोई सही राय (opinion) या आइडिया दे रही हैं लेकिन वह अपने कंट्रोलिंग स्वभाव के चलते उसे गलत ठहरा रहा हो तो आप पूरे आत्मविश्वास (confidence) के साथ अपनी बात पर कायम रहें और उसे समझाने का लगातार प्रयास करें। एक समय जरूर आएगा जब आपके पार्टनर को लगेगा कि वह वास्तव में गलत (wrong) था और उसे अपने कंट्रोलिंग स्वभाव का एहसास (realise) होगा।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)
आप अपने पार्टनर को अपना एक बेहतर प्रेमी और दोस्त बनाने की कोशिश में जुटी हैं लेकिन वह आपको अपने गुलाम से ज्यादा कुछ नहीं समझता है और न ही आपको महत्व देता है। यदि स्थिति ज्यादा बद्तर (worst) हो गयी हो और आपको लगता है कि आपकी सभी कोशिशें बेकार जा रही हैं और आप उसके हाथ की कठपुतली बनकर रह गयी हैं और आपके पास अब उसे सुधारने का कोई रास्ता नहीं बचा है तो आप उसे अंत में अल्टीमेटम दें और कहें कि, बहुत हो चुका, अब और नहीं.. सुधर जाओ अन्यथा मैं छोड़कर चली जाउंगी। हो सकता है इससे उसे अपनी गलती का एहसास हो जाए और वह खुद को सुधारने का प्रयत्न करे।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…