मातृत्व

प्रेगनेंसी ब्रैस्टफीड या डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट कैसे करें – How To Tight Breast After Delivery In Hindi

Delivery Ke Bad Stan Ko Tight Kaise Kare गर्भावस्था महिलाओं के जीवन का एक सुंदर समय होता है। गर्भधारण करने के बाद महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव दिखायी देते हैं और इनमें से एक है हार्मोन में परिवर्तन के कारण स्तनों का बड़ा होना। यहां तक कि स्तन के अलावा एरोला (areola) और निप्पल भी बड़े और काले पड़ने लगते हैं। यह सभी क्रियाएं शरीर में अधिक मात्रा में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के बनने के कारण होती है। लेकिन डिलीवरी के बाद बच्चे को स्तनपान कराने के कारण स्तन ढीले पड़ जाते हैं और देखने में बहुत खराब लगते हैं। जिसके कारण कुछ महिलाएं अपना आत्मविश्वास (confidence) खो देती हैं और डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट करने के लिए तरह तरह के उपाय खोजती हैं।

यदि आप प्रेगनेंसी, ब्रैस्टफीड या डिलीवरी के बादढीले हो गए स्तन को टाइट कैसे करें के बारे में जानना चाहतीं हैं तो हम आपको डिलीवरी के बाद स्तन टाइट करने का घरेलू नुस्खा, शिशु जन्म के बाद लटकते हुए स्तन को टाइट करने का उपाय, स्तनपान के बाद लूज़ ब्रेस्ट को टाइट करने और शेप में लाने के तरीके, ब्रेस्टफीडिंग के बाद ब्रेस्ट को कम करने के देशी उपाय बता रहें हैं।

अगर आप भी प्रसव के बाद अपने स्तनों में कसाव लाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट कैसे करें

विषय सूची

  1. डिलीवरी के बाद स्तन क्यों ढीले पड़ जाते हैं – Delivery ke baad stan dhila hone ka karan in Hindi
  2. डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट रखने के लिए ऑलिव ऑयल – Olive oil for tight breast after delivery in Hindi
  3. प्रसव के बाद स्तन में कसाव लाने के लिए अंडे की जर्दी और खीरा – Egg yolk and cucumber for tight breast after delivery in Hindi
  4. डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट रखने के लिए विशेष ब्रा पहनें – Special Bras delivery ke bad breast ko tight karne ke liye in hindi
  5. शिशु जन्म के बाद लटकते हुए स्तन को टाइट करें मेथी के बीज से – Fenugreek seeds for tight breast after delivery in Hindi
  6. गर्भावस्था के बाद स्तनों को सुडौल बनाने के लिए अंडा और प्याज का रस – Egg and onion for tight breast after delivery in Hindi
  7. ब्रेस्टफीडिंग के बाद ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए पुश अप्स – delivery ke bad stan ko tight karne ka tarika push ups in hindi
  8. स्तनपान के बाद ब्रेस्ट को शेप में लाने का तरीका आर्म स्ट्रेच – Arm Stretch for tighten loose breast after pregnancy in hindi
  9. डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट कैसे करें में करें बर्फ से मसाज – delivery ke bad stan ko tight karne ke upay Ice Massaging in hindi
  10. स्तनपान के बाद ब्रेस्ट टाइट करने का घरेलू नुस्खा अनार के छिलके – Pomegranate for firming loose breasts after delivery in hindi

डिलीवरी के बाद स्तन क्यों ढीले पड़ जाते हैं – Delivery ke baad stan dhila hone ka karan in Hindi

गर्भावस्था के हार्मोन महिलाओं के स्तन को पहले ही बढ़ा देते हैं लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद जैसे ही स्तनपान कराने की बारी आती है तो स्तन अपने आप लटकना (sagging) शुरू हो जाते हैं। आमतौर पर इसके दो कारण होते हैं, पहला हार्मोनल और दूसरा बच्चे को दूध पिलाने के कारण स्तन में खिंचाव आता है जिसके कारण कोशिकाएं (cells) अंदर से ही ढीली पड़ने लगती हैं। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं डिलीवरी के आप स्तनों के आकार को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं।

(और पढ़े – बच्चे को दूध पिलाने (स्तनपान कराने) के तरीके और टिप्स…)

डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट रखने के लिए ऑलिव ऑयल – Olive oil for tight breast after delivery in Hindi

बच्चे को जन्म देने के बाद स्तनों का ढीला होना स्वाभाविक है। इस समस्या को प्राकृतिक रुप से ठीक करने के लिए जैतून के तेल से डिलीवरी के बाद ढीले स्तनों की मालिश करना एक बेहतर उपाय है। जैतून के तेल में पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड और एंडीऑक्सीडेंट होता है तो मुक्त कणों (free radicals) से होने वाले नुकसान से स्तन की कोशिकाओं को बचाता है। जैतून के तेल से मसाज करने पर आपके स्तन का आकार भी बेहद आकर्षक होता है। डिलीवरी के बाद ढीले स्तनों स्तनों पर जैतून का तेल लगाकर 15 मिनट तक मसाज करने से रक्त का प्रवाह (blood flow) बढ़ता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत होती है।

(और पढ़े – जैतून तेल की मालिश के फायदे…)

प्रसव के बाद स्तन में कसाव लाने के लिए अंडे की जर्दी और खीरा – Egg yolk and cucumber for tight breast after delivery in Hindi

एक खीरे को कद्दूकस करके इसमें एक अंडे की जर्दी (egg yolk) और एक चम्मच क्रीम मिलाकर मिश्रण बनाएं। इसके बाद इसे दोनों स्तनों पर लगाकर 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे स्तनों में प्राकृतिक रुप से कसाव आता है। अंडे की जर्दी में उच्च मात्रा में विटामिन और प्रोटीन पाया जाता है जबकि खीरे में स्तन की कोशिकाओं को टोन करने के गुण पाये जाते हैं। डिलीवरी के बाद ढीले स्तनों को टाइट करने के लिए हफ्ते में एक बार यह पेस्ट जरूर लगाएं और फिर फर्क देखें।

(और पढ़े – खीरा के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट रखने के लिए विशेष ब्रा पहनें – Special Bras delivery ke bad breast ko tight karne ke liye in Hindi

वैसे तो डिलीवरी के बाद स्तन थोड़े लचीले और लूज (sag) हो ही जाते हैं लेकिन ज्यादातर महिलाएं बच्चे को स्तनपान कराने की सुविधा के कारण या तो ब्रा नहीं पहनती हैं या फिर बहुत ढीली ब्रा

पहनती हैं। ऐसे में स्तन अत्यधिक लटक जाते हैं और फिर इनमें कसाव लाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए यदि डिलीवरी के बाद आप अपने स्तनों को पहले की तरह सुडौल (attractive) और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो बाजार से प्रेगनेंसी के बाद पहने जाने वाली ब्रा खरीदकर लाएं। यह ब्रा काफी हद तक आपके लटके हुए स्तनों को सपोर्ट प्रदान करती है जिसके कारण आपके स्तन कसे (tight) हुए हो जाते हैं।

(और पढ़े – महिलाओं के लिए क्यों जरुरी है ब्रा पहनना जानें फायदे और नुकसान…)

शिशु जन्म के बाद लटकते हुए स्तन को टाइट करें मेथी के बीज से – Fenugreek seeds for tight breast after delivery in Hindi

मेथी के बीज में ऐसे गुण पाये जाते हैं तो स्तन को बढ़ने और टाइट रखने में मदद करते हैं। डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट करने के लिए मेथी पाउडर में गुलाबजल या फिर पानी डालकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण (paste) से स्तनों की मालिश करें। पांच से दस मिनट बाद इसे पानी से धोकर साफ कर लें। स्तनों में कसाव लाने और सुंदर बनाने का यह एक आसान तरीका है और आपको किसी तरह की शल्यचिकित्सा (surgery) कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिलीवरी के बाद यदि आप अपने स्तनों को जल्दी टाइट करना चाहती हैं तो आपको नियमित रुप से मेथी पाउडर से मसाज करना चाहिए।

(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)

गर्भावस्था के बाद स्तनों को सुडौल बनाने के लिए अंडा और प्याज का रस – Egg and onion for tight breast after delivery in Hindi

अंडे की सफेदी का मास्क लगाने पर भी डिलीवरी के बाद ढीले स्तनों में कसाव आ जाता है।  एक मध्यम आकार के प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें और और इसमें अंडे की सफेदी अच्छी तरह से मिलाएं और अंत में थोड़ा सा पानी मिलाकर मिश्रण को पतला कर लें। इस पेस्ट से दोनों स्तनों पर मसाज करें और आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों तक यह उपाय करने से आपके स्तन उसी तरह टाइट हो जाते हैं जैसे कि डिलीवरी से पहले हुआ करते थे।

(और पढ़े – प्याज के फायदे और नुकसान…)

ब्रेस्टफीडिंग के बाद ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए पुश अप्स – Delivery ke bad stan ko tight karne ka tarika push ups in Hindi

छाती से जुड़ी एक्सरसाइज (pectoral exercises) डिलीवरी के बाद ढीले स्तनों को टाइट करने का एक बेहतर तरीका है। ज्यादातर महिलाएं डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट करने की सबसे आसान और लोकप्रिय मानी जाने वाली एक्सरसाइज पुशअप करती हैं जो कि स्तन के अंदर के पेक्टोरल मांसपेशियों (pectoral muscles) को मजबूत बनाती है और स्तन के आसपान जमे फैट को कम करती है। इसके अलावा भार उठाने (Lifting weights) एवं डम्बेल उठाने से भी कंधे और बांह के आसपास की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और इससे स्तनों में प्राकृतिक रुप से कसाव आता है।

(और पढ़े – ब्रैस्ट को टाइट करने की एक्सरसाइज…)

स्तनपान के बाद ब्रेस्ट को शेप में लाने का तरीका आर्म स्ट्रेच – Arm Stretch for tighten loose breast after pregnancy in Hindi

डॉक्टरों का मानना है कि डिलीवरी के बाद स्तनों को टाइट करने में एक्सरसाइज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपनी बाहों को अपने सिर के जितना ऊपर हो सके आराम से फैलाएं और अपनी दोनों हथेलियों को मिलाएं। हाथों को एकदम सीधे रखें और जितना ऊपर तक संभव हो उतना ऊपर ले जाएं। इस मुद्रा (posture) में 20 सेकेंड तक बने रहें और फिर दोनों बाहों को नीचे कर लें।

(और पढ़े – स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज, आखिर क्यों जरूरी है स्ट्रेचिंग…)

डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट कैसे करें में करें बर्फ से मसाज – Delivery ke bad stan ko tight karne ke upay Ice Massaging in Hindi

बर्फ की मालिश करने से स्तनों की शिथिलता (sagging) अपने आप कम हो जाती है। यह एक प्राकृतिक और बेहद सस्ता तरीका है। डिलीवरी के बाद स्तन को टाइट करने के लिए बर्फ के दो टुकड़े लेकर स्तनों पर कम से कम एक मिनट तक मसाज करें। स्तन की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है इसलिए यह ध्यान रखें कि अधिक ठंडक के कारण आपको परेशानी न हो। बर्फ से सिंकाई करने पर स्तनों का तापमान जब ठंडा होता है तो यह स्वाभाविक रुप से टाइट होते हैं और कोशिकाओं के बीच की गति धीमी होती है।

(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)

डिलीवरी के बाद स्तन टाइट करने का घरेलू नुस्खा अनार के छिलके – Pomegranate for firming loose breasts after delivery in Hindi

अनार के छिलके (peel) को पीसकर इसमें सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और रात में सोने से पहले सर्कुलर मोशन में दोनों स्तनों पर मसाज करें। इसके अलावा आप नीम के तेल में अनार के छिलके का पाउडर मिलाकर कुछ देर तक गर्म करें और फिर इससे मसाज करें। अनार में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाया जाता है तो स्तनों को लटकने (deflate) नहीं देता है। डिलीवरी के बाद आपको यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए।

(और पढ़े – अनार के फायदे और नुकसान…)

Reference

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago