बच्चो की देखभाल

डायपर के फायदे और नुकसान – Baby Diaper Benefits And Side Effects In Hindi

Diaper Benefits in Hindi बच्चों का डायपर आमतौर पर लंगोट का ही एक रूप है। पहले के समय में गांव देहात में छोटे बच्चों को लंगोट पहनाया जाता था ताकि यदि वे पॉटी करें तो जल्दी से इसे बदला जा सके। लेकिन कुछ वर्षों से इसके जगह डायपर का इस्तेमाल किया जाने लगा है। आजकल डायपर का इस्तेमाल न सिर्फ शहरों में हो रहा है बल्कि गांवों में भी लोग नवजात शिशु को डायपर पहनाते हैं। यदि कोई महिला अपने शिशु को लेकर हॉस्पिटल, किसी यात्रा पर या लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रही हो तो इस स्थिति में डायपर बच्चे के लिए काफी सुविधाजनक होता है।

विषय सूची

1. डायपर के प्रकार – Types of diaper in Hindi
2. बच्चों को डायपर क्यों पहनाया जाता है – Uses of diaper in Hindi
3. कपड़े के डायपर (नैपी) के फायदे – Benefits of cloth diaper in Hindi

4. कपड़े के डायपर के नुकसान – side effects of cloth diaper in Hindi
5. डिस्पोजेबल डायपर के फायदे – Benefits of Disposable diaper in Hindi

6. डिस्पोजेबल डायपर के नुकसान – Side effects of Disposable diaper in Hindi

डायपर के प्रकार – Types of diaper in Hindi

डायपर आमतौर पर कई प्रकार के होते हैं और विभिन्न देशों में इसकी अलग-अलग किस्में मौजूद हैं। लेकिन आमतौर पर डिस्पोजेबल डायपर और कपड़े का डायपर (नैपी) ज्यादा चलन में है। लेकिन इन दोनों प्रकार के डायपर के दामों में अंतर होता है। कुछ लोग कपड़े का डायपर इस्तेमाल करना बेहतर मानते हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि डिस्पोजेबल डायपर ज्यादा फायदेमंद होता है।

हम इस आर्टिकल में आपको दोनों तरह के डायपर अर्थात् कपड़े का डायपर और डिस्पोजेबल डायपर के फायदे और नुकसान बताएंगे लेकिन उससे पहले आइये जानते हैं कि आखिर बच्चों को डायपर क्यों पहनाया जाता है।

बच्चों को डायपर क्यों पहनाया जाता है – Uses of diaper in Hindi

  • बच्चों को डायपर पहनाने से जब वे पॉटी या पेशाब करते हैं तो जल्दी बिस्तर और उनका पैंट खराब नहीं होता है और इससे बार-बार कपड़े बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • बच्चे को डायपर पहनाने का एक बड़ा फायदा यह होता है कि आपको हाथ गंदा करने की जरूरत नहीं पड़ती है और डायपर में पॉटी लगने के बाद आप दूसरा डायपर बच्चे को पहना सकती हैं।
  • बच्चे को डायपर पहनाने से आप चिंतामुक्त रह सकती हैं और किसी कारण वश आप बच्चे का डायपर तुरंत नहीं बदल पा रही हैं तो कुछ देर तक इसे ऐसे ही रहने देने में कोई नुकसान नहीं है।
  • यदि बच्चे की तबियत खराब हो या उसे दस्त या डायरिया की समस्या हो तो इस स्थिति में डायपर बहुत फायदेमंद साबित होता है और आपको बेवजह की परेशानी नहीं होती है।

(और पढ़े – बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय…)

कपड़े के डायपर (नैपी) के फायदे – Benefits of cloth diaper in Hindi

  1. कपड़े का डायपर अधिक मल मूत्र सोखता है – Cloth diapers for more absorbent in hindi
  2. कपड़े का डायपर (नैपी) सस्ता होता है – Cloth Diapers are cheaper in Hindi
  3. कपड़े के डायपर को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है – Cloth Diapers Have Multiple Uses in Hindi
  4. कपड़े का डायपर के लाभ अधिक सुविधाजनक होता है – cloth diaper More Comfortable in Hindi
  5. कपड़े की लंगोट के फायदे से रैशेज नहीं होते –  cloth diaper Reduce Rash in Hindi
  6. कपड़े के डायपर में हानिकारक रसायन नहीं होते हैं – cloth diaper for Less Harmful Chemicals in Hindi
  7. कपड़े का डायपर हल्का होता है – cloth diaper is light weight in Hindi

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि डायपर कई तरह के होते हैं। लेकिन यहां हम आपको कपड़े के डायपर के फायदों के बारे में बता रहे हैं।

कपड़े का डायपर अधिक मल मूत्र सोखता है – Cloth diapers for more absorbent in hindi

माना जाता है कि कपड़े का डायपर पूरी तरह से बच्चे के पेशाब और मल को सोख लेता है और बिस्तर पर नहीं लगने देता है। यहां तक कि बच्चे को पूरी रात कपड़े का डायपर पहनाकर रखा जा सकता है और उसकी त्वचा पर किसी तरह की लालिमा भी नहीं आती है इसलिए बच्चे के लिए कपड़े का डायपर  ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

कपड़े का डायपर (नैपी) सस्ता होता है – Cloth Diapers are cheaper in Hindi

कपड़े का डायपर बेहद सस्ता होता है और इसे खरीदना जेब पर भारी नहीं पड़ता है। चूंकि जब तक बच्चा बड़ा नहीं हो जाता है उसे लगातार डायपर पहनाने की जरूरत होती है इसलिए कुछ मां-बाप के जेब पर डायपर खरीदना भारी पड़ने लगता है। इस डायपर का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है और बार-बार नया डायपर खरीदने की जरूरत नहीं होती है।

(और पढ़े – नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें…)

कपड़े के डायपर को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है – Cloth Diapers Have Multiple Uses in Hindi

कपड़े का डायपर इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसे धोकर और धूप में अच्छी तरह से सूखाकर बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आपका बच्चा बड़ा हो जाए तब आप कपड़े के डायपर को अपने अगले बच्चे के लिए भी सुरक्षित रख सकती हैं।

कपड़े का डायपर के लाभ अधिक सुविधाजनक होता है – cloth diaper More Comfortable in Hindi

जर्मनी में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि बच्चों के जननांगों का तापमान शरीर के तापमान से कुछ ज्यादा होता है। इसलिए लंबे समय तक कपड़े का डायपर पहने रहने से उन्हें कोई असुविधा या बेचैनी नहीं होती है। यह बच्चे के लिए काफी आरामदायक होता है और बच्चे को इसमें राहत महसूस होती है।

कपड़े की लंगोट के फायदे से रैशेज नहीं होते –  cloth diaper Reduce Rash in Hindi

आमतौर पर कपड़े का डायपर बनाने में सूती कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है और बच्चे की त्वचा का भी ख्याल रखा जाता है। डायपर में इस्तेमाल होने वाला सूती कपड़ा काफी मुलायम और कोमल होता है और इससे बना डायपर पहनाने से बच्चे की त्वचा में रैशेज, दाने या लालिमा नहीं आती है।

(और पढ़े – शिशु को डायपर रैशेज से बचाने के लिए घरेलू उपाय…)

कपड़े के डायपर में हानिकारक रसायन नहीं होते हैं – cloth diaper for Less Harmful Chemicals in Hindi

आपको बता दें कि कपड़े का बना डायपर इस्तेमाल करना इसलिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमे केमिकल का बहुत कम मात्रा में प्रयोग किया जाता है जो बच्चे की संवेदनशील त्वचा को भी किसी तरह से प्रभावित नहीं करता है।

कपड़े का डायपर हल्का होता है – cloth diaper is light weight in Hindi

शुद्ध कॉटन के कपड़े के बने डायपर बहुत हल्के होते हैं और इसे पहनाने पर बच्चे को भारीपन नहीं लगता है। इसका एक और फायदा यह होता है कि इसमें हवा भी आसानी से पास हो सकती है जिसके कारण यह त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है। वैसे भी कॉटन को बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है।

कपड़े के डायपर के नुकसान – side effects of cloth diaper in Hindi

यदि आप अपने बच्चे को कपड़े का डायपर पहनाते हैं तो इसका इस्तेमाल करने के बाद आप इसे फेंक नहीं सकते हैं। कपड़े के डायपर को धोकर सुखाने की जरूरत पड़ती है और इसमें आपका समय बर्बाद हो सकता है।

कपड़े के डायपर पहनाकर बच्चे को घर से बाहर या यात्रा पर ले जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि इससे मल बाहर रिसने की आशंका बनी रहती है और आप इसे साफ भी नहीं कर सकते।

कपड़े का डायपर इस्तेमाल करने का एक बड़ा नुकसान यह होता है कि बच्चा जितनी बार पॉटी करता है उतनी बार इसे जल्दी जल्दी बदलने की जरूरत पड़ सकती है।

(और पढ़े – शिशु के रोने के कारण और उसे चुप कराने के तरीके…)

डिस्पोजेबल डायपर के फायदे – Benefits of Disposable diaper in Hindi

  1. डिस्पोजेबल डायपर के फायदे अधिक सुविधाजनक होता है – Disposable diaper Benefits more convenience in Hindi
  2. डिस्पोजेबल डायपर के लाभ में इसे तुरंत बदला जा सकता है – Disposable diaper benefits for quick changes in Hindi
  3. हाइपोएलर्जेनिक डिस्पोजेबल डायपर सुरक्षित होता है – Disposable diaper come as hypoallergenic in Hindi

कपड़े के डायपर के बाद अब पढ़िए डिस्पोजेबल डायपर के फायदों के बारे में

डिस्पोजेबल डायपर के फायदे अधिक सुविधाजनक होता है – Disposable diaper Benefits more convenience in Hindi

अन्य डायपर की अपेक्षा डिस्पोजेबल डायपर का इस्तेमाल करना अधिक सुविधाजनक होता है। यह हर दूकानों पर बहुत आसानी से मिल जाता है और इसे इस्तेमाल करने के बाद फेंका जा सकता है, खराब होने के बाद आसानी से बदला जा सकता है।

डिस्पोजेबल डायपर के लाभ में इसे तुरंत बदला जा सकता है – Disposable diaper benefits for quick changes in Hindi

डिस्पोजेबल डायपर आप बच्चे को पहनाकर यात्रा, पार्टी या लंबी दूरी पर जा सकते हैं और जब इसे बदलने की जरूरत हो तुरंत बदल सकते हैं। संभव हो तो डिस्पोजेबल डायपर बच्चे को अधिक देर तक न पहनाकर रखें और जल्दी ही बदल दें।

हाइपोएलर्जेनिक डिस्पोजेबल डायपर सुरक्षित होता है – Disposable diaper come as hypoallergenic in Hindi

डिस्पोजेबल डायपर का चुनाव करने का एक बड़ा फायदा यह भी होता है कि यह कई तरह से बनाया जाता है और सबमें अलग-अलग रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप डिस्पोजेबल डायपर खरीद रहे हैं तो आपको हाइपोएलर्जिक डिस्पोजेबल डायपर खरीदना चाहिए क्योंकि यह बच्चे की त्वचा को सुरक्षित रखता है और जलन एवं खुजली की समस्या नहीं होने देता है।

(और पढ़े – नवजात बच्चों को इंफेक्शन से बचाता है मां का दूध…)

डिस्पोजेबल डायपर के नुकसान – Side effects of Disposable diaper in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि अन्य डायपर के अपेक्षा डिस्पोजेबल डायपर में रसायनों का प्रयोग अधिक किया जाता है और इस डायपर का इस्तेमाल करने पर बच्चे की नाजुक त्वचा में जलन और खुजली हो सकती है।

  • डिस्पोजेबल डायपर वातावरण के लिए भी अच्छा नहीं होता है और यह अपशिष्ट के रूप में वातावरण को दूषित करता है।
  • डिस्पोजेबल डायपर को अधिक समय तक लगातार पहनाये रखने पर शिशु को डायपर रेसेस होने की सम्भावना अधिक होती है।
  • कपड़े के डायपर की अपेक्षा डिस्पोजेबल डायपर कुछ महंगे आते हैं इसलिए इस डायपर को खरीदना जेब पर भी भारी पड़ सकता है।
  • कपड़े की डायपर की तरह इसे इस्तेमाल करने के बाद रखा नहीं जा सकता है इसलिए बार-बार बदलने और नया डायपर खरीदने की जरूरत पड़ती है।
  • डिस्पोजेबल डायपर आमतौर पर सभी बच्चे के साइज का नहीं मिल पाता है इसलिए कभी-कभी इन्हें खरीदना पैसे की बर्बादी मात्र होती है।

(और पढ़े – नवजात शिशुओं के बारे में रोचक तथ्य…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago