बजन बढ़ाना

वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट और तरीके – Foods and diet chart for weight gain in Hindi

Weight gain in Hindi हर व्यक्ति के शरीर की संरचना अलग-अलग होती है। यही कारण है कि आजकल जहां ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहें हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी संख्या अधिक है जो शरीर से काफी दुबले-पतले दिखायी देते हैं। ऐसे लोगों की भी चिंताएं कम नहीं होती है क्योंकि शरीर अधिक पतला होने के कारण वे आकर्षक नहीं दिखते हैं और मनचाहे फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शरीर का वजन बढ़ाना वजन घटाने जितना मुश्किल काम नहीं होता है। ऐसे कई खाद्य पदार्थ मौजूद हैं जिनका प्रतिदिन सेवन करके कैलोरी बढ़ायी जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आज आपको शरीर का वजन बढ़ाने के कुछ बेहतर तरीकों और वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए के बारे में बताएंगे।

विषय सूची

वजन बढ़ाने लिए खाएं ये खाद्य पदार्थ – Foods for weight gain in Hindi

  1. वजन बढ़ाने के लिएखाएं पास्ता  – Pasta for weight gain in Hindi
  2. ड्राई फ्रूट्स वजन बढ़ाने के लिए – Dried Fruits for weight gain in Hindi
  3. हेल्दी ऑयल के सेवन से बढ़ता है वजन – Healthy Oils for weight gain in Hindi
  4. वजन बढ़ाने में मददगार है स्टार्च – Starches for weight gain in Hindi
  5. वजन बढ़ाना है तो खाएं प्रोटीन सप्लिमेंट्स – Protein supplements for weight gain in Hindi
  6. दही खाने से भी बढ़ता है वजन – Yogurt for weight gain in Hindi
  7. रेड मीट वजन बढ़ाने में फायदेमंद – Red meat for weight gain in Hindi
  8. कार्बोहाइड्रेट वजन बढ़ाने के लिए – Carbohydrate for weight gain in Hindi
  9. डार्क चॉकलेट खाने से बढ़ता है वजन – Dark chocolate for weight gain in Hindi
  10. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान – Diet plan for weight gain in Hindi

वजन बढ़ाने लिए खाएं ये खाद्य पदार्थ – Foods for weight gain in Hindi

किसी के लिए भी वजन बढ़ाना बहुत आसान काम है, क्योंकि आजकल हर खाद्य सामग्री में पर्याप्त वसा, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मौजूद होता है जिससे शरीर को आसानी से कैलोरी प्राप्त हो जाती है और वजन बढ़ जाता है। लेकिन वजन बढ़ाना मोटापे से एकदम अलग होता है। इसलिए वजन बढ़ाने के लिए आपको ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे कैलोरी तो प्राप्त हो लेकिन वे खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हों। आइये जानते हैं वजन बढ़ाने वाले कुछ स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के बारे में।

वजन बढ़ाने के लिए खाएं पास्ता – Pasta for weight gain in Hindi

पास्ता कार्बोहाइड्रेट का एक बढ़िया स्रोत है। इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। एक कप पास्ता खाने से 220 कैलोरी प्राप्त हो जाती है। लेकिन पास्ते को उबालने के बाद सिर्फ मसाला औऱ नमक मिलाकर न खाएं। पास्ते में लाइकोपीन युक्त सॉस और पनीर मिलाकर खाएं। इससे शरीर को कैल्शियम सहित पर्याप्त कैलोरी मिल जाएगी और वजन भी बढ़ जाएगा। आप चाहें तो होल गेहूं का बना पास्ता (whole wheat pasta) भी खा सकते हैं।

(और पढ़े – जल्दी वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय और मोटा होने के तरीके…)

ड्राई फ्रूट्स वजन बढ़ाने के लिए – Dried Fruits for weight gain in Hindi

अगर आपका शरीर एकदम पतला दिखाई देता है तो आपको कोई दो सूखे मेवे प्रतिदिन काना चाहिए। ड्राई फ्रूट्स खाने से सिर्फ एनर्जी ही नहीं मिलती है बल्कि यह कैलोरी बढ़ाने में भी मदद करता है। वजन बढ़ाने के लिए किशमिश का सेवन करना एक बेहतर विकल्प है। एक कप अंगूर खाने की अपेक्षा एक कप किशमिश खाने से 200 कैलोरी मिलती है। किशमिश अन्य ड्राई फ्रूट्स की अपेक्षा सस्ता भी होता है और वजन बढ़ाना आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। आप चाहें तो प्रतिदिन सुबह भीगे हुए किशमिश भी खा सकते हैं। इसके अलावा सूखे जामुन, खुबानी और चेरी एवं सूखे अन्नानास भी खाया जा सकता है।

(और पढ़े – किशमिश के फायदे और नुकसान…)

हेल्दी ऑयल के सेवन से बढ़ता है वजन – Healthy Oils for weight gain in Hindi

भोजन में वसायुक्त खाद्य सामग्री शामिल करने से शरीर का वजन बहुत आसानी से बढ़ जाता है।  प्रतिदिन एक चम्मच ऑलिव ऑयल का सेवन करने से 120 कैलोरी प्राप्त हो जाता है। लेकिन वजन बढ़ाने के लिए वसायुक्त खाद्य सामग्री खाने से पहले यह ध्यान रखें कि वह फैट आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होना चाहिए। इसलिए बेहतर है कि असंतृप्त वसा का उपयोग करें। ऑलिव ऑयल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो कैलोरी तो बढ़ाता ही है साथ में सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा कैनोला ऑयल (Canola oil) ओमेगा 3 और मोनोअनसैचुरेटेड फैट का बढ़िया स्रोत होता है। इसके अलावा अखरोट और अंगूर के बीज के तेल का भी सेवन वजन बढ़ाने में फायदेमंद होता है।

(और पढ़े – ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ…)

वजन बढ़ाने में मददगार है स्टार्च – Starches for weight gain in Hindi

स्टार्च मांसपेशियों के विकास एवं वजन बढ़ाने में मदद करता है। यदि आप अपने शरीर का वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको स्टार्च का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए। प्रतिदिन आलू, कॉर्न, क्विनोआ, बीन्स, ओट्स, फलियां, जड़युक्त सब्जियां, स्वीट पोटैटो, पास्ता, होल ग्रेन, होल ब्रेड आदि खाद्य पदार्थों में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च पाया जाता है। कैलोरी बढ़ाने के अलावा स्टार्च शरीर को ग्लूकोज के रूप में ऊर्जा भी प्रदान करता है। ग्लूकोज शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में जमा होता है और एक्सरसाइज के दौरान शरीर की एनर्जी और प्रदर्शन को बढ़ाता है।

(और पढ़े – सेहत के लिए फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ…

)

वजन बढ़ाना है तो खाएं प्रोटीन सप्लिमेंट्स – Protein supplements for weight gain in Hindi

एथलीट प्रायः प्रोटीन सप्लिमेंट्स का सेवन करके अपना वजन कम समय में ही बढ़ा लेते हैं। प्रोटीन मांसपेशियों को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए यदि आपको भी अपने शरीर का वजन बढ़ाना है तो हर बार भोजन में 5 से 10 ग्राम प्रोटीन जरूर शामिल करें। अंडे और सोयाबीन,पनीर से प्रोटीन प्राप्त करने के अलावा यदि आप मांसाहारी हैं तो अन्य खाद्य पदार्थों से भी पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त करके अपने शरीर का वजन आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा बाजार में बिकने वाले प्रोटीन सप्लिमेंट्स का भी सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – अंडा खाने के फायदे और नुकसान…)

दही खाने से भी बढ़ता है वजन – Yogurt for weight gain in Hindi

शरीर का वजन बढ़ाने के लिए दही का सेवन एक बेहद आसान और सस्ता उपाय है। दही में अधिक मात्रा में वसा पाया जाता है जिसे प्रतिदिन खाने से बहुत आसानी से कुछ महीनों में ही शरीर का वजन बढ़ जाता है। आप चाहें तो दही में चीनी मिलाकर भी खा सकते हैं। इससे कैलोरी की मात्रा अधिक बढ़ जाती है।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

रेड मीट वजन बढ़ाने में फायदेमंद – Red meat for weight gain in Hindi

सीमित मात्रा में रेड मीट का प्रतिदिन सेवन करने से सिर्फ मांसपेशियां ही नहीं बनती हैं बल्कि वजन भी बहुत आसानी से बढ़ जाता है। लेकिन याद रखें कि रेड मीट का सेवन सीमित मात्रा में ही करें। रेड मीट में ल्यूसिन (leucine), क्रिएटिन (creatine) एवं अन्य आवश्यक पोषक तत्व पाये जाते हैं जो मांसपेशियों में वृद्धि के साथ ही शरीर का वजन भी बढ़ाने में मदद करते हैं। रेड मीट में प्रोटीन और फैट भी पाया जाता है। एक स्टडी में पाया गया है कि रेड मीट खाने से शरीर का वजन तो बढ़ता ही है साथ में शरीर के स्वस्थ रहने की संभावना भी 18 प्रतिशत अधिक बढ़ जाती है।

(और पढ़े – दुबलापन मिटाने और वजन बढ़ाने के लिय वरदान है अश्वगंधा और शतावरी…)

कार्बोहाइड्रेट वजन बढ़ाने के लिए – Carbohydrate for weight gain in Hindi

ज्यादातर ऐसे लोग जो अपने स्वास्थ्य को लेकर  अधिक सक्रिय रहते हैं वे कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने से परहेज करते हैं। लेकिन यदि आपको अपने शरीर का वजन बढ़ाना है तो आपको कार्बोहाइड्रेट लेने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करना चाहिए। कार्बोहाइड्रेट सेहत के लिए हमेशा हानिकारक (harmful) नहीं होता है बशर्ते अगर इसे अच्छे स्रोत से प्राप्त किया जाए तो। संभव हो तो सफेद चावल औऱ सफेद ब्रेड और सफेद चीनी की बजाय ब्राउन चावल (brown rice), ब्रेड और ओटमील एवं ब्राउन शुगर का सेवन करें। इससे आपके शरीर का वजन तो बढ़ेगा ही साथ ही कार्बोहाइड्रेट युक्त इन खाद्य पदार्थों (foods) को खाने से आपके स्वास्थ को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

(और पढ़े – चावल खाने के फायदे और नुकसान…)

डार्क चॉकलेट खाने से बढ़ता है वजन – Dark chocolate for weight gain in Hindi

डार्क चॉकलेट में बहुत अधिक मात्रा में वसा और कैलोरी पाया जाता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होता है। यदि कोई व्यक्ति अपने शरीर का वजन बढ़ाना चाहता है तो उसे प्रतिदिन ऐसा डार्क चॉकलेट खाना चाहिए जिसमें कम से कम 70 प्रतिशत कोको मौजूद हो।

(और पढ़े – योग के द्वारा वजन बढ़ाने के तरीके…)

(और पढ़े – क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में)

वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान – Diet plan for weight gain in Hindi

भोजन तो हम सभी करते हैं लेकिन अगर वजन बढ़ाने की बात आती है तो हर कोई स्वस्थ और सही तरीके से अपना वजन बढ़ाना चाहता है ताकि उसकी सेहत भी ठीक रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डाइट प्लान तैयार किया गया है। जानिए वजन बढ़ाने के लिए डाइट चार्ट क्या है।

नाश्ता (7 a.m. – 8 a.m.)

एक कप मलाई युक्त दूध, आधा कप किशमिश, एक गिलास संतरे का जूस और एक कप ब्लैक कॉफी। (और पढ़े – संतरा खाने के फायदे और नुकसान…)

मॉर्निंग स्नैक्स (8 a.m. – 9 a.m.)

एक सेब और 24 बादाम, दो मल्टी ग्रेन ब्रेड, अंडे का ऑमलेट, कम वसायुक्त मक्खन, एक कटोरी कॉर्न फ्लेक्स, ओट्स या दलिया

नाश्ते के बाद (10 a.m. – 11 a.m.)           

एक गिलास वसायुक्त छाछ या मट्ठा या दही

लंच (12:30 p.m. – 1:30 p.m.)  

एक छोटी कटोरी चावल, दो रोटी, एक कटोरी मसूर, मूंग दाल या चने की दाल, एक कटोरी सब्जियां, आधा कटोरी पनीर या अंडा, एक कटोरी खीरा, पत्तागोभी, गाजर और टमाटर का सलाद, एक छोटी कटोरी मीठी दही।

शाम का स्नैक्स (5:30 p.m. – 6:30 p.m.)

मक्खन के साथ सब्जियों या चिकन का सूप

सब्जियों एवं पनीर से बना सैंडविच।

डिनर (8:30 p.m. – 9:30 p.m.     )

एक कप हरे सलाद, एक कप पालक की सब्जी, एक रोटी, एक कप उबला हुआ आलू को मसलकर दही मिलाकर खाएं।

सोने से पहलेन (10:30 p.m. – 11 p.m.)   

एक गिलास दूध

(और पढ़े – वजन घटाना चाहतीं हैं तो अपनाएं यह डाइट चार्ट…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago