जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसके मन में होने बाले बच्चे के लिए कई तरह के सवाल होते है उन्ही में से एक सवाल होता है बच्चे का रंग कैसा होगा, इसके लिए महिला अपने होने वाले बच्चे को स्वस्थ एवं गोरा देखने के लिए कई उपाय करती है। जब तक बच्चा गर्भ में होता है मां की यही कोशिश होती है कि वह सभी खाद्य पदार्थ के सेवन के साथ- साथ ऐसे उपाय करे, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद सिद्ध हों। आजकल लोग इन्टरनेट पर गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय ज्यादा सर्च कर रहे हैं।
इसका अर्थ ये नहीं है की हम गोरा, काला और साँवले रंग में कोई भेद करते हैं और वैसे भी रंग का निर्धारण माता पिता से बच्चे को मिलने वाले genes पर निर्भर करता है। मतलब आपके बच्चे के रंग का साफ होना या न होना आपके जेनेटिक पर निर्भर करता है।
इस बात को लेकर पहले से ही लोगों के मन में सवाल हैं कि क्या सच में गर्भावस्था के दौरान केसर के सेवन से बच्चे का रंग साफ होता है। तब आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मिथ है, क्योंकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि केसर युक्त दूध पीने से शिशु का रंग साफ़ होता है।
लेकिन अगर आप अपनी गर्भावस्था के समय कुछ खास उपायों को करेंगी तो आपको जरुर ही लाभ प्राप्त होगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको कुछ एसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से होने वाला बच्चा ना केवल सेहत के लिहाज से तंदुरुस्त पैदा होता है, साथ ही सुंदर एवं रंग-रूप से गोरा भी होता है।
कुछ ख़ास चीज़ें जिन्हें खाने से न केवल आपके बेबी के रंग पर निखार देखने को मिलेगा बल्कि आपको वो सभी पोषक तत्व भी मिलेंगे जो की स्वस्थ बच्चा पैदा करने के लिए जरुरी माने जाते हैं। प्रेगनेंसी में महिलाओं को कई तरह की परेशानी उत्पन्न होती है, ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि आप हर बात डॉक्टर से पूछ पायें। एसे में, कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी है जिसके जरिए आप काफी हद तक इस दौरान अच्छा महसूस कर सकती हैं। जो माँ और बच्चा दोनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगें|
रोजाना केसर की थोड़ी से मात्रा को एक गिलास दूध के साथ उबाल कर पीजिये। केसर युक्त दूध की बात करें तो यह आपको ब्लडप्रेशर, ऐंठन और पेट दर्द की समस्या से काफी आराम दिलाता है। इसके अलावा, घर के बड़े-बूढ़ों का मानना है कि यह डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक कर भूख में वृद्धि भी करता है। लेकिन आपको यहाँ ये विशेष रूप से घ्यान रखना होगा की केसर को जायद मात्रा में उपयोग नहीं करना है क्योंकि इससे गर्भाशय में संकुंचन होने का खतरा रहता है। (जाने: लड़का पैदा करने के घरेलु उपाय)
आमतौर पर इसे आप कभी भी ले सकती हैं, लेकिन इसे लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका सेवन अधिक मात्रा में न करें क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है जो आप के पेट में संकुचन को बढ़ावा दे सकती है। हालाँकि, इसके लिए आप एक गिलास दूध में दो तार केसर के डाल कर ले सकती हैं। इसके अलावा, आप इसका प्रयोग खीर, लस्सी या फिर किसी मिठाई में भी कर सकती हैं।
ऐसा मन जाता है की नारियल खाने से बच्चा गोर रंग का पैदा होता है। तो आज से ही नारियल को सिमित मात्रा में खाना शुरू कर दीजिये। नारियल खाने और उसका पानी पीने के बहुत से फायदे हैं जैसे इसके पानी से आपके शरीर का hydration level बेहतर होगा, आपको जरुरी electrolytes मिलेंगे, मानसिक तनाव काम होगा, नींद अच्छी आएगी आदि। इतना ही नहीं कोकोनट गर्भावस्था में होने वाली morning सिकनेस को भी कम करने में काफी मददगार होता है।
आपने सुना होगा की संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। जी हाँ, अंडा भी एक ऐसा आहार है जो की लोग गोरा बच्चे होने के लिए खाने की सलाह देते हैं। ऐसा कहा जाता है की दुसरे तिमाही में रोजाना अण्डे का सफ़ेद भाग खाने से बच्चा साफ़ रंग का पैदा होता है। ऐसा सच है या नहीं ये तो आपको करके ही देखना होगा लेकिन इतना सच तो है ही की अंडे से आपको ढेर सरे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स तो जरूर मिलते हैं जिनसे आपके बच्चे का विकास अच्छे ढंग से होता है और बेबी healthy पैदा होता है।
रोज रात को कुछ बादाम पानी में डूबो कर रखिये और सुबह उन्हें दूध के साथ अच्छे से चबा कर खाइये। इससे आने वाले बची की स्किन और हेल्थ दोनों ही सुन्दर होगी। इसके अलावा बादाम से आपको दुसरे कई फायदे मिलेंगे जैसे
कैल्शियम महिला और बच्चे के स्वास्थ्य की सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होता है. गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय में कैल्शियम युक्त पदार्थो का बहुत महत्त्व होता है इससे बच्चा स्वस्थ, गोरा और बुद्धिमान बनता है. कैल्शियम डेयरी उत्प्पद में अधिक पाया जाता है. कैल्शियम के साथ – साथ लोहा, फोलिक एसिड, विटामिन c और फाइबर शरीर के विकास के लिए आवश्यक होता है. कैल्शियम बादाम, अंजीर, किशमिश सैमन मछली, पालक और ब्रोकोली से प्राप्त होता है. इन सबके सेवन से महिला और गर्भ में बच्चे के स्वास्थ्य और हड्डियों का विकास होता है. (जाने: नॉर्मल डिलीवरी करने के उपाय )
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…