Dil ka daura padne ke lakshan in Hindi हार्ट अटैक के कारण दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की जान जाती है। क्योंकि लोग हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं यह एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो व्यक्ति के जीवन के लिए काफी घातक साबित होती है। लेकिन यदि समय रहते दिल का दौरा पड़ने के लक्षणों को पहचानकर सही तरीके से इलाज कराया जाए तो इस समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है। एक व्यक्ति को उसके जीवन काल में कई बार दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ सकता है और हर बार एक ही व्यक्ति हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षणों को महसूस करता है। इस लेख में हम आपको हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. हार्ट अटैक कब आता है – Heart Attack kab aaata hai in Hindi
2. हार्ट अटैक (दिल का दौरा पड़ने) के मुख्य लक्षण – Top symptoms of Heart Attack in Hindi
3. हार्ट अटैक से अपना बचाव कैसे करें – Prevention of Heart Attack in Hindi
4. हार्ट अटैक से बचने के उपाय – Measures to avoid heart attack in Hindi
हार्ट अटैक तब आता है जब हृदय में खून का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। आमतौर पर यह अवरोध वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमने के कारण होता है जो हृदय की धमनियों में प्लेक (plaque) का निर्माण करते हैं जिसके कारण हृदय में खून का प्रवाह धीमा हो जाता है। प्लेक अंत में टूट जाती है और थक्का बनाती है। खून का प्रवाह सही तरीके से न होने के कारण हृदय की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
अन्य बीमारियों की तरह हार्ट अटैक आने से पहले भी व्यक्ति को कुछ ऐसे संकेतों का अनुभव होता है जिसके आधार पर बहुत आसानी से समझा जा सकता है कि दिल का दौरा पड़ने वाला है। आइये जानते हैं हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण क्या हैं।
आमतौर पर दिल का दौरा पड़ने से पहले सीने में दर्द होता है। यह हार्ट अटैक का एक मुख्य लक्षण है। व्यक्ति के सीने के बीच या बांयी तरफ अचानक दर्द उठता है। यह दर्द हल्का या गंभीर हो सकता। सीने में दर्द होने पर व्यक्ति को अधिक भारीपन, दबाव, सनसनाहट, दिल की धड़कने बढ़ना, सीने में जलन और अपच जैसा महसूस होता है। सीने का दर्द कुछ मिनटों से ज्यादा समय तक रहता है। कभी कभी दर्द अपने आप खत्म हो जाता है लेकिन फिर से शुरू हो जाता है। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
(और पढ़े – एनजाइना के लक्षण, कारण, निदान, उपचार, और बचाव…)
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण कुछ अलग दिखायी देते हैं। अगर किसी महिला को असामान्य रूप से बहुत अधिक थकान का अनुभव लंबे समय तक और लगातार हो तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। महिलाओं में थकान को दिल का दौरा पड़ने का एक आम लक्षण माना जाता है, जो अक्सर पुरुषों में नहीं होता है।
(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज…)
दिल का दौरान पड़ने से पहले शरीर में दर्द शुरू होता है। जिसके कारण जबड़े में दर्द, सिर दर्द और यहां तक कि व्यक्ति के दांतों में भी दर्द होने लगता है। अगर आपको अचानक अपने शरीर के इन हिस्सों में दर्द का अनुभव हो तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह हार्ट अटैक आने का मुख्य लक्षण है।
(और पढ़े – दांत दर्द ठीक करने के 10 घरेलू उपाय…)
जब व्यक्ति को अपनी बाहों, जबड़े (jaw), गर्दन, पीठ (विशेषरूप से कंधों के बीच) और पेट के ऊपरी भाग में बहुत अधिक बेचैनी हो तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति के शरीर के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द होता है और कई बार ऐंठन भी महसूस होती है। कई लोगों में यह भी देखा गया है कि वास्तव में दर्द सीने से शुरू होता है और शरीर के ऊपरी हिस्से में फैल जाता है जिसके कारण व्यक्ति को बहुत बेचैनी महसूस होती है। यह कोई सामान्य नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने का लक्षण है।
(और पढ़े – बेचैनी और घबराहट दूर करने के उपाय…)
लेटने या आराम की मुद्रा में होने पर व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है और सांस भी फूलती है। यह हार्ट अटैक का प्रमुख लक्षण है। सांस लेते समय व्यक्ति को हवा की सनसनाहट का अनुभव होता है और सीने में हल्का दर्द भी शुरू हो जाता है। सांस लेने में तकलीफ या सांस फूलने की समस्या को चिकित्सा की भाषा में डिस्प्ननिया (dyspnea) कहा जाता है। पीड़ित व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या सीने में दर्द होने के दौरान या दिल का दौरा पड़ने से ठीक पहले होती है।
(और पढ़े – सांस फूलने के कारण, लक्षण, जांच, उपचार, और रोकथाम…)
कमजोरी और जी मिचलाने की समस्या को बहुत आम माना जाता है लेकिन यह हार्ट अटैक का संभावित लक्षण हो सकता है। कभी कभी अपच के कारण जी मिचलाने, खट्टी डकार आने की समस्या हो जाती है लेकिन पेट में अचानक अपच होना हार्ट अटैक का लक्षण है। यह लक्षण पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक दिखायी देता है और इसके साथ ही कुछ हृदय रोगियों को संक्रमण और बुखार की भी शिकायत हो जाती है। कुछ गंभीर परिस्थितियों में दिल का दौरा पड़ने से पहले आपको उल्टी भी हो सकती है।
(और पढ़े – उल्टी और मतली को रोकने के उपाय…)
यह दिल का दौरा पड़ने का बहुत ही सामान्य लक्षण है और महिला एवं पुरुष दोनों में दिखायी देता है। हृदय रोगियों को हार्ट अटैक आने से पहले अक्सर दिल घबराने, बेचैनी होने की शिकायत तो होती ही है लेकिन इसके साथ ही उन्हें बहुत तेजी से पसीना भी होता है। कुछ मरीजों को ठंडा पसीना निकलता है जबकि कुछ रोगियों को रात में गर्म पसीना निकलता है। वास्तव में यह हार्ट अटैक आने का एक गंभीर लक्षण है।
(और पढ़े – ज्यादा पसीना आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाए…)
हृदय रोगों से पीड़ित महिलाओं में तेज खांसी और कफ आना हार्ट अटैक के लक्षण है। यह लक्षण पुरुषों में बहुत कम दिखायी देते हैं। इसके अलावा गले से तेज घरघराहट आना, सोते समय मुंह से झाग आना और गले में कफ की मोटी परत जमना आदि दिल का दौरा पड़ने का संकेत है। कफ के कारण महिलाओं को सांस लेने में भी बहुत परेशानी होती है।
(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)
अगर आप बैठे बैठे अचानक खुद को भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करने लगते हैं, आपको खूब घबराहट होती है, चक्कर आता है, सिर भारी हो जाता है या आप बेहोश हो जाते हैं तो यह हार्ट अटैक का लक्षण है। इसमें व्यक्ति को आंखों से धुंधला दिखायी देने लगता है, उसे रोना आता है और अंदर से बहुत ज्यादा बेचैनी भी महसूस होती है।
(और पढ़े – चक्कर आने के कारण, लक्षण, निदान और इलाज…)
(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…