Home Remedies To Improve Brain Power In Hindi: जीवन में सफल होने के लिए दिमाग का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि दिमाग ही हमारे सभी बॉडी फंक्शन को कंट्रोल करता है। लेकिन आज की व्यस्त लाइफ में कई वजहों से लोगों का दिमाग कमजोर होने लगा है। इसकी कई वजह हैं। बढ़ती उम्र, खानपान में बदलाव, तनाव और दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करने से दिमाग कमजोर हो जाता है। कहने को यह एक आम समस्या है, लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो आगे चलकर अल्जाइमर जैसे रोग भी हो सकते हैं। हालांकि, आजकल लोग ब्रेन बूस्ट करने वाली दवाओं का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इसके फायदे कम और नुकसान ज्यादा देखने को मिलते हैं। ऐसे में दिमाग को तेज करने के लिए अगर आपको घर बैठे ही कुछ उपाय या तरीके मिल जाए, तो कैसा रहे।
जी हां, ऐसे बहुत से आसान और सरल तरीके हैं, जिनकी मदद से आप लंबे समय तक अपने दिमाग को स्वस्थ, जवां और तेज बना सकते हैं। जब भी स्वस्थ शरीर की बात आती है, तो हर कोई पहले अपनी फिजिकल फिटनेस के बारे में सोचता है। लेकिन स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ दिमाग का होना भी जरूरी है। स्वस्थ दिमाग वाला व्यक्ति जीवन के हर स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होता है। कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है, जिस कारण उन्हें कई चीजें याद नहीं रहतीं, वहीं कुछ लोगों की कंसन्ट्रेशन पॉवर भी कमजोर होती है, जिस कारण वह किसी चीज पर ठीक से फोकस नहीं कर पाते।
अगर आपको भी कुछ ऐसी ही समस्याओं से गुजरना पड़ता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, दिमाग को तेज करने के कुछ कामयाब घरेलू नुस्खे। यकीनन, इन्हें अपनाकर आप अपने दिमाग की क्षमता को दस गुना तेज कर सकते हैं।
विषय सूची
दिमाग तेज करने के आसान तरीके – How To Increase Memory Power Naturally In Hindi
कई व्यस्तताओं के कारण चीजें भूलना सामान्य है। यदि आपको भी कोई बात देर तक याद नहीं रहती, कुछ रख कर भूल जाते हैं, पढ़ा हुआ याद नहीं रख पाते, तो याददाश्त में सुधार करने और भविष्य में इन समस्याओं से बचने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए घरेलू उपचार आजमाकर देख सकते हैं। इनसे आपको दिमाग तेज करने में बहुत मदद मिलेगी।
सूरजमुखी के बीज आपका दिमाग तेज करने का सबसे बेहतर घरेलू उपाय है। इन बीजों में विटामिन ए और अमीनो एसिड की मात्रा अधिक होती है, जो हमारे दिमाग की थकावट को दूर कर मेमोरी को शार्प बनाती है। रोजाना इसका सेवन करने से दिमाग के कॉग्निटिव फंक्शन में तेजी से सुधार आता है और मुश्किल चीजें भी आसानी से याद रहने लगती हैं। इस नुस्खे को तैयार करने के लिए 100 ग्राम अलसी, 100 ग्राम कद्दू के बीज, 100 ग्राम सूरजमुखी के बीज और 50 ग्राम सौंफ में 50 ग्राम मिश्री मिलाएं। इन सभी सामग्री को मिक्सर में पीसकर एक पाउडर बना लें और सुबह शाम एक-एक चम्मच इसका सेवन खाने के बाद करें।
आपको बता दें, कि कद्दू के बीज में पोषक तत्वों का भंडार है, इसमें मौजूद विटामिन ए, ई, जिंक, ओमेगा-3 फैटी एसिड स्मरण शक्ति को मजूबत करते हैं और सोचने की क्षमता को भी तेज करते हैं।
(और पढ़े – सूरजमुखी के फायदे और नुकसान…)
अखरोट आपके दिमाग को तेज करने और सोचने की क्षमता को बढ़ाता है। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं। ये फैटी एसिड आपके दिमाग की हिफाजत करने के साथ इसे खतरनाक बीमारियों से भी बचाते हैं। अखरोट आपके दिमाग में ब्लड वैसल्स के अंदर खून के बहाव को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन बी-6 और मैग्नीशियम आपके दिमाग को हेल्दी रखते हैं। इसलिए रोजाना अपनी डाइट में दो से तीन अखरोट जरूर लें। ध्यान रखें, कि रात में अखरोट पानी में भिगोएं और और सुबह उठकर इन्हें खाएं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से दिमागी कमजोरी को बहुत कम समय में दूर कर लेंगे।
(और पढ़े – अखरोट के फायदे और नुकसान…)
आपने शायद इस बारे में पहले कभी ना सुना हो, लेकिन दिमाग को तुरंत तेज करने के लिए मेथी बहुत असरदार घरेलू नुस्खा है। कच्ची मेथी के पत्तों को मूली के साथ मिलाएं। इसमें जीरा पाउडर और नमक मिलाकर रोजाना खाएं। इससे स्मरण शक्ति बढ़ेगी साथ ही कंसन्ट्रेशन पॉवर में भी सुधार होगा।
(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)
गर्म दूध का घरेलू उपाय आपकी याददाश्त बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करेगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्म दूध के साथ शहद और इलायची पाउडर मिलाएं। रात में सोने से पहले इसे पी लें। रोजाना ऐसा करने से आपका ब्रेन शार्प हो जाएगा।
(और पढ़े – दूध के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)
पानी पीने से आपकी मेमोरी शार्प होती है। कहा भी जाता है, कि अगर किसी काम को शुरू करने से पहले या परीक्षा देने से पहले पानी पी लिया जाए, तो इससे आप चीजें भूलते नहीं है। पानी पीने से दिमाग ज्यादा तेजी से प्रतिक्रिया करता है। जर्नल ऑफ पोषण रिसर्च के अनुसार, अगर आपके शरीर में कभी डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी हो भी जाए, तो शरीर पानी की पूर्ति मास्तिष्क में मौजूद पानी से करता है। इसलिए शरीर में पानी की मात्रा भरपूर होनी चाहिए, इसके लिए दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पीना बहुत जरूरी है।
(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)
हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक, ग्रीन टी आपके दिमाग की प्रॉपर फंक्शनिंग के लिए बहुत जरूरी है। ग्रीन टी याददाश्त को बढ़ाने में सहायक है। इसमें मौजूद कंपाउड्स कमजोर हो चुके ब्रेन सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा ग्रीन टी की पत्तियों में एक तरह का अमीनो एसिड पाया जाता है। जापान में हुई एक रिसर्च के अनुसार यह एसिड तनाव को कम कर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। दिमाग तेज करने के लिए ग्रीन टी के बहुत फायदे हैं। इसमें मौजूद कैफीन थकान दूर कर दिनभर आपको चुस्त और फुर्तीला बनाए रखता है। इसलिए दिनभर में एक से दो कप ग्रीन टी का सेवन जरूर करना चाहिए।
(और पढ़े – सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे…)
हरी सब्जियों में बहुत से विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्रेन पॉवर को बढ़ाने और दिमाग के फंक्शन्स के लिए भी अच्छे होते हैं। इसके लिए आप हरी सब्जियों को सलाद के रूप में खा सकते हैं।
(और पढ़े – हरी सब्जियां खाने के फायदे…)
कलौंजी में मौजूद एंटीइंफ्लेमेट्री और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी दिमाग में न्यूरॉन्स की एक्टिविटी को तेज करते हैं। ऐसे में दिमाग को ताकतवर बनाने के लिए कलौंजी बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा साबित होती है। इसके लिए आप रोजाना आधा चम्मच कलौंजी को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं और रात को सोने से पहले या सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
(और पढ़े – कलौंजी के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)
अगर आप अपनी दिमाग ताकत बढ़ाना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल का प्रयोग करें। इसके लिए गुड़हल की पत्ती और गुड़हल के फूल को धूप में सुखा लें। सुखाने के बाद इनका चूर्ण बना लें। ध्यान रखें, कि दोनों की मात्रा बराबर होनी चाहिए। इस चूर्ण को रोजाना सुबह आधा चम्मच और आधा चम्मच शाम को खाएं। इससे आपका दिमाग कंप्यूटर जितना तेज हो जाएगा।
(और पढ़े – गुड़हल के फायदे और नुकसान…)
मेडिटेशन यानि ध्यान आपके स्वास्थ्य पर कई तरह से सकारात्मक प्रभाव डालता है। यह तनाव को कम करने और मेमोरी में सुधार करने का बहुत अच्छा तरीका है। कई शोधों से पता चला है, कि मेडिटेशन दिमाग में ग्रे पदार्थ को बढ़ा सकता है और स्थानिक कार्य स्मृति में सुधार कर सकता है। वहीं आप योग की मदद से भी दिमाग को तेज बना सकते हैं। योग मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा है। सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे अच्छा योग है।
(और पढ़े – ध्यान योग के फायदे और करने का तरीका…)
स्वस्थ दिमाग के लिए वजन को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। जानकर हैरत होगी, लेकिन मोटे होने के कारण दिमाग से जुड़े जीन में बदलाव हो सकता है। यह आपकी जीन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। मोटापा बढऩे से अल्जाइमर जैसा रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए वेट मेंटेन करें।
(और पढ़े – मोटापे से होने वाले रोग और उनसे बचाव…)
दिमाग को तुरंत तेज करने के लिए पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। रिसर्च के अनुसार खराब नींद आपकी याददाश्त को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। इसलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है, कि वयस्कों को हर रात सात से नौ घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए।
(और पढ़े – हमें सोना क्यों जरूरी है और आपको कितने घंटों की नींद चाहिए…)
अगर आप अपना दिमाग वाकई बहुत तेज करना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ मिनट की झपकी लेने की आदत डाल लें। जर्मनी में हुई एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग काम के बीच में झपकी लेते रहते हैं, उनकी स्मरण शक्ति अन्य लोगों के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा होती है। बता दें, कि कम समय वाली स्मरण शक्ति दिमाग के हिप्पोकैंपस क्षेत्र में मौजूद होती है। अगर आप झपकी लेते हैं, तो ये इस स्मरण शक्ति को नियोकार्टेक्स में स्थानांतरित कर देता है। नियोकार्टोक्स दिमाग का वो भाग है, जिसमें सुनने और देखने की शक्ति ज्यादा रहती है। यह स्मरण शक्ति इस हिस्से में सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है।
(और पढ़े – ऑफिस में लंच के बाद आती है नींद, इन टिप्स से खुद को रखें फिट…)
तनाव से दूर रहने पर आप अपनी बृद्धि का विकास तेज कर सकते हैं। किसी चीज को रखकर भूल जाना, जरूरत पड़ने पर कोई बात याद आना, पढ़ा हुआ भूल जाना आदि तनाव के कारण ही होते हैं। आपको बता दें, कि जब भी आप तनाव में होते हैं, तो हमारे शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो ब्रेन मेमोरी को खराब करता है। इसलिए आप चाहें, तो फ्री टाइम में धीमा म्यूजिक सुनें और हो सके तो खुद को किसी न किसी एक्टिविटी में व्यस्त रखें। ऐसा करने से आपको कुछ देर तो तनाव से दूर रहने में मदद मिलेगी।
(और पढ़े – मानसिक तनाव दूर करने के घरेलू उपाय…)
एक्सरसाइज शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी उम्र के लोगों के लिए दिमाग तेज करने में बहुत मदद करती है। कई अध्ययनों से पता चला है, कि व्यायाम न्यूरोप्रोटेक्टिव प्रोटीन के स्त्राव को बढ़ाने के साथ न्यूरोन्स के विकास में सुधार कर सकता है। इसलिए अपने रूटीन में ताकत वाली एक्सरसाइज करें। 20 मिनट तक ताकत बढ़ाने वाली एक्सरसाइज करने से मांसपेशियां मजूबत होती है, जिससे दिमाग तेज होता है। साथ ही व्यायाम करने से दिमाग में ऑक्सीजन की पूर्ति होती है, जिससे दिमाग से जुड़ी किसी बीमारी के होने का खतरा कम होता है। आपको बता दें कि, जो लोग व्यायाम करते हैं, उनमें दिमाग की गति बढ़ाने वाला प्रोटीन 32 प्रतिशत पाया जाता है, जो आपकी निणर्य लेने की क्षमता और सोच को बेहतर बनाता है।
(और पढ़े – व्यायाम (एक्सरसाइज) के प्रकार, महत्व, करने का तरीका, लाभ और हानि…)
जॉगिंग दिमाग को तेज करने वाला अचूक घरेलू नुस्खा है। एक रिसर्च के अनुसार, जॉगिंग करने से ब्लड फ्लो में तेजी आती है, जिससे दिमाग को ऑक्सीजन और सभी पोषक तत्व मिलते हैं, जो कार्य को फुर्ती से करने के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा नियमित रूप से की गई कोई भी गतिविधि आपकी याददाश्त बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी है।
(और पढ़े – जॉगिंग करने के फायदे…)
नारियल तेल आपके दिमाग को सेहतमंद रखने के लिए बहुत अच्छा है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेट्री गुण, ब्रेन सेल्स की एक्टिविटी को तेज कर दिमाग को डैमेज होने से भी बचाते हैं। इसलिए, हफ्ते में एक से दो बार अपने बालों की नारियल तेल से मसाज करें।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
दिमागी ताकत को बढ़ाने के लिए जैतून का तेल सबसे बेहतर घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हेल्दी ब्रेन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। इसलिए अपने बालों में हफ्ते में एक से दो बार जैतून की तेल से मालिश करें। इससे बाल तो हेल्दी बनेंगे ही साथ ही एक स्वस्थ दिमाग भी मिलेगा।
(और पढ़े – जैतून के तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
टेट्रिक खेल यानि ब्लॉक जोड़ने वाला गेम, मेमोरी बढ़ाने की अचूक दवा है। कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, इस खेल को खेलने से दिमाग में पाए जाने वाले ग्रे मैटर में वृद्धि होती है। जिससे आप चीजों को बहुत समय तक याद रख सकते हैं। आपको बता दें, कि दिमाग के ज्यादातर न्यूरोन्स इसी ग्रे मैटर में ही पाए जाते हैं। न्यूरॉन्स, मांसपेशियों की तरह ही होते हैं, जिन्हें वजन के साथ मजबूत किया जा सकता है और टेट्रिक खेल आपकी मांसपेशियों को मजूबत बनाकर स्मरण शक्ति बढ़ाता है।
(और पढ़े – बच्चों को तेज दिमाग के लिए क्या खिलाएं और घरेलू उपाय…)
आपने कई बार सुना होगा कि, बाएं हाथ से काम करने वाले लोग तेज दिमाग के होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाएं हाथ का प्रयोग करने से मास्तिष्क की तंत्रिका तंत्र मजबूत होती है, साथ में नए न्यूरॉन्स का भी निर्माण होता है। इसलिए तेज दिमाग पाने के लिए बाएं हाथ से काम करने की आदत डालें।
(और पढ़े – दिमाग तेज करने के उपाय…)
ज्यादातर लोग रात में सोने से पहले मोबाइल फोन या टीवी स्क्रीन पर समय बिताते हैं। लेकिन ये आपके दिमाग को कमजोर बना सकता है। इन स्क्रीन्स में से रिलीज होने वाली ब्लू लाइट मेलाटोनिन नामक हार्मोन के उत्पादन के रोकती है, जो आपके स्लीप वेक साइकिल को कंट्रोल करती है। इसलिए सोते हुए गैजेट्स अपने से दूर ही रखें और हो सके, तो सोने से पहले टीवी स्क्रीन या मोबाइल न देखें।
आज भी बहुत से लोग कमजोर दिमाग के कारण परेशान हैं। यह स्थिति केवल बुजुर्गों की ही नहीं बल्कि युवाओं की भी है। कहने को यह आम समस्या है, लेकिन इस समस्या का ठीक से इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए अगर आप दवाओं के सेवन से बचना चाहते हैं, तो दिमाग को तेज करने और याददाश्त को बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा ऊपर बताए गए घरेलू उपायों का विकल्प चुन सकते हैं। यहां तक की भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपने रूटीन में ब्रेन एक्सरसाइज के साथ एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने की आदत जरूर डालें।
(और पढ़े – गहरी और अच्छी नींद लेने के तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…