शादी कोई मज़ाक नहीं है। यह एक बहुत बड़ी प्रतिबद्धता (Commitment) है। आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपकी शादी के कारण आपका जीवन नारकी (Hellish) और असंतुष्ट (Dissatisfied) हो। शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप मानसिक रूप से तैयार रहें। आपको यह समझना होगा कि प्यार और शादी के रिश्ते को बनाए रखना आसान नहीं होता है और इसके साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी हुई होती हैं। इस लेख में आप जानेगें उन 9 आदतों के बारे में जो यदि लड़की में हैं तो आपको उनसे विवाह नहीं करना चाहिए।
आपको इस तथ्य पर काम करना होगा कि आपने खुद को शादी के लिए मानसिक रूप से तैयार करने से पहले सही साथी चुना है। आप शादी के लिए ऐसी लड़की को चुने जो आपके अनुकूल (Compatible) हो। याद रखें कि आप अपना पूरा जीवन उस लड़की के साथ बिताने जा रहे हैं।
विषय सूची
जिन औरतों में हों ये 9 आदतें ना करें उनसे विवाह
कुछ लड़कियों से मिले बिना उनसे शादी के लिए मना करना गलत है, लेकिन कुछ संकेत ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको उस लड़की से शादी के लिए हां नहीं कहना चाहिए। इस लेख में, हम ऐसी लड़कियों का जिक्र कर रहे हैं जिनकी कुछ आदतें शादी के लिए अच्छी नहीं हैं और उन्हें अपना जीवन साथी बनाने से पहले आपको जरुर सोचना चाहिए। आइये जानतें हैं किन आदतों वाली महिला से ना करें शादी
ऐसी महिला से ना करें शादी जो हर चीज के बारे में कड़वा बोले
ऐसी लड़कियां हमेशा दुखी रहती हैं और हर बात पर नकारात्मक बातें (Talk Negatively) करती हैं। वे आपके जीवन में भी नकारात्मकता (Negativity) भरती रहेंगी। यह काले बादल की तरह रहेगा और आपके जीवन में कभी रोशनी नहीं आने देगा।
उस लड़की से ना करें शादी जो सिर्फ अपने बारे में सोचे
इस तरह की लड़की कभी आपकी चिंता नहीं करेगी। वे बहुत मतलबी होती हैं और सिर्फ अपने बारे में सोचती रहती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। उसकी रुचि (Interest) आपमें तभी होगी जब यूज़ किसी चीज की ज़रूरत होगी।
(और पढ़ें – शादी के बाद आने वाली परेशानियां और उनका समाधान)
ऐसी महिला से ना करें शादी जिसे सिर्फ भौतिक चीजों से प्यार हो
यह आपसे बहुत महंगे महंगे गिफ्ट (Expensive Gifts) की मांग करेगी। इस प्रकार की लड़कियों को आपके प्यार का एहसास तब तक नहीं होता जब तक की उन्हें महंगे और बड़े उपहार के रूप में प्यार न मिले। आप उन्हें खुश करने के लिए अपनी जेब खाली करेंगे इसलिए ऐसी लड़कियों से शादी करते समय सावधान रहें।
(और पढ़े – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान…)
उस लड़की से ना करें शादी जो फ़्लर्ट करने के मामले में हो बहुत आगे
वह सिर्फ तुम्हारी बनने नहीं जा रही है यदि यूज़ आपसे और बेहतर व्यक्ति मिलता है, तो वह आपको छोड़कर आगे बढ़ने से नहीं रुकेगी। एक ऐसी लड़की के साथ शादी करना जो फ़्लर्ट (Flirt) करना पसंद करती है और जो विभिन्न प्रकार के लोगों के साथ फ़्लर्ट करती है, आप कभी भी सुरक्षा की भावना महसूस नहीं करेंगे।
(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)
ऐसी औरत से ना करें शादी जो हर हफ्ते पार्टी करना चाहती हो
एक समय आएगा जब आप दोनों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और क्लब-पार्टी आदि को अलविदा कहना होगा। अगर आपको लगता है कि लड़की अपनी पार्टी और क्लब लाइफ से समझौता नहीं करना चाहती है तो इसका मतलब है कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं है।
(और पढ़ें- शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का कितना गैप होना चाहिए?)
लड़की की मांगे कभी खत्म न हों तो ना करें उनसे विवाह
वह आपसे दुनिया भर की मांग (Demand) करेगी और यहां तक कि अगर आप उसकी मांगों को पूरा करते हैं, तो भी वह इससे संतुष्ट (Satisfied) नहीं होगा। ऐसी लड़कियां सोचती हैं कि उन्हें उन चीजों के लिए मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है जो वे चाहती हैं। उन्हें लगता है कि उनके सामने सब कुछ परोस दिया जायगा।
(और पढ़े – एक अच्छी पत्नी कैसे बने जाने अच्छी जीवनसाथी बनने के 34 टिप्स…)
जो हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहना चाहती हों
इस तरह की लड़कियां आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देंगी। उन्हें आपकी सफलता से जलन होगी। यह चाहेगी कि यह खुद हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहे।
(और पढ़े – शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए…)
उस लड़की से शादी न करें जो हमेशा ड्रामा करे
वह नाटक करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। यह नाटक आपके रिश्ते में जहर घोल देगा। जब आप बूढ़े होने लगते हैं, तो आप खुद चाहेंगे कि यह नाटक जितना संभव हो उतना सीमित हो। लेकिन अगर आपकी पत्नी ड्रामा क्वीन (Drama Queen) है, तो यह आपके लिए चिंता की बात है।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
जो कमिटमेंट करने से घबराए
जाहिर है आप ऐसी पत्नी चाहेंगे जो आपके प्रति प्रतिबद्ध (Committed) हो। शादी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी भावी पत्नी इस मामले में फिट बैठती है या नहीं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
- शादी के लिए सही उम्र क्या है
- लव मैरिज के फायदे और नुकसान
- कम उम्र में शादी के फायदे और नुकसान
- शादी करना क्यों जरूरी है, फायदे और नुकसान
- क्या करें कि लड़का आपसे प्यार करने लगे
- लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment