After Facial Care Tips In Hindi: फेशियल करवाना सुंदर दिखने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। यह त्वचा को साफ करके पोषण देने के साथ इसे मुलायम और तरोताजा बनाने में बहुत फायदेमंद है। लेकिन क्या आप जानते है की फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए?
फेशियल त्वचा की गहराई में जाकर क्लीनिंग पर फोकस करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। धूल, मिट्टी व प्रदूषण का असर हमारे चेहरे पर दिखाई देने लगता है। जिसकी वजह से दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, डलनेस, झुर्रियां और काले घेरे जैसी परेशानियां होने लगती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको आफ्टर फेशियल केयर टिप्स के बारे में बताएंगे। आइये जानते है कि आपको फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए।
फेशियल चेहरे पर किया जाने वाला एक मल्टी स्टेप, मल्टी पर्पज स्किन ट्रीटमेंट है, जिसमें स्टीम, फेस मास्क, एक्सफोलिएशन, क्लींजिंग, फेस मसाज और कई तरह की क्रीम और लोशन का उपयोग कर चेहरे को साफ और पोषित किया जाता है। आप चाहें, तो ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल करा सकते हैं या फिर घर पर भी इसे खुद से कर सकते हैं। कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंट होते हैं, जिसे अपनी त्वचा के अनुसार आपको चुनना होता है।
आप फेशियल करने के बाद निम्न बातों को करें। यह आपके चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद करता है।
(और पढ़ें – फेशियल करने का तरीका)
जब भी आप फेशियल करते है तो उसके बाद आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। अधिक पानी पीने सी आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। पानी पीकर स्किन को ड्राई होने से रोका जा सकता है। जब आप पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड होते हैं, तो आपकी त्वचा की कोशिकाएं अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करती हैं और विषाक्त पदार्थों को खत्म करने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने और आपके चेहरे की चमक को बनाए रखने में मदद करने में बेहतर होती हैं। भरपूर पानी पीने के अलावा, ताजे फल और सब्जियों का सेवन बढ़ाएं।
आफ्टर फेशियल आप अपने चेहरे को बार बार छूने से बचें। शोधकर्ताओं के अनुसार मनुष्य औसतन प्रति घंटे 16 बार अपने चेहरे को छूता है। यह आपके हाथों से गंदगी और बैक्टीरिया को आपके चेहरे पर स्थानांतरित करता है। इसकी वजह से संवेदनशील चेहरे की त्वचा पर नए पिम्पल
हो सकता है। इसलिए आप ध्यान रखें कि अपने हाथ से फेस को बार बार टच न करें और अपने हाथों को साफ रखें।हम जानते है कि फेशियल बाद स्किन को एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। लेकिन आप वीकली चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकते हैं, इससे आपके फेस की त्वचा नरम और चिकनी रहेगी और साथ ही तेल और मृत त्वचा को हटाने में भी यह आपकी मदद करता है। हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट कर सकते है।
विटामिन सी सीरम का उपयोग फेशियल के बाद चेहरे पर करना फायदेमंद होता है। अत्यधिक तापमान और वायु प्रदूषण आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, इसकी वजह से स्किन सुस्त, डिहाइड्रेट और झुर्रियों के विकास होने लगता है। इस सब से बचने के लिए आप फेशियल के बाद चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करें।
जब आप फेशियल करते है तो उसके 24 घंटे तक आपको फेस को नहीं धोना चाहिए। 24 घंटे के बाद आप अपना चेहरा धो सकते हैं, लेकिन याद रखें कि एक नॉन-कॉमेडोजेनिक (non-pore-blocking), सौम्य और खुशबू से मुक्त फेसवॉश का उपयोग करें। संवेदनशील होने पर आप वॉशक्लॉथ या एक्सफ़ोलीएटिंग ब्रश के बजाय गुनगुने पानी और अपनी उंगलियों का उपयोग करें।
फेशियल के बाद फेस पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो भी आपकी त्वचा की नमी के स्तर को संतुलित करने में मॉइस्चराइजर मदद कर सकता है। चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइज करना अनिवार्य है। जलन को रोकने और आपकी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए एक हल्के, गैर-कॉमेडोजेनिक, खुशबू से मुक्त मॉइस्चराइज़र आज़माएं।
(और पढ़ें – फेशियल के बाद क्या नहीं करना चाहिए?)
फेशियल के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए (Do These Things After Facial In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…