खाना खाने के तुरंत बाद बैठना नहीं चाहिए, पानी नहीं पीना चाहिए … क्या ऐसी तमाम बाते सही हैं … आइए जानते हैं वो बातें जो खाने के तुरंत बाद करना सेहत से खिलवाड़ हो सकती हैं । स्वस्थ जीवन की नींव है सेहतमंद खाना । कौन सा खाना सेहतमंद है ये तो हम समझते हैं लेकिन कई बार सेहतमंद डायट के बावजूद हमें वो फायदा नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए । सेहत बिगड़ जाती है वो अलग । खाना खाने के बाद ख्याल इन बातों का रखिए, फायदा जरूर मिलेगा ।
खाना खाने के बाद सबसे पहली सलाह दी जाती है दांतों को अच्छे से ब्रश करने की । लेकिन, जरा ठहरिए – कुछ मीठा या खट्टा खाने के बाद दांतों की ऊपरी परत यानी इनेमल कमजोर हो जाता है । ऐसे में दांतों को ब्रश करना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है ।
खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीना काफी लोग पसंद करते हैं लेकिन आपकी ये आदत आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है और आपके खाने को जहर बना रही है । खास तौर से तब जब आपने प्रोटीन मील खाया हो । चाय की पत्ती में एसिडिक प्रॉपर्टी होती है, जो आपके शरीर में प्रोटीन के साथ मिलकर हानिकारक क्रिया करती है । खाने के दो घंटे बाद चाय लेना चाहिए ।
वैसे तो खाने के बाद क्या सिगरेट तो कभी भी नहीं पीनी चाहिए लेकिन खाने के बाद पी गई सिगरेट 10 गुना ज्यादा बुरा असर डालती है । कैंसर कारक सिगरेट हार्ट डिजीज और ब्रीदिंग प्रॉब्लम्स का कारण बनती है । पीने की आदत हो तो खाने के बाद कम से कम दो घंटे रुककर इस जानलेवा सिगरेट को पीएं ।Don’t take Bath –खाना खाने के तुरंत बाद नहाना सेहत के लिए हितकर नहीं माना गया है । नहाते हुए हमारी बॉडी ठंडी हो जाती है जिसका सीधा असर रक्त संचार पर पड़ता है । ब्लड सर्कुलेशन धीमे होने से डायजेशन धीमा हो जाता है और हमारे पेट में एसिड बनने लगता है । इससे आपको कब्ज की भी समस्या होने लगती है । खाना खाने के एक घंटे बाद नहाना चाहिए।
खाना खाने के बाद 100 कदम चलो या 500 कदम, ऐसी सलाह सभी देते हैं । लेकिन खाना खाते ही चलना फिरना नुकसानदेह भी हो सकता है । ऐसा करने से सीधा असर हमारे डायजेशन सिस्टम पर पड़ता है । और एसिडिटी की समस्या पैदा हो सकती है। खाना खाने के 30-60 मिनिट बाद चलना सही रहता है|
अगर आप फलों के शौकीन हैं तो इन्हे आप खाने से एक घंटा पहले या एक घंटा बाद में खाएं । खास रसायन वाले फलों को खाने के साथ खाना सही नहीं माना जाता । इससे दोनों के पोषण पर फर्क पड़ता है । हमें फल और भोजन के न्यूट्रीएंट्स नहीं मिल पाते । कई बार दोनों चीजें एक साथ खाने पर इन डाइजेशन और फूड प्वॉइजनिंग की समस्या भी हो जाती है ।
खाना खाकर तुरंत ना लेटें । लेटने से आपका शरीर डायजेशन की प्रक्रिया को धीमा कर देगा । खाना पचेगा नहीं तो वो एसिडिक हो जाएगा और आपको हार्ट बर्न की परेशानी होगी । रात को सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए । ताकि पाचन प्रकिया सुचारू रूप से चल सके
पीना पीना हेल्थ के लिहाज से एक अच्छी आदत है. लेकिन खाना खाने के दौरान पानी पीने से हमारी हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है. सीनियर कंसल्टेंट का कहना है कि खाते वक्त पानी पीने के कई खराब असर हमारी सेहत पर होते हैं. इसीलिए आयुर्वेद में खाने के दौरान पानी पीना अवॉइड करने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर आप बीच-बीच में एक-दो घूंट पानी पी सकते हैं, लेकिन ज्यादा पानी पीने से बचना चाहिए.
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…