बीमारी

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) क्या है, लक्षण, कारण, जांच, इलाज, बचाव और आहार – Elephantiasis (lymphatic filariasis) in Hindi

Elephantiasis In Hindi फाइलेरिया रोग जिसे हाथी पांव या फील पांव (elephantiasis, lymphatic filariasis) कहा जाता है एक परजीवी संक्रमित बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। यह रोग शरीर के विभिन्न हिस्सों में असामान्य सूजन का कारण बनता है। जो प्रभावित व्यक्तियों में स्थायी अक्षमता का कारण बन सकता है। लिम्फैटिक फिलीरियासिस का सबसे सामान्य लक्षण एडीमा (Edema) है, जो शरीर के कुछ हिस्सों में तरल पदार्थ के असामान्य रूप से संचित या संग्रहीत होने का कारण बनता है। इस स्थिति में त्वचा में सूजन आ जाती है, तथा त्वचा हाथी की त्वचा के समान मोटी और कड़ी हो जाती है। यह रोग काफी गंभीर हो सकता है तथा अनेक प्रकार की जटिलताओं का कारण बनता है। गंभीर स्थितियों में इसके उपचार के लिए सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि हाथी पांव या फील पांव (elephantiasis (lymphatic filariasis) फाइलेरिया रोग क्या है, इसके लक्षण, कारण, जटिलताएँ क्या हैं तथा इसके निदान,जांच  इलाज और बचाव के लिए क्या उचित कदम उठाए जा सकते हैं।

  1. फाइलेरिया रोग क्या है – What is elephantiasis in Hindi
  2. हाथी पांव (फील पांव) के लक्षण – Elephantiasis Symptoms in hindi
  3. फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है – Lymphatic Filariasis (Elephantiasis) Cause in hindi
  4. हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) के जोखिम कारक – elephantiasis (lymphatic filariasis) Risk factors in hindi
  5. फाइलेरिया रोग (फील पांव) की जटिलताएं – lymphatic filariasis (elephantiasis) complications in hindi
  6. हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) की जांच – Elephantiasis (Lymphatic Filariasis) Diagnosis in hindi
  7. फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) का इलाज – Elephantiasis Treatment in hindi
  8. हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) से बचाव – elephantiasis (lymphatic filariasis) prevention in hindi
  9. फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) में आहार – Elephantiasis (Lymphatic Filariasis) Diet in hindi

फाइलेरिया रोग क्या है – What is elephantiasis in Hindi

हाथी पांव (फील पांव) को लिम्फैटिक फिलेरियासिस (lymphatic filariasis) भी कहा जाता है, यह बहुत दुर्लभ स्थिति है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। यह उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों से संबन्धित बीमारी है, जो परजीवी कृमि (parasitic worms) संक्रमण के कारण होती है, जिसका वाहक मच्छर होते हैं। हाथी पांव (फील पांव) मुख्य रूप से अंडकोश की थैली (scrotum), पैरों या स्तनों की सूजन का कारण बनता है।

इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की त्वचा मोटी और कड़ी हो जाती है, तथा हाथी की त्वचा जैसी दिखाई देती है। तथा बाहों और पैरों की सूजन में वृद्धि होती है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक मच्छर के काटने से फैलती है, संक्रमित व्यक्ति इसका वाहक नही होता है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

हाथी पांव (फील पांव) के लक्षण – Elephantiasis Symptoms in Hindi

फाइलेरिया रोग (हाथी पांव या फील पांव) के सबसे आम लक्षणों में शरीर के अंगों की सूजन को शामिल किया जाता है। इस रोग की स्थिति में सूजन मुख्य रूप से निम्न अंगों को प्रभावित करती है, जैसे:

(और पढ़े – पैरों की देखभाल के लिए अपनाएं कुछ आसान टिप्स…)

इस बीमारी में पैर सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। शरीर के अंगों में सूजन और विस्तार होने से यह रोग दर्द का कारण बन सकता है। हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) की स्थिति में लोगों के लसीका तंत्र (lymph system) को नुकसान पहुंचाने के कारण, प्रतिरक्षा संबंधी कार्य प्रभावित होते हैं।

इस स्थिति में प्रभावित त्वचा पर निम्न प्रकार के परिवर्तन देखे जा सकते हैं:

  • मोटी त्वचा
  • सूखापन
  • छाले-युक्त त्वचा
  • सामान्य से अधिक गहरा रंग
  • गुठलीनुमा त्वचा
  • कुछ लोगों में यह संक्रमण बुखार और ठंड जैसे लक्षणों का भी कारण बनता है।

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। अतः कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों के लिए संक्रमण का जोखिम अधिक होता है।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है – Lymphatic Filariasis (Elephantiasis) Cause in hindi

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) आमतौर पर परजीवी कृमि (parasitic worms) के कारण होता है, और मच्छर, इस परजीवी इसके वाहक होते हैं। इसमें तीन प्रकार के परजीवी कृमि शामिल हैं, जैसे:

  • वुचेरेरिया बैन्क्रॉफ्टी (Wuchereria bancrofti)
  • ब्रुगिया मलेई (Brugia malayi)
  • ब्रुगिया टिमोरी (Brugia timori)

जब मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो यह मच्छर राउंडवॉर्म लार्वा (roundworm larvae) या परजीवी कृमि से संक्रमित हो जाता है। इस तरह यह संक्रमित मच्छर लार्वा को व्यक्तियों में स्थानांतरित करने का कारण बनते हैं।

वुचेरेरिया बैन्क्रॉफ्टी कृमि (Wuchereria bancrofti worms) हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) के सभी मामलों में से 90 प्रतिशत मामलों का कारण बनता है। परजीवी कृमि शरीर में लसीका तंत्र (lymphatic system) को प्रभावित करते हैं। लसीका तंत्र शरीर से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को हटाने का कार्य करता है। यदि लसीका तंत्र अवरुद्ध हो जाता है, तो यह अपशिष्ट को ठीक तरह से हटा नहीं पाता है। जिस कारण से यह लसीका तंत्र, लिम्फैटिक तरल पदार्थ (lymphatic fluid) को जमा करने लगता है, और सूजन का कारण बनता है।

(और पढ़े – मच्छर भगाने के घरेलू उपाय ,मच्छरों को कहें अलविदा…)

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) के जोखिम कारक – elephantiasis (lymphatic filariasis) Risk factors in hindi

फाइलेरिया रोग (हाथी पांव या फील पांव) किसी भी उम्र में व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को समान रूप से प्रभावित करता है। हाथी पांव के लिए सामान्य जोखिम कारकों में निम्न शामिल हैं:

  • मच्छरों से प्रभावित क्षेत्र में रहना
  • हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) से प्रभावित क्षेत्र में यात्रा करना
  • उष्णकटिबंधीय (tropical) और उपोष्णकटिबंधीय (subtropical) क्षेत्रों में लंबे समय तक रहना
  • अस्वास्थ्यकर स्थितियों या गंदी जगह में रहना, इत्यादि।

फाइलेरिया रोग (फील पांव) की जटिलताएं – lymphatic filariasis (elephantiasis) complications in hindi

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) कई शारीरिक और मानसिक जटिलताओं का करना बन सकता है, जिनमें शामिल हैं:

(और पढ़े – फंगल इन्फेक्शन क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार…)

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) की जांच – Elephantiasis (Lymphatic Filariasis) Diagnosis in hindi

हाथी पांव (फील पांव) (elephantiasis) का निदान करने के दौरान डॉक्टर मरीज के चिकित्सकीय इतिहास और लक्षणों की जानकारी लेने के लिए कुछ प्रश्न पूछेगा और शारीरिक परीक्षण करेगा। डॉक्टर हाथी पांव (फील पांव) की निदान प्रक्रिया में सहायता प्राप्त करने के लिए रक्त परीक्षण की भी सिफ़ारिश कर सकता है। रक्त परीक्षण रात में किया जाना उचित रहता है, क्योंकि तब ये परजीवी सक्रिय होते हैं, जिससे उचित परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। रक्त नमूने का प्रयोगशाला परीक्षण कर परजीवी की उपस्थिति की जांच की जा सकती है।

सूजन संबंधी जटिलताओं तथा लक्षणों की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर निदान प्रक्रिया में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसे इमेजिंग परीक्षणों को भी शामिल कर सकता है।

(और पढ़े – एक्स-रे क्या है, क्यों किया जाता है, कीमत और तरीका…)

फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) का इलाज – Elephantiasis Treatment in hindi

हाथी पांव (फील पांव) का उपचार किए जाने पर, इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। फाइलेरिया रोग के इलाज के लिए कुछ दवाएं प्रयोग में लाई जाती हैं। यह दवाएं मरीज के रक्त प्रवाह में सूक्ष्म परजीवी कृमि (worms) को मारने में सहायक होती हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर द्वारा एंटीहिस्टामिन (antihistamines), दर्दनाशक (analgesics) और एंटीबायोटिक्स (antibiotics) की भी सिफ़ारिश की जा सकती है। गंभीर मामलों में फाइलेरिया रोग (फील पांव) का इलाज करने के लिए डॉक्टर द्वारा, मरीज को सर्जरी की सिफ़ारिश की जा सकती है। सर्जरी के दौरान प्रभावित क्षेत्रों या प्रभावित लिम्फैटिक ऊतकों (lymphatic tissue) को हटाया जा सकता है।

डॉक्टर इलाज प्रक्रिया में सहायता प्राप्त करने के लिए मरीज को निम्न निर्देशों का पालन करने की सलाह दे सकता है, जैसे:

  • सूजन और त्वचा संक्रमण का प्रबंधन करने के लिए, त्वचा मॉइस्चराइजिंग (moisturizing skin) करना।
  • लिम्फैटिक प्रणाली के कार्य में सुधर करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना।
  • प्रभावित क्षेत्रों को साफ करना और अच्छी स्वच्छता बनाए रखना।
  • सूजन प्रभावित अंगों को ऊपर उठाना, जिससे तरल पदार्थ और लिम्फ (lymph) के प्रवाह में सुधार हो सके।
  • मच्छरों से सुरक्षा प्राप्त करना, इत्यादि।

(और पढ़े – जिम जाने वालों के काम की है ये टिप्स, इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो रहेंगे फिट!)

हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) से बचाव – elephantiasis (lymphatic filariasis) prevention in hindi

फाइलेरिया रोग (हाथी पांव या फील पांव) की रोकथाम के लिए सबसे अच्छा तरीका, मच्छर के काटने से बचना है। अतः मच्छरों के काटने से बचने के लिए और इनकी पैदावार को रोकने के लिए निम्न तरीके अपनाना चाहिए:

इसके अतिरिक्त संक्रमण की रोकथाम के लिए निम्न कदम उठाये जा सकते हैं:

  • उचित व्यायाम करें।
  • लंबे पैंट और लम्बी आस्तीन की शर्ट पहनें।
  • प्रभावित क्षेत्रों की अच्छी स्वच्छता के लिए उचित कदम उठायें।
  • डॉक्टर द्वारा सिफारिश की गई दवा उचित सेवन करें।
  • स्वयं की स्वच्छता की देखभाल करें।
  • संभव हो तो वातानुकूलित कमरे का चयन करें।
  • उचित आहार का सेवन करें।
  • उजागर त्वचा पर मच्छर प्रतिरोधी का प्रयोग करें, इत्यादि।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व, जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)

फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) में आहार – Elephantiasis (Lymphatic Filariasis) Diet in hindi

फील पांव की स्थिति में एक उचित आहार का सेवन किया जाना फायदेमंद होता है। फैटी और मसालेदार युक्त खाद्य पदार्थों इस स्थिति को और अधिक ख़राब कर सकते हैं, अतः मरीज को इस प्रकार के आहार से परहेज करने की सलाह दी जाती है। हाथी पांव (फाइलेरिया रोग) में आहार के रूप में निम्न खाद्य पदार्थों को शामिल किया जा सकता है:

(और पढ़े – शाकाहारियों के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ…)

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago