Evion 400 capsule in hindi इवियोन 400 कैप्सूल मर्क फार्मास्यूटिकल द्वारा निर्मित एक फैट में घुलनशील विटामिन है जो शरीर में होने वाली विटामिन E की कमी का दौरान इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा यह बालों को गिरने से रोकने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके एक स्ट्रिप में 10 कैप्सूल होते हैं. आइये इस ड्रग के बारे में और अधिक विस्तार से बात करते हैं कि Evion 400 capsule कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे काम करता है और Evion 400 capsule के क्या क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
Uses of Evion 400 capsule in Hindi – इवियोन 400 कैप्सूल का उपयोग
इवियोन 400 कैप्सूल विटामिन E की कमी में इस्तेमाल होने वाली दवा है। आइये जानते हैं कि इस ड्रग का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के लिए किया जा सकता है।
- मांसपेशियों के दर्द में
- सीने के दर्द में
- डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में
- बालों के झड़ने में[और पढ़े – बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार]
Side effect of in Evion 400 capsule Hindi – इवियोन 400 कैप्सूल का साइड इफेक्ट्स
इवियोन 400 कैप्सूल का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- पेट में खिंचाव
- यूरिन में क्रिएटिनिन का बढ़ना
- लूज मोशन[और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय]
- सिर दर्द (और पढ़े – सिर दर्द दूर करने के घरेलू उपाय)
Ingredients of Evion 400 capsule in Hindi – इवियोन 400 कैप्सूल की सामग्री
- विटामिन E (Vitamin E)
How Evion 400 capsule works in Hindi – इवियोन 400 कैप्सूल कैसे काम करता है
इवियोन 400 कैप्सूल एक फैट में घुलनशील विटामिन होता है जो फ्री रेडिकल से क्रिया करता है और उन्हें बनने से रोकता है जोकि सेल्स के ऑक्सीडेटिव डैमेज के लिए जिम्मेदार होते हैं।
[और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन]
Drug Interaction of Evion 400 capsule in Hindi – इवियोन 400 कैप्सूल की पारस्परिक क्रिया
अगर आप इवियोन 400 कैप्सूल के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो।
- नियासिन (Niacin)
- वारफैरिन (Warfarin)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
Evion 400 capsule Precautions in Hindi – सावधानियां
- अगर आप लीवर या किडनी से सम्बंधित किसी समस्या से ग्रसित हैं तो इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
- स्तनपान के समय इस ड्रग का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
- अगर आपको विटामिन K की कमी है तो इवियोन 400 कैप्सूल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
Frequently asked question in hindi: इवियोन 400 कैप्सूल(Evion 400 capsule) के बारे में पूछे गये सवाल
1- क्या इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) का इस्तेमाल विटामिन E की कमी में किया जा सकता है?
जी हाँ आप इस ड्रग को विटामिन E की कमी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें जिससे आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
2- क्या इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) का इस्तेमाल बालों के झड़ने में किया जा सकता है?
जी हाँ आप बालों के झड़ने में इस कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बेहतर यह होगा कि आप इसके लिए एक बार डॉक्टर से जरुर सलाह लें।
3- क्या स्तनपान के दौरान इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) का इस्तेमाल कर सकते हैं?
अगर आप इस दवा को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए. इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से जरुर पूछें।
4- क्या इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) को एलोवेरा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं?
हाँ आप इसे एलोवेरा के साथ इस्तेमाल करके अपने चेहरे की झुर्रियों आदि को दूर कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह लें।
5- क्या इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
अगर आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस दवा को इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल सुरक्षित है।
6- इवियोन 400 कैप्सूल (Evion 400 capsule) की खुराक क्या होनी चाहिए?
वैसे तो इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर डॉक्टर के सलाह के आधार पर इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
maine casual ka use dhonp se kali skin ko saf krne ke liye kiya tha jb tk maine use kiya tb tk to saf gyi skin but fir use krna band kr diya to fir se dark skin dikhne lgi please sir btay ki iska upyog band kr dene se iska asar khatam ho jata hai
Mujhe red red Dane ho rhe h Kya aur capsule ke istmal sejayada ho jate h
Plz mughe btay ki vitamin e kitana dino tak use karna ho ta