सौंदर्य उपचार

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक स्किन को गोरा बनाने और सांवलेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग अनेक तरह की फेयरनेस क्रीम, मेकअप लगाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। स्किन ब्लैक होने के अनेक कारण हो सकते हैं। ज्यादातर लोगों में ब्लैक स्किन का कारण धूप में ज्यादा देर तक रहना है। यदि आपकी स्किन ब्लैक है और इसे आप गोरा करना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ प्रभावी घरेलू फेस पैक के बारे में बताया गया हैं, जिनका उपयोग कर आप ब्लैक स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं ब्लैक स्किन को वाइट करने के लिए होममेड फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन बनाने के तरीके और उपयोग करने की जानकारी के बारे में।

विषय सूची

ब्लैक स्किन को वाइट कैसे करें – How to make my black skin white in Hindi

यदि आपकी स्किन ब्लैक है, तो आप इसे गोरा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। आप घरेलू उपाय के तहत घर पर उपलब्ध सामग्री के आधार पर आसानी से फेस पैक तैयार कर सकते हैं और अपनी स्किन को कुछ ही हप्तों में गोरा बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि ब्लैक स्किन के लिए फेस पैक कैसे तैयार करें:

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए ओटमील फेस पैक – Oatmeal face pack for dark skin in Hindi

ओटमील एक पौष्टिक आहार होने के साथ साथ यह आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। ओटमील में मौजूद सैपोनिन (Saponins), इसे एक बेहतर एक्सफोलिएटिंग और क्लींजिंग एजेंट बनाता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं का प्रभावी रूप से सफाया करता है। सैपोनिन्स त्वचा पर एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव रखते हैं और यूवी क्षति से स्किन की रक्षा करते हैं।

ब्लैक स्किन के घरेलू उपचार के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच कच्चा दूध आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को पतला करने के लिए आप आवश्यकतानुसार दूध मिला सकते हैं। इस तरह तैयार फेस पैक को चिहरे पर लगाएं और सूखने दें। लगभग 15 मिनिट बाद, जब फेस पैक सूख जाए, तो अपने चेहरे को पानी से धो लें। आप ओटमील ब्लैक स्किन फेस पैक को हफ्ते में तीन बार अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें: शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

ब्लैक स्किन को गोरा करने के लिए हल्दी फेस पैक – Turmeric face pack for dark skin in Hindi

हल्दी आपके चेहरे को चमक देती है और इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं। हल्दी में करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और चेहरे से काले धब्बे हटाने में मदद करने के साथ साथ आपकी त्वचा की रंगत को एक समान करता है।

ब्लैक स्किन के लिए हल्दी फेस पैक बनाने के अनेक तरीके हैं, जिसमें कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:

  1. एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध को अच्छी तरह मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
  2. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार गुलाब जल को एक कटोरी में अच्छी तरह मिलाकर ब्लैक स्किन के लिए फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए तरीकों से तैयार फेस पैक को ब्लैक स्किन (चेहरे और गर्दन) पर अपने हाथों से समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक पूरी तरह से सूखने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक को ब्लैक स्किन को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें: हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

पपीता से बनाए होममेड ब्लैक स्किन फेस पैक – Homemade black skin face pack made from papaya in Hindi

पपीता और शहद के फेस पैक में ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं, जो चेहरे को चमकदार बनाते हैं। इसके अलावा यह फेस पैक त्वचा की रंगत और कालेपन को हल्का कर, त्वचा को गोरापन प्रदान करता है। पपीते का फेस फैक बनाने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं:

  1. शहद और पपीता का फेस पैक बनाने के लिए पपीते के गूदे को मैश करके ½ कप पपीते में एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
  2. 1/2 कप पका पपीता और 2 चम्मच ग्रीन टी पानी को आपस में मैश कर पेस्ट बनाकर फेस पैक तैयार करें।

ऊपर दी गई विधियों से तैयार किये गए फेस पैक को त्वचा पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ब्लैक स्किन को गोरा करने के लिए, आप इसे सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें: घर पर बनायें पपीता फेस पैक और पायें गोरी और निखरी त्वचा…)

ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए चंदन फेस पैक – Sandalwood Homemade Face Pack For Dark skin in Hindi

चंदन त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। यह त्वचा परिसंचरण में सुधार करके चेहरे की गंदगी, मृत कोशिकाओं को हटाकर एक निखरी त्वचा प्रदान करता है। चंदन में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं, जो त्वचा को चिकना, कोमल बनाने के साथ कालेपन को भी दूर करते हैं। आप निम्न तरीकों से चन्दन फेस पैक तैयार कर सकते हैं:

  1. स्किन ब्लैकनेस हटाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर को आवश्यकतानुसार नारियल पानी में मिलाएं। इसमें बादाम तेल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  2. 1 से 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच ग्लिसरीन और आवश्यकतानुसार गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाकर फेस फैक तैयार करें।

ऊपर दिए गए किसी भी चंदन फेस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें इसके बाद त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। आप ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए चंदन फेस पैक को सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें: चंदन फेस पैक बनाने की विधि और फायदे…)

चेहरे के कालेपन के लिए खीरा नींबू फेस पैक – Best face pack for black skin made by Cucumber Lemon in Hindi

खीरा त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ए , विटामिन बी5, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के जैसे आवश्यक ऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो सभी प्रकार के स्किन डिस्कलरेशन (skin discoloration) जैसे काले घेरे, काले निशान, झाई या काले धब्बे को दूर करते हैं। इसी के साथ फेस पैक में इस्तेमाल होने वाला नींबू भी त्वचा की रंगत में सुधार करता है। ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर निम्न तरीके से फेस पैक तैयार कर सकते हैं:

आधा कच्चा खीरा (ककड़ी) को मैश कर, इसमें एक चम्मच नींबू का रस, और आधा चम्मच एलोवेरा जेल या फिर इसकी जगह गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फैक पैक को अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। जल्द से जल्द ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना इस उपाय को अपना सकते हैं।

शहद फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Honey homemade face pack for black skin in Hindi

शहद एक बहुत ही शानदार मॉइस्चराइजर और क्लींजर घरेलू सामग्री है। यह सभी डेड और पिगमेंटेड स्किन को हटाकर नई और स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं के विकास बढ़ावा देता है। जिससे चेहरे का कालापन दूर हो जाता है।

ब्लैक स्किन शहद फेस पैक बनाने के लिए आप ½ कटे नींबू का रस निकालकर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बनाएं और इसे अपनी ब्लैक स्किन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करें।

इसके अलावा आलू को पीसकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

ऑयली स्किन वाले लोग शहद का प्रयोग चेहरे पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि कई बार शहद तैलीय त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है।

(और पढ़ें – ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें)

आलू से बनाएं होममेड ब्लैक स्किन फेस पैक – Homemade black skin face pack make with Potato in Hindi

आलू प्राकृतिक स्किन ब्लीचिंग एजेंट (skin bleaching agents) होने के कारण डार्क स्किन या काले धब्बे को हल्का करता है और आपके त्वचा को गोरा बनाता है। अतः स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए आप घर पर आलू फेस पैक बना सकते हैं। आलू फेस पैक बनाने की विधि नीचे दी गई है।

आधे कटे हुए आलू को पीसकर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस, 1/4 चम्मच दूध पाउडर (वैकल्पिक) को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस प्रकार तैयार पेस्ट को अपनी ब्लैक स्किन पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा को थपथपाकर सुखाएं और मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। आप प्रतिदिन या फिर सप्ताह में 3 बार इस फेस पैक का उपयोग ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।

बेसन फेस पैक फॉर डार्क स्किन – Besan face pack for dark skin in Hindi

बेसन त्वचा को साफ करता है और काली त्वचा पर जमा हुई मृत कोशिकाओं को हटाता है। इसके अलावा टमाटर और एलोवेरा जेल काले धब्बों को हल्का करने का काम करते हैं। अतः यह बेसन फेस पैक अक्सर ब्लैक स्किन को दूर करने और चेहरे को प्राकृतिक चमक देने के लिए उपयोग किया जाता है।

ब्लैक स्किन को वाइट करने के लिए बेसन फेस पैक बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1 चम्मच टमाटर का गूदा और 2 चम्मच एलोवेरा जेल की आवश्यकता होगी। उपरोक्त सामग्री को आप एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। इस तरह तैयार किये  गए फेस पैक को ब्लैक स्किन पर लगाएं और इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। स्किन को गोरा बनाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: गोरी और बेदाग त्वचा पाना के लिए बेसन फेस पैक की जानकारी…)

टमाटर फेस पैक ब्लैक स्किन को गोरा बनाने के लिए – Tomato best face pack for black skin in Hindi

चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और दही का फेसपैक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है। टमाटर का रस चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बंद करने में मदद करता है। वहीं, दही त्वचा को नमी के साथ पोषण देता है। जबकि, नींबू काले धब्बों को हल्का करने में सहायक है।

ब्लैक स्किन को गोरा बनाने के लिए आप एक कटोरी में तीन चम्मच टमाटर का पेस्ट, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही को आपस में मिलाकर फेस पैक तैयार करें। तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक प्राकृतिक रूप से सूखने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। ब्लैक स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक को हर दूसरे दिन अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: टमाटर फेस पैक बनाने की विधि और लगाने का तरीका…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago

इलेक्ट्रोमायोग्राफी क्या है, कीमत, प्रक्रिया और ईएमजी टेस्ट रिजल्ट – Electromyography (EMG) test in Hindi

जब किसी व्यक्ति की मांसपेशियों में दर्द या कमजोर से सम्बंधित लक्षण प्रगट होते हैं…

3 वर्ष ago