Female Pattern Baldness In Hindi पुरषों की तरह महिलाओं में भी होता है गंजापन जानें लक्षण और उपचार। बाल झड़ना या गंजापन होना एक आम समस्या है। यह समस्या आमतौर पर पुरुषों को प्रभावित करती है लेकिन महिलाएं भी गंजेपन का शिकार होती हैं। महिलाओं में गंजापन पुरुषों से काफी अलग होता है जिसे पैटर्न हेयर लॉस कहा जाता है। हालांकि दोनों में गंजेपन के कारण एक हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में महिलाओं के बाल दोबारा उग आते हैं जबकि पुरुषों में ऐसा नहीं होता है। इस लेख में आप जानेंगे महिलाओं में गंजेपन का कारण, पैटर्न हेयर लॉस के लक्षण और पैटर्न हेयर लॉस के उपचार के बारे में।
विषय सूची
1. महिलाओं में गंजापन क्या है?- What is female pattern baldness in Hindi
2. महिलाओं में गंजेपन का कारण – Causes Of Female Pattern Baldness In Hindi
3. महिलाओं में पैटर्न हेयर लॉस के लक्षण – Symptoms Of Female Pattern Baldness In Hindi
4. महिलाओं में पैटर्न हेयर लॉस के घरेलू उपचार – Home Treatment Of Female Pattern Baldness In Hindi
औरतों के बालों का पतला हो जाना, जड़ से टूटना और लंबे समय तक बाल न उगने की समस्या को फीमेल पैटर्न बाल्डनेस (Female pattern baldness) कहते हैं। यह एक प्रकार का बाल टूटने (hair loss) की समस्या ही है जिससे महिलाएं प्रभावित होती हैं। मेडिकल की भाषा में इसे एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया (androgenetic alopecia) कहा जाता है। हालांकि पुरूष औऱ महिलाओं दोनों में गंजेपन की समस्या होती है लेकिन महिलाएं गंजेपन की समस्या से कम प्रभावित होती है। महिलाओं में गंजेपन की समस्या होने पर बाल पतले हो जाते हैं और सिर की त्वचा दिखायी देने लगती है और टूटे हुए जगहों के बाल काफी लंबे समय बाद उगते हैं। गंजेपन की समस्या 50 प्रतिशत महिलाओं को उम्र बढ़ने के कारण ही होती है और बाल बहुत ज्यादा संख्या में टूटते हैं।
(और पढ़े – एलोपेशीया एरेटा (बाल झड़ना) के कारण, लक्षण और इलाज…)
महिलाओं में गंजापन अंतःस्रावी ग्रंथियों (endocrine glands) से जुड़ी समस्याओं या हार्मोन का स्राव करने वाले ट्यूमर के कारण होता है। इसके अलावा महिलाओं में गंजापन आनुवांशिक भी होता है। इसके अलावा भी महिलाओं में हेयर पैटर्न बाल्डनेस अर्थात् गंजापन कई कारणों से होता है। आइये जानते हैं कि इसके पीछे मुख्य कारण क्या होता है।
महिलाओं में प्रतिदिन 50 से 100 बाल टूटना सामान्य माना जाता है लेकिन हेयर पैटर्न गंजापन की समस्या होने पर बाल अधिक संख्या में और बहुत तेजी से जड़ से टूटते हैं। हालांकि महिलाओं में गंजेपन की समस्या बहुत कम पायी जाती है। महिलाओं में हेयर पैटर्न गंजापन के लक्षण निम्न हैं।
(और पढ़े – बालों का असमय झड़ने का कारण और उपचार…)
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि महिलाओं में पुरुषों कि तरह गंजापन नहीं होता है। अगर होता भी है तो बाल जिस जगह से झड़ते हैं वहां पुनः उग आते हैं लेकिन इसमें लंबा समय लगता है। लेकिन कुछ महिलाओं में बाल आजीवन नहीं उगते हैं। तो आइये जानते हैं कि महिलाओं में गंजेपन का इलाज क्या है।
(और पढ़े – बाल झड़ने से रोकने का आयुर्वेदिक उपाय…)
एक स्टडी में पाया गया है कि लौकी के बीज का तेल बाल की जड़ों और सिर की त्वचा में लगाने से गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है। लौकी के बीज के तेल में कैरोटीन और टोकोफेरॉल पाया जाता है जो हेयर फॉलिकल को पोषण प्रदान करता है और बालों को फिर से उगने के लिए प्रेरित करता है। एक चम्मच लौकी के बीज के तेल में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर की त्वचा (scalp) में अच्छी तरह लगाकर पूरी रात छोड़ दें। हफ्ते में दो बार यह तेल लगाने से गंजापन नहीं होता है।
(और पढ़े – लौकी खाने और लौकी का जूस पीने के बेहतरीन फायदे…)
एक या दो चम्मच एपल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिला लें और शैंपू से बाल धोने के बाद अंत में एपल साइडर विनेगर के पानी से सिर की त्वचा में मसाज करें और इसी पानी से बाल धो लें। गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। एपल साइडर विनेगर सिर की त्वचा के पीएच (pH) को संतुलित बनाए रखता है और बाल विकसित होने में बाधा उत्पन्न करने वाले माइक्रोब्स को दूर कर देता है। इसके अळावा यह सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है जिससे बाल दोबारा उगने में मदद मिलती है।
(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)
महिलाओं में गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए प्याज के रस (onion juice) में शहद मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है। यह बालों की जड़ों को बाल निकलने के लिए उत्प्रेरित करता है। एक मध्यम आकार के प्याज का रस निकाल कर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसे पूरे सिर की त्वचा (scalp) में लगाएं और आधे घंटे के बाद बालों में शैंपू कर लें। हफ्ते में दो बार यह प्रक्रिया दोहराने से महिलाओं में गंजेपन की समस्या नहीं होती है।
(और पढ़े – प्याज रस के ये उपाय गिरते बालों के लिए…)
मेथी के पेस्ट को सिर में लगाने से हेयर फॉलिकल को नए बाल विकसित करने के लिए प्रेरित करता है। मेथी हार्मोन और प्रोटीन एक साथ प्रदान करता है जिससे बाल दोबारा उगने में मदद मिलता है। दो से चार चम्मच मेथी पावडर को पानी में भिगों दें और इसमें दही मिलाकर पूरे बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें और एक घंटे बाद सूखने पर बालों में शैंपू कर लें। गंजेपन की समस्या दूर करने का यह एक अचूक (unique) उपाय है।
(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)
आपको जानकर हैरानी होगी की कॉफी या कैफीन गंजेपन की समस्या दूर करने में बहुत प्रभावी तरीके से काम करता है। यह बाल झड़ने औऱ गंजेपन दोनों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कैफीन बालों को बढ़ाने में बहुत मदद करता है। एक चम्मच शहद, एक चम्मच ऑलिव ऑयल और दो चम्मच कॉफी पावडर को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे सिर की त्वचा में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। हफ्ते में दो बार यह प्रक्रिया अपनाने से गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है।
(और पढ़े – कैफीन के फायदे, नुकसान और उपयोग…)
फीमेल पैटर्न गंजापन दूर करने में लिकोरिस का जड़ बहुत फायदेमंद होता है। यह उन हार्मोन्स को स्रावित करने से रोकता है जो गंजेपन का कारण बनते हैं। एक चम्मच लिकोरिस (Licorice) के जड़ के पावडर में आधा कप दूध और आधा चुटकी हल्दी मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें और इसे पूरे सिर में अच्छी तरह से लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह पानी से धो लें। जल्दी फर्क देखने के लिए हफ्ते में तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं।
(और पढ़े – मुलेठी के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…