Feng Shui Tips In Hindi यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में रोमांस कम हो गया हो या मैरिड लाइफ बिल्कुल नीरस हो गई है तो ऐसे में फेंगशुई टिप्स और कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी मैरिड लाइफ को फिर से पहले जैसी ख़ुशहाल बना सकते हैं। रिश्ते हर इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। कोई भी बिना रिश्ते के नहीं रह सकता है और सभी रिश्तों में विवाह का रिश्ता सबसे शक्तिशाली (powerful) होने के साथ ही सबसे नाजुक (delicate) भी होता है। इसे मजबूत बनाने और लंबे समय तक सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए एवं आवश्यक सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बेडरूम में फेंग शुई की युक्तियों (Feng Shui Tricks) को अपनाना चाहिए।
हालांकि आपके घर का हर कोना ही महत्वपूर्ण है लेकिन मजबूत प्रेम संबंधों को बनाने के लिए बेडरूम सबसे उपयुक्त जगह है। फेंग शुई बेडरूम आपके रिश्तों में सद्भाव लाने और जीवंत बनाने के लिए यिन (female) और यांग (male) ऊर्जा का एक सही संतुलन रखता है। अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको सुखी एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए फेंगशुई के टिप्स बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
फेंगशुई के अनुसार, अपने बेडरुम में ऐसी चीजें ना रखें जो आपको अपने पिछले रिश्तों ( past relationships) की याद दिलाती हो। इसके अलावा बेडरुम में उन रिश्तेदारों (relatives) एवं दोस्तों की फोटो भी ना रखें जिनके साथ आपकी खराब यादें जुड़ी हुई हों। इसके अलावा आपके कमरे में बहुत अंधेरा नहीं होना चाहिए और ना ही कमरा डरावना (scary) लगना चाहिए एवं कमरे में अकेलेपन का वातावरण (lonely environment ) नहीं महसूस होना चाहिए। फेंगशुई टिप्स के अनुसार बेडरुम का माहौल ऐसा होना चाहिए जिससे आप एवं आपका पार्टनर दोनों स्वस्थ एवं खुश रहें। शयन कक्ष में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए यही महत्वपूर्ण टिप्स है।
(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)
फेंगशुई वास्तु टिप्स के अनुसार, जितना अधिक संभव हो सके अपने कमरे के अंदर कोई भी वस्तु जोड़े में रखें। कहने का अर्थ है कि एक वस्तु के जैसे दूसरी वस्तु भी होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने बेड के एक तरफ टेबल रखते हैं तो बेड के दूसरी तरफ भी टेबल रखें। अगर आपने टेलीविजन के एक तरफ गुलदस्ता रखा है तो दूसरी तरफ भी उसी तरह का गुलदस्ता (flower pot) रखें। वास्तव में कमरे के अंदर जोड़े में चीजें रखना इस बात का संकेत होता है कि आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहेगी और आप हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे। इससे आप दोनों का वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल होगा और इसमें किसी भी तरह की अड़चन नहीं आएगी।
(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)
अगर आपने अपने बेड के ठीक सामने शीशा (mirror) लगा रखा है तो इसे जल्द से जल्द हटा दें। फेंगशुई के अनुसार बेड के सामने शीशा लगाने से इसमें पति और पत्नि दोनों का प्रतिबिंब (reflect) दिखायी देता है और यह इस बात का संकेत होता है कि आप दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान प्रवेश करने वाला है जो आपके जीवन में दखल (interfere) दे सकता है या उथल पुथल मचा सकता है। इसके अलावा यदि आपने अपने बेडरूम में टीवी या रेडियो रखा हो तो उसे भी हटा दीजिए। यह आपके और आपके पार्टनर के ध्यान को विचलित (distract) करता है जिसके कारण आप एक दूसरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए बेडरूम में अपने संबंधों में अंतरंगता (intimate) खुशहाली और प्यार बनाए रखने के लिए इन वस्तुओं को कमरे में ना रखें।
(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)
फेंगशुई के अनुसार, अपने घर के अंदर विशेषरुप से अपने बेडरुम के अंदर प्यार के रंगों का प्रभुत्व (dominance) होना चाहिए। रंग गुलाबी और लाल रंग प्रेम और विवाह में भाग्य को बढ़ाते हैं। इसलिए अपने बेडरुम को इन रंगों की चीजों को मिलाकर सजाना चाहिए। ज्यादातर लोग अपने बेडरुम के पर्दे का रंग लाल या गुलाबी रखते हैं। दिल की आकृति का लाल रंग का तकिया रखते हैं और विशेष मौकों पर लाल रंग के गुब्बारे से अपने बेडरुम को सजाते हैं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच दिनों दिन प्यार परवान चढ़ता है और वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। इसलिए खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए फेंगशुई के इस टिप्स को आजमाकर देखना चाहिए।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)
आमतौर पर किसी भी व्यक्ति का बेडरुम एक अंतरंग जगह (intimate place) माना जाता है जहां आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए एकदूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए फेंगशुई के अनुसार एक आनंदपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए अपने बेडरुम का दरवाजा हमेशा खुला नहीं रखना चाहिए, विशेषरुप से रात के समय जब आप दोनों पति पत्नी सो रहे हों। वैसे तो खुला दरवाजा सुनहरे अवसर (opportunity) का संकेत होता है लेकिन सिर्फ व्यावसायिक क्षेत्र (business field) में। लेकिन यदि व्यक्तिगत जीवन यानि शादीशुदा जीवन की बात करें तो बेडरुम का दरवाजा खुला रखने से आप दोनों का वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है।
(और पढ़े – जिससे आप प्यार करते हैं, उनके पास सोना क्यों फायदेमंद है…)
पति पत्नी के बीच रोमांस बना रहे इसके लिए फेंग शुई के सबसे महत्वपूर्ण सुझावों में से एक सुझाव यह है कि बेडरुम में कभी भी पानी से भरा बर्तन नहीं रखना चाहिए। आप पीने के लिए पानी ढककर रख सकते हैं लेकिन कमरे को सजाने के लिए इसमें फव्वारा (fountain) या मछलीघर (aquarium) जैसी चीजें ना रखें। फेंगशुई के अनुसार कमरे में इस तरह का पानी आपके जीवन और प्यार के लिए अशुभ होता है और हमेशा किसी न किसी तरह की परेशानी बनी रहती है जिसके कारण रिश्तों में दरार पड़ती है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)
हरियाली वास्तव में काफी सुखदायी होती है और इसे देखना भी काफी अच्छा लगता है। फेंगशुई के अनुसार यदि घर हरा भरा हो तो इससे आपका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल एवं हरा भरा होता है और आप दोनों के लिए फायदेमंद भी होता है। इसलिए अपने बेडरुम और घर में फूल एवं हरे सजावटी पौधे लगाकर रखें। हमेशा ध्यान रखें कि फूलों को दक्षिण पश्चिम कोने में रखें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी और आप दोनों की शादीशुदा लाइफ बेहतर होगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
अगर आप फेंगशुई टिप्स के अनुसार अपने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो अपने बेडरुम की दीवारों को कभी भी नीरस (dull) और उबाऊ (boring) रंग से पेंट ना करवाएं। इससे आपके जीवन में भी निरसता आती है और आप दोनों एक दूसरे से बहुत ही जल्दी बोर भी हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कमरे की दीवारों का रंग जीवंत होना चाहिए जिससे आपको एनर्जी मिलती रहे और आप हमेशा एक्टिव एवं खुशहाल महसूस करें।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
फेंगशुई के अनुसार आपको अपने और अपने जीवनसाथी के फोटो को बेडरुम के कमरे की दीवार पर लगाना चाहिए ताकि इसे देखकर आप दोनों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे। लेकिन फेंगशुई के अनुसार कमरे के ठीक पूरब, पश्चिम और दक्षिण या उत्तर कोनों में किसी भी तस्वीर को न लटकाएं बल्कि किसी और कोण में तस्वीर लगाएं। अगर आप किसी भी सीधी दिशा में अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आप दोनों के जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। इससे बचने के लिए फेंगशुई की टिप्स पर ध्यान देना चाहिए।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…