रिलेशनशिप टिप्स

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए आज़माएं फेंगशुई टिप्स – Feng Shui Tips for Happy Married Life in Hindi

Feng Shui Tips In Hindi यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में रोमांस कम हो गया हो या मैरिड लाइफ बिल्कुल नीरस हो गई है तो ऐसे में फेंगशुई टिप्स और कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी मैरिड लाइफ को फिर से पहले जैसी ख़ुशहाल बना सकते हैं। रिश्ते हर इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। कोई भी बिना रिश्ते के नहीं रह सकता है और सभी रिश्तों में विवाह का रिश्ता सबसे शक्तिशाली (powerful) होने के साथ ही सबसे नाजुक (delicate) भी होता है। इसे मजबूत बनाने और लंबे समय तक सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए एवं आवश्यक सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बेडरूम में फेंग शुई की युक्तियों (Feng Shui Tricks) को अपनाना चाहिए।

हालांकि आपके घर का हर कोना ही महत्वपूर्ण है लेकिन मजबूत प्रेम संबंधों को बनाने के लिए बेडरूम सबसे उपयुक्त जगह है। फेंग शुई बेडरूम आपके रिश्तों में सद्भाव लाने और जीवंत बनाने के लिए यिन (female) और यांग (male) ऊर्जा का एक सही संतुलन रखता है। अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको सुखी एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए फेंगशुई के टिप्स बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

  1. खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए अपना शयन कक्ष साफ रखें – Clean your bedroom for happy married life in Hindi
  2. अच्छे शादीशुदा जीवन के लिए बेडरुम में हर वस्तु जोड़े में रखें – Everything should be in pairs for happy married life in Hindi
  3. बेडरूम में शीशा और टेलीविजन न रखने से वैवाहिक जीवन होता है खुशहाल – Remove mirrors and television for happy married life in Hindi
  4. बेडरुम में लाल रंग की वस्तुएं रखने से बढ़ता है प्यार – Choose the colors of love for happy married life in Hindi
  5. बेडरुम का दरवाजा बंद रखने से शादीशुदा जीवन बेहतर होता है – Always keep the doors shut for happy married life in Hindi
  6. बेहतर शादीशुदा जीवन के लिए बेडरुम में पानी युक्त चीजें ना रखें – No water bodies for happy married life in Hindi
  7. घर में हरियाली रखने से शादीशुदा जीवन होता है खुशहाल – Greenery for happy married life in Hindi
  8. दीवारों को अच्छे रंग से पेंट कराने से वैवाहिक जीवन होता है बेहतर – diwar ko achhe colour se paint karane se aati hai khush hali in hindi
  9. दीवार पर पति पत्नी की फोटो लगाने से शादीशुदा जीवन में आती है खुशहाली – Place the picture of your spouse for happy married life in Hindi

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए अपना शयन कक्ष साफ रखें – Clean your bedroom for happy married life in Hindi

फेंगशुई के अनुसार, अपने बेडरुम में ऐसी चीजें ना रखें जो आपको अपने पिछले रिश्तों ( past relationships) की याद दिलाती हो। इसके अलावा बेडरुम में उन रिश्तेदारों (relatives) एवं दोस्तों की फोटो भी ना रखें जिनके साथ आपकी खराब यादें जुड़ी हुई हों। इसके अलावा आपके कमरे में बहुत अंधेरा नहीं होना चाहिए और ना ही कमरा डरावना (scary) लगना चाहिए एवं कमरे में अकेलेपन का वातावरण (lonely environment ) नहीं महसूस होना चाहिए। फेंगशुई टिप्स के अनुसार बेडरुम का माहौल ऐसा होना चाहिए जिससे आप एवं आपका पार्टनर दोनों स्वस्थ एवं खुश रहें। शयन कक्ष में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए यही महत्वपूर्ण टिप्स है।

(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)

अच्छे शादीशुदा जीवन के लिए बेडरुम में हर वस्तु जोड़े में रखें – Everything should be in pairs for happy married life in Hindi

फेंगशुई वास्तु टिप्स के अनुसार, जितना अधिक संभव हो सके अपने कमरे के अंदर कोई भी वस्तु जोड़े में रखें। कहने का अर्थ है कि एक वस्तु के जैसे दूसरी वस्तु भी होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने बेड के एक तरफ टेबल रखते हैं तो बेड के दूसरी तरफ भी टेबल रखें। अगर आपने टेलीविजन के एक तरफ गुलदस्ता रखा है तो दूसरी तरफ भी उसी तरह का गुलदस्ता (flower pot) रखें। वास्तव में कमरे के अंदर जोड़े में चीजें रखना इस बात का संकेत होता है कि आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहेगी और आप हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे। इससे आप दोनों का वैवाहिक जीवन बेहद खुशहाल होगा और इसमें किसी भी तरह की अड़चन नहीं आएगी।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

बेडरूम में शीशा और टेलीविजन न रखने से वैवाहिक जीवन होता है खुशहाल – Remove mirrors and television for happy married life in Hindi

अगर आपने अपने बेड के ठीक सामने शीशा (mirror) लगा रखा है तो इसे जल्द से जल्द हटा दें। फेंगशुई के अनुसार बेड के सामने शीशा लगाने से इसमें पति और पत्नि दोनों का प्रतिबिंब (reflect) दिखायी देता है और यह इस बात का संकेत होता है कि आप दोनों के बीच कोई तीसरा इंसान प्रवेश करने वाला है जो आपके जीवन में दखल (interfere) दे सकता है या उथल पुथल मचा सकता है। इसके अलावा यदि आपने अपने बेडरूम में टीवी या रेडियो रखा हो तो उसे भी हटा दीजिए। यह आपके और आपके पार्टनर के ध्यान को विचलित (distract) करता है जिसके कारण आप एक दूसरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए बेडरूम में अपने संबंधों में अंतरंगता (intimate) खुशहाली और प्यार बनाए रखने के लिए इन वस्तुओं को कमरे में ना रखें।

(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)

बेडरुम में लाल रंग की वस्तुएं रखने से बढ़ता है प्यार – Choose the colors of love for happy married life in Hindi

फेंगशुई के अनुसार, अपने घर के अंदर विशेषरुप से अपने बेडरुम के अंदर प्यार के रंगों का प्रभुत्व (dominance) होना चाहिए। रंग गुलाबी और लाल रंग प्रेम और विवाह में भाग्य को बढ़ाते हैं। इसलिए अपने बेडरुम को इन रंगों की चीजों को मिलाकर सजाना चाहिए। ज्यादातर लोग अपने बेडरुम के पर्दे का रंग लाल या गुलाबी रखते हैं। दिल की आकृति का लाल रंग का तकिया रखते हैं और विशेष मौकों पर लाल रंग के गुब्बारे से अपने बेडरुम को सजाते हैं। ऐसा करने से आप दोनों के बीच दिनों दिन प्यार परवान चढ़ता है और वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। इसलिए खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए फेंगशुई के इस टिप्स को आजमाकर देखना चाहिए।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

बेडरुम का दरवाजा बंद रखने से शादीशुदा जीवन बेहतर होता है – Always keep the doors shut for happy married life in Hindi

आमतौर पर किसी भी व्यक्ति का बेडरुम एक अंतरंग जगह (intimate place) माना जाता है जहां आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए एकदूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए फेंगशुई के अनुसार एक आनंदपूर्ण वैवाहिक जीवन के लिए अपने बेडरुम का दरवाजा हमेशा खुला नहीं रखना चाहिए, विशेषरुप से रात के समय जब आप दोनों पति पत्नी सो रहे हों। वैसे तो खुला दरवाजा सुनहरे अवसर (opportunity) का संकेत होता है लेकिन सिर्फ व्यावसायिक क्षेत्र (business field) में। लेकिन यदि व्यक्तिगत जीवन यानि शादीशुदा जीवन की बात करें तो बेडरुम का दरवाजा खुला रखने से आप दोनों का वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है।

(और पढ़े – जिससे आप प्यार करते हैं, उनके पास सोना क्यों फायदेमंद है…)

बेहतर शादीशुदा जीवन के लिए बेडरुम में पानी युक्त चीजें ना रखें – No water bodies for happy married life in Hindi

पति पत्नी के बीच रोमांस बना रहे इसके लिए फेंग शुई के सबसे महत्वपूर्ण सुझावों में से एक सुझाव यह है कि बेडरुम में कभी भी पानी से भरा बर्तन नहीं रखना चाहिए। आप पीने के लिए पानी ढककर रख सकते हैं लेकिन कमरे को सजाने के लिए इसमें फव्वारा (fountain) या मछलीघर (aquarium) जैसी चीजें ना रखें। फेंगशुई के अनुसार कमरे में इस तरह का पानी आपके जीवन और प्यार के लिए अशुभ होता है और हमेशा किसी न किसी तरह की परेशानी बनी रहती है जिसके कारण रिश्तों में दरार पड़ती है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

घर में हरियाली रखने से शादीशुदा जीवन होता है खुशहाल – Greenery for happy married life in Hindi

हरियाली वास्तव में काफी सुखदायी होती है और इसे देखना भी काफी अच्छा लगता है। फेंगशुई के अनुसार यदि घर हरा भरा हो तो इससे आपका वैवाहिक जीवन भी खुशहाल एवं हरा भरा होता है और आप दोनों के लिए फायदेमंद भी होता है। इसलिए अपने बेडरुम और घर में फूल एवं हरे सजावटी पौधे लगाकर रखें। हमेशा ध्यान रखें कि फूलों को दक्षिण पश्चिम कोने में रखें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी और आप दोनों की शादीशुदा लाइफ बेहतर होगी।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

दीवारों को अच्छे रंग से पेंट कराने से वैवाहिक जीवन होता है बेहतर – Diwar ko achhe colour se paint karane se aati hai khush hali in Hindi

अगर आप फेंगशुई टिप्स के अनुसार अपने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो अपने बेडरुम की दीवारों को कभी भी नीरस (dull) और उबाऊ (boring) रंग से पेंट ना करवाएं। इससे आपके जीवन में भी निरसता आती है और आप दोनों एक दूसरे से बहुत ही जल्दी बोर भी हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कमरे की दीवारों का रंग जीवंत होना चाहिए जिससे आपको एनर्जी मिलती रहे और आप हमेशा एक्टिव एवं खुशहाल महसूस करें।

(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)

दीवार पर पति पत्नी की फोटो लगाने से शादीशुदा जीवन में आती है खुशहाली – Place the picture of your spouse for happy married life in Hindi

फेंगशुई के अनुसार आपको अपने और अपने जीवनसाथी के फोटो को बेडरुम के कमरे की दीवार पर लगाना चाहिए ताकि इसे देखकर आप दोनों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे। लेकिन फेंगशुई के अनुसार कमरे के ठीक पूरब, पश्चिम और दक्षिण या उत्तर कोनों में किसी भी तस्वीर को न लटकाएं बल्कि किसी और कोण में तस्वीर लगाएं। अगर आप किसी भी सीधी दिशा में अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आप दोनों के जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। इससे बचने के लिए फेंगशुई की टिप्स पर ध्यान देना चाहिए।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago