Fitness Routine Ka Result Na Milne Ke Karan फिट रहने के लिए आप वर्कआउट करते हैं। लेकिन क्या होगा अगर वर्कआउट के बाद आपको बेहतर नतीजे ना मिलें? अगर आपको भी फिटनेस रूटीन का पालन करने के बाद भी सही परिणाम नहीं मिल रहा हैं तो जानें फिटनेस रूटीन से परिणाम ना मिलने के कारण आपका समय कीमती है ऐसे में आप हमेशा चाहेगें की आपकी मेहनत बेकार जाए। रोजाना वर्कआउट (workout) करने पर भी अगर आपको बेहतर परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं तो समझ जाएं कि आप कुछ ना कुछ गलती जरूर कर रहे हैं। फिटनेस रूटिन (fitness routine) का सही परिणाम ना मिलने पर ज़ाहिर सी बात है की हर किसी को बुरा लगता है। ऐसे में अपनी गलतियों को पहचानें और उनमें सुधार करें ताकि आप बेहतर परिणाम पा सकें। साथ ही आपका समय और वर्कआउट के दौरान की गई मेहनत बर्बाद ना हो।
विषय सूची
इस आर्टिकल में हम आपको फिटनेस रूटीन से परिणाम ना मिलने के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन कारणों से फिटनेस रूटिन (Fitness Routine) के परिणाम नहीं मिल पाते हैं।
एक्सरसाइज के साथ-साथ फिटनेस का सही परिणाम पाने के लिए सही डाइट (diet) भी बेहद जरूरी होती है। अगर आप सही तरह से डाइटिंग नहीं कर रहे हैं, रोजाना तला-फला या फिर अतिरिक्त शुगर (suger) युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं इससे आपकी कोशिकाओं में फैट (fat) जमा हो जाता है। ऐसे में एक्सरसाइज के साथ-साथ फिटनेस का सही परिणाम पाने के लिए अपने खान-पान की आदतों को सुधारें और स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों का सेवन करें। सही खाना खाने से आपका वजन नहीं बढ़ता है। खाने की गलत आदतों (bad habits) के कारण मेहनत व्यर्थ जाती है और फिटनेस रूटिन का सही परिणाम नहीं मिल पाता है।
(और पढ़े – जानिए जंक फूड (फास्ट फूड) के नुकसान और हानिकारक प्रभावों को…)
एक्सरसाइज के साथ-साथ फिटनेस का सही परिणाम पाने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ आपको पर्याप्त मात्रा में आराम करना भी जरूरी होता है। जो लोग रोजाना वर्कआउट करते हैं उन्हें सप्ताह में कम से कम एक दिन का आराम (rest) तो करना ही चाहिए। इसके अलावा वर्कआउट करते समय भी हर एक्सरसाइज (exercise) के बाद कम से कम 1-2 मिनट का विराम लेना ही चाहिए। यदि आप सिर्फ मेहनत करते हैं और आराम नहीं करते हैं तो इससे आपके शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। फिटनेस रूटिन का रिजल्ट ना दिखने का ये भी एक कारण हो सकता है। हो सकता है कि इससे आप बीमार (sick) भी पड़ जाएं। ऐसे में पूरा आराम शरीर को जरूर दें।
(और पढ़े – बॉडी फिटनेस टिप्स इन हिंदी…)
आप दिन में जिम (gym) जाते हैं और अच्छी तरह से वर्कआउट करते हैं। लेकिन जिम से आने के बाद आप फिजिकल (physical) रूप से एक्टिव नहीं रहते हैं तो इससे भी आपके फिटनेस परिणाम सही तरह से मिलने की उम्मीद कम हो जाती है। जिम से आने के बाद खाना खाकर सोने की बजाय एक्टिव (active) रहें। दिन भर में पैदल चलें, भाग-दौड़ करें ताकि आपका फिटनेस रूटिन व्यर्थ ना जाए।
(और पढ़े – जिम जाने वालों के काम की है ये टिप्स, इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो रहेंगे फिट!)
कैलोरी बर्न करने के लिए कार्डियो (cardio) करना फायदेमंद होता है लेकिन एक सही एक्सरसाइज प्लान में कार्डियो के साथ-साथ स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और फ्लेक्सिब्लिटी (flexibility) आदि सबकुछ शामिल होता है। अगर आप सिर्फ कार्डियो करते हैं तो इससे सिर्फ कैलोरी बर्न होती है और कार्डियोवस्कुलर फिटनेस (cardiovascular fitness) बढ़ती है लेकिन इससे आपकी मसल्स की ताकत नहीं बढ़ती है। इसलिए आपको फिटनेस को बनाए रखने के लिए आपको कार्डियो के साथ-साथ अन्य एक्सरसाइज भी करनी चाहिए।
(और पढ़े – कार्डियो एक्सरसाइज क्या है, करने का तरीका और लाभ…)
मसल्स (muscle) बनाने के लिए प्रोटीन, विटामिन्स आदि पर्याप्त मात्रा में जरूरी होते हैं। मेहतन करने के दौरान शरीर को बाहर से भी पोषण (nutrition) देने की जरूरत होती है। ऐसे में आपको प्रोटीन और विटामिन से युक्त खाना जैसे- चना, सोयाबीन, दाल, दूध आदि को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों का सेवन ना करने से भी फिटनेस रूटिन (routine) का परिणाम नहीं मिलता है।
(और पढ़े – स्वस्थ आहार के प्रकार और फायदे…)
नींद की कमी (sleeplessness) से भी फिटनेस रूटिन बर्बाद हो सकता है। नींद ना आने से तनाव (stress) पैदा हो जाता है। इससे आप सारा दिन थकान महसूस करते हैं। नींद की कमी के कारण वर्कआउट करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा (energy) नहीं रहती है और ऊर्जा विहीन (energy less) वर्कआउट करने से आपको फिटनेस रूटिन का सही परिणाम नहीं मिल पाता है। इसलिए फिटनेस रूटीन से सही परिणाम चाहते हैं तो रोजाना 8 घंटे की नींद जरूर लें।
(और पढ़े – गहरी और अच्छी नींद लेने के तरीके…)
बहुत से लोग एक्सरसाइज करने में नियमितता (regularity) बनाकर नहीं रखते हैं। अगर आप कोई ना कोई बहाना ढूंढकर जिम जाने से बचते हैं और जिम (gym) में जाकर भी एक्सरसाइज करने से मन चुराते हैं तो आपके फिटनेस रूटिन के लिए ये हानिकारक होता है। ऐसे में आपको फिटनेस रूटिन के सही परिणाम नहीं मिल पाते हैं।
(और पढ़े – फिट बॉडी बनाने के लिए एक्सरसाइज…)
अगर वेट लिफ्टिंग (lifting) की एक्सरसाइज करते समय आप बहुत कम वजन उठाते हैं तो इससे आपकी स्ट्रैंथ (strength) नहीं बढ़ती है। इसके विपरित अगर बहुत ही ज्यादा वजन उठाते हैं तो उससे आपको चोट (injury) लगने का खतरा बढ़ जाता है। वेट लिफ्टिंग (weight lifting) में सही मात्रा में वजन उठाने से शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है। वजन उठाने में गलती आपके फिटनेस रूटिन पर बुरा असर डालती है। ऐसे में फिटनेस रूटीन से परिणाम ना मिलने का एक कारण आपकी गलत वेट लिफ्टिंग भी हो सकती है।
मेहनत करने का फायदा तभी होता है जब आपको परिणाम मिले। जमकर वर्कआउट करने का जुनून आपमें हैं लेकिन अगर आप ये गलतियां करते हैं तो आपकी फिटनेस में इजाफा नहीं हो पाता है। इसलिए अपने फिटनेस रूटिन का ख्याल रखें और खुद को फिट बनाए रखने के लिए गलतियां करने से बचें।
(और पढ़े – वेट लिफ्टिंग (वजन उठाने) के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…