हेल्दी रेसपी

हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना खाएं ये 5 बीज – Five Best Seeds For Good Health In Hindi

Five Best Seeds For Good Health In Hindi सेहत के लिए फायदेमंद बीज आकार में छोटे और लाभ में बड़े होते हैं – प्रकृति के दिए हुए बीजों का वर्णन करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता जो कि आश्चर्यजनक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होतें हैं और हमें कई सारे स्वास्थ्य लाभ देते हैं। बस अपने आहार में कुछ चुनिंदा बीजों का सेवन करने से आपको वह सारे पोषण और गुण मिलेंगे जो कि सप्लीमेंट का सेवन करने से बेहतर हैं। आप अपनी स्मूदी (ब्राउनी या आइस क्रीम) में सलाद में या बर्गर में इन बीज की कुछ मात्रा को जोड़ें और अपने आहार की पोष्टिकता को बढ़ाएं। यह आपको कई सारे स्वास्थ्य लाभ दे सकता है। हम यहां ऐसे पांच बीजों की जानकारी दे रहें हैं जिन को आप अपनी डाइट शामिल कर हेल्दी रह सकते हैं।

विषय सूची

  1. तिल के बीज हैं सेहत के लिए बहुत गुणकारी – Sesame Seeds Benefits For Good Health In Hindi
  2. हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना खाएं कद्दू के बीज – Pumpkin Seeds For Good Health In Hindi
  3. सेहत के लिए फायदेमंद हैं चिया के बीज – Chia Seeds For Good Health In Hindi
  4. अलसी वजन कम करने में लाभकारी – Flax Seeds A Healthy Seed For Weight Loss In Hindi
  5. हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना खाएं भांग के बीज – Hemp Seeds For Good Health In Hindi

5 ऐसे बीज जो है पोषक तत्वों से भरपूर – Five Best Seeds For Good Health In Hindi

यहाँ पर 5 ऐसे बीजों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसका सेवन करके आप लगभग सभी प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त कर सकते हैं।

तिल के बीज हैं सेहत के लिए बहुत गुणकारी – Sesame Seeds Benefits For Good Health In Hindi

हेल्‍दी रहने के लिए तिल के बीज बहुत ही लाभदायक होते हैं तिल के पौष्टिक और स्वादिष्ट बीजों को ब्रेड स्टिक, सलाद, आदि में डालकर खाया जा सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि इनके सेवन से हमारे शरीर में विटामिन ई सहित कई एंटीऑक्सीडेंट के स्तर बढ़ सकते हैं।

लौहा, जस्ता, तांबे और विटामिन से भरे, ये बीज पोषक तत्व- से सम्पूर्ण होते हैं भले ही इनके स्वास्थ्य लाभों के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है फिर भी इनका सेवन खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। एक शोध से पता चलता है कि तिल के बीज को एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (Ldl Cholesterol) कम करने के साथ-साथ सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर (Systolic Blood Pressure) में राहत दिलाने में लाभकारी भी पाया गया है।

(और पढ़े – तिल के बीज और तिल के तेल के फायदे…)

हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना खाएं कद्दू के बीज – Pumpkin Seeds For Good Health In Hindi

सेहत के लिए फायदेमंद कद्दू के बीज के कई फायदे होते हैं। आप कद्दू के बीजों को मैग्नीशियम की अच्छी खुराक पाने के लिए अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं। कद्दू में कई पोषक तत्व होते है। कद्दू के बीज मधुमेह के उपचार में एक सुपरफूड के रूप में जाने जाते हैं। और चूंकि ये एंटीऑक्सीडेंट, जिंक, ओमेगा -3, और ओमेगा -6 फैटी ऐसिड से भरपूर होते हैं, कद्दू के बीज दिल

और यकृत (लीवर) के लिए लाभकारी हैं।

कद्दू के बीज में मौजूद ट्राइपोफान (Tryptophan) नाम के अमीनो एसिड के पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। चूंकि इसका उपयोग अनिद्रा (insomnia) के इलाज के लिए किया जाता है, शोध में पाया गया है कि कद्दू के बीज को आहार में उपभोग करने से नींद की समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़े – कद्दू के बीज के फायदे और नुकसान…)

सेहत के लिए फायदेमंद हैं चिया के बीज – Chia Seeds For Good Health In Hindi

चिया के बीजों को अमीनो एसिड की भरपूर मात्रा की वजह से इन्हें प्रोटीन का बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है। चिया के बीज संतुष्टि (Satiety) से भी जुड़े हुए हैं क्योंकि ये बीज पानी में अपने वजन का लगभग 10 गुना वेट अवशोषित कर सकते हैं, इसलिए इनके सेवन से आप लंबे समय तक भूख महसूस नहीं करेंगें।

आप चिया के बीज के फायदे पाने के लिए अपने डाइट में इनका डायरेक्टली प्रयोग करें, न की एक पूरक (supplement) के रूप में। आप इसे संसाधित अनाज (processed grains) के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करें क्योंकि यह वाइट ब्रेड की तुलना में स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद है। यह एक बहुत ही स्वस्थ अनाज है जो कि मफिन (muffin) जैसे खाद्य पदार्थों के साथ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

(और पढ़े – चिया बीज के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)

अलसी वजन कम करने में लाभकारी – Flax Seeds A Healthy Seed For Weight Loss In Hindi

पोषण विशेषज्ञ अलसी को सीधे खाने के बजाय इसके ग्राउंड फॉर्म या पिसे हुए रूप में उपभोग करने की सलाह देते हैं जो पचाने में आसान होते हैं और अधिक स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं।

बेहतर पाचन स्वास्थ्य से जुड़े, ये बीज फाइबर, प्रोटीन, और ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं। इन्हें लिग्नान (Lignans) नामक फाइटोकेमिकल्स जो कि ट्यूमर के विकास को कम करने और संभावित रूप से कैंसर के खतरे को कम करने के लिए जाने जाते हैं, उनका एक अच्छा स्रोत भी माना जाता है।

(और पढ़े – अलसी के फायदे और नुकसान…)

हेल्‍दी रहने के लिए रोजाना खाएं भांग के बीज – Hemp Seeds For Good Health In Hindi

हेंप के बीज या भांग के बीज भी सेहत के लिए फायेदेमंद होतें हैं क्योंकि इनमें प्रोटीन की मात्रा में मौजूद होती है जो कि चिया या फ्लेक्स सीड से भी अधिक है – और इनमें कार्बोहायड्रेट की भी स्वाभाविक रूप से कम मात्रा होती है।

हेम्प बीजों में गामा-लिनोलेनिक एसिड (Gamma-Linolenic Acid) होता है जो उन्नत हार्मोनल स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। शोध से पता चलता है कि हेम्प बीजों में मौजूद जी एल ए (Gla) स्तनों के दर्द, ब्रैस्ट का नम्र पड़ना, और प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual Syndrome) से जुड़े अन्य लक्षणों में राहत देकर महिलाओं की मदद कर सकता है।

(और पढ़े – भांग के बीज के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anvita

Share
Published by
Anvita

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago