तेल

अलसी के तेल के फायदे और नुकसान – Flaxseed Oil Benefits And Side Effects In Hindi

flaxseed oil in Hindi अलसी के तेल का उपयोग प्राचीन समय से किया जा रहा है। लेकिन क्‍या आप अलसी तेल के फायदे और नुकसान से परिचित हैं। अलसी का तेल स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। अलसी के तेल के फायदे इसमें मौजूद विटामिन, खनिज पदार्थ, फाइबर, प्रोटीन आदि के कारण होते हैं। इस कारण से ही अलसी तेल का उपयोग लाभकारी होता है। अलसी के तेल का इस्तेमाल वजन को कम करने, मधुमेह को रोकने, हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य रखने और कैंसर जैसी गंभीर समस्‍याओं के इलाज के लिए किया जाता है।

1. अलसी का तेल क्या है – Alsi Ka Tel Kya Hai in Hindi
2. अलसी के तेल के पोषक तत्‍व – Alsi ke poshak tatva in Hindi
3. अलसी के तेल के फायदे – Flaxseed Oil Benefits In Hindi

4. अलसी तेल के नुकसान – Alsi ke tel ke Nuksan in Hindi

अलसी का तेल क्या है – Alsi Ka Tel Kya Hai in Hindi

अलसी का तेल अलसी के बीजों से प्राप्‍त होता है। अलसी के तेल में 50 से 60 प्रतिशत तक ओमेगा-3 फैटी एसिड या अल्‍फा-लिनोलेनिक एसिड और लिग्नान होते हैं। प्राचीन समय से ही अलसी के तेल को औषधीय के रूप में उपयोग किया जा रहा है। कुछ लोग अलसी के तेल को खाद्य तेल के रूप में भोजन पकाने के लिए उपयोग करते हैं। अलसी का तेल व्‍यावसायिक रूप से कैप्‍सूल और तरल दोनो रूप में उपलब्‍ध होता है। हालांकि अलसी बीज के पूरे पोषक तत्‍व अलसी के तेल में मौजूद नहीं रहते हैं। लेकिन फिर अलसी का तेल स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में सक्षम होता है। आइए विस्‍तार से जाने अलसी के तेल के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारीयां।

(और पढ़े – अलसी के फायदे और नुकसान…)

अलसी के तेल के पोषक तत्‍व – Alsi ke poshak tatva in Hindi

अपने औषधीय गुणों के कारण अलसी का तेल बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। अलसी के तेल में विटामिन ई, कैलोरी, पॉलीअनसेचुरेटेड वसा, मोनोअनसेचुरेटेड वसा और संतृप्‍त वसा अच्‍छी मात्रा में होते हैं। इन पोषक तत्‍वों की मौजूदगी के कारण ही इसे हम विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्या को दूर करने के लिए उपयोग करते हैं।

अलसी के तेल के फायदे – Flaxseed Oil Benefits In Hindi

आइये जानते है कि हमारे लिए अलसी का तेल किस प्रकार से लाभदायक होता हैं।

अलसी के तेल के फायदे मोटापे के लिए – Alsi Ka Tel for weight loss in Hindi

यदि आप अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंतित हैं तो अलसी के तेल का उपभोग करें। अध्‍ययनों से पता चलता है कि अलसी का तेल वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है। नियमित रूप से अलसी तेल का उपभोग करने से यह बृहदानत्त्र को चिकनाई देता है और प्राकृतिक रेचक का काम करता है। अलसी के तेल में मौजूद पोषक तत्‍व और अन्‍य घटक पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य रखते हैं। इसके अलावा यह शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त वसा को ऊर्जा में बदलने में भी सहायक होते हैं। इस तरह से आप अपने वजन को कम करने के लिए अलसी तेल को अपने आहार में शामिल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन और मोटापा कम करने के लिए क्या खाएं क्या न खाए…)

अलसी के तेल के लाभ हृदय स्‍वास्‍थ्य के लिए – Alsi oil benefits for heart health in Hindi

हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य रखने वाले गुण अलसी के तेल में मौजूद होते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंक अलसी के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड की उच्‍च मात्रा होती है। यह शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ओमेगा -3 हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद लाभकारी होती है। ओमेगा 3 दिल से संबंधित 90 प्रतिशत बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने हृदय स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए अलसी के तेल का इस्‍तेमाल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

अलसी के तेल का उपयोग एक्जिमा का इलाज करे – Alsi tel ka upyog eczema ka ilaj kare in Hindi

एक्जिमा एक आम समस्‍या बन चुकी है जिसके कारण त्‍वचा में खुजली और चकते आ जाते हैं। यह समस्‍या आपकी सुंदरता को प्रभावित कर सकती है क्‍योंकि यह आपकी त्‍वचा को परतदार और खुरदुरी बना सकती है। लेकिन इस समस्‍या का समाधान आप अलसी के तेल से कर सकते हैं। अलसी तेल में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड त्‍वचा की बनावट और लोच को सुधारने में सहायक होता है। यदि आप भी एक्जिमा और इसी तरह की अन्‍य त्‍वचा समस्‍याओं से ग्रसित हैं तो अलसी के तेल का उपभोग करें। यह त्‍वचा समस्‍याओं को दूर करने में बहुत ही प्रभावी माना जाता है।

(और पढ़े – एक्जिमा क्या है, कारण, लक्षण, बचाव और घरेलू उपचार…)

अलसी के तेल का इस्‍तेमाल कोलेस्‍ट्रॉल कम करे – Alsi ke tel ka istemal cholesterol kam kare in Hindi

अलसी बीज की तरह ही अलसी का तेल भी शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में सहायक है। अलसी के तेल में अल्‍फा-लिनोलेनिक एसिड कम घनत्‍व वाले लिपोप्रोटीन या खराब कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में सहायक होते हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि जो लोग नियमित रूप से अलसी के तेल का सेवन करते हैं उनमें कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर नियंत्रित रहता है। यदि आप भी अपने शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखना चाहते हैं। तो अलसी के तेल को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। खराब कोलेस्‍ट्रॉल आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होता है।

(और पढ़े – जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल…)

अलसी के बीज का तेल मधुमेह को रोके – Flaxseed oil benefits for diabetes in Hindi

डायिबिटीज आज एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का रूप ले चुकी है। आज अधिकांश लोग मधुमेह

का शिकार आसानी से हो रहे हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि अलसी के तेल का उपयोग मधुमेह के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है। ऐसा माना जाता है कि अलसी के बीज और इसके तेल का सेवन करने से इंसुलिन स्‍तर को सुधारने में मदद मिलती है। शरीर में कम इंसुलिन रक्‍त में उच्‍च ग्‍लूकोज स्‍तर का कारण बनता है। लेकिन यदि नियमित आहार में अलसी के तेल का उपभोग किया जाता है तो इसके पोषक तत्‍व शरीर में इंसुलिन उत्‍पादन को उत्‍तेजित करते हैं। यदि आप मधुमेह रोगी हैं तो अलसी के तेल का उपयोग कर इसके लक्षणों को आसानी से कम कर सकते हैं।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

अलसी का तेल कब्‍ज का इलाज करे – Alsi ka tel kabj ka ilaj kare in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर अलसी का तेल कई गंभीर बीमारियों के साथ ही कब्‍ज और दस्‍त का इलाज भी करता हे। एक पशू अध्‍ययन से पता चला है कि अलसी का सेवन मल त्‍याग को आसान और नियमित बनाने में सहायक होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अलसी के बीजों में रेचक या पेट को साफ करने वाले गुण होते हैं। अलसी का तेल एक एंटिडायरेहिल एजेंट का काम करता है। अध्‍ययन बताते हैं कि 4 सप्‍ताह तक नियमित रूप से अलसी के तेल का सेवन मल त्‍याग की आवृति और मल की स्थिरता मे सुधार कर सकता है। यदि आप दस्‍त या कब्‍ज जैसी पाचन संबंधी समस्‍याओं से परेशान हैं तो अलसी के तेल का सेवन कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – कब्ज के लिए उच्च फाइबर फल और खाद्य पदार्थ…)

फ्लैक्‍सीड ऑयल बेनिफिट्स फॉर स्किन – Flaxseed oil benefits for skin in Hindi

आप अपनी त्‍वचा स्वास्‍थ्‍य के लिए फलैक्‍सीड तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एक अध्‍ययन के अनुसार महिलाओं को 12 सप्‍ताह तक अलसी तेल का सेवन कराया गया। अध्‍ययन के अंत में यह पाया गया कि उनकी त्‍वचा गोरी, नरम और चमकदार हुई। इसके अलावा एक अन्‍य अध्‍ययन से पता चलता है कि त्‍वचा की सूजन को करने में अलसी का तेल प्रभावी दवा का काम करता है। यदि आप भी अपनी त्‍वचा को सुंदर और स्‍वस्‍थ्‍य रखना चाहते हैं तो अलसी के तेल का इस्‍तेमाल कर लाभ ले सकते हैं।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

अलसी के तेल के औषधीय गुण रजोनिवृत्ति के लिए – Flaxseed oil benefits for Menopausal symptoms in Hindi

महिलाओं में एक निश्चित समय के बाद रजानिवृत्ति की समस्या आती है जो कि प्राकृतिक है। लेकिन अलसी के बीज का तेल इस समस्‍या के लक्षणों को कुछ हद तक कम कर सकता है। अलसी का तेल हार्मोन थेरेपी के लिए सबसे उपयुक्‍त माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अलसी में एस्‍ट्रोजेनक (estrogenic) गुण होते हैं जिसके कारण यह ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना को कम कर सकता है। नियमित रूप से उपभोग करने पर यह महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को नियमित करने में भी सहायक होता है। इस तरह के लाभ प्राप्‍त करने के लिए आप सुबह नाश्‍ते के साथ 2 चम्‍मच अलसी बीज का सेवन कर सकते हैं या फिर अपने भोजन को पकाने के लिए अलसी तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह से महिलाएं अपने अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अलसी के तेल का प्रयोग कर लाभ प्राप्‍त कर सकती हैं।

(और पढ़े – रजोनिवृत्ति के कारण, लक्षण और दूर करने के उपाय…)

अलसी के तेल के गुण बालों के लिए फायदेमंद – Flaxseed oil use for hair in Hindi

नाखून, त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए अलसी तेल अच्‍छा विकल्‍प है। अलसी के तेल में अल्‍फा-लिनोलेनिक एसिड विटामिन बी और स्‍वस्‍थ्‍य वसा प्रदान करने में सहायक होता है। यह बालों को हाइड्रेट रखने में सहायक की भूमिका निभाता है। आप अपने बालों के विकास के लिए अलसी के तेल को बालों में लगा सकते हैं। अलसी का तेल बालों संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में प्रभावी माना जाता है। यदि आप भी बालों के झड़ने और अन्‍य समस्‍याओं को दूर करना चाहते हैं तो आहार के साथ ही बालों में लगाने के लिए अलासी तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – बालों में तेल कैसे और कब लगाएं, बालों में तेल लगाने का सही तरीका…)

अलसी का तेल करे कैंसर को दूर – Flaxseed oil benefits for cancer in Hindi

आज दुनिया में कैंसर सबसे गंभीर बीमारी के रूप में जानी जाती है। हालांकि कैंसर कई प्रकार का होता है और ऐसा माना जाता है कि कैंसर का इलाज संभव नहीं है। लेकिन कैंसर को कुछ प्राकृतिक उपायो से नियंत्रित किया जा सकता है। इन्हीं प्राकृतिक उपायों में अलसी का तेल भी शामिल है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि अलसी तेल में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट कैंसर कोशिकाओं को नष्‍ट करने में सहायक होते हैं। नियमित रूप से उपभोग करने पर स्‍तन ट्मर के अवांछित विकास को रोकने में मदद मिलती है। इस तरह से अलसी तेल का नियमित सेवन कैंसर की संभावनाओं और लक्षणों को कम करने में मदद करता है। आप भी अलसी के बीज का तेल का उपभोग कर ऊपर बताई गई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – महिलाओं में कैंसर के लक्षण…)

अलसी तेल के नुकसान – Alsi ke tel ke Nuksan in Hindi

औषधीय गुणों और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ से भरपूर अलसी तेल हमारे लिए बहुत ही फायदेमेंद होता है।

लेकिन आवश्‍यकता से अधिक उपभोग करने पर इसके कुछ दुश्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।

  • एक दिन में 30 ग्राम से अधिक अलसी तेल का सेवन नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि इससे आपको दस्‍त की समस्‍या हो सकती है।
  • कुछ लोगों को अलसी के बीज और अलसी तेल का सेवन करने से एलर्जी हो सकती है। ऐसे लोगों को आहार में इन्‍हें शामिल करने से बचना चाहिए।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो अलसी तेल का उपभोग करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें। क्‍योंकि अलसी का तेल दवाओं के अवशोषण को धीमा कर सकता है।
  • मधुमेह रोगी को बहुत ही कम मात्रा में अलसी के तेल का सेवन करना चाहिए।
  • गर्भावस्‍था के दौरान अलसी के तेल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। क्‍योंकि इस दौरान अलसी के तेल का सेवन समय से पहले जन्‍म जैसी समस्‍याओं का कारण बन सकता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान खाये जाने वाले आहार और उनके फायदे…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago