मेकअप

मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स – Makeup Foundation Tips In Hindi

Makeup Foundation Tips In Hindi चेहरे पर फाउंडेशन लगाना मेकअप टिप्स (make up) का एक अभिन्न अंग होता है। जैसे अंग्रेजी शब्द फाउंडेशन (Foundation) का मतलब नींव होता है उसी प्रकार फांउडेशन एक प्रकार से मेकअप की नींव होता है जो कि चेहरे की रंगत एक जैसी बनाता है। जिस प्रकार चेहरे की त्वचा का प्रकार अलग-अलग होता है उसी तरह फांउडेशन भी अलग-अलग प्रकार का होता है। बाजार में कई तरीके के फाउंडेशन उपलब्ध होते हैं। फाउंडेशन लगाने से चेहरे के सभी दाग-धब्बे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स (fine lines) खत्म हो जाती है।

बाजार में लिक्विड और क्रीम (cream) जैसे कई प्रारुपों में फांउडेशन आते हैं। लोग फाउंडेशन चुनते समय अक्सर कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका चेहरा खूबसूरत दिखने की बजाय अजीब सा दिखने लगता है। फाउंडेशन को लगाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें की फांउडेशन लगाने का सही तरीका क्या होता है। आइए जानते हैं फांउडेशन लगाने के लिए सही टिप्स के बारे में।

विषय सूची

  1. फाउंडेशन लगाने के लिए सही शेड चुनें – Right way to use foundation choose right shade in Hindi
  2. सही उपकरणों का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Right Way To Use Foundation Choose Right Tools In Hindi
  3. हाथों का प्रयोग सही तरह से करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Right Way To Use Foundation Use Hands Properly In Hindi
  4. फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज करें – Use Moisturizer Before Foundation In Hindi
  5. बहुत ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें – Do Not Use Too Much Foundation In Hindi
  6. फाउंडेशन के साथ कंसीलर का इस्तेमाल ना भूलें – Use Concealer With Foundation In Hindi
  7. टिशू का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Use Tissue Paper To Apply Foundation In Hindi
  8. फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना ना भूलें – Use Primer Before Applying Foundation In Hindi
  9. फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के बाद – Use Face Mist With Foundation In Hindi
  10. फाउंडेशन को गर्दन और चेहरे के आसपास की त्वचा पर भी लगाएं – Use Foundation Around Face And Neck Skin
  11. टच-अप करते वक्त ख्याल रखें – Be Cautious While Touching Up In Hindi In Hindi

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका – Foundation Lagane Ka Tarika In Hindi

मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स निम्न है –

फाउंडेशन लगाने के लिए सही शेड चुनें – Right way to use foundation choose right shade in Hindi

जब आप फाउंडेशन के किसी भी शेड को चुनते हैं तो गोरा (fair) दिखने के लिए बहुत ज्यादा हल्के रंग का शेड ना चुन लें। प्राकृतिक रोशनी में अपनी त्वचा के रंग से फाउंडेशन के रंग को मिलाएं और अगर यह आपकी रंगत से मेल खाता है तभी खरीदें। अपने प्राकृतिक रंग से मिलता-जुलता शेड लें ना कि बहुत ज्यादा हल्का और बहुत ज्यादा गहरा शेड चुनें।

(और पढ़े – 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स…)

सही उपकरणों का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Right Way To Use Foundation Choose Right Tools In Hindi

बहुत से लोग ये गलती करते हैं कि वे सही उपकरणों (tools) का इस्तेमाल करने की बजाय हाथ से ही फाउंडेशन लगाना बेहतर समझते हैं। कुछ लोग ब्रश की बजाय उंगलियों से ही चेहरे पर फाउंडेशन फैलाते हैं जिससे फाउंडेशन सही से त्वचा पर फैल नहीं पाता और जगह-जगह जम जाता है। उंगलियों की बजाय ब्रश का इस्तेमाल करें जिससे फाउंडेशन सही तरह से त्वचा पर फैलता है और त्वचा खूबसूरत दिखती है।

(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप…)

हाथों का प्रयोग सही तरह से करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Right Way To Use Foundation Use Hands Properly In Hindi

फाउंडेशन लगाते वक्त अगर हाथ से ही फाउंडेशन लगा रही हैं तो इसका भी एक सही तरीका होता है। सबसे पहले फाउंडेशन को चेहरे पर लगाएं और हथेलियों को आपस में रगड़कर गर्म कर लें। गर्म हथेलियों से सर्कुलर मोशन (circular motion) में चेहरे पर फाउंडेशन फैला लें और चेहरे पर फाउंडेशन इस तरह से फैलाएं की यह कहीं भी जमें नहीं।

(और पढ़े – छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्‍स…)

फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज करें – Use Moisturizer Before Foundation In Hindi

त्वचा को गोरा बनाने के साथ-साथ अगर निखार भी पाना चाहते है तो फाउंडेशन के साथ मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन लगाने से पहले मॉइश्चराइजर में फेस ऑयल मिलाकर त्वचा पर लगाएं और फिर फाउंडेशन में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे थोड़ा और पतला कर लें। इस फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं जिससे आपकी त्वचा गोरी और निखरी हुई दिखाई देती है।

(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)

बहुत ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें – Do Not Use Too Much Foundation In Hindi

फाउंडेशन का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल चेहरे पर फाउंडेशन की एक मोटी परत बना देता है जिससे आपका चेहरा अजीब सा दिखने लगता है। चेहरे पर फाउंडेशन बहुत ज्यादा लगाने की बजाय थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर मिला लें और चेहरे पर अच्छी तरह से फैला लें। चेहरे की रंगत समान बनाने के लिए थोड़ा सा फाउंडेशन ही काफी होता है बहुत ज्यादा फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

फाउंडेशन के साथ कंसीलर का इस्तेमाल ना भूलें – Use Concealer With Foundation In Hindi

मुंहासों का लालपन (redness) आप फाउंडेशन से ढ़क सकते हैं लेकिन सन स्पॉट (sun spots) को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। बहुत सारे लोगों के होंठो के आसपास की त्वचा भी लाल होती है जिसे छुपाने के लिए भी कंसीलर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे…)

टिशू का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के लिए – Use Tissue Paper To Apply Foundation In Hindi

अगर बहुत ज्यादा गर्मी है और फाउंडेशन लगाते वक्त आपको काफी पसीना आ रहा है तो टिशू (tissue paper) का इस्तेमाल करके पाउडर लगाएं ताकि पसीने में फाउंडेशन बह ना जाए। इसके लिए पहले चेहरे पर टिशू लगाएं और उस पर पाउडर छिड़कें और फिर अपने हाथों से पाउडर फैला लें जिससे आपका फाउंडेशन पसीने में बहता नहीं है और साथ ही पसीना भी सूख जाता है।

(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे…)

फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना ना भूलें – Use Primer Before Applying Foundation In Hindi

फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर प्राइमर (primer) जरुर लगाएं। प्राइमर ना लगाने से फाउंडेशन चेहरे की त्वचा के सीधा संपर्क में आ जाता है जिससे बचने के लिए पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं और फिर फाउंडेशन लगाएं जिससे त्वचा को निखार मिलता है और फाउंडेशन अच्छी तरह से फैलता है।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के सौंदर्य टिप्स…)

फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें फाउंडेशन लगाने के बाद – Use Face Mist With Foundation In Hindi

एक परफेक्ट फिनिश (perfect finish) के लिए चेहरे पर फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। चेहरे को ठंडक देने के लिए स्किन सूदिंग (skin soothing) मिंट फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। त्वचा पर फेस मिस्ट लगाकर हल्के-हल्के दबाएं जिससे त्वचा खूबसूरत और निखरी हुई दिखती है साथ ही ताजगी का भी एहसास होता है।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

फाउंडेशन को गर्दन और चेहरे के आसपास की त्वचा पर भी लगाएं – Use Foundation Around Face And Neck Skin

फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे के आसपास की स्किन (skin) जैसे गर्दन और कानों की त्वचा पर भी करना चाहिए। सिर्फ चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से गर्दन और चेहरे की रंगत अलग-अलग हो जाती है जो कि एक बहुत बड़ी मेकअप मिसटेक (makeup mistake) होती है और आपको कहीं भी हंसी का पात्र बना सकती है इसलिए गर्दन और चेहरे की आसपास की त्वचा पर फाउंडेशन लगाना ना भूलें।

(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)

टच-अप करते वक्त ख्याल रखें – Be Cautious While Touching Up In Hindi In Hindi

कुछ लोग फाउंडेशन को एक साधारण क्रीम की तरह इस्तेमाल करते हैं लेकिन फाउंडेशन कोई क्रीम नहीं है। मेकअप को रिफ्रेश (Re fresh) करने के लिए फाउंडेशन को बार-बार  लगाने की बजाय ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें जिससे चेहरे पर से पसीना और गंदगी अवशोषित हो कर निकल जाती है और चेहरा सुंदर बना रहता है।

(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago