गर्भावस्था

गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के उपाय – Garbhpat Ke Baad Bleeding Rokne Ke Upay In Hindi

Garbhpat ke baad bleeding rokne ke upay बच्चे को जन्म न देने की चाह रखने या किसी अन्य कारणों से कुछ महिलाएं गर्भपात करवाती हैं। लेकिन गर्भपात करवाने के बाद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पूरी तरह से ठीक होने में समय भी लगता है। हालांकि कुछ महिलाएं बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं और अपनी दिनचर्या में वापस लौट आती हैं जबकि कुछ महिलाएं गर्भपात करवाने के बाद लगातार छोटी-छोटी समस्याओं जैसे पेट में दर्द, ब्लीडिंग और अगले मासिक धर्म की चिंता से परेशान रहती हैं।

यदि गर्भपात करवाने के बाद आप ब्लीडिंग की समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए क्या उपाय करना चाहिए।

विषय सूची

1. गर्भपात के बाद कितने दिनों तक होती है ब्लीडिंग – Garbhpat ke baad kitne din tak bleeding hoti hai in hindi
2. गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए करें ये काम – Garbhpat ke baad bleeding rokne ke liye kare ye kaam in hindi

गर्भपात के बाद कितने दिनों तक होती है ब्लीडिंग – Garbhpat ke baad kitne din tak bleeding hoti hai in hindi

चूंकि गर्भपात के दौरान चूषण (suction), एबॉर्शन मेडिकेशन और हाथों का भी प्रयोग किया जाता है जिसके कारण एबॉर्शन पूरा हो जाने के बाद कभी-कभी योनि से असामान्य ब्लीडिंग होने लगती है। कई बार यह ब्लीडिंग मासिक धर्म के दौरान होने वाली ब्लीडिंग से कही ज्यादा और तेज होती है। डॉक्टरों का मानना है कि गर्भपात कराने के बाद आमतौर पर महिलाओं को एक या दो हफ्तों यानि पंद्रह दिनों तक ब्लीडिंग होना सामान्य होता है और धीरे-धीरे यह ब्लीडिंग बंद या बहुत कम भी हो जाती है। लेकिन यदि दो हफ्तों के बाद भी ब्लीडिंग न रूक रही हो तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकती है और ऐसी स्थिति में महिला को तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि अधिक दिनों तक ब्लीडिंग होने पर संक्रमण और हेमरेज सहित अन्य समस्याओं की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि गर्भपात के बाद असामान्य ब्लीडिंग एक प्रतिशत से भी कम महिलाओं को होती है।

(और पढ़े – गर्भपात के बाद होने वाली समस्‍याएं…)

गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए करें ये काम – Garbhpat ke baad bleeding rokne ke liye kare ye kaam in Hindi

चूंकि गर्भपात के बाद ब्लीडिंग होना एक संवेदनशील स्थिति मानी जाती है इसलिए जब भी आपको इस तरह की समस्या हो तो घरेलू उपाय अपनाने के बजाय जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं। आइये जानते हैं कि एबॉर्शन के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए क्या करना चाहिए।

गर्भपात के बाद रक्तस्राव होने पर डॉक्टर के पास जाएं – Consult your doctor to stop abortion bleeding in Hindi

देखा गया है कि कुछ गंभीर परिस्थितियों में महिलाओं का सर्जिकल गर्भपात किया जाता है। इस विधि से गर्भपात करने पर यदि गर्भाशय में भ्रूण का कुछ हिस्सा या टुकड़ा छूट जाता है या पूरी तरह से निकल नहीं पाता है तो इसकी वजह से एबॉर्शन के बाद महिला को भारी ब्लीडिंग होने लगती है। ऐसे में उसे बिना देर किए स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में ब्लीडिंग रोकने के लिए घरेलू उपाय आजमाने से स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। इसलिए बेहतर यह होगा कि आप शीघ्र डॉक्टर के पास जाएं।

(और पढ़े – सर्जिकल गर्भपात की प्रकिया, देखभाल और कमजोरी होने पर क्या खाएं…)

एबॉर्शन के बाद ब्लीडिंग होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट लें – Take medical treatment to stop abortion bleeding in Hindi

आमतौर पर गर्भपात कराने के बाद सभी महिलाओं को ब्लीडिंग नहीं होती है और यदि होती भी है तो बहुत सामान्य होती है। लेकिन यदि एबॉर्शन के बाद आपको भारी ब्लीडिंग हो रही हो तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट लेना चाहिए। गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने या कम करने के लिए हॉस्पिटलों में तरह तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाते हैं जिससे की ब्लीडिंग रूक जाती है और आपको कमजोरी भी नहीं होती है।

(और पढ़े – गोली द्वारा गर्भपात (मेडिकल एबॉर्शन) कैसे किया जाता है, तरीका, नुकसान और कानून…)

गर्भपात के बाद ब्लीडिंग होने पर एंटीबायोटिक्स लें – Take antibiotics to stop abortion bleeding in Hindi

कभी-कभी गर्भाशय में आंतरिक चोट लगने के कारण भी गर्भपात के बाद ब्लीडिंग होती है। वास्तव में इसके लिए एबॉर्शन करने वाले डॉक्टर ही जिम्मेदार होते हैं। गर्भपात के बाद कभी-कभी ब्लीडिंग इतनी ज्यादा होती है कि महिला को चक्कर महसूस होता है और खून के बड़े बड़े थक्के निकलने लगते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आमतौर पर कुछ विशेष तरह की एंटी बायोटिक्स दवाएं देते हैं। इसलिए गर्भपात कराने के बाद आप डॉक्टर से पूछकर अपने पास एंटी बायोटिक्स दवाएं पहले से रखें ताकि जरूरत पड़ने पर लिया जा सके।

(और पढ़े – बच्चेदानी (गर्भाशय) में सूजन के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय…)

एबॉर्शन के बाद ब्लीडिंग से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह मानें – follow prescription to stop abortion bleeding in Hindi

आमतौर पर एबॉर्शन करने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी देने से पहले डॉक्टर महिला को कुछ विशेष सलाह भी देते हैं ताकि उसे घर जाने के बाद ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े। गर्भपात करने के बाद डॉक्टर आपको जो सलाह देते हैं उसका आपको कड़ाई से पालन करना चाहिए। जैसे कि यदि आपको कुछ चीजें खाने से परहेज करना है तो उसे न खाएं और यदि कुछ दिनों तक घर के काम न करने की सलाह दी जाए तो उसका भी पालन करें। इससे आपको ब्लीडिंग नहीं होगी।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी में महिलाओं को ब्लीडिंग होने के कारण…)

एबॉर्शन के बाद ब्लीडिंग रोकने के लिए एक्सरसाइज न करें – Avoid exercise to stop abortion bleeding in Hindi

कुछ महिलाएं अपने फिटनेस को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं और एबॉर्शन कराने के बाद एक्सरसाइज शुरू कर देती हैं। यदि आप भी ऐसा करती हैं तो आपको एबॉर्शन कराने के बाद ब्लीडिंग हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि गर्भपात कराने के कम से कम दो हफ्तों तक आप एक्सरसाइज न करें या जिम न जाएं। इससे आपको ब्लीडिंग नहीं होगी और गर्भाशय का घाव भी अच्छी तरह से भर जाएगा।

(और पढ़े – जिम छोड़ने से बॉडी को होने वाले नुकसान…)

एबॉर्शन के बाद जब ब्लीडिंग हो तो सेक्स न करें – Avoid sex to stop abortion bleeding in Hindi

गर्भपात कराने के बाद यदि आपको ब्लीडिंग हो रही हो तो ऐसी स्थिति में भूलकर भी सेक्स न करें। कुछ महिलाएं गर्भपात के बाद होने वाली ब्लीडिंग को बहुत सामान्य मान लेती हैं और ब्लीडिंग होने पर इसकी अनदेखी करती हैं। ऐसे में ब्लीडिंग कम होने के बजाय और तेज हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि ब्लीडिंग हो तो कम से कम दो हफ्ते या ब्लीडिंग रूकने तक सेक्स न करें।

(और पढ़े – डिलीवरी के बाद सेक्सुअल लाइफ पर क्या असर पड़ता है…)

गर्भपात कराने के बाद रक्तस्राव हो तो नशा न करें – Avoid smoking to stop abortion bleeding in Hindi

गर्भपात कराने के बाद आप किसी तरह का नशा न करें और ना ही ऐसे सिरप पीएं जिनमें एल्कोहल की मात्रा अधिक होती है। क्योंकि इससे ब्लीडिंग तेज होने लगती है। यदि आपको ब्लीडिंग हो रही हो तो भूलकर भी पीरियड की दवाएं जैसे मिडॉल (Midol) या एनप्रॉक्स (Anaprox) न खाएं। कुछ महिलाएं ऐसा इसलिए भी करती हैं क्योंकि गर्भपात कराने के बाद उन्हें अपने अगले मासिक धर्म की जल्दी रहती है। लेकिन इससे समस्या गंभीर हो सकती है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखकर गर्भपात के बाद होने वाली ब्लीडिंग से आप बच सकती हैं।

(और पढ़े – शराब पीने के फायदे और नुकसान और शरीर पर इसका प्रभाव…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago