मेरिज & सेक्स

क्या पीरियड में प्रेगनेंसी होने के चांस होते हैं Chances of getting pregnant during periods in Hindi

क्या पीरियड में प्रेगनेंसी होने के चांस होते हैं Chances of getting pregnant during periods in Hindi

पीरियड में सेक्स करना कितना सेफ है और क्या पीरियड में प्रेगनेंसी होने के चांस होते हैं? यैसे कई प्रश्न है जो खासतौर पर वो लोग अधिक पूछते हैं जो या तो प्रेगनेंसी से बचना चाहते हैं या फिर वो लोग जो प्रेगनेंसी के लिए ट्राय कर रहे हैं| कई लोग यह भी जानना चाहते हैं की पीरियड से पहले और बाद में क्या प्रेगनेंसी की सम्भावना हो सकती है| आपके इन सभी प्रश्नों को उत्तर इस लेख में हम आपको देगें और सभी बातें आसानी से समझाने की कोशिश करेंगे| तो चलिए जानते है क्या मासिक धर्म के दौरान सेक्स यानि सम्भोग करने से गर्भवती होने की कितनी सम्भावना होती है|

क्या पीरियड में प्रेगनेंसी होने के चांस हो सकते हैं? Chances of getting pregnant during periods sex in hindi

क्या पीरियड में प्रेगनेंसी होने के चांस हो सकते हैं? Chances of getting pregnant during periods sex in hindi

सबसे पहले ये जान लीजिये की आप सबसे ज्यादा fertile यानि आपके गर्भवती होने की सम्भावना अण्डोत्सर्ग यानि ovulation के आस पास होती है जो की पीरियड के पहले दिन के बाद 10 से 15 वें दिन के आस पास आता है|

पीरियड के दौरान सेक्स करने से प्रेगनेंसी की संभावना ना के बराबर होती है और ऐसा उनमें होता है जिनका पीरियड 28 से 30 दिन का यानी नार्मल होता है|

लेकिन ध्यान दीजिये की जिन महिलाओं या लड़कियों का मासिक चक्र 21 से 24 दिन का यानि छोटा होता है वो पीरियड में सम्भोग करने से pregnant हो सकती हैं इसका कारण है की यदि पीरियड में कोइ सेक्स करता है तो sperm महिला के शरीर में कुछ दिनों तक अधिकतर  5 दिन तक जीवित रह सकते है और जब पीरियड छोटा हो तो ovulation जल्दी होने से अंडा और शुक्राणु मिलकर प्रेगनेंसी करवा सकते हैं|

लेकिन यदि आप प्रेगनेंट होने की कोशिश कर रही हैं तो पीरियड का समय आपके लिए सही नहीं है क्योंकि इस समय प्रेगनेंसी की संभावना न के बराबर होती है|

क्या पीरियड के तुरंत बाद प्रेगनेंसी होने के चांस हो सकते हैं? ? Chances of getting pregnant after periods sex in hindi

जी हाँ, खासकर तब जब आपका मासिक चक्र छोटा हो और इसका कारण यह ही की पुरुष का शुक्राणु महिला के शरीर में 5 दिन तक जीवित रह सकता है और यदि आपका पीरियड लम्बा यानि 5 से 7 दिन चलता है और ovulation 11 वें दिन होता है तो 7 वें दिन किये गए सम्भोग के शुक्राणु अंडे को आसानी से प्राप्त हो सकते हैं जिसके फलसवरूप प्रेगनेंसी होने की पूरी संभावना रहती है| यदि आपको प्रेगनेंसी चाहिए तो पीरियड के बाद कुछ दिनों तक लगातार सम्भोग करते रहे|इससे आपके प्रेगनेंट होने के चांस काफी अधिक हो जाते है|

[और पढ़े: पीरियड्स जल्दी लाने और रोकने के घरेलु उपाय]

पीरियड से एक या दो दिन पहले सेक्स करने से प्रेगनेंसी होने के चांस रहते हैं? Chances of getting pregnant before periods sex in hindi

यदि कोई पीरियड के शुरू होने से एक या दो दिन पहले सम्भोग करता है तो इस स्तिथि में भी प्रेगनेंसी के चांसेस सबसे कम होते हैं| यदि आपका पीरियड नियमित है तो इसका अर्थ होगा की आपका ovulation 11 से 21 वें दिन के बीच होगा तो इसका अर्थ ये है की जब आप पीरियड से पहले सम्भोग करते हैं तो प्रेगनेंसी की सम्भावना सबसे कम होगी|

[और पढ़े: इस घरेलु प्रेगनेंसी टेस्‍ट से मालूम करें आप प्रेगनेंट है कि नहीं?]

आप पीरियड से पहले और ovulation के बाद यदि सम्भोग करते हैं तो गर्भवती होने के chance कम होंगे| लेकिन इसके कोई 100% चांस नहीं है की आप प्रेगनेंट नहीं होगी, हम आपको बस ये कहना चाहते हैं की यदि आप प्रेगनेंसी नहीं चाहते तो सुरक्षित सम्भोग करें ताकि आगे कोइ प्रॉब्लम न हो|

Leave a Comment

2 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration