Ghabrahat dur karne ke gharelu upay in Hindi आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बेचैनी और घबराहट होना एक आम समस्या है और समय समय पर आमतौर पर सभी लोगों को बेचैनी और घबराहट महसूस होती है। यह समस्या सामान्य और गंभीर दोनों कारणों से होता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप इंटरव्यू या किसी मीटिंग में जा रहे हैं तो आपको बेचैनी और घबराहट हो सकती है। इसके अलावा शरीर में कोई समस्या होने के कारण भी बेचैनी होती है। यह एक ऐसी समस्या है जो हमारी जीवनशैली और दिनचर्या दोनों को प्रभावित करती है और कुछ गंभीर परिस्थितियों में यह मानसिक समस्या का कारण भी बन जाती है। इस लेख में हम आपको प्राकृतिक तरीके से बेचैनी और घबराहट दूर करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. बेचैनी होने के कारण – Causes of nervousness in Hindi
2. घबराहट (बेचैनी) के लक्षण – Symptoms of nervousness in Hindi
3. बेचैनी और घबराहट दूर करने के घरेलू उपाय – Home remedies for nervousness and anxiety in Hindi
4. घबराहट रोकने का तरीका समस्या दूसरों को बताएं – Find Support to reduce anxiety in Hindi
वैसे तो सामान्य बेचैनी या घबराहट ज्यादातर लोगों को होती है लेकिन यदि आपको रोज और लगातार इस समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो वास्तव में यह काफी गंभीर हो सकती है और यह मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। आमतौर पर बेचैनी और घबराहट कई कारणों से होता है। आइये जानते हैं इस समस्या के कुछ मुख्य कारण।
(और पढ़ें – मानसिक रोग के लक्षण, कारण, उपचार, इलाज, और बचाव)
रोजमर्रा की जिंदगी में आमतौर पर हम यह देखते हैं कि जब किसी व्यक्ति को बेचैनी और घबराहट होती है तो उसे तेज पसीना आता है और उसे किसी भी तरह से शांति नहीं मिलती है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य लक्षण हैं जिनके जरिए बेचैनी और घबराहट के लक्षणों को पहचाना जा सकता है। ये लक्षण निम्न हैं।
(और पढ़ें – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज)
यदि किसी व्यक्ति को घबराहट या बेचैनी होती है तो वह तुरंत दवाएं लेना शुरू कर देता है। हालांकि यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है और कई बार दवाओं का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए यदि आपको कभी भी बेचैनी और घबराहट महसूस हो तो इन घरेलू उपायों से अपनी समस्या दूर करें।
(और पढ़ें –मानसिक व्यग्रता (चिंता))
एक स्टडी के अनुसार लैवेंडर ऑयल की खुशबू से बेचैनी और घबराहट दूर होती है। यदि किसी व्यक्ति को अचानक से बेचैनी होने लगे या किसी कारणवश घबराहट शुरू हो जाए तो उसे लैवेंडर ऑयल को सूंघना चाहिए। लैंवेंडर ऑयल में एंटी एंग्जायटी गुण पाया जाता है जो बेचैनी दूर करने में दवा की तरह कार्य करता है। कुछ मामलों में यह बहुत कम समय में ही बेचैनी और घबराहट को पूरी तरह से दूर कर देता है।
(और पढ़ें – नींबू के तेल के फायदे और नुकसान)
शोधकर्ताओं ने पाया है कि घबराहट और बेचैनी दूर करने में ओमेगा 3 फैटी एसिड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि कोई व्यक्ति एक से तीन ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड रोजाना खाये तो उसे बेचैनी और घबराहट की समस्या नहीं होगी। इसके लिए आप अखरोट, टूना और सालमन मछली और फ्लैक्स सीड सहित ओमेगा 3 फैटी एसिड से युक्त अन्य खाद्य सामग्री खा सकते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड मस्तिष्क में कार्टिसोल और एड्रेनेलिन(adrenaline) के स्तर को कम करता है जिसके कारण व्यक्ति को बेचैनी नहीं होती है।
(और पढ़ें – ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ)
गुनगुने पानी में इप्सम साल्ट मिलाकर नहाने से बेचैनी दूर हो जाती है। यह शरीर के तामपान को बढ़ाता है और मस्तिष्क को शांत रखने में मदद करता है। इप्सम साल्ट में मैग्नीशियम सल्फेट पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रिक करता है एवं बेचैनी और घबराहट को बढ़ने नहीं देता है। यदि किसी व्यक्ति को बेचैनी हो तो उसे यह समस्या दूर करने के लिए इप्सम साल्ट पानी में मिलाकर तत्काल नहाना चाहिए।
(और पढ़ें – गर्म पानी से नहाना सही या ठंडे पानी से, जानिए विज्ञान क्या कहता है)
कहा जाता है कि मेडिटेशन एक ऐसी चीज है जो स्थायी रूप से कुछ समस्याओं को खत्म कर देती है। बेचैनी और घबराहट की समस्या होने पर व्यक्ति को मेडिटेशन करना चाहिए, इसका कारण यह है कि जब व्यक्ति आंखें बंद करके मेडिटेशन करने बैठता है तो नासिका के माध्यम से फेफड़े में शुद्ध वायु पहुंचती है जिसके कारण व्यक्ति चिंता और तनाव को भूल जाता है और कुछ ही देर में मस्तिष्क पूरी तरह से शांत हो जाता है और व्यक्ति खुद को ऊर्जावान महसूस करता है।
(और पढ़ें –फेफड़ों का कैंसर कारण, लक्षण, इलाज और रोकथाम)
प्राचीन काल से ही घबराहट और बेचैनी दूर करने से लिए अश्वगंधा का उपयोग किया जा रहा है। अश्वगंधा एक ऐसी जड़ी बूटी है जो तनाव के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया को स्थिर रखती है। शोधकर्ताओं का मानना है कि अश्वगंधा में कई चिकित्सकीय गुण पाये जाते हैं जो मस्तिष्क को शांत रखने में मदद करते हैं जिसके कारण व्यक्ति की बेचैनी और घबराहट दूर हो जाती है।
(और पढ़ें – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके)
ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो किसी बात से परेशान होकर बेचैन रहते हैं और फिर बाद में उनकी तकलीफ अधिक बढ़ जाती है। वास्तव में कोई बात जब मस्तिष्क से बाहर नहीं निकल पाती है तो व्यक्ति को बेचैनी और घबराहट होती है। इसलिए यदि किसी व्यक्ति को कभी भी बेचैनी की समस्या हो तो उसे अकेले नहीं रहना चाहिए और अपनी बातों एवं परेशानियों को अपने विश्वासपात्र लोगों से शेयर करना चाहिए। स्टडी में पाया गया है कि इस स्थिति में लोगों के बीच रहने और अपनी बातें उनसे शेयर करने से बेचैनी खत्म हो जाती है।
(और पढ़ें – हर किसी पर शक करने की बीमारी है पैरानॉयड पर्सनालिटी डिसऑर्डर)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…